अमरचंद के वकील का पैरवी से इनकार
जोधपुर।अपह्वत एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद मंगलवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई प्रकरण) ने एक बार फिर उसे 16 दिसम्बर तक जेल भेज दिया है। इधर, अमरचंद के वकील मनीष व्यास ने पैरवी से इनकार करते हुए अदालत में अमरचंद की ओर से दाखिल वकालतनामा वापस ले लिया है।
व्यास का कहना है कि अमरचंद अपनी बात पर कायम नहीं रहता। इधर, सूत्रों का कहना है कि अमरचंद को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही सीबीआई ने ही उसे अलग से वकील नियुक्त नहीं करने और किसी को पैसे नहीं देने की सलाह दी थी।
इधर, सीबीआई ने रिमाण्ड पर चल रहे सहीराम विश्नोई का मंगलवार को केन्द्रीय कारागार में बंद महिपाल मदेरणा, सोहनलाल तथा शहाबुद्दीन से आमना-सामना करवाया। सीबीआई ने मंगलवार को ओमप्रकाश से दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में पूछताछ की। सहीराम को भी दईजर ले जाया गया। ओसियां निवासी मदन, बर्खास्त थानेदार लाखाराम व डांवरा निवासी हरिराम तथा भंवरी के कार चालक फारूख से भी पूछताछ की गई।
दोनों करीब फिर भी दूर-दूर
जोधपुर. केन्द्रीय कारागृह की एक ही बैरक में मारवाड़ की राजनीति के दो दिग्गज बंद हैं। बैरक में दो खण्ड हैं और दोनों इनमें बन्द हैं। जेल प्रशासन ने मदेरणा और मलखान के लिए यह खास व्यवस्था कर रखी है। वे एक-दूसरे के करीब होते हुए भी दूर हैं। महिपाल के पास वाले खण्ड में मलखान व उसके पास वाले खण्ड में परसराम विश्नोई बंद है। इधर, मलखान अभी जेल का ही खाना खा रहे हैं। जेल प्रशासन को घर का खाना देने संबंधी आदेश नहीं मिला है।
जोधपुर।अपह्वत एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद मंगलवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई प्रकरण) ने एक बार फिर उसे 16 दिसम्बर तक जेल भेज दिया है। इधर, अमरचंद के वकील मनीष व्यास ने पैरवी से इनकार करते हुए अदालत में अमरचंद की ओर से दाखिल वकालतनामा वापस ले लिया है।
व्यास का कहना है कि अमरचंद अपनी बात पर कायम नहीं रहता। इधर, सूत्रों का कहना है कि अमरचंद को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही सीबीआई ने ही उसे अलग से वकील नियुक्त नहीं करने और किसी को पैसे नहीं देने की सलाह दी थी।
इधर, सीबीआई ने रिमाण्ड पर चल रहे सहीराम विश्नोई का मंगलवार को केन्द्रीय कारागार में बंद महिपाल मदेरणा, सोहनलाल तथा शहाबुद्दीन से आमना-सामना करवाया। सीबीआई ने मंगलवार को ओमप्रकाश से दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में पूछताछ की। सहीराम को भी दईजर ले जाया गया। ओसियां निवासी मदन, बर्खास्त थानेदार लाखाराम व डांवरा निवासी हरिराम तथा भंवरी के कार चालक फारूख से भी पूछताछ की गई।
दोनों करीब फिर भी दूर-दूर
जोधपुर. केन्द्रीय कारागृह की एक ही बैरक में मारवाड़ की राजनीति के दो दिग्गज बंद हैं। बैरक में दो खण्ड हैं और दोनों इनमें बन्द हैं। जेल प्रशासन ने मदेरणा और मलखान के लिए यह खास व्यवस्था कर रखी है। वे एक-दूसरे के करीब होते हुए भी दूर हैं। महिपाल के पास वाले खण्ड में मलखान व उसके पास वाले खण्ड में परसराम विश्नोई बंद है। इधर, मलखान अभी जेल का ही खाना खा रहे हैं। जेल प्रशासन को घर का खाना देने संबंधी आदेश नहीं मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें