बुधवार, 4 जनवरी 2012

जात-पात से उठकर समाज में लाएं जागृति : रोलसाहबसर


जात-पात से उठकर समाज में लाएं जागृति : रोलसाहबसर

सीमा सद्भावना यात्रा मोहनगढ़ पहुंची

मोहनगढ़  क्षत्रिय युवक संघ निरंतर समाज में जागृति जगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ईश्वरीय संदेश का प्रसारण करने के लिए गुजरात से रवाना हुई सीमा सद्भावना यात्रा मंगलवार को सांकडिया, सत्याया, घंटियाली होते हुए मोहनगढ़ पहुंची।

कस्बे में किले के पास समारोह आयोजित किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली विद्यार्थियों को गीता की प्रतियां बांटी गई।

राजेन्द्रसिंह भीयाड़ ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह यात्रा 13 दिसम्बर को कच्छ गुजरात से रवाना हुई है। जिसका समापन सांचोर में आयोजित महासम्मेलन में किया जाएगा। संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि आज के समय में लोग भारतीय संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं। हमें अपने बच्चों में संस्कारों का संचय करना चाहिए। हर किसी को परिश्रम करके, अपनी मेहनत से कमाना चाहिए। मन में आए वह नहीं खाना चाहिए, और न ही मन में आए वह बोलना चाहिए। वाणी पर संयम जरूरी है। उन्होंने जात-पात से उठ कर समाज में जागृति एवं नवचेतना जगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक छोटू सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, सांवल सिंह मोढ़ा, गंगासिंह तेजमालता, हाकमसिंह देवड़ा सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें