राव मल्लिनाथ छात्रावास में पोस्टकार्ड अभियान आयोजित
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद के तत्वाधान में रविवार को बाड़मेर में राव मल्लिनाथ छात्रावास महाविद्यालय इकाई में शिक्षाविद कमल सिंह चुली के सानिध्य में म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान का आयोजन कर सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम लिखा राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया गया. राव मल्लिनाथ छात्रावास में राजस्थानी रो हेल्लो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्ष्विद राजस्थानी साहित्यकार कमल सिंह महेचा ने कहा की माँ ,मातृभूमि तथा मायड भाषा के प्रति हर व्यक्ति को समर्पण का भाव रखना चाहिए ,राजस्थानी के हमारी भाषा ही नहीं हे बल्कि हमारी माँ सम्मान ,उन्होंने कहा की मायड भाषा को मान्यता दिलाने के लिए बाड़मेर का युवा वर्ग जिस कदर जुटा हे उससे साफ़ लगता हें की अब राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलाने का वक़्त आ गया हे ,उन्होंने कहा की जीवन में कई अभियान देखे मगर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए युवाओ द्घारा चलाया जा रहा अभियान अनूठा हें बिना स्वार्थ के युवा दिन रात एक किये हें ,इस अवसर पर समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की समिति राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पिछले दस माह से जुटे हें ,राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाया जा रहा अभियान अब जन अभियान बन चुका हें राजस्थान के कोने कोने से मान्यता की हूंकार उठाने लगी हें ,केंद्र सरकार पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का दबाव लगातार ब़ रहा हें ऐसे में मानयता की उम्मीदें जागी हें ,समारोह को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक लाल सिंह राठोड ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को तन मन और धन से सहयोग दिया जायेगा ,इस अवसर पर जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने कहा की पोस्ट कार्ड अभियान के प्रति बाडमेरवासीयो की दीवानगी देखते बनती हें ,समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान से पूरा बाड़मेर जिला जुड़ चुका हें ,इस अवसर पर भोम सिंह बलाई ने कहा की छात्र शक्ति राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रयासों में पूरी तरह साथ हें ,इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता दीप सिंह रणधा,सचिव शेर सिंह भुरटिया समिति उपाध्यक्ष सुलतान सिंह रेडाना ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,भवानी सिंह ने भी विचार व्यक्त किये ,इससे पहले शिक्षा विद कमल सिंह महेचा के नेतृत्व छात्रावास के युवाओ ने राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री तथा सांसद के नाम पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह इन्दा ने किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें