सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली
मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के समापन समारोह के दौरान हुए कई आयोजन, आमजन से अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने की अपील।
बाड़मेर, 03 नवंबर। साफ सफाई रखकर हम कई बीमारियों को रोक सकते है। आमजन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान के सरकारी प्रयास से सफल हो पाएंगे। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में कही।
इस दौरान श्रीमाली ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। पानी छानकर पीने के साथ घरेलू काम काज के दौरान महिलाओं को साफसफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता अभियान में महती भूमिका निभाते हुए अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छता अभियान में जहां नि:शुल्क शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना खेत अपना काम के जरिए कई भूमि सुधार संबंधित कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है।
धोरीमन्ना प्रधान श्रीमती पन्नीदेवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ आमजन इसका फायदा उठाएं। सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम शरीर को निरोगी रख सकते है। उन्होंने ग्रामीणों को नश्ो से दूर रहने के साथ बालकबालिकाओं को अधिकाधिक अध्ययन करवाने को कहा। धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी संजय अमरावत ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता की अनदेखी की वजह से हम कई बड़ी बीमारियों को आमंत्रित कर देते है। अगर आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे तो उनकी कई बड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोटाराम, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी,संदीप जैन, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दुर्गाराम सोनी, देवीसिंह चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाध्यापक नारायणराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह के दौरान पन्नाधाय योजना से लाभांवित बालिकाओं को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान ने राशि वितरित की। इसके अलावा 267 बालकबालिकाओं को जन सहयोग से एकत्रित राशि से खरीदी गई स्कूल ड्रेस के कपड़े वितरित किए गए। यह राशि भामाशाह पूर्व सरपंच हरखाराम, पंचायत समिति सदस्य खातून, जलालदूदीन एवं नबाव खान की ओर से दी गई थी। समापन समारोह में जिला स्वच्छता समन्वयक देवीसिंह चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वरूप पंवार एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।
लेखा नियमों की जानकारी दी
बाड़मेर, 03 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में नियोजित लेखा सहायकों का दो दिवसीय प्रिक्षण जिला परिषद सभागार में भाुरू हुआ।
लेखा सहायकों के दो दिवसीय आधारभूत प्रिक्षण के तहत परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, कनिष्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया ने लेखा नियमों की जानकारी दी। इस दौरान नरेगा कार्यों के स्वीकृति, श्रम भुगतान एवं रजिस्टर संधारण, सामग्री भुगतान, डीपीसी से श्रम सामग्री के लिए राि डिमांड, एमपीआर, ग्राम पंचायत को जारी राि के विरूद्ध यूपीयूसी तैयार करने, सीए आडिट, प्रासनिक व्यय, अकुाल श्रम, कुाल श्रम, सामग्री व्यय, एमआईएस फीडिंग, निविदा प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।