रविवार, 8 जनवरी 2012

नरेन्द्र मोदी ने फिर किया कमाल, बना रहे हैं 78,000 करोड़ रुपए की हाई टेक सिटी

 

अहमदाबादः गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी अपने राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए जी जान से जुट गए हैं और अब इनके ड्रीम सिटी पर काम शुरू हो गया है। यह ड्रीम सिटी दरअसल एक हाई टेक सिटी होगी जिस पर 78,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गांधी नगर के पास बन रहे इस शहर का नाम होगा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी और यह शहर भविष्य के लिए एक टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। मार्च में इस शहर का उद्घाटन होगा। यह शहर बेहद मॉडर्न होगा और इसमें ऊर्जा बचत के तरीकों पर काम होगा। यहां कचरा निपटान के आधुनिक तरीके इस्तेमाल होंगे और यहां का कूलिंग सिस्टम बिजली की भारी बचत करेगा।

इस शहर की परिकल्पना 2007 में की गई थी। इसके लिए मैकिन्स्की और फेयरवुड कंसल्टेंट्स की मदद ली गई थी। उस समय आई मंदी के कारण इस पर काम रोक दिया गया था। इसे दुनिया के बड़े शहरों के मुकाबले देखा जा रहा है।

दरअसल इस शहर से गुजरात मुंबई, गुड़गांव और बंगलुरु जैसे शहरों में काम कर रही बड़ी आईटी कंपनियों को अपने यहां लाना चाहता है। इसके जरिये गुजरात देश के टेक्नोलॉजी नक्शे पर आना चाहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें