रविवार, 8 जनवरी 2012

सिरोही-आबूरोड .....न्यूज इनबॉक्स .... रविवार ८ जनवरी 2012







पांच डिग्री गिरा माउंट आबू का पारा, सर्दी बढ़ी

माउंट आबू. प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल पर शनिवार को पारे में पांच डिग्री की गिरावट से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। शनिवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के वक्त नक्की झील पर गहरी धुंध छाई रही। दोपहर को शीतलहर चलने से धूप में भी सैलानियों को सर्दी का अहसास हुआ।

हथकढ़ी शराब के साथ एक गिरफ्तार

आबूरोड. पुलिस ने अवैध हथकढ़ी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। सदर पुलिस थानांतर्गत आने वाली छापरी चौकी के प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय जाब्ता ने शनिवार को माता फली सियावा निवासी पूनाराम पुत्र मोती गरासिया के कब्जे से 20 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।


दहेज प्रताडऩा का आरोप

आबूरोड. न्यायालय के आदेश पर शहर पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकालने का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आवल, अमीरगढ़ निवासी सुमन पत्नी पीरसिंह राजपूत की रिपोर्ट में बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति पीरसिंह, ससुर लाख सिंह पुत्र विजय सिंह, सास सहित चार लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त कर घर से बेदखल कर उसका स्त्रीधन हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



माउंट सब्जी मंडी में टूटे दुकानों के ताले

माउंटआबू. पर्यटक स्थल स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को कई दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान ले गए।इससे व्यापारियों में रोष है।व्यापारी मुन्ना भाई ने बताया कि दुकान से दो दिन पूर्व भी ताला तोड़कर चोर गुटखे व अन्य सामान चुरा ले गए थे। शिवचरण गोयल ने बताया कि दुकान का ताला तोडऩे के बाद शोकेस का ताला तोड़ चोर कीमती सामान चुरा ले गए। रतनाराम चौधरी ने कहा कि लकड़ी के दरवाजे को नीचे से तोडकर गल्ले में पड़ी रेजगारी रुपए चुरा ले गए। सब्जी बेचने वाली लक्ष्मी देवी का कहना है कि तीन दिनों से रोज चोरी की घटना हो रही है। शनिवार सुबह ताले टूटने की घटना के बाद सभी व्यापारियों ने बैठक आयोजित कर रोष जताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें