गुरुवार, 3 नवंबर 2011

सेना द्वारा कैमल सफारी


सेना द्वारा कैमल सफारी 

जोधपुर  आज बनाड़ से एक कैमल सफारी दल को मेजर जनरल एस. के. रैना, जी.ओ.सी. जोधपुर सब एरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल का संचालन आर्मी ऑडनेन्स कोर की ॔॔ नाइट्र्ो नाइनटिन मिशन एनेब्लर्स ’’ द्वारा किया जा रहा है। इस कैमल सफारी टीम के 16 सदस्यों में दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी तथा दस अन्य रैंक शामिल हैं, जो सात दिनों में लगभग 200 कि.मी. की दूरी तय करेंगे। 



टीम बनाड़ से रवाना होकर कास्थी, भोपालग़, डांवरा एवं ओसियाँ होते हुए अंत में तिंवरी पहुँचेगी और वहाँ से वापस बनाड़ लौटेगी। इस दौरान दल के सदस्य स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक मिलन के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सैनिकों को क्षेत्रीय नागरिकों के सांस्कृतिक व प्राकृतिक जीवन जैसे उनके क्षेत्रीय पहनावा, रीतिरिवाज़ आदि के बारे में जानकारी देना है। इस कैम्प का उद्देश्य सफारी टीम का क्षेत्रीय नागरिकों के साथ घुलनेमिलने का अवसर प्रदान करना है। टीम 9 नवम्बर को बनाड़ लौटेगी, जहाँ एक फ्लैगिंगइन समारोह का आयोजन कर टीम को सम्मानित किया जाएगा। 

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

 बाड़मेर जिले के उप खंड मुख्यालय बालोतरा के मुख्य बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया .आबादी क्षेत्र होने के कारन एक बारगी लोगो में आगजनी का भय व्याप्त हो गया .बालोतरा कसबे में डाक बंगले के सामने आबादी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम पांच बजे पेट्रोल का टेंकर खाली हो रहा था इस दौरान अचानक टेंकर में आग लग गयी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया आबादी क्षेत्र होने के कारण आग पर तत्काल काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड बुलाई इसके बावजूद आग कम नहीं हो रही थी तब आसपास के इलाके को खाली करवाया गया .जनता के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हें आग की लपते इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग एक बारगी सकते में आ गए ,बाद में क्रेन मँगा कर जलते हुए टेंकर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया गया .हालाँकि इस दुर्घटना में जन हनी नहीं हुई अलबता पेट्रोल पम्प जल कर राख हो गया .एक बड़ा हादसा होते होते रह गया 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की



म्हारी जुबान रो तालों खोलों अभियान के तहत 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की 

मोटियार परिषद की टीमें गठित 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संषर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी मोतीयार परिषद बाड़मेर शहर में घर घर से राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिये पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इसके लिए मोटियार परिषद की तीन टीमें गठित की गई है। 
समिति के महासचिव विजय कुमार ने बताया कि सघर्ष समिति बाड़मेर में जन जागरण अभियान का आगाज कर आम आदमी को इस अभियान से जोड़ेगे। जिसके तहत प्रत्येक घर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद को राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए पोस्टकाड भेज आग्रह किया जाएगा। 

जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि नवगठित राजस्थानी मोटियार परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड लिखा कर भिजवाऐ जाएगें। संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि म्हारी जुबान रो तालों खोलो अभियान के तहत चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान को ओर गति दी जा रही है। आमजन अपनी मायड़ भाषा की अस्मिता से जुड़े कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहे है। उन्होने बताया कि राजस्थानी भाषा शिक्षक चिन्तन परिषद के गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस अभियान में अभिभाषक तथा महिला मोर्चा के गठन की तैयारी पूर्ण कर ली है। राजस्थानी मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड भिजवाएं जाएगें। इसके लिये मोटियार परिषद के कार्यकर्ताओं की टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण अचलों से भी पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दलपतसिंह परमार, दीपक माली, अमृत जैन, एडवोकट कैलाशसिंह कोटड़िया, एडवोकेट खुमानसिंह सो़ा, एडवोकेट भगवानसिह रोहिली, एडवोकेट मलार खां, एडवोकेट सुनील के मेराजा व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन


पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाने एवं आगामी ईद एवं गुरूनानक जयंती के पर्व को देखते हुवे, जिले में साम्प्रादायिक सद्भावना बनाये रखने हेतु आज दिनांक 0411-2011 को मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड तथा सीएलजी के सदस्यों, गॉवों के जनप्रतिनिधी, गणमान्य एवं प्रतिशिष्ट नागरिक उपस्थित हुए। उक्त मीटिंग में आमजन की मौखिक समस्याऐ सुनकर उनका निराकरण किया। आगामी त्यौहार ईद व गुरूनानक जयंती को मध्यनजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सदभावना एवं सौहार्दपूर्ण भाईचारा बनाये रखने तथा गॉवों में होने वाले छोटेमोटे विवादो, झगडो को मिल बैठकर एवं भाईचारे से निपटाने की समझाईश की गई तथा सभी से अपील की गई कि वह प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कार्यो में सहयोग करे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे चिकित्सा विभाग


भाड़खा में अनुपस्थित मिले चिकित्सक को नोटिस 

शिव व चौहटन ब्लॉक में ली एएनएम व अन्य कर्मियों की बैठक 

बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बुधवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भाड़खा पीएचसी के चिकित्सक डॉ. नरेंद्रसिंह लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने नोटिस देकर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं भाड़खा में सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी कर्मियों को व्यवस्था सुधारन के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सफाई कर्मी को भी नोटिस दिया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन नियमित रूप से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं तथा इस दौरान जो भी लापरवाही या खामियां पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को वे भाड़खा पहुंचे। यहां डॉ. नरेंद्रसिंह 15 अक्टूबर 2011 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है। बुधवार को ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हुसैन शिव तथा चौहटन ब्लॉक में आयोजित मासिक बैठक में शामिल हुए तथा नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना को विशोष रूप से सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को प्रेरित किया। इसके अलावा बैठक में टीकाकरण, टीबी, परिवार कल्याण, आशा, आईईसी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। 


एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक कल 
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रातः सा़े दस बजे एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत संबंधित कर्मियों को विशोष दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार इस बैठक में आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ब्लड बैंक, एसटीआई क्लीनिक के परामशर्दाता शामिल होंगे। बैठक में एचआईवी व एड्स पर चर्चा की जाएगी। 

सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली


सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली 



मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के समापन समारोह के दौरान हुए कई आयोजन, आमजन से अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने की अपील। 
बाड़मेर, 03 नवंबर। साफ सफाई रखकर हम कई बीमारियों को रोक सकते है। आमजन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान के सरकारी प्रयास से सफल हो पाएंगे। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में कही। 
इस दौरान श्रीमाली ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। पानी छानकर पीने के साथ घरेलू काम काज के दौरान महिलाओं को साफसफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता अभियान में महती भूमिका निभाते हुए अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छता अभियान में जहां नि:शुल्क शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना खेत अपना काम के जरिए कई भूमि सुधार संबंधित कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। 
धोरीमन्ना प्रधान श्रीमती पन्नीदेवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ आमजन इसका फायदा उठाएं। सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम शरीर को निरोगी रख सकते है। उन्होंने ग्रामीणों को नश्ो से दूर रहने के साथ बालकबालिकाओं को अधिकाधिक अध्ययन करवाने को कहा। धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी संजय अमरावत ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता की अनदेखी की वजह से हम कई बड़ी बीमारियों को आमंत्रित कर देते है। अगर आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे तो उनकी कई बड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोटाराम, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी,संदीप जैन, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दुर्गाराम सोनी, देवीसिंह चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाध्यापक नारायणराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह के दौरान पन्नाधाय योजना से लाभांवित बालिकाओं को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान ने राशि वितरित की। इसके अलावा 267 बालकबालिकाओं को जन सहयोग से एकत्रित राशि से खरीदी गई स्कूल ड्रेस के कपड़े वितरित किए गए। यह राशि भामाशाह पूर्व सरपंच हरखाराम, पंचायत समिति सदस्य खातून, जलालदूदीन एवं नबाव खान की ओर से दी गई थी। समापन समारोह में जिला स्वच्छता समन्वयक देवीसिंह चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वरूप पंवार एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। 







लेखा नियमों की जानकारी दी 
बाड़मेर, 03 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में नियोजित लेखा सहायकों का दो दिवसीय प्रिक्षण जिला परिषद सभागार में भाुरू हुआ। 
लेखा सहायकों के दो दिवसीय आधारभूत प्रिक्षण के तहत परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, कनिष्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया ने लेखा नियमों की जानकारी दी। इस दौरान नरेगा कार्यों के स्वीकृति, श्रम भुगतान एवं रजिस्टर संधारण, सामग्री भुगतान, डीपीसी से श्रम सामग्री के लिए राि डिमांड, एमपीआर, ग्राम पंचायत को जारी राि के विरूद्ध यूपीयूसी तैयार करने, सीए आडिट, प्रासनिक व्यय, अकुाल श्रम, कुाल श्रम, सामग्री व्यय, एमआईएस फीडिंग, निविदा प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कनाडा की संसद में गूंजी राजस्थानी



जयपुर। राजस्थानी भाषा और संस्कृति की तारीफें अब भारतीय उप महाद्वीप की सरहदों को लांघकर कनाडा की संसद तक पहुंच गई हैं। कनाडा के सांसद डब्ल्यू ली जोन ने मंगलवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति महान है। इसके संरक्षण और संवर्धन की कोशिशें इस महाद्वीप में भी की जानी चाहिए।

उन्होंने सदन में बताया कि राजस्थानी भाषा, संस्कृति, सभ्यता और परम्परा के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए कई भारतीय कनाडा में अच्छे काम कर रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के कामकाज की भी तारीफ की। लीजोन ने गत दिनों राना की ओर से आयोजित दीपावली समारोह में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
माइनिंग इंजीनियर ली जोन पिछले साल ही कनाडाई संसद के सदस्य बने थे। वे कनाडा के सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हैं और खासकर भारतीय समुदाय के वे काफी करीब माने जाते हैं। उन्होंने राजस्थानी समुदाय को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई स्तरों पर काम किया है। उनका कहना है कि राजस्थानी भाषा सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं को अब कनाडा में भी समुचित सम्मान मिलना चाहिए। भारतीय भाषाओं विशेषकर राजस्थानी का काफी सांस्कृतिक वैभव है।

भंवरी देवी अपहरण कांड ....मलखान सिंह की बहन इन्दिरा देवी सेपूछताछ

जोधपुर की नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल ने एक आरोपी मलखान सिंह की बहन इन्दिरा देवी से गुरुवार को यहां पूछताछ की।सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलखान सिंह की बहन इंदिरा देवी को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस में बुलाया गया। सीबीआई का एक दल इंदिरा देवी से पूछताछ कर रहा है।


सीबीआई के एक दल ने बुधवार को आरोपी सोहन लाल बिश्नोई के कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की। इस दल ने भंवरी के पति अमरचंद, वीडियो एल्बम के निर्माता राजेश परिहार सहित इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों से भी सवाल जवाब किए हैं। सोहन लाल विश्नोई न्यायिक हिरासत में है।

नर्स भंवरी देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी समझे जाने वाले शहाबुददीन ने मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) की अदालत में 22 अक्तूबर को आत्मसमर्पण किया था और इन दिनों वह सीबीआई की हिरासत में है।

सीबीआई ने लापता भंवरी देवी और इस मामले के एक आरोपी सही राम के बारे में पुख्ता सूचना देने वाले को क्रमश: पांच लाख रुपये और एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

भंवरी देवी के पति अमरचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और उनके सहयोगियों के इशारे पर भंवरी का अपहरण किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिपाल मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त किया था। हालांकि गहलोत ने इससे पहले महिपाल मदेरणा को अपने पद से त्यागपत्र देने की सलाह दी थी।



नरेंद्र मोदी का फरमान: कोई नहीं लाएगा मंच पर टोपी-काफा, उबाऊ भाषण भी नहीं होंगे



अहमदाबाद. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को अब कोई टोपी या काफा भेंट नहीं कर सकेगा। मोदी के साथ हाल में हुई ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीएम ऑफिस ने ‘क्‍या करें’ और ‘क्‍या ना करें’ की लंबी लिस्‍ट तैयार की है। सद्भावना मिशन के तहत मोदी के उपवास के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने सार्वजनिक मंच पर मोदी को टोपी और काफा भेंट करने की कोशिश की थी लेकिन सीएम ने इसे कबूल करने से इनकार कर दिया। भविष्‍य में ऐसी शर्मिंदगी से बचने के लिए सीएम ऑफिस ने तैयारी कर ली है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम ऑफिस ने राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ मंत्रियों, पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह के बाद एक नोट तैयार किया है जिसके तहत मोदी से मिलने के लिए मंच पर जाने वाले हर शख्‍स की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी शख्‍स को सुरक्षाकर्मियों और पार्टी नेताओं की पूर्व अनुमति के बिना टोपी, शॉल जैसी चीजें लाने की इजाजत नहीं होगी। मोदी के मंच से उबाऊ भाषण दिए जाने पर भी रोक लगा दी गई है।


पार्टी कार्यकर्ताओं को मोदी के उपवास स्‍थल पर अधिक से अधिक व्‍यवसायियों, समाज सेवियों और धार्मिक नेताओं को लाने के लिए कहा गया है। मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि मंच से दिए जाने वाले भाषण रिपीट नहीं होने चाहिए और ऐसे भाषण भी नहीं हों जिससे वहां बैठे लोग उब जाएं।

सीएम ऑफिस की ओर से तैयार किए गए इस फरमान को सभी प्रमुख अधिकारियों, मंत्रियों और पार्टी नेताओं के बीच बांट दिया गया है। अहमदाबाद से बीते 17 सितंबर को तीन दिनों का उपवास शुरू करने वाले मोदी द्वारका और नवसारी में भी ऐसे उपवास कर चुके हैं। सद्भावना उपवास का मकसद राज्‍य में सांपद्रायिक सद्भाव, एकता और भाईचारा को बढ़ावा देना है। गुजरात दंगे से जुड़े जाकिया जाफरी केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद ही मोदी ने इस सद्भावना उपवास का ऐलान किया था।

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

घुसपैठ करने वाले सात पाकिस्तानी गिरफ्तार

भुज। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ तट के पास घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आने वाले पाकिस्तान के सात नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी नाव भी जब्त कर ली गई है। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि गत रात जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान अल हबीबी को तट के पास देखा था।


जवानों ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय सीमा में आने के संबंध में चेतावनी दी लेकिन उन्होंने चेतावनी की परवाह नहीं की। इस पर बल के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर नाव जब्त कर ली। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों को संयुक्त पूछताछ केंद्र में ले जाया जाएगा जहां विभिन्न सुरक्षा और एजेंसियां उनसे पूछताछ करेगी।

दलित छात्रों के साथ स्कूलों होता हैं भेदभाव,पोशाहार के लिए अलग बरतन







दलित छात्रों के साथ स्कूलों होता हैं भेदभाव,पोशाहार के लिए अलग बरतन

बाडमेर भारत को आजाद हुऐ भले ही साठ द
क से ज्यादा समय हो गया मगर दलित वर्ग दाज भी स्वर्णो की चौखटों से आगे ब नहीं पाया।सरकारी विद्यालयों में आज भी दलित छात्रों कें साथ सरओम भेदभाव होता हैं पोशाहार खाने के लिऐ आज भी उन्हे स्वर्ण छात्रों से अलग बिठाकर भीेजन दिया जाता हैं।दलित छात्रों को पोशाहार खाने के लिए अलग से बरतन अपने घरों से लाने पड रहे हैं।ये दास्तान कडवी हकीकत हैं,जो बाडमेर सहित राजस्थान भर के विद्यालयों में दो हराई जा रही हैं। एक दिन पूर्व जब बाडमेर जिले के ग्रामीण अंचलों की दर्जन भर से दधिक विद्यालयों में पहूचेॅ।तो िक्षा विभाग की सारी पोल खुल कर सामने आ गई।सो दस बजे भादरेस ग्राम पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय में पहुॅचें तों पोशाहार वितरण चल रहा था।पोशाहार पकाने वाली महिला बरामदे में बैठे छात्रों को जो स्वर्ण जाति के थेएउन्हे अलग से अपने हाथों से खाना परोस रही थी वही बरामदे के नीचे रेत पर 18 छात्र हाथों में कटोरीयॉ लिऐ अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थेएपोशाहार पकाने वाली बाई ने स्वर्णो को पोशाहार देने के बाद दलित छात्रों को अपना अपना पोशाहार ले जाने के लिए आवाज दी।दलित छात्र उठे तथा अपने अपने बरतन पोशाहार लेने के लिऐ लाईन में लगा दिए।बाई एक एक कर दलित छात्रो के बरतनों में पोशाहार डालने लगी।दलित छात्र पोशाहार लेकर रेत पर बैठ क रमजे से खाने लगे।रेत पर बैठ कर पोशाहार खा रहे छात्र सुरताराम मेघवाल को जब बाकी बचचों से अलग खाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बरामदें में उॅची जात वाले छात्र बैइकर पोशाहार खाते हैंएवो हमारे को साथ नही बैठने देतेएइसिलिऐ नीचे बैठकर खातें हैं।उसने बताया कि हम बरतन अपने घरो से अलग से लाते हैं।जबकि दूसरे छात्रों को बरतन स्कूल से ही देतें हैं।सवर्ण जाति के छात्र जवाहर सिंह नें बताया कि सकूल में मेघवाल छात्र भी पतें हैं ,मेघवालों को साथ हम नहीं बिठातें इसिलिऐ स्कूलों में अलग से बैठतें हैं।विद्यालय के अघ्यापक ने नाम ना छापने की भार्त पर बताया कि दलित छात्र स्वयं स्वर्ण जाति के छात्रों के साथ बैइ कर खाने से परहेज करते हैं।विद्यालय ने समान व्यवस्था कर रखी हैं।भेदभाव गांवों में परम्परागत रूप से पी दर पी चल रहा हैं। बहरहाल सरकारी विद्यालयों में पोशाहार पकाने वाली महिलाऐं भी दलित वर्ग की नही के बरासबर हें।क्योकि दलित महिला के हाथों से बना पोशाहार भी स्वर्ण जाति के छात्र नही खातें।आजादी के साठ दशक बाद भी हिन्दूस्तान की तस्वीर से स्वर्ण और दलित के मध्य की खाइ्र नही हटाई जा सकी।जिला िक्षा अधिकारी नरसिंगाराम मेधवाल ने बताया कि विद्यालयें में पोशाहार वितरण की समान व्यवस्था चलती हैं।दलित छात्रों के साथ भेदभाव नहीं होता।
मानवता के विपरीत

शिक्षा के मंदिर में जब पढ़ाई में कोई भेदभाव नहीं होता तो पास-पास बैठकर भोजन करने में ऐसा करना मानवता के विपरीत है। भारतीय संविधान ने भी सभी को समानता का दर्जा दिया है, शिक्षा के मंदिरों में ऐसा कृत्य बच्चों में हीन भावना पैदा करती है। कुछ ऐसी ही शिकायतों पर शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। ये शिकायत की है उन बच्चों के परिजनों ने, जिनके साथ स्कूल में ऐसा वाकया हुआ है। शिक्षा विभाग ने स्कूल में बच्चों के साथ भेदभाव को गंभीरता से लेते हुए परिपत्र जारी कर संस्था प्रधानों को भेदभाव रोकने के लिए पाबंद किया है।

ये थी शिकायत: परिजनों ने शिकायत की थी स्कूल में उनके बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें पोषाहार के समय अलग बिठाया जाता है और उनके खाने के बर्तन भी अलग रखे जाते हैं।




अब एक साथ बैठकर करेंगे भोजन

स्कूलों में मध्यान्ह के समय बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में सभी बच्चों को एक साथ भोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से जारी किए गए परिपत्र में संस्था प्रधानों और शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि बच्चों को सामूहिक रूप से बिठाकर भोजन का वितरण किया जाए। साथ ही बच्चों के खाने-पीने के बर्तन भी एक साथ रखें।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

डीईओ ने सभी संस्था प्रधानों और शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी है कि अगर किसी भी स्कूल में बच्चों के साथ भेदभाव पाया गया तो संबंधित के खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि भारतीय संविधान के अनुरूप कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कितना गलत है ये

नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ भेदभाव न सिर्फ अमानवीय है बल्कि हीन भावना का परिचायक है। इससे बच्चे के मस्तिष्क में कुंठा और हीनता का भाव पैदा होता है। शिक्षा के पुनीत कार्य में लगे कथित कार्मिकों का यह कृत्य न सिर्फ आपराधिक है बल्कि देश की भावी पीढ़ी नन्हे बच्चों को समाज में बांटना घोर निंदनीय है। संविधान ने भी ऐसे लोगों को दंड का भागी माना है।

कार्रवाई करेंगे

॥भेदभाव की शिकायतों पर अभियान चलाकर समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाएगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो संबंधित संस्था प्रधान और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ञ्जञ्ज

डूंगरदास खींची, एडीईओ प्रारंभिक, बाड़मेर

हवस की भूख में बाप-बेटे बने हैवान, नाबालिग की जिंदगी कर दी बर्बाद

जम्मू राजौरी पुलिस ने बुधवार को एक बाप-बेटे पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया जाता रहा।


बाप नाबालिग को झांसा देता था कि उसकी शादी करवाई जाएगी। इसी आड़ में बेटा नाबालिग को हवस का शिकार बनाता रहा। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार डागरी इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ आकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।


उसमें उसने बताया कि उसे मोहम्मद मुकसर उसे काफी समय से हवस का शिकार बना रहा है। मुकसर के पिता ने उसे शादी का झांसा दिया था। उसे कहा गया था कि वह अपने बेटे की शादी उससे करवा देगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाई। उसके बाद बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्हें पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे है।

आंवला नवमी 4 को, करें आंवला वृक्ष का पूजन



कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षयनवमी व आंवला नवमी कहते हैं। इस दिन स्नान, पूजन, तर्पण तथा अन्नदान करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस बार यह व्रत 4 नवंबर, शुक्रवार को है। अक्षयनवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले का वृक्ष भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास भी माना जाता है।

व्रत विधान

प्रात:काल स्नान कर दाहिने हाथ में जल, चावल, पुष्प आदि लेकर निम्न प्रकार से व्रत का संकल्प करें-

अद्येत्यादि अमुकगोत्रोमुक (गोत्र का उच्चारण करें) ममाखिलपापक्षयपूर्वकधर्मार्थकाममोक्षसिद्धिद्वारा श्रीविष्णुप्रीत्यर्थं धात्रीमूले विष्णुपूजनं धात्रीपूजनं च करिष्ये।

ऐसा संकल्प कर आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर मुख करके ऊँ धात्र्यै नम: मंत्र से आवाहनादि षोडशोपचार पूजन करके निम्नलिखित मंत्रों से आंवले के वृक्ष की जड़ में दूध की धारा गिराते हुए पितरों का तर्पण करें-

पिता पितामहाश्चान्ये अपुत्रा ये च गोत्रिण:।

ते पिबन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पय:।।

आब्रह्मस्तम्बपर्यन्तं देवर्षिपितृमानवा:।

ते पिवन्तु मया दत्तं धात्रीमूलेक्षयं पय:।।

इसके बाद आंवले के वृक्ष के तने में निम्न मंत्र से सूत्रवेष्टन करें-

दामोदरनिवासायै धात्र्यै देव्यै नमो नम:।

सूत्रेणानेन बध्नामि धात्रि देवि नमोस्तु ते।।

इसके बाद कर्पूर या घृतपूर्व दीप से आंवले के वृक्ष की आरती करें तथा निम्न मंत्र से उसकी प्रदक्षिणा करें -

यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च।

तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे।।

इसके अनन्तर आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राह्मण- भोजन भी कराना चाहिए और अन्त में स्वयं भी आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए। एक पका हुआ कुम्हड़ा (कद्दू) लेकर उसके अंदर रत्न, सुवर्ण, रजत या रुपया आदि रखकर निम्न संकल्प करें-

ममाखिलपापक्षयपूर्वक सुख सौभाग्यादीनामुक्तरोत्तराभिवृद्धये कूष्माण्डदानमहं करिष्ये।

तदनन्तर विद्वान तथा सदाचारी ब्राह्मण को तिलक करके दक्षिणासहित कुम्हड़ा दे दें और निम्न प्रार्थना करें-

कूष्णाण्डं बहुबीजाढयं ब्रह्णा निर्मितं पुरा।

दास्यामि विष्णवे तुभ्यं पितृणां तारणाय च।।

पितरों के शीतनिवारण के लिए यथाशक्ति कंबल आदि ऊर्णवस्त्र भी सत्पात्र ब्राह्मण को देना चाहिए।

घर में आंवले का वृक्ष न हो तो किसी बगीचे आदि में आंवले के वृक्ष के समीप जाकर पूजा, दानादि करने की भी परंपरा है अथवा गमले में आंवले का पौधा रोपित कर घर में यह कार्य सम्पन्न कर लेना चाहिए।

बुधवार, 2 नवंबर 2011

आरएएस अफसर सहारण का कार्मिक दफ्तर में निधन

आरएएस अधिकारी हनुमान सारण का निधन
जयपुर। गंगानगर में आम्र्स प्रकरण में निलंबित आरएएस अधिकारी हरलाल सहारण का बुधवार को सुबह सवा नौ बजे यहां कार्मिक विभाग के विजिटिंग रूम में निधन हो गया। वे आठ माह से निलंबित चल रहे थे और फरवरी, 2012 में रिटायर होने वाले थे। सहारण निलंबन और पड़ोसी से चल रहे किसी विवाद को लेकर परेशान थे और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव को बहाली की अर्जी देने के लिए आए थे।


कामिर्क विभाग के प्रमुख सचिव खेमराज और विभाग के अन्य कार्मिकों से मिली जानकारी के अनुसार सहारण कार्यालय खुलने से पहले ही यहां आ गए थे और विजिटिंग रूम में बैठकर कार्मिक प्रमुख सचिव के आने के इंतजार कर रहे थे। इसी कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर रखे होते हैं।


हस्ताक्षर करने के लिए आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें असहज देखा तो उन्हें पानी पिलाया, पानी पीते ही वे एक ओर लुढ़क गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने सुरक्षा कर्मियों और केयर टेकर से जुड़े अफसरों को जानकारी दी। इस बीच कार्मिक प्रमुख सचिव खेमराज आ गए। उन्होंने अपनी गाड़ी में सहारण को एसएमएस अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में खेमराज ने भी अस्पताल जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी और पोस्टमार्टम आदि के लिए डॉक्टरों से बातचीत की।



हरलाल सहारण मूल रूप से चूरू जिले के झारिया गांव के रहने वाले थे। वे वर्तमान में जयपुर के चित्रकूट में रह रहे थे। तहसीलदार के पद से आरएएस के रूप में उन्हें 1993 में पदोन्नति मिली थी। वे नवंबर, 2004 से मई, 2007 के दौरान गंगानगर में एडीएम के पद पर पदस्थापित थे। इस अवधि में कथित हथियारों के लाइसेंस मामले में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। एसीबी की जांच के बाद उन्हें बीकानेर जिला परिषद में सीईओ रहने के दौरान उन्हें निलंबित किया गया था। कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार उनकी जांच चल रही थी। निलंबन की अवधि में पहले छह माह में अधिकारी को 50 प्रतिशत और उसके बाद 75 प्रतिशत वेतन दिया जाता है।

मुतासिम की दीवानी का कैरियर तबाह

मुतासिम की दीवानी का कैरियर तबाह

बर्लिन। लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के बेटे मुतासिम गद्दाफी के साथ संबंध रखने और गद्दाफी परिवार की बढ़चढ़कर तारीफ करने की वजह से अमेरिकी मॉडल वेनेसा हेसलर का कैरियर भी तबाह कर दिया गया है।

जर्मनी की टेलीफोन कंपनी टेलीफोनिका जर्मनी के प्रवक्ता अलबर्ट फट्शे ने सोमवार को बताया कि उनकी कंपनी हेसलर के साथ अपना करार रद्द करती है और अगले कुछ घंटों में ही उसका चेहरा कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेसलर ने लीबिया मुद्दे पर अपने बयानों से दूरी नहीं बनाई जिसके कारण उन्हें यह कांट्रेक्ट गंवाना पड़ा। हेसलर कई वर्षो से कंपनी की ब्रांड इमेज के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी थीं। जर्मनी के कई शहरों में उनके पोस्टर लगे हुए थे।

उन्होंने इतालवी पत्रिका डिवा ए डोन को बताया था कि चार वर्षो तक वह मुतासिम को डेट करती रही थीं। उन्होंने बताया था कि लीबिया में कर्नल गद्दाफी के शासन के खिलाफ भड़के जनविद्रोह के बाद से उनका मुतासिम से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि लीबियाई विद्रोही नहीं जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिर्त के पतन के समय कर्नल मुअम्मर गद्दाफी और मुतासिम हमलावरों का शिकार बन गए थे और उनकी मौत हो गई थी। इन्हें रेगिस्तान में किसी अज्ञात जगह दफना दिया गया था।