रात में जागते रहो नहीं तो पत्थर बन जाओगे !
Imran Zaheer
मुरादाबाद : ये पत्थर बन जाने की अफवाह किसने उड़ाई ?? जहाँ देखो वो भयभीत और अपनों का हाल जानने के लिए परेशान दिखा | तीन जनवरी की मध्य रात्री मुरादाबाद के मछरिया गांव में अचानक एक ऐसी अफवाह ने पांव पसारा की सारा गांव पूरी रात जागता रहा | लोग इस अफवाह से इतना डरे हुए थे की अपने परिचितों से लगातार फोन द्वारा संपर्क में भी बने रहे|
इस अफवाह के शिकार लोगो का कहना था की कही से उन्हें खबर आई की किसी गांव में २ लोग पत्थर के बन गए और आज रात जो भी सोता रहेगा वो पत्थर का बन जायेगा| बिना सर पैर की इस अफवाह ने अपना असर इतनी तेज़ी से दिखाया की राजधानी लखनऊ तक इसका असर देखा गया और राजधानी के खादर इलाके समेत कई जगहों पर लोगो ने रात जाग कर बिताई| इस दौरान लोग अपने परिचितों से लगातर संपर्क में बने रहे और एक दूसरे से उनके वहाँ का हाल जानने की कोशिश करते रहे| जैसा की चर्चा में था की २०१२ में दुनिया की तबाही हो सकती है इस खबर ने इस अफवाह को बढ़ने में और मदद की जिससे इसे तेज़ी से फैलने में ज़रा भी देर नहीं लगी| बहरहाल हर किसी के जुबां पर सिर्फ एक बात थी की आखिर ऐसी अफवाह ने कहाँ से जन्म लिया ?
इस अफवाह के शिकार लोगो का कहना था की कही से उन्हें खबर आई की किसी गांव में २ लोग पत्थर के बन गए और आज रात जो भी सोता रहेगा वो पत्थर का बन जायेगा| बिना सर पैर की इस अफवाह ने अपना असर इतनी तेज़ी से दिखाया की राजधानी लखनऊ तक इसका असर देखा गया और राजधानी के खादर इलाके समेत कई जगहों पर लोगो ने रात जाग कर बिताई| इस दौरान लोग अपने परिचितों से लगातर संपर्क में बने रहे और एक दूसरे से उनके वहाँ का हाल जानने की कोशिश करते रहे| जैसा की चर्चा में था की २०१२ में दुनिया की तबाही हो सकती है इस खबर ने इस अफवाह को बढ़ने में और मदद की जिससे इसे तेज़ी से फैलने में ज़रा भी देर नहीं लगी| बहरहाल हर किसी के जुबां पर सिर्फ एक बात थी की आखिर ऐसी अफवाह ने कहाँ से जन्म लिया ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें