बुधवार, 4 जनवरी 2012

रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों को मुस्तैद रखेगी ‘चाय की चुस्की’

रात्रि गश्त के दौरान सिपाहियों को मुस्तैद रखेगी ‘चाय की चुस्की’

बाड़मेर  जिला पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त में रहने वाले सिपाहियों के लिए अनूठी पहल की है। सिपाहियों को कड़ाके की ठंड में राहत देने व रात में सजग रखने के लिए समय-समय पर गर्मागर्म चाय पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फंड की भी व्यवस्था की गई है।

कोतवाली थानाधिकारी लूण सिंह ने बताया कि सर्दी बढऩे से रात के समय गश्त पर रहने वाले सिपाहियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने सिपाहियों के लिए चाय की व्यवस्था करवाई है। रात्रि को समय-समय पर गर्मागर्म चाय फ्लास्क सिपाहियों तक पहुंचाई जाएगी। इससे उन्हें ठंड से तो राहत मिलेगी ही साथ ही गश्त में सजग भी रहेंगे। सर्दी में चोरियां ना बढ़ जाए, इस आशंका को देखते हुए भी यह कदम उठाया गया है। चाय की सप्लाई के दौरान ड्यूटी की मॉनिटरिंग भी हो जाएगी।

सर्दी में जवानों को राहत मिलेगी

॥ बाड़मेर में रातें काफी ठंडी होती है, ऐसे में रात्रि गश्त में रहने वाले जवानों के लिए चाय की व्यवस्था की गई है। जवानों को रात्रि को ड्यूटी टाइम में मुफ्त में चाय मिलेगी।

संतोष चालके, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें