रविवार, 8 जनवरी 2012

सीबीआई को अशोक और इंद्रा की तलाश

सीबीआई को अशोक और इंद्रा की तलाश

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई की जांच लगभग पूरी हो गई है। जालोड़ा के पास राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल नहर से भंवरी के अवशेषों की तलाशी का अभियान पूरा हो गया है। यह अभियान तीन दिन तक चला। इस दौरान सीबीआई को भंवरी से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे।

नहर से मिले अवशेषों को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। सीबीआई को अब इस मामले में अशोक और लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई की तलाश है। अशोक भंवरी मामले में गिरफ्तार विश्नाराम गैंग का सदस्य है।


कहा जा रहा है कि अशोक ने ही भंवरी की हत्या की थी। इंद्रा की अग्रिम जमानत की याचिका जोधपुर की कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है। इंद्रा और अशोक की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई केस को अंतिम मुकाम पर पहुंचा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें