स्कूलों में छुट्टी पर प्रशासन आज करेगा विचार
बाड़मेर ठंडी बढऩे से स्कूलों में अवकाश को लेकर प्रशासन बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक में विचार करेगा।एडीएम अरुण पुरोहित ने बताया कि बैठक में सारे पहलुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। गत दो-तीन दिनों से तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते सोमवार रात बर्फीली हवा ने झकझोर कर रख दिया।मंगलवार सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे अपने शरीर को ऊनी वस्त्र से ढके नजर आए।सिर पर टोपी और हाथों में ऊनी दस्ताने पहन स्कूल जाने वाले बच्चों का कहना है कि ठंड इतनी है कि स्कूल में पेन चलाना मुश्किल हो गया है। कई बच्चे ठिठुरन से बचने के लिए स्कूल ही नहीं जा रहे हैं। सुबह धूप निकलने के बाद ही लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं सूर्यास्त के बाद ठंडी हवा से राहत पाने के लिए लोग अलाव ताप रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें ठिठुरन से निजात नहीं मिल रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.8 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम आद्र्रता 47 प्रतिशत एवं न्यूनतम आद्र्रता 34 प्रतिशत रही। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
कवास सदर थानान्तर्गत राजमार्ग 112 पर मंगलवार रात्रि करीब 8.30 बजे उत्तरलाई के करीब लम्बे पाइप लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे चल रही बाइक तेज गति से ट्रैक्टर में घुस गई। इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती घायल हो गई।
सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से कवास की तरफ अज्ञात ट्रैक्टर लोहे के लम्बे पाइप लेकर जा रहा था। पीछे से आ जा रही मोटर साइकिल तेज गति से ट्रैक्टर में जा घुसी। दुर्घटना में बाइक चला रहे बीएसएनएल ऑफिस में कार्यरत सुनील उर्फ सोनू तिवारी (24)पुत्र वीरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काजल पुत्री राजेश शर्मा (20)गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को बाड़मेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से कवास की तरफ अज्ञात ट्रैक्टर लोहे के लम्बे पाइप लेकर जा रहा था। पीछे से आ जा रही मोटर साइकिल तेज गति से ट्रैक्टर में जा घुसी। दुर्घटना में बाइक चला रहे बीएसएनएल ऑफिस में कार्यरत सुनील उर्फ सोनू तिवारी (24)पुत्र वीरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काजल पुत्री राजेश शर्मा (20)गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को बाड़मेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मोटरसाइकिल चोरी
बाड़मेर स्टेशन रोड हैंडलूम के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है । पुलिस के अनुसार राधेश्याम पुत्र नगाराम पंवार निवासी रेलवे कुआं नं. 3 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 23 दिसंबर को उसकी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल नं. आरजे14 पीएस 1735 नेशनल हैंडलूम के आगे खड़ी कर वह सामान खरीदने गया था। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। कई जगह तलाश की मगर गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
बाड़मेर स्टेशन रोड हैंडलूम के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है । पुलिस के अनुसार राधेश्याम पुत्र नगाराम पंवार निवासी रेलवे कुआं नं. 3 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 23 दिसंबर को उसकी हीरोहोंडा मोटरसाइकिल नं. आरजे14 पीएस 1735 नेशनल हैंडलूम के आगे खड़ी कर वह सामान खरीदने गया था। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। कई जगह तलाश की मगर गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
मारपीट व लूट का मामला दर्ज
बाड़मेर कोतवाली थाने में युवक के साथ मारपीट कर रुपए व सोने की चेन लूटने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार ललित पुत्र मोहनलाल ओसवाल निवासी महावीर सर्कल ने मामला दर्ज कराया कि गत 24 दिसंबर को वह आशापूर्णा धर्मकांटा के पास अपने ड्राइवर से हिसाब ले रहे थे। इस दौरान गिरधरसिंह बलाई, मगाराम चौधरी सहित 4-5 जने बोलेरो जीप में सवार होकर आए। इन लोगों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर मारपीट की तथा जाते समय उसके पांच हजार रुपए व सोने की चेन लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
फकीरा खां राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित
बाड़मेर लोक एवं सूफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा।फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए राष्ट्रीय अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा।राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सूफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी हैं। पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित 25 हजार रुपए का पुरस्कार भेंट किया जाएगा। फकीरा खां विगत 20 वर्षों से अधिक लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर लोक संस्कृति एवं लोक गायकी को ख्याति दिलाई है। समिति संयोजक चंदन सिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता, उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश पुरोहित, डॉ.लक्ष्मीनारायण जोशी, रघुवीर सिंह तामलोर सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।
दहशतगर्दों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं : रिजवी
बाड़मेर पीर बावन हक मुल्तानी जकरिया का उर्स दारूल उल्लूम अनवारे गोसिया का जलसा सेडवा में मंगलवार को शान -ओ -शोकत से मनाया गया। जलसे में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए जिससे मदरसे का मैदान छोटा पड़ गया। जलसे की शुरुआत दिलावते कलामे पाक से हुआ। मदरसों के बच्चों ने अपनी तालीमी काम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी ने तकरीर पेश करते हुए कहा दर्द का रास्ता इख्तियार करो, सुकून अपने आप मिल जाएगा। जिंदगी में सिर्फ फूल ही नहीं होते कांटे भी होते हैं। उन्होंने कहा मुल्क व इंसानियत पर अपने आपको कुर्बान करने के लिए दिल में जज्बा पैदा करें। इस्लाम अमन शांति का पैगाम देता है। जो लोग दहशत गर्दी व इंसानियत का खून करते हैं उनका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा हज पढ़ोगे तो एक हज का सवाब मिलेगा। किसी यतीम की मदद करना, पड़ोसी की मदद करना, किसी की राह से कांटे हटाना इसका सवाब हज -ए -अकबरी का है। पीर सैयद नुरुल्लाह शाह बुखारी ने कहा कयामत के दिन अच्छे-बुरे कामों का हिसाब होगा। अल्लाह की इबादत करने वाला, बुरे काम से बचने वाला, गरीबों, बेसहारा की खिदमत करने वाला जन्नती होगा।
पीर सैयद कबीर अहमद शाह बुखारी, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना आदम, मौलाना अयूब असरफी, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना कासम दिलकश सहित अतिथियों का मुफ्ती -ए -थर मौलाना वली मोहम्मद ने शुक्रिया अदा किया।
शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं : इस मौके कौमी एकता का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उप प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं। उन्होंने बच्चों व बच्चियों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि यहां की कौमी एकता एवं भाईचारे की मिसाल लोग देते हैं।
बाड़मेर कोतवाली थाने में युवक के साथ मारपीट कर रुपए व सोने की चेन लूटने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार ललित पुत्र मोहनलाल ओसवाल निवासी महावीर सर्कल ने मामला दर्ज कराया कि गत 24 दिसंबर को वह आशापूर्णा धर्मकांटा के पास अपने ड्राइवर से हिसाब ले रहे थे। इस दौरान गिरधरसिंह बलाई, मगाराम चौधरी सहित 4-5 जने बोलेरो जीप में सवार होकर आए। इन लोगों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर मारपीट की तथा जाते समय उसके पांच हजार रुपए व सोने की चेन लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
फकीरा खां राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित
बाड़मेर लोक एवं सूफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा।फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए राष्ट्रीय अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा।राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सूफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी हैं। पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित 25 हजार रुपए का पुरस्कार भेंट किया जाएगा। फकीरा खां विगत 20 वर्षों से अधिक लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर लोक संस्कृति एवं लोक गायकी को ख्याति दिलाई है। समिति संयोजक चंदन सिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता, उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश पुरोहित, डॉ.लक्ष्मीनारायण जोशी, रघुवीर सिंह तामलोर सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।
दहशतगर्दों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं : रिजवी
बाड़मेर पीर बावन हक मुल्तानी जकरिया का उर्स दारूल उल्लूम अनवारे गोसिया का जलसा सेडवा में मंगलवार को शान -ओ -शोकत से मनाया गया। जलसे में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए जिससे मदरसे का मैदान छोटा पड़ गया। जलसे की शुरुआत दिलावते कलामे पाक से हुआ। मदरसों के बच्चों ने अपनी तालीमी काम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी ने तकरीर पेश करते हुए कहा दर्द का रास्ता इख्तियार करो, सुकून अपने आप मिल जाएगा। जिंदगी में सिर्फ फूल ही नहीं होते कांटे भी होते हैं। उन्होंने कहा मुल्क व इंसानियत पर अपने आपको कुर्बान करने के लिए दिल में जज्बा पैदा करें। इस्लाम अमन शांति का पैगाम देता है। जो लोग दहशत गर्दी व इंसानियत का खून करते हैं उनका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा हज पढ़ोगे तो एक हज का सवाब मिलेगा। किसी यतीम की मदद करना, पड़ोसी की मदद करना, किसी की राह से कांटे हटाना इसका सवाब हज -ए -अकबरी का है। पीर सैयद नुरुल्लाह शाह बुखारी ने कहा कयामत के दिन अच्छे-बुरे कामों का हिसाब होगा। अल्लाह की इबादत करने वाला, बुरे काम से बचने वाला, गरीबों, बेसहारा की खिदमत करने वाला जन्नती होगा।
पीर सैयद कबीर अहमद शाह बुखारी, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना आदम, मौलाना अयूब असरफी, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना कासम दिलकश सहित अतिथियों का मुफ्ती -ए -थर मौलाना वली मोहम्मद ने शुक्रिया अदा किया।
शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं : इस मौके कौमी एकता का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उप प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं। उन्होंने बच्चों व बच्चियों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि यहां की कौमी एकता एवं भाईचारे की मिसाल लोग देते हैं।
thanks ........madan chhajer HINDUSTAN BORDER
जवाब देंहटाएं