केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को दावा किया कि भंवरी देवी का केस सुलझा लिया गया है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भंवरी देवी की हत्या की साजिश राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने रची थी क्योंकि भंवरी इन दोनों को धमका रही थी।
इस मामले के अहम आरोपी कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। कैलाश नागौर रोड पर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया। बताया जाता है कि कैलाश ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उन्होंने भंवरी को जालोड़ा गांव के नहरी एरिया में जलाकर खत्म कर दिया है। यह वही एरिया है जहां चार दिन पहले सीबीआई ने रिमोट संचालित मिनी हेलीकॉप्टर से भूमिगत तस्वीरें उतारी थी। कहा यह भी जा रहा है कि सीबीआई को भंवरी की लाश के टुकड़े भी मिले हैं। अब सीबीआई कैलाश को साथ लेकर भंवरी के अवशेष ढूंढने के लिए जालौड़ा पहुंच गई है।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक भंवरी के पति अमरचंद को भंवरी के अपहरण की जानकारी पहले से ही थी। मलखान ने अमरचंद से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि भंवरी अकेले बिलाड़ा तक आए। वे भंवरी का अपहरण करना चाहते थे ताकि वह 8 सितंबर, 2011 को हुई महापंचायत से दूर रहे। मलखान सिंह ने इसके एवज में अमरचंद को 10 लाख रुपये दिए थे। भंवरी देवी पिछले साल 1 सितंबर से लापता थी। 11 अक्टूबर से राजस्थान सरकार के कहने पर सीबीआई ने जांच शुरू की थी।
भंवरी की गुमशुदगी के मामले में सामने आए दूसरे गैंग के सदस्यों के रूप में विशनाराम, कैलाश, अशोक, ओमप्रकाश आदि के नाम सीबीआई के सामने आए थे। इनमें से ओमप्रकाश पांच दिन पहले बाड़मेर में पकड़ा गया। इस बीच, भंवरी को ठिकाने लगाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश की रिमांड अवधि 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। वह पांच दिन पहले बाड़मेर के गुड़ा मालानी में पकड़ा गया था। तब से सीबीआई की रिमांड पर था। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे दुबारा कोर्ट में पेश किया गया था।
सीबीआई को उम्मीद है कि अब वह भंवरी की हत्या करने वाले गैंग के मुख्य सरगना बिश्ना राम को गिरफ्तार कर लेगी। वह पिछले कई महीनों से भागा हुआ है।
इस मामले के अहम आरोपी कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। कैलाश नागौर रोड पर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया। बताया जाता है कि कैलाश ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उन्होंने भंवरी को जालोड़ा गांव के नहरी एरिया में जलाकर खत्म कर दिया है। यह वही एरिया है जहां चार दिन पहले सीबीआई ने रिमोट संचालित मिनी हेलीकॉप्टर से भूमिगत तस्वीरें उतारी थी। कहा यह भी जा रहा है कि सीबीआई को भंवरी की लाश के टुकड़े भी मिले हैं। अब सीबीआई कैलाश को साथ लेकर भंवरी के अवशेष ढूंढने के लिए जालौड़ा पहुंच गई है।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक भंवरी के पति अमरचंद को भंवरी के अपहरण की जानकारी पहले से ही थी। मलखान ने अमरचंद से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि भंवरी अकेले बिलाड़ा तक आए। वे भंवरी का अपहरण करना चाहते थे ताकि वह 8 सितंबर, 2011 को हुई महापंचायत से दूर रहे। मलखान सिंह ने इसके एवज में अमरचंद को 10 लाख रुपये दिए थे। भंवरी देवी पिछले साल 1 सितंबर से लापता थी। 11 अक्टूबर से राजस्थान सरकार के कहने पर सीबीआई ने जांच शुरू की थी।
भंवरी की गुमशुदगी के मामले में सामने आए दूसरे गैंग के सदस्यों के रूप में विशनाराम, कैलाश, अशोक, ओमप्रकाश आदि के नाम सीबीआई के सामने आए थे। इनमें से ओमप्रकाश पांच दिन पहले बाड़मेर में पकड़ा गया। इस बीच, भंवरी को ठिकाने लगाने वाले गैंग के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश की रिमांड अवधि 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। वह पांच दिन पहले बाड़मेर के गुड़ा मालानी में पकड़ा गया था। तब से सीबीआई की रिमांड पर था। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे दुबारा कोर्ट में पेश किया गया था।
सीबीआई को उम्मीद है कि अब वह भंवरी की हत्या करने वाले गैंग के मुख्य सरगना बिश्ना राम को गिरफ्तार कर लेगी। वह पिछले कई महीनों से भागा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें