रविवार, 8 जनवरी 2012

ऑयल टैंक में गिरने से तीन की मौत

ऑयल टैंक में गिरने से तीन की मौत

जयपुर। राजस्थान में एक ऑयल टेंकर में गिरने से रविवार को तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना राजधानी जयपुर के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा की है। यहां स्थित भारत इंडस्ट्रीयल ऑयल कंपनी में टेंकर में गिरे जोखुशाह, श्यामराज और गौपाल नाम के तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव टेंकर से बाहर निकाले। मृतकों की पहचान होने के बाद शव एसएमएस मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गैरजिम्मेदाराना तरीके से मजदूरों से काम करवाने और मामले की गंभीरता को देखते हुए फेक्ट्री मालिक मुरारीलाल पोद्दार और उनके बेटे पंकज पोद्दार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के शिकार तीनों युवकों की औसत उम्र 18-20 वर्ष थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें