बुधवार, 4 जनवरी 2012

पत्नी की मौत, पति ने की डॉक्टर की हत्या

पत्नी की मौत, पति ने की डॉक्टर की हत्या

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक युवक के द्वारा डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी के मौत हो जाने के बाद गुस्से में आकर महिला डॉक्टर की हत्या कर दी। युवक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मेरी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 30 दिसम्बर को युवक की गर्भवती पत्नी ने दर्द की शिकायत की। युवक ने पास के ही एक क्लिनिक में महिला डॉक्टर के पास अपनी पत्नी को ले कर आया। केस बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे दूसरे हॉस्पिटल में ले जाने को कहा। बताया जा रहा है कि रास्ते में ले जाते वक्त ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

पत्नी की मौत से गुस्साए पति ने 2 जनवरी की रात को महिला डॉक्टर के क्लिनिक में गया और मार दिया। पुलिस ने कहा कि तीन लोग बाहर में उस युवक का इंतजार कर रहे थे। सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर्स ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।

तमिलनाडु गर्वनमेंट डॉक्टर्स एशोसिएसन (टीएनजीडीए) ने घोषणा की वह बुधवार को राज्य में हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि यह भी कहा गया कि इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा को बंद नहीं रखा जाएगा। 

भंवरी की कहानी आएगी रूपहले पर्दे पर

भंवरी की कहानी आएगी रूपहले पर्दे पर

जयपुर। राजस्थान की अपह्वत बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी पर फिल्म बनाई जाएगी। भंवरी देवी अपहरण मामले का अभी पूरी तरह पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि फिल्म निर्माता एवं निदेशक महेन्द्र धारीवाल ने उस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी।

धारीवाल के अनुसार इस फिल्म में काम करने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री बिपाशा बसु से बात की गई हैं। हालांकि धारीवाल ने अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने का काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि गत एक सितम्बर को जोधपुर जिले के बिलाडा कस्बे से भंवरी देवी का अपहरण हो गया था।

मदेरणा और मलखान ने करवाई भंवरी की हत्या

जोधपुर। आखिरकार एएनएम भंवरी देवी मामले की गुत्थी सुलझ गई है। सीबीआई ने करीब चार महीने बाद भंवरी मामले की गुत्थी सुलझाई है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। भंवरी को ओसियां के नजदीक जालौड़ा में जलाया गया था। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने भंवरी की हत्या करवाई है। पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम की मदद से इन्होंने भंवरी की हत्या की साजिश रची थी। अमरचंद को अपनी पत्नी के अपहरण की पहले से जानकारी थी। मलखान ने अमरचंद को अपना मुंह बंद रखने के लिए 10 लाख रूपए दिए थे। bhanwari devi case cracked 
सीबीआई ने बुधवार को मामले में आरोपी कैलाश जाखड़ और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। कैलाश जाखड़ ने सीबीआई को जानकारी दी कि भंवरी को जालौड़ा में जलाया गया था। मौका मुआयना के लिए सीबीआई की टीम जाखड़ को जालौड़ा ले गई है। जाखड़ काफी समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ
गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। विश्नाराम के भाई ओमप्रकाश ने सीबीआई को जाखड़ के बारे में जानकारी दी थी।

खबर है कि भंवरी मामले में फरार चल रही इंद्रा विश्नोई कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकती है। उधर सीबीआई रिमाण्ड पर चल रहे सहीराम विश्नोई को एक बार फिर केन्द्रीय जेल ले जाया जाएगा। जहां उसे जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और अन्य आरोपियों के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।

सीबीआई का दावा- जालोड़ा गांव में जलाया गया भंवरी का शव

जोधपुर.सीबीआई का दावा है कि भंवरी देवी की हत्‍या कर उसका शव जालोड़ा गांव में जला दिया गया। भंवरी मामले में मंगलवार को सीबीआई ने पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई का पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित तीन आरोपियों से जेल में सामना कराया। सीबीआई जांच में सामने आया कि मदेरणा ने 23 जुलाई 2011 को न्यूज चैनल पर खबर प्रसारित होने के बाद मदेरणा ने सहीराम को भंवरी से बात करने के लिए कहा।
अपहरण के दिन सहीराम जयपुर से सोहनलाल व शहाबुद्दीन की मॉनिटरिंग कर रहा था। भंवरी मामले में सहीराम इस समय रिमांड पर है, जबकि मदेरणा जेल में हैं। जिन दो अन्य आरोपियों से सहीराम का सामना कराया गया, उनमें सोहनलाल व शहाबुद्दीन हैं। ये दोनों भी जेल में हैं।
 


चारों आरोपियों से बुधवार को भी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पूछताछ होगी। इस क्रॉस इंटेरोगेशन में आरोपियों के बयानों को वेरिफाई किया जा रहा है। अब तक इनसे हुई अलग-अलग पूछताछ में सभी ने विरोधाभासी बयान दिए थे। मदेरणा ने अपहरण में खुद का हाथ होने से इनकार किया था।

ओमप्रकाश को पहनाई हथकड़ी व नकाब

भंवरी को ठिकाने लगाने वाली दूसरी गैंग के ओमप्रकाश विश्नोई को हथकड़ी पहना कर पूछताछ के लिए ग्रामीण पुलिस लाइन ले जाया गया। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट से हथकड़ी पहनाने की इजाजत नहीं ली है, लेकिन वह देचू और ओसियां में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है, इसलिए उसे हथकड़ी पहनाई गई।

सीबीआई उससे उस जगह के बारे में पूछताछ कर रही है, जहां भंवरी को ठिकाने लगाने के बाद दफन किए जाने की आशंका है। बताया जाता है कि इस गैंग के सदस्यों ने राह चलते लोगों के मोबाइल से संपर्क किया था। उन लोगों ने ओमप्रकाश की शिनाख्त कर ली है।

भंवरी को मदेरणा ने मरवाया, कैलाश ने जलाया

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को दावा किया कि भंवरी देवी का केस सुलझा लिया गया है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भंवरी देवी की हत्या की साजिश राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने रची थी क्योंकि भंवरी इन दोनों को धमका रही थी।
 
इस मामले के अहम आरोपी कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। कैलाश नागौर रोड पर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया। बताया जाता है कि कैलाश ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उन्होंने भंवरी को जालोड़ा गांव के नहरी एरिया में जलाकर खत्म कर दिया है। यह वही एरिया है जहां चार दिन पहले सीबीआई ने रिमोट संचालित मिनी हेलीकॉप्टर से भूमिगत तस्वीरें उतारी थी। कहा यह भी जा रहा है कि सीबीआई को भंवरी की लाश के टुकड़े भी मिले हैं। अब सीबीआई कैलाश को साथ लेकर भंवरी के अवशेष ढूंढने के लिए जालौड़ा पहुंच गई है।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक भंवरी के पति अमरचंद को भंवरी के अपहरण की जानकारी पहले से ही थी। मलखान ने अमरचंद से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि भंवरी अकेले बिलाड़ा तक आए। वे भंवरी का अपहरण करना चाहते थे ताकि वह 8 सितंबर, 2011 को हुई महापंचायत से दूर रहे। मलखान सिंह ने इसके एवज में अमरचंद को 10 लाख रुपये दिए थे। भंवरी देवी पिछले साल 1 सितंबर से लापता थी। 11 अक्टूबर से राजस्थान सरकार के कहने पर सीबीआई ने जांच शुरू की थी।

भंवरी की गुमशुदगी के मामले में सामने आए दूसरे गैंग के सदस्‍यों के रूप में विशनाराम, कैलाश, अशोक, ओमप्रकाश आदि के नाम सीबीआई के सामने आए थे। इनमें से ओमप्रकाश पांच दिन पहले बाड़मेर में पकड़ा गया। इस बीच, भंवरी को ठिकाने लगाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश की रिमांड अवधि 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। वह पांच दिन पहले बाड़मेर के गुड़ा मालानी में पकड़ा गया था। तब से सीबीआई की रिमांड पर था। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे दुबारा कोर्ट में पेश किया गया था।

सीबीआई को उम्मीद है कि अब वह भंवरी की हत्या करने वाले गैंग के मुख्य सरगना बिश्ना राम को गिरफ्तार कर लेगी। वह पिछले कई महीनों से भागा हुआ है।

रात में जागते रहो नहीं तो पत्थर बन जाओगे !


Imran Zaheer 
मुरादाबाद : ये पत्थर बन जाने की अफवाह किसने उड़ाई ?? जहाँ देखो वो भयभीत और अपनों का हाल जानने के लिए परेशान दिखा | तीन जनवरी की मध्य रात्री मुरादाबाद के मछरिया गांव में अचानक एक ऐसी अफवाह ने पांव पसारा की सारा गांव पूरी रात जागता रहा | लोग इस अफवाह से इतना डरे हुए थे की अपने परिचितों से लगातार फोन द्वारा संपर्क में भी बने रहे|

इस अफवाह के शिकार लोगो का कहना था की कही से उन्हें खबर आई की किसी गांव में २ लोग पत्थर के बन गए और आज रात जो भी सोता रहेगा वो पत्थर का बन जायेगा| बिना सर पैर की इस अफवाह ने अपना असर इतनी तेज़ी से दिखाया की राजधानी लखनऊ तक इसका असर देखा गया और राजधानी के खादर इलाके समेत कई जगहों पर लोगो ने रात जाग कर बिताई| इस दौरान लोग अपने परिचितों से लगातर संपर्क में बने रहे और एक दूसरे से उनके वहाँ का हाल जानने की कोशिश करते रहे| जैसा की चर्चा में था की २०१२ में दुनिया की तबाही हो सकती है इस खबर ने इस अफवाह को बढ़ने में और मदद की जिससे इसे तेज़ी से फैलने में ज़रा भी देर नहीं लगी| बहरहाल हर किसी के जुबां पर सिर्फ एक बात थी की आखिर ऐसी अफवाह ने कहाँ से जन्म लिया ?

जैसलमेर पालिका आयुक्त सहित 18 के खिलाफ मामला दर्ज,तहसीलदार का रीडर घूस लेते गिरफ्तार

जैसलमेर पालिका आयुक्त सहित 18 के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेर कच्ची बस्ती में गलत तरीके से चहेतों को भूखंड आबंटन के मामले में जैसलमेर नगरपालिका के तत्कालीन आयुक्त सहित एक एईएन, तीन जेईएन, नायब तहसीलदार, दो बाबू व एक पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर ने मामला दर्ज कर जांच बाड़मेर चौकी को सुपुर्द की है।

इस मामले में 8 लाभार्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में हुए कच्ची बस्तियों के सर्वे के दौरान अपने आठ चहेतों को नियम विरुद्ध भूखंड आबंटन किए गए थे।

इसकी शिकायत वर्ष 2009 में हुई। बाड़मेर ब्यूरो चौकी द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी मुख्यालय पर मामला दर्ज किया गया है। एसीबी बाड़मेर के एडिशनल एसपी जेएन मीना ने बताया कि शिकायतकर्ता शंकरलाल पुत्र शिवदत्त व्यास निवासी राजेंद्र प्रसाद कॉलोनी जैसलमेर ने इस्तगासे के जरिए परिवाद पेश किया था।

नगरपालिका के आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलीभगत से अपने चहेतों को अपात्र होते हुए लाभ पहुंचाने की नीयत से कच्ची बस्ती में भूखंड आबंटित किए। इस पर मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी जोधपुर ने बाड़मेर ब्यूरो चौकी को सौंपी।

ब्यूरो की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुख्यालय ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में तत्कालीन आयुक्त छगनलाल गोयल, एईएन राजकुमार, जेईएन जयसिंह परिहार, अनिल माथुर व प्रहलाद लाल गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रभु दान, कनिष्ठ लिपिक मोहनराम व लक्ष्मी नारायण, भू-अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश सोनी एवं पटवारी नारायणदास वैष्णव आरोपी हैं।

इसके अलावा आठों लाभार्थी महेश कुमार, चंद्र प्रकाश, विजय कुमार, कमल किशोर, रमेश कुमार, ओम प्रकाश, जितेंद्र कुमार व किशन गोपाल भी इस मामले में आरोपी हंै। मुख्यालय ने मामला दर्ज कर जांच बाड़मेर ब्यूरो चौकी को सौंपी है।

तहसीलदार का रीडर घूस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सीकर तहसीलदार जयसिंह शेखावत के रीडर विष्णु दत्त शर्मा को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रीडर ने एक दलित परिवार के व्यक्ति की जमीन के नामांतरण के लिए ये रिश्वत मांगी थी। एसीबी को मामले में तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। इसलिए उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।


एसीबी ने रीडर से रिश्वत में लिए गए पैसे भी बरामद कर लिए हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने मंगलवार को परिवादी को पैसे देने भेजा। पैसे लेते ही एसीबी इंसपेक्टर उमेश निठारवाल के नेतृत्व में गई टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी एएसपी डॉ मूलसिंह राणा ने बताया कि परिवादी सिंहासन निवासी मनोहर लाल बलाई ने शिकायत दर्ज कराई की नवलगढ़ निवासी उसके जीजा शंकर लाल ने करीब 35 साल पहले सिंहासन के दौलाराम बलाई से दो बीघा जमीन खरीदी थी। जिसका नामांतरण नहीं हुआ था।

कुछ दिन पहले ही एसडीएम ने तहसीलदार को नामांतरण के आदेश दिए थे। इस पर दोनों पक्ष तहसीलदार के सामने पेश हुए और नामांतरण पर सहमति जताई। लेकिन उसका नामांतरण नहीं किया गया और रीडर विष्णु दत्त ने ढाई हजार की रिश्वत की मांग की।

उसके बाद दो हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने मंगलवार को परिवादी को पैसे देने भेजा। पैसे लेते ही एसीबी इंसपेक्टर उमेश निठारवाल के नेतृत्व में गई टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मीनारायण सैनी, लक्ष्मण राम व भंवरसिंह के नेतृत्व में टीम ने उसके घर की भी तलाशी ली। आरोपी को बुधवार को जयपुर में एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध

एसीबी के एएसपी ने बताया कि मामले में तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध मानकर जांच के दायरे में लाया जा रहा है। इसका कारण ये है भी है कि जब दोनों पक्ष पेश हो गए और उसके बाद भी नामांतरण नहीं हुआ।

एक और कारण जो एसीबी को नजर आ रहा है वो ये है कि नामांतरण का काम तहसीलदार को ही करना था जिसके लिए रीडर रिश्वत मांग रहा था। एसीबी दोनों पहलुओं पर तहसीलदार को जांच के दायरे में ला रही है।

मार्च में होना था रिटायर

रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया रीडर विष्णु दत्त अपनी नौकरी भी लगभग पूरी कर चुका था। वह मार्च में ही रिटायर होने वाला था।

अमरचंद के वकील का पैरवी से इनकार

अमरचंद के वकील का पैरवी से इनकार
जोधपुर।अपह्वत एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद मंगलवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई प्रकरण) ने एक बार फिर उसे 16 दिसम्बर तक जेल भेज दिया है। इधर, अमरचंद के वकील मनीष व्यास ने पैरवी से इनकार करते हुए अदालत में अमरचंद की ओर से दाखिल वकालतनामा वापस ले लिया है।

व्यास का कहना है कि अमरचंद अपनी बात पर कायम नहीं रहता। इधर, सूत्रों का कहना है कि अमरचंद को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही सीबीआई ने ही उसे अलग से वकील नियुक्त नहीं करने और किसी को पैसे नहीं देने की सलाह दी थी।

इधर, सीबीआई ने रिमाण्ड पर चल रहे सहीराम विश्नोई का मंगलवार को केन्द्रीय कारागार में बंद महिपाल मदेरणा, सोहनलाल तथा शहाबुद्दीन से आमना-सामना करवाया। सीबीआई ने मंगलवार को ओमप्रकाश से दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में पूछताछ की। सहीराम को भी दईजर ले जाया गया। ओसियां निवासी मदन, बर्खास्त थानेदार लाखाराम व डांवरा निवासी हरिराम तथा भंवरी के कार चालक फारूख से भी पूछताछ की गई।

दोनों करीब फिर भी दूर-दूर
जोधपुर. केन्द्रीय कारागृह की एक ही बैरक में मारवाड़ की राजनीति के दो दिग्गज बंद हैं। बैरक में दो खण्ड हैं और दोनों इनमें बन्द हैं। जेल प्रशासन ने मदेरणा और मलखान के लिए यह खास व्यवस्था कर रखी है। वे एक-दूसरे के करीब होते हुए भी दूर हैं। महिपाल के पास वाले खण्ड में मलखान व उसके पास वाले खण्ड में परसराम विश्नोई बंद है। इधर, मलखान अभी जेल का ही खाना खा रहे हैं। जेल प्रशासन को घर का खाना देने संबंधी आदेश नहीं मिला है।

रिंग रोड ठण्डे बस्ते में!

रिंग रोड ठण्डे बस्ते में!

बाड़मेर। बाड़मेर शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने की योजना ठण्डे बस्ते मे है। करीब 44 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के लिए सर्वे शुरू किया गया था, जो खातेदारों के विरोध के चलते बंद कर दिया गया। जिले में तेल व लिग्नाइट के अकूत भण्डार मिलने के बाद आई औद्योगिक क्रांति के चलते रिंग रोड की जरूरत महसूस की गई। तत्कालीन जिला कलक्टर गौरव गोयल ने इसमें रूचि दिखाई और करीब एक वर्ष पहले रिंग रोड का ताना बाना बुना गया। नगरपालिका बाड़मेर को रिंग रोड का दायित्व सौंपा गया।

प्रांरभिक स्तर पर राजस्व अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों व नगरपालिका की एक संयुक्त टीम ने रिंग रोड का खाका तैयार किया और प्रस्तावित रिंग रोड के नक्शे को अंतिम रूप दे दिया गया। रिंग रोड के सर्वे के लिए टेण्डर हुए और यह कार्य सोलह लाख रूपए में गुजरात की एक कम्पनी को दिया गया। कम्पनी की सर्वे टीम ने करीब तीन माह पहले नगरपालिका अधिकारियों के साथ मौके पर सर्वे शुरू किया, लेकिन संबंधित खातेदारों ने इसका विरोध किया। जिस पर सर्वे का काम प्रारंभिक स्तर पर ही रोक दिया गया। संबंधित खातेदारों के साथ बैठक कर उनसे समझाइश के बाद ही सर्वे करने की बात कही गई, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ।

पीपीपी मॉडल पर रिंग रोड
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर रिंग रोड बनना प्रस्तावित है। इसके तहत करीब चार सौ फीट जमीन रिंग रोड के दायरे में होगी, जिसमें दो सौ फीट पर रोड बनेगी। एक सौ फीट संबंधित खातेदार को वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ दी जाएगी। एक सौ फीट जमीन की नगरपालिका द्वारा निलामी की जाएगी। उससे प्राप्त आय से रोड बन बनेगी। जयपुर रिंग रोड का निर्माण पीपीपी मॉडल पर ही हुआ है।

जल्दी ही बैठक होगी
रिंग रोड के लिए संबंधित खातेदारों के साथ जल्दी ही बैठक होगी। बैठक के बाद आगे की कार्ययोजना बनाकर कार्य आगे बढाया जाएगा।
सुरेशचन्द्र जैन सहायक अभियंता, नगरपालिका बाड़मेर

लोक कला फाइलों में दफन

लोक कला फाइलों में दफन

बाड़मेर लोक कला को बढ़ावा देने की सरकारी कवायद फाइलों में ही दफन होकर रह गई। पंचायतराज विभाग की ओर से बड़नावा जागीर गांव में बनाया गया लोक कला प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण के बाद से सूना पड़ा है। सरकार की ओर से न तो वाद्य यंत्र उपलब्ध करवाए गए और न ही कलाकारो को यहां तक पहुंचाने की कोशिश की गई। ऎसे में लोक कला को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना फाइलों की शोभा बनकर ही रह गई।

पचपदरा तहसील क्षेत्र के बड़नावा जागीर गांव में लोक कला से जुड़े लंगा मांगणियार कलाकारों की नई पीढ़ी को इस परंपरागत फन के बारे में प्रशिक्षण देकर उन्हें मंच प्रदान करने की सोच को लेकर राज्य सरकार द्वारा पंचायतराज विभाग के माध्यम से बस स्टैंड के समीप लोक कला प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण करवाया गया था। योजना के तहत सरकार द्वारा यहां पर लोक कला से संबंधित वाद्य यंत्र आदि उपलब्ध करवाए जाने थे। लोक कलाकारों द्वारा इस गांव की नई पीढ़ी को प्रशिक्षण दिया जाना था।

इसके लिए कोई शुल्क तय नहीं था, लेकिन विडंबना यह रही कि न तो प्रशिक्षक पहुंचे और न ही वाद्य यंत्र उपलब्ध करवाए गए। ऎसे मे प्रशिक्षण केंद्र भवन पिछले करीब एक दशक से ज्यादा समय से सूना पड़ा है। उपयोग के अभाव में यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। ऎसे में लोक कला को बढ़ावा देने की सोच को लेकर लागू की गई योजना बुरे हश्र का शिकार बन गई।

सरकारी प्रयास गौण
लंगा मांगणियार बाहुल्य बड़नावा जागीर गांव के अधिकांश परिवार लोक कला से जुड़े हुए हैं। यहां के करीब एक दर्जन से ज्यादा ऎसे कलाकार है, जिन्होंने अपने फन के बूत्ते पर देश विदेश में लोक कला का लोहा मनवाया। आज भी इस गांव के दर्जनों कलाकार इस परंपरागत हुनर को देश विदेश तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। गांव का बच्चा बच्चा लोक कला की बोली बोलता है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि सरकारी स्तर पर इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अब तक प्रयास नहीं हुए हैं। ।

धाराशायी होने के कगार पर भवन
बड़नावा जागीर गांव में लोक कला को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया भवन आवारा पशुओं की शरणगाह बन गया है। उपयोगिता व रखरखाव के अभाव में भवन की स्थिति जर्जरहालत में पहुंच गई है।

जरूरी है प्रयास
लोक कला प्रशिक्षण केंद्र पिछले लंबे समय से सूना पड़ा है। सरकार की ओर से रूचि नहीं ली जा रही। नई पीढ़ी को कला का प्रशिक्षण देने के लिए प्रयास जरूरी है। सागर खां अध्यक्ष, मदरसा इंतजामिया कमेटी बड़नावा जागीर

जात-पात से उठकर समाज में लाएं जागृति : रोलसाहबसर


जात-पात से उठकर समाज में लाएं जागृति : रोलसाहबसर

सीमा सद्भावना यात्रा मोहनगढ़ पहुंची

मोहनगढ़  क्षत्रिय युवक संघ निरंतर समाज में जागृति जगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ईश्वरीय संदेश का प्रसारण करने के लिए गुजरात से रवाना हुई सीमा सद्भावना यात्रा मंगलवार को सांकडिया, सत्याया, घंटियाली होते हुए मोहनगढ़ पहुंची।

कस्बे में किले के पास समारोह आयोजित किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली विद्यार्थियों को गीता की प्रतियां बांटी गई।

राजेन्द्रसिंह भीयाड़ ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह यात्रा 13 दिसम्बर को कच्छ गुजरात से रवाना हुई है। जिसका समापन सांचोर में आयोजित महासम्मेलन में किया जाएगा। संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि आज के समय में लोग भारतीय संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं। हमें अपने बच्चों में संस्कारों का संचय करना चाहिए। हर किसी को परिश्रम करके, अपनी मेहनत से कमाना चाहिए। मन में आए वह नहीं खाना चाहिए, और न ही मन में आए वह बोलना चाहिए। वाणी पर संयम जरूरी है। उन्होंने जात-पात से उठ कर समाज में जागृति एवं नवचेतना जगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, सांवल सिंह मोढ़ा, गंगासिंह तेजमालता, हाकमसिंह देवड़ा सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर बुधवार ४ जनवरी २०१२ ...आज की ताजा खबर.

स्कूलों में छुट्टी पर प्रशासन आज करेगा विचार


बाड़मेर ठंडी बढऩे से स्कूलों में अवकाश को लेकर प्रशासन बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक में विचार करेगा।एडीएम अरुण पुरोहित ने बताया कि बैठक में सारे पहलुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। गत दो-तीन दिनों से तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते सोमवार रात बर्फीली हवा ने झकझोर कर रख दिया।मंगलवार सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे अपने शरीर को ऊनी वस्त्र से ढके नजर आए।सिर पर टोपी और हाथों में ऊनी दस्ताने पहन स्कूल जाने वाले बच्चों का कहना है कि ठंड इतनी है कि स्कूल में पेन चलाना मुश्किल हो गया है। कई बच्चे ठिठुरन से बचने के लिए स्कूल ही नहीं जा रहे हैं। सुबह धूप निकलने के बाद ही लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं सूर्यास्त के बाद ठंडी हवा से राहत पाने के लिए लोग अलाव ताप रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें ठिठुरन से निजात नहीं मिल रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.8 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम आद्र्रता 47 प्रतिशत एवं न्यूनतम आद्र्रता 34 प्रतिशत रही। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था।




सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

कवास  सदर थानान्तर्गत राजमार्ग 112 पर मंगलवार रात्रि करीब 8.30 बजे उत्तरलाई के करीब लम्बे पाइप लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे चल रही बाइक तेज गति से ट्रैक्टर में घुस गई। इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती घायल हो गई।

सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से कवास की तरफ अज्ञात ट्रैक्टर लोहे के लम्बे पाइप लेकर जा रहा था। पीछे से आ जा रही मोटर साइकिल तेज गति से ट्रैक्टर में जा घुसी। दुर्घटना में बाइक चला रहे बीएसएनएल ऑफिस में कार्यरत सुनील उर्फ सोनू तिवारी (24)पुत्र वीरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काजल पुत्री राजेश शर्मा (20)गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को बाड़मेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

मोटरसाइकिल चोरी
बाड़मेर स्टेशन रोड हैंडलूम के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है । पुलिस के अनुसार राधेश्याम पुत्र नगाराम पंवार निवासी रेलवे कुआं नं. 3 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 23 दिसंबर को उसकी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल नं. आरजे14 पीएस 1735 नेशनल हैंडलूम के आगे खड़ी कर वह सामान खरीदने गया था। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। कई जगह तलाश की मगर गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

मारपीट व लूट का मामला दर्ज

बाड़मेर कोतवाली थाने में युवक के साथ मारपीट कर रुपए व सोने की चेन लूटने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार ललित पुत्र मोहनलाल ओसवाल निवासी महावीर सर्कल ने मामला दर्ज कराया कि गत 24 दिसंबर को वह आशापूर्णा धर्मकांटा के पास अपने ड्राइवर से हिसाब ले रहे थे। इस दौरान गिरधरसिंह बलाई, मगाराम चौधरी सहित 4-5 जने बोलेरो जीप में सवार होकर आए। इन लोगों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर मारपीट की तथा जाते समय उसके पांच हजार रुपए व सोने की चेन लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



फकीरा खां राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

बाड़मेर लोक एवं सूफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा।फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए राष्ट्रीय अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा।राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सूफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी हैं। पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित 25 हजार रुपए का पुरस्कार भेंट किया जाएगा। फकीरा खां विगत 20 वर्षों से अधिक लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर लोक संस्कृति एवं लोक गायकी को ख्याति दिलाई है। समिति संयोजक चंदन सिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता, उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश पुरोहित, डॉ.लक्ष्मीनारायण जोशी, रघुवीर सिंह तामलोर सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।

दहशतगर्दों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं : रिजवी


बाड़मेर  पीर बावन हक मुल्तानी जकरिया का उर्स दारूल उल्लूम अनवारे गोसिया का जलसा सेडवा में मंगलवार को शान -ओ -शोकत से मनाया गया। जलसे में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए जिससे मदरसे का मैदान छोटा पड़ गया। जलसे की शुरुआत दिलावते कलामे पाक से हुआ। मदरसों के बच्चों ने अपनी तालीमी काम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी ने तकरीर पेश करते हुए कहा दर्द का रास्ता इख्तियार करो, सुकून अपने आप मिल जाएगा। जिंदगी में सिर्फ फूल ही नहीं होते कांटे भी होते हैं। उन्होंने कहा मुल्क व इंसानियत पर अपने आपको कुर्बान करने के लिए दिल में जज्बा पैदा करें। इस्लाम अमन शांति का पैगाम देता है। जो लोग दहशत गर्दी व इंसानियत का खून करते हैं उनका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा हज पढ़ोगे तो एक हज का सवाब मिलेगा। किसी यतीम की मदद करना, पड़ोसी की मदद करना, किसी की राह से कांटे हटाना इसका सवाब हज -ए -अकबरी का है। पीर सैयद नुरुल्लाह शाह बुखारी ने कहा कयामत के दिन अच्छे-बुरे कामों का हिसाब होगा। अल्लाह की इबादत करने वाला, बुरे काम से बचने वाला, गरीबों, बेसहारा की खिदमत करने वाला जन्नती होगा।

पीर सैयद कबीर अहमद शाह बुखारी, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना आदम, मौलाना अयूब असरफी, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना कासम दिलकश सहित अतिथियों का मुफ्ती -ए -थर मौलाना वली मोहम्मद ने शुक्रिया अदा किया।

शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं : इस मौके कौमी एकता का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उप प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं। उन्होंने बच्चों व बच्चियों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि यहां की कौमी एकता एवं भाईचारे की मिसाल लोग देते हैं।

रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों को मुस्तैद रखेगी ‘चाय की चुस्की’

रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों को मुस्तैद रखेगी ‘चाय की चुस्की’

बाड़मेर  जिला पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त में रहने वाले सिपाहियों के लिए अनूठी पहल की है। सिपाहियों को कड़ाके की ठंड में राहत देने व रात में सजग रखने के लिए समय-समय पर गर्मागर्म चाय पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फंड की भी व्यवस्था की गई है।

कोतवाली थानाधिकारी लूण सिंह ने बताया कि सर्दी बढऩे से रात के समय गश्त पर रहने वाले सिपाहियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने सिपाहियों के लिए चाय की व्यवस्था करवाई है। रात्रि को समय-समय पर गर्मागर्म चाय फ्लास्क सिपाहियों तक पहुंचाई जाएगी। इससे उन्हें ठंड से तो राहत मिलेगी ही साथ ही गश्त में सजग भी रहेंगे। सर्दी में चोरियां ना बढ़ जाए, इस आशंका को देखते हुए भी यह कदम उठाया गया है। चाय की सप्लाई के दौरान ड्यूटी की मॉनिटरिंग भी हो जाएगी।

सर्दी में जवानों को राहत मिलेगी

॥ बाड़मेर में रातें काफी ठंडी होती है, ऐसे में रात्रि गश्त में रहने वाले जवानों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है। जवानों को रात्रि को ड्यूटी टाइम में मुफ्त में चाय मिलेगी।

संतोष चालके, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर।

19 साल बाद पकड़ाया अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल करने वाला!



अजमेर.बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड में बीस साल से फरार अभियुक्त और इंटरपोल को वांछित सलीम चिश्ती को पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दल ने मंगलवार को दरगाह इलाके में उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चिश्ती 30 मई 1992 को मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था।

 

बांग्लादेश और मुंबई के अलावा उसने कई शहरों में फरारी काटी। चोरी-छिपे छद्म वेश में उसके अजमेर आने की सूचनाओं पर जिला पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह पुलिस को बरसों से गच्चा दे रहा था। इंटरपोल भी उसकी तलाश में जुटी थी, राजस्थान पुलिस ने आरोपी को मोस्ट वांटेड करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।



जाल बिछाकर पकड़ा



एसओजी के कार्यवाहक एसपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबल सुमेर सिंह को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि मोस्ट वांटेड सलीम चिश्ती पुत्र सैयद आले अहमद चिश्ती झालरा स्थित अहमद मंजिल स्थित अपने मकान में मौजूद है।



मंगलवार को डीएसपी गोविंद देवड़ा, सीआई महिपाल चौधरी, कांस्टेबल जगमाल सिंह, बंशीलाल, भगवान सिंह और बहादुर सिंह की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर सलीम चिश्ती के मकान की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।




मामला एक नजर



युवतियों के अश्लील फोटो खींच कर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में 30 मई 1992 को तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि मामले की शिकायत पर जांच की गई। इसमें चार फोटोग्राफ बरामद किए गए।



इसमें युवतियां कुछ युवकों के साथ नग्न और आपत्तिजनक हालत में पाई गई। फोटोग्राफ नसीम उर्फ टार्जन, परवेज एवं कैलाश सोनी के थे। एक फोटोग्राफ की फोटोस्टेट कॉपी भी मिली। इसमें सोहेल, नसीम उर्फ टार्जन व मोइजुल्ला उर्फ पुत्तन को अर्धनग्न युवतियों के साथ पाया गया।



जांच में सामने आया कि इन युवकों के अलावा इस गिरोह में इशरत और अन्य लोग भी थे। फोटोग्राफ को कलर लैब में मालिक हरीश और टैक्नीशियन पुरुषोत्तम उर्फ बबली ने डवलप किया था।


इन लोगों ने फोटोग्राफ की अतिरिक्त कापियां बनाकर युवक व युवतियों को ब्लैकमेल किया था। आरोपियों ने युवतियों को ब्लैकमेल कर यौनशोषण किया व उनके साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

न्यूज चैनल पर खबर आते ही मदेरणा ने कहा -'भंवरी से बात करो'!

जोधपुर.भंवरी मामले में मंगलवार को सीबीआई ने पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई का पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित तीन आरोपियों से जेल में सामना कराया। सीबीआई जांच में सामने आया कि मदेरणा ने 23 जुलाई 2011 को न्यूज चैनल पर खबर प्रसारित होने के बाद मदेरणा ने सहीराम को भंवरी से बात करने के लिए कहा।  
अपहरण के दिन सहीराम जयपुर से सोहनलाल व शहाबुद्दीन की मॉनिटरिंग कर रहा था। भंवरी मामले में सहीराम इस समय रिमांड पर है, जबकि मदेरणा जेल में हैं। जिन दो अन्य आरोपियों से सहीराम का सामना कराया गया, उनमें सोहनलाल व शहाबुद्दीन हैं। ये दोनों भी जेल में हैं।

चारों आरोपियों से बुधवार को भी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पूछताछ होगी। इस क्रॉस इंटेरोगेशन में आरोपियों के बयानों को वेरिफाई किया जा रहा है। अब तक इनसे हुई अलग-अलग पूछताछ में सभी ने विरोधाभासी बयान दिए थे। मदेरणा ने अपहरण में खुद का हाथ होने से इनकार किया था।


ओमप्रकाश को पहनाई हथकड़ी व नकाब

भंवरी को ठिकाने लगाने वाली दूसरी गैंग के ओमप्रकाश विश्नोई को हथकड़ी पहना कर पूछताछ के लिए ग्रामीण पुलिस लाइन ले जाया गया। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट से हथकड़ी पहनाने की इजाजत नहीं ली है, लेकिन वह देचू और ओसियां में पुलिस पर फायरिंग कर चुका है, इसलिए उसे हथकड़ी पहनाई गई।

सीबीआई उससे उस जगह के बारे में पूछताछ कर रही है, जहां भंवरी को ठिकाने लगाने के बाद दफन किए जाने की आशंका है। बताया जाता है कि इस गैंग के सदस्यों ने राह चलते लोगों के मोबाइल से संपर्क किया था। उन लोगों ने ओमप्रकाश की शिनाख्त कर ली है।