बुधवार, 4 जनवरी 2012

भंवरी की कहानी आएगी रूपहले पर्दे पर

भंवरी की कहानी आएगी रूपहले पर्दे पर

जयपुर। राजस्थान की अपह्वत बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी पर फिल्म बनाई जाएगी। भंवरी देवी अपहरण मामले का अभी पूरी तरह पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि फिल्म निर्माता एवं निदेशक महेन्द्र धारीवाल ने उस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी।

धारीवाल के अनुसार इस फिल्म में काम करने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री बिपाशा बसु से बात की गई हैं। हालांकि धारीवाल ने अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने का काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि गत एक सितम्बर को जोधपुर जिले के बिलाडा कस्बे से भंवरी देवी का अपहरण हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें