रविवार, 8 जनवरी 2012

प्रशासन, पुलिस की कस्बे में बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माणों को जमीन दिखाई


जमीं पर आ गई तीन मंजिला इमारत

पूरे दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, थाने के आगे से भी हटाया अतिक्रमण
प्रशासन, पुलिस की कस्बे में बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माणों को जमीन दिखाई
बाड़मेर/धोरीमन्ना

अतिक्रमण के चलते संकरा हुआ धोरीमन्ना कस्बे से गुजर रहा नेशनल हाइवे 15 शनिवार की शाम तक खुला खुला नजर आया। प्रशासन और पुलिस की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने कई अवैध इमारतों को जमीन दिखा दी।

पुलिस के साथ प्रशासन, नेशनल हाइवे अथॉरिटी व ग्राम पंचायत की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान एक तीन मंजिला इमारत को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा दर्जन पक्के अतिक्रमण भी हटा दिए गए। कार्रवाई के दौरान दर्जन पेड़, होर्डिंग्स व चबूतरे भी हटाए गए। कार्रवाई के दौरान आला अधिकारियों के अलावा 80 जवानों का जाब्ता मौजूद रहा। अभियान सवेरे 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला।

सामान समेटने में रहे अतिक्रमी :ऑपरेशन के दौरान कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप रहा। जैसे-जैसे जाब्ता आगे बढ़ता, अतिक्रमी अपना सामान समेटने में जुटे नजर आए। इस दौरान जमा हुए तमाशबीनों को काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी के एक्सईएन मुकेश भाटी व एईएन भागीरथ चौधरी के साथ कर्मचारी राजमार्ग का माप कर अतिक्रमण चिह्नित करते रहे और पीछे-पीछे जाब्ता जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त करता रहा।

थाने के आगे से भी हटा अतिक्रमण : जाब्ता जब अतिक्रमण हटाता हुआ धोरीमन्ना पुलिस थाने के आगे पहुंचा। जहां हाइवे परिधि में लगे पुलिस थाने के दो बोर्ड व तारबंदी को हटाया गया। मौके पर मौजूद एसपी संतोष चालके ने कहा कि थाने के तो सबसे पहले हटवाएं जाएं, ताकि लोगों में अच्छा मैसेज जाए।

चला मिन्नतों का दौर : कस्बे के मैन बाजार में हाइवे परिधि में कतार से लगे केबिन शुक्रवार रात में ही संचालकों ने परिधि से पीछे ले लिए। अभियान के दौरान पक्के निर्माण ध्वस्त होने लगे तो कई जगह मिन्नतों का दौर चला। कई दुकानदारों ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी तो एक-दो कोर्ट के स्टे आदेश लेकर भी पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें