बुधवार, 4 जनवरी 2012

पत्नी की मौत, पति ने की डॉक्टर की हत्या

पत्नी की मौत, पति ने की डॉक्टर की हत्या

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक युवक के द्वारा डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी के मौत हो जाने के बाद गुस्से में आकर महिला डॉक्टर की हत्या कर दी। युवक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मेरी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 30 दिसम्बर को युवक की गर्भवती पत्नी ने दर्द की शिकायत की। युवक ने पास के ही एक क्लिनिक में महिला डॉक्टर के पास अपनी पत्नी को ले कर आया। केस बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे दूसरे हॉस्पिटल में ले जाने को कहा। बताया जा रहा है कि रास्ते में ले जाते वक्त ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

पत्नी की मौत से गुस्साए पति ने 2 जनवरी की रात को महिला डॉक्टर के क्लिनिक में गया और मार दिया। पुलिस ने कहा कि तीन लोग बाहर में उस युवक का इंतजार कर रहे थे। सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर्स ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।

तमिलनाडु गर्वनमेंट डॉक्टर्स एशोसिएसन (टीएनजीडीए) ने घोषणा की वह बुधवार को राज्य में हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि यह भी कहा गया कि इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा को बंद नहीं रखा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें