बुधवार, 2 नवंबर 2011

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया


ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए  एन एम् योंन शोषण एवं एम् एम् एस प्रकरण के मुख्या आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया .पुलिस सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योत अस्पताल के भागिदार प्रकाश दरजी द्वारा अस्पताल की ए एन एम् के साथ योंन शोषण कर उसकी असलील फिल्म बनाई गयी .उसके द्वारा नर्स के साथ बलात्कार करने तथा असलील सी डी बना कर ब्लेक मेल करने का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने जीवन ज्योत अस्पताल को सीज किया था पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की  जा रही थी इसी बीच उसने आत्म समर्पण कर दिया .  

पाक का भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा



पाक का भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान केबिनेट ने बुधवार को एकमत से फैसला लेते हुए भारत को सबसे फेवर्ड नेशन का दर्जा देने का फैसला लिया। पाकिस्तानी सूचना मंत्री फिरदोस आशिक आवान के अनुसार पाक व्याणिज्य क्षेत्र में भारत को "मोस्ट फैवर्ड नेशन" का दर्जा दिया गया। इससे दक्षिण एशिया के इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और उदार होंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लोन पैकेज के तहत मिलने वाली धनराशि का आखिरी हिस्सा यानी 3 अरब 70 करोड़ डॉलर की मदद गंवा देने वाले पाकिस्तान ने माना है कि अनुदान के मामले में भारत सबसे फेवर्ड देश है। पाक केबिनेट ने इस बारे में भारत की सराहना की तथा कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार प्रतिद्वंदता व सम्बंधों में सुधार का कारण बन सकता है।

पाक की रेटिंग बी निगेटिव
इंटरनैशनल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने खस्ताहाल पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था, मुल्क के भारी सार्वजनिक और विदेशी कर्ज के चलते उसे बी निगेटिव रेटिंग दी है। पाक में ढांचागत वित्तीय कमजोरियां, राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से जोखिम बरकरार हैं।

महिलाएं तय करेंगी, शराब की दुकान होगी या नहीं


जयपुर। आदिवासी क्षेत्र में होने वाली गौण वन उपज, बांस और तेंदूपत्ता से होने वाली आय की शुद्ध राजस्व संबंधित ग्राम पंचायत की होगी और इस आय का 50 प्रतिशत क्षेत्र के विकास में और 50 प्रतिशत तेंदूपत्ता और अन्य उत्पादों के विकास में काम में लिया जाएगा। ये प्रावधान राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पंचायती राज (उपबंधों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के संबंध में उपांतरण) नियम 2011 (पीसा रूल्स) में शामिल किए गए हैं।

इन नियमों के संबंध में अधिसूचना बुधवार को ही जारी हुई है। इन नियमों के अनुसार अंधविश्वास और भूतसिद्धि से संबंधित मामले को निपटाने के प्रावधान भी इन नियमों में शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं ग्राम सभा में महिलाओं के विचारों और फैसलों को विशेष महत्व दिया जाएगा और उनके अनुसार ही शराब की दुकानें लगाने या नहीं लगाने के मामले तय किए जाएंगे।



अधिनियम के अनुसार आदिवासी क्षेत्र में ग्राम पंचायत के साथ ग्राम सभाओं को भी सशक्त बनाया गया है। ग्राम सभा में सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। ग्राम सभा 20 सदस्यों वाली शांति समिति का गठन कर सकेगी। इसमें 33 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी। यह समिति शांति भंग करने वालों को परामर्श देना और मध्यस्थता का काम करेगी। ग्राम सभा या शांति समिति प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, अपनी परंपरा के अनुसार कार्रवाई करेगी। किसी विवाद की सुनवाई केवल जनता के बीच होगी।

इन नियमों में उधार देने पर नियंत्रण का प्रावधान किया गया है। पंचायत या पंचायत समिति अनुसूचित क्षेत्रों में राजस्थान साहूकार अधिनियम , 1963 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए सक्षम होगी। इससे लोगों को धन उधार देने के मामले में होने वाले शोषण पर अंकुश लगेगी। इन नियमों में वन क्षेत्रों में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक की अवधि में वन भूमि के 200 मीटर के भीतर कोई आग नहीं जलाई जाएगी। इन क्षेत्रों में खंड वन अधिकारी की ओर से आदेश मिलने के बाद ही आग लगा सकेंगे। ग्राम सभा की अनुमति के आधार पर ही क्षेत्र में शराब की दुकानें लगाई जा सकेंगी। साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए भी ग्राम सभा का सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार स्थानीय रीति रिवाजों के लिए शराब के उपयोग के लिए ग्राम सभा सीमाएं तय करेंगी।

प. बंगाल के अस्‍पताल में हुई हद: बच्चा जन्म लेने के बाद एसिड से कर दी महिला की सफाई



नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में लापरवाही सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले कुछ दिनों में लापरवाही के शिकार बच्चे हो रहे थे, लेकिन ताज़ा मामले में एक महिला इसकी शिकार बनी है। मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग अस्पताल में कर्मचारियों ने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसकी मां की एसिड से सफाई कर दी। खबरों के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारियों ने वहां रखे एसिड को एंटीसेप्टिक समझ लिया और उसका इस्तेमाल कर लिया। अस्पताल की इस लापरवाही से लोग भड़क गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ मचा दी।



गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के चलते पिछले 10 दिनों में 47 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें ज़्यादातर मामले कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में सामने आए हैं। लालबाग अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।





लेकिन अस्पतालों में लापरवाही पर पश्चिम बंगाल सरकार की उदासीनता का आलम यह है कि सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चों की मौत के सवाल को विपक्ष के सिर मढ़ कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। बनर्जी ने सीपीएम को राज्य के अस्पतालों के खस्ताहाल के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वामपंथी पार्टियां तीन दशकों से भी ज़्यादा समय तक सत्ता पर काबिज रहीं। इस साल मई में ही ममता बनर्जी ने राज्य की सत्ता संभाली है।




पिछले दिनों बीसी रॉय अस्पताल के दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया था कि कमज़ोर और कुपोषण के शिकार कई बच्चों को दूर दराज़ के इलाक़ों से अस्पताल लाया जाता है। उन्होंने कहा था, 'कमज़ोर बच्चों के बचने की संभावना यूं भी बहुत कम होती है। अस्पताल में आधुनिक औज़ार मौजूद हैं लेकिन मरीजों की भीड़ बहुत ज़्यादा होती है क्योंकि कोलकाता में बच्चों का कोई और अस्पताल नहीं है।' राज्य का स्वास्थ्य मंत्रालय ममता बनर्जी के पास ही है। पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में जच्चा-बच्चा के इलाज में लापरवाही के ये मामले नए नहीं है। इस साल जून में बीसी रॉय अस्पताल में 25 बच्चों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी क्योंकि तब भी कई अभिभावकों और माता-पिताओं ने अस्पताल में बदइंतज़ामी की शिकायत की थी। पर अस्पताल ने तब भी ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।
बीसी रॉय अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है और यहां लाए जाने वाले बीमार बच्चों की तादाद काफ़ी ज़्यादा होती है। बीमार बच्चों को जहां तहां अस्पताल के फ़र्श पर सोते देखा जा सकता है क्योंकि अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर मौजूद नहीं है। इससे पहले भी 2002 में इन्हीं परिस्थितियों में इस अस्पताल में 30 बच्चों की मृत्यु हो गई थी।

मुंबई में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 100 से अधिक लड़कियां, दलाल और ग्राहक गिरफ्तार

मुंबई.मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने ग्रांड ट्रंक रोड इलाके में छापामारी की कार्रवाई में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापे में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें लड़कियां, दलाल और ग्राहक शामिल हैं। पुलिस कई दिन से इस सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही थी।

कुछ दिन पहले ही एक अन्य सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुंबई पुलिस ने 21 लड़कियों को छुड़ाया था जिसमें 6 नाबालिग भी शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक लंबे समय से देह व्यापार के इस नेटवर्क के बारे में सुराग मिल रहे थे। मंगलवार देर रात मारे गए छापे में कई लड़कियां, दलाल और ग्राहक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
दस हजार में नाबालिग लड़की!
मुंबई पुलिस ने एक थ्री स्टार होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंड़ाफोड़ भी हाल ही में किया है। मुंबई के सहार एयरपोर्ट के सामने स्थित कुमरिया रेसीडेंसी नाम के थ्री स्टार होटल में दस हजार रुपए के बदले में नाबालिग लड़कियां परोसी जाती थी।
पुलिस ने इस होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर पहले वेश्यावृत्ति की पुष्टी की फिर विशेष एसीपी वंसत ढोबले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर नाबालिग और विकलांग अनाथ लड़की समेत तीन महिलाओं को वेश्यावृत्ति के चंगुल से छुड़ाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक यही होटल आसपास के होटलों को भी लड़कियां सप्लाई करता था। एक लड़की के लिए ग्राहक से दस हजार रुपए लिए जाते और जिसमें से दो हजार लड़की को देकर बाकी होटल कर्मी कमीशन के रूप में रख लेते। लड़कियों को कुरियर की गाड़ी में डालकर होटलों में सप्लाई किया जाता। पुलिस ने होटल मैनेजर शकील शेख, वेटर सिद्धु महंतो, धर्मेंद्र सिंह और सप्लायर महिला शाइन शेख को गिरफ्तार किया है

युवती के साथ सामूहिक अनाचार

युवती के साथ सामूहिक अनाचार

दंतेवाड़ा. बचेली के नेरली घाट में रविवार की शाम युवती के अपहरण और अनाचार के मामले में दो आरोपी सुनील व तेलाम बबलू को बचेली पुलिस ने 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी की शिनाख्त युवती ने की है। मामले की जानकारी एसपी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता मे दी।एसपी गर्ग ने बताया कि रविवार की दोपहर बचेली के नेरली घाट मे एक युवक के साथ बैठी युवती का चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। युवती के साथ अनाचार के बाद उसे सोमवार की सुबह छोड़ दिया गया। इस मामले में बचेली पुलिस ने नेरली स्कूलपारा के सुनील ओयाम पिता छन्नु ओयाम और तेलाम बबलू पिता चमरू तेलाम को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी सुशील और लक्ष्मण की तलाश की जा रही है।
युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुईं है। मेडिकल जांच में युवती के साथ सामूहिक अनाचार की पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 363, 365, 376 (जी), 506बी, 34 आईपीसी, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पैसों के लेन-देन ने ली भंवरी की जान

पैसों के लेन-देन ने ली भंवरी की जान

जयपुर। सीबीआई भंवरी देवी प्रकरण में हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि जांच में यह साफ हो गया है कि अपहरण के बाद भंवरी की हत्या कर शव को नर्मदा नहर में ठिकाने लगा दिया गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि भंवरी को ठिकाने लगाने के पीछे पैसे के लेन-देन की मोटी डील होने का मुख्य कारण सामने आया है।

एएनएम भंवरी देवी के इस पूरे प्रकरण का मुख्य ष्ाड़यंत्रकर्ता सहीराम बताया गया है, जो घटना के बाद से ही फरार है। इसकी गिरफ्तारी पर सीबीआई ने मंगलवार को एक लाख रूपए का इनाम घोçष्ात किया है। सूत्रों ने बताया सीडी प्रकरण से चर्चा में आए एक बड़े नेता ने भंवरी को "चुप" करवाने के लिए मुख्य षड़यंत्रकर्ता सहीराम से पचास लाख रूपए की डील की थी। इसके चलते सहीराम ने सुपारी देकर भंवरी का अपहरण करवाकर उसे ठिकाने ही लगवा दिया।

लेन-देन की आडियो कैसेट में भी पुष्टि

सूत्रों ने बताया कि भंवरी के साथ एक पूर्वमंत्री, विधायक सहित कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ संबंधों की सीडी बन जाने के बाद एएनएम भंवरी आरोपियों के आंख की किरकिरी बन गई थी। सीडी के चर्चा में आने के बाद आरोपियों ने भंवरी को चुप करवाने की साजिश रची और इसके लिए आरोपियों ने सहीराम से पचास लाख रूपए में सौदा भी तय कर लिया। सूत्रों ने बताया कि सौदा तय होने के बाद सहीराम ने सोहनलाल और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर भंवरी को ठिकाने लगाने का ष्ाड़यंत्र रचा। इस दौरान ष्ाड़यंत्र रचने वालों के आपस में हुई बातचीत की आडियों कैसेट भी सीबीआई ने अभियुक्तों के ठिकानों से जब्त की है।

कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी सीबीआई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई अपनी जांच के प्रथम चरण में भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है।
हत्या के तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद सीबीआई भंवरी का शव तलाशने का प्रयास
करेगी। इसी के चलते सीबीआई ने भंवरी का सुराग देने वाले को पांच लाख रूपए
का इनाम देने का एलान भी किया है।

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया

ए एन एम् के साथ योंन शोषण के आरोपी ने आत्म समर्पण किया 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए  एन एम् योंन शोषण एवं एम् एम् एस प्रकरण के मुख्या आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया .पुलिस सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योत अस्पताल के भागिदार प्रकाश दरजी द्वारा अस्पताल की ए एन एम् के साथ योंन शोषण कर उसकी असलील फिल्म बनाई गयी .उसके द्वारा नर्स के साथ बलात्कार करने तथा असलील सी डी बना कर ब्लेक मेल करने का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया था जिस पर कार्यवाही कर पुलिस ने जीवन ज्योत अस्पताल को सीज किया था पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की  जा रही थी इसी बीच उसने आत्म समर्पण कर दिया .  

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण

आडेल में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल
बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के आडेल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 4 नवम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि 16 नवम्बर को बायतु तहसील के माडपुरा बरवाला (मु0 निम्बानियों की ाणी), 18 नवम्बर को पचपदरा तहसील के नवोडा बेरा तथा 25 नवम्बर को बाडमेर तहसील के सरणू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम

अडतालीस लाख के

निर्माण कार्यो की स्वीकृति

बाडमेर, 2 नवम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमना से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण, चार दिवारी निर्माण तथा अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण आदि के 8 कार्यो हेतु कुल सैतालीस लाख सतानवे हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में आंगनवाडी केन्द्र सुथारों का तला भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र मोबताणी ाकों की ाणी भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र अलाजार का कुआ भवन निर्माण, राउप्रावि गुल्ले की बेरी में स्टेज निर्माण, राउप्रावि विवकर्मा नगर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, हैल्थ सब सेन्टर भाौभाला दार्न में लेबर रूम का निर्माण, रामावि कितनोरिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण तथा रामावि कितनोरिया की चार दिवारी के निर्माण हेतु कुल 47 लाख 97 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

0-

साप्ताहिक बैठक का समय बदला

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की पूर्व में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक अब आगामी सोमवार से दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार के दिन राजकीय अवका होने की दा में उक्त बैठक आगामी कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर का नवाचार कागज की थैलियों से होगा महिलाओं का आर्थिक उन्नयन


कलेक्टर का नवाचार 

कागज की थैलियों से होगा महिलाओं का आर्थिक उन्नयन 

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने महिला दस्तकारों के आर्थिक साक्तिकरण के लिए कागज की थैलियों के निर्माण तथा विपणन की पहल की है। साथ ही इनसे प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प के रूप में विकसित होने से पर्यावरण प्रदूशण से भी निजात मिलेगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबन्ध के पचात इनके विकल्प के रूप में कागज की थैलियों के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कागज की थैलियों का निर्माण महिला दस्तकारों से वृहद स्तर पर करवाया जाएगा ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार मिलने से उनका आर्थिक साक्तिकरण हो सकेगा। जिला कलेक्टर ने विवकर्मा संस्थान को इस योजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में कि्रयान्वयन करने के निर्दो दिए है। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि विवकर्मा आपूर्ति एवं निर्माण संस्थान से जुडी महिला दस्तकारों ने उनसे हस्तिल्प के उत्पादों की विपरण तथा विक्रय से पर्याप्त आमदनी नहीं होने की समस्या से अवगत कराया था इसलिए इन महिलाओं को विकल्प के रूप में कागज की थैलियों के निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि निर्माण के पचात कागज की थैलियों के विपणन तथा विक्रय के लिए जिला प्रासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में कागज की थैलियों के इस्तेमाल के लिए नगर पालिका को निर्दो दिए गए है कि वे फुटकर तथा खुदरा व्यापारियों, हाथ ठेलों तथा थडी, सब्जी विक्रेताओं को पाबन्द करें कि वे कागज की थैलियों का ही इस्तेमाल करें। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों की रोक के पचात प्रासन द्वारा नियमित रूप से धरपकड अभियान चलाकर इनकी बरामदगी की जा रही है, लेकिन विकल्प उपलब्ध नहीं होने तथा जागरूकता के अभाव में प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध नहीं लग पाया है। इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प के रूप में कागज की थैलियों का वृहद स्तर पर उत्पादन होने से महिला हस्तिल्पियों के आर्थिक साक्तिकरण के साथ साथ ही यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। कागज की थैलियों के इस्तेमाल से स्वच्छता एवं साफ सफाई का भी उन्नयन होगा। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्दो दिए गए है कि वे जिले में प्लास्टिक की थैलियों की रोकथाम के लिए नियमित अभियान चलाने के साथ साथ लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करे कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है तथा इनके इस्तेमाल से पृथ्वी के वातावरण के साथ साथ जानवरों को भी नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए लोग स्वयं प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने में परहेज करें तथा कागज की थैलियों के लिए पहल करें। उन्होने लोगों को कागज की थैलियों का इस्तेमाल करने की अपील की है। 


राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है

राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है





राजस्थानी भासा री मानता मिलणो आपणो पेट रो सवाल है। यह बात शिक्षा विद देवी सिंह चोधरी ने बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्कूल परिसर में ‘म्हारी जबान रो खोलो ताळो’ पोस्टकार्ड अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा दो हजार साल पुरानी है, राजस्थानी भाषा का शब्दकोष विश्व का सबसे बड़ा शब्दकोष है। उन्होंने भाषा को राज्य की बाड़ बताते हुए कहा कि भाषा मरती है तो भाषा के साथ संस्कृति व संस्कार खत्म हो जाते हैं। उन्हों ने युवाओं को राजस्थानी भाषा के संघर्ष के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए राजस्थानी भाषा के आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के आंदोलन को गति देने व युवाओं को भाषा आंदोलन से जुडऩे की बात कही। हरपाल सिंह राव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है इसलिए राजस्थानी भाषा को अविलंब मान्यता मिलनी चाहिए। मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने पोस्टकार्ड अभियान को क्षेत्र में सघनता से चलाने की बात कही।चन्दन सिंह भाटी ने मायड़ भाषा राजस्थानी के आंदोलन के लिए एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर भाखर सिंह गोरडिया ने आह्वान किया की हर एक घर से राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पोस्ट कार्ड लिखे जाए .इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मांगी लाल गोरसिया ने कहा की मायड़ भाषा को मान्यता के लिए चलाये जरे अभियान की कमान युवाओं ने अपने हाथ लेकर इस अभियान को लोगो तथा सरकार तक पंहुचने का सराहनीय कार्य किया हें .सरकार को अब मान्यता देनी पड़ेगी .इस अवसर पर प्रकाश जोशी .विजय कुमार अशोक तन्सुखानी सवाई सिंह सुलतान सिंह रेडाना ,ने भी अपनी बात कही । कार्यक्रम के तत्पश्चात राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सांसद एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गये।

Thar Desert Rajasthan.....sea beautiful exciting photo













Thar Desert Rajasthan



The scorching heat of the sun shining right above the hands, vast tracts of land with just sand all around with an occasion interruption of rippling sand dunes, where the life-giver water is scarce and the only vegetation generally found are the thorny bushes marks the landscape of a desert and so it is in the desert of That. Except for few things that makes it stand apart. Add to this picture, people wearing brightly hued costumes, women in their ghagharas wearing heavy jewellery and hiding their faces in veil, magnificent and majestic forts and palaces that are splendid examples of architecture, the haunting music and songs and performers that seem to be made of rubber as they dance and perform feats of acrobatics, the hunch-backed camels, royal kings seated on richly bedecked elephants and many, many legends that are an inseparable part of a rich culture and you get the picture of the Thar desert in Rajasthan.


The legend related to the origin of Thar Desert is not less interesting. In Ramayana, it is mentioned that when Lord Rama had to cross the ocean with his army to Lanka, the kingdom of the demon-king Ravana who abducted his wife, Devi Sita, he decided to use a fire-weapon and dry up the ocean. All the living creatures of the ocean were much frightened for their lives and started pleading him not to do so. But as it was impossible to dismount the arrow-weapon, once it was withdrawn, he decided to point it to a distant sea and released it. That sea happened to be in the place, where Thar Desert now exists. Though, it is mythology, the more interesting part is that fossils have been excavated in this region that indicate the existence of marine life here once.


Recent excavations have also unearthed the remains of the Indus Valley Civilization that existed 4,500 years ago that penetrated deep into the arid desert region. With the rising of the trade and commerce, traders traveled frequently crosses this desert in caravans, in the search of new markets for their products. With time, sarais or rest houses sprang up on the route, which slowly swelled into settlements. Then, there was much plundering and looting on the way and settlers offered security services to the traders in exchange of money in the form of taxes on their goods as they pass through their territory. Most of the rulers of the region belonged to the Rajput clan who had come to the region for refuge and to settle down once more and lay the foundations of new kingdoms, after they had been dethroned from their seat of powers by their foes. They built grandiose citadels and rose to power once again and thus, Rjasthan, the land of rulers, came into being.

भंवरी देवी की सूचना दो, इनाम में ले जाओ पांच लाख रु.!

हाथ लगी सीडी, कुछ और नेताओं के नाम!

जोधपुर। सीबीआई ने अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी मामले मे एक सीडी बरामद की है। सीडी मे बर्खास्त मंत्री के अलावा कुछ और नेता व एक आईएएस के भी शामिल होने की बात सामने आई है। सीबीआई ने पुष्टि नहीं की है। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने अपहरण के मुख्य सूत्रधार माने जा रहे शहाबुद्दीन के साथ जेल में न्यायिक हिरासत में चले रहे आरोपी सोहनलाल विश्नोई और बलदेव जाट से पूछताछ की।

सोहन के घर पर भी छापा मार वहां से सीडी बरामद की। सीबीआई को शहर के एक वीडियो पार्लर के यहां छापे के दौरान बरामद की गई कंप्यूटर हार्ड डिस्क से भी सीडी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पार्लर संचालक राजेश फोफलिया से 20 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई।

कई दिनों से थी तलाश
भंवरी के अपहरण के पीछे सीडी को ही वजह मानी जा रही है। पहले जोधपुर ग्रामीण पुलिस और अब सीबीआई टीम को सीडी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। सीडी के हाथ लगने से मामले की जांच में तेजी आने की संभावना मानी जा रही है।

सोहन का घर खंगाला
सीबीआई ने सोहनलाल के तिलवासनी स्थित घर, ढाणी, खेत व चारों के ढेर का कोना-कोना खंगाला। सीबीआई ने घर की तलाशी के दौरान बर्खास्त मंत्री से संबंधित कुछ दस्तावेज तथा सीडी भी बरामद की। टीम ने घर के चौक तथा पिछवाड़े में कुछ स्थानों की खुदाई भी की। सोहन के परिजनों से पूछताछ भी की।
सर्विस रिकॉर्ड कब्जे में सीबीआई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहंुच भंवरी से जुड़ा तमाम सर्विस रिकॉर्ड कब्जे में किया और कर्मचारियों से पूछताछ की। भंवरी के कार चालक फारूख से भी पूछताछ की गई।

सुराग पर 5 लाख इनाम
इस मामले में सीबीआई ने छह लाख रूपए इनाम की घोषणा की है। जो भी व्यक्ति भंवरी के बारे में सुराग देगा, उसे पांच लाख रूपए और फरार अभियुक्त सहीराम के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रू इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना फोन नम्बर 09530346277, 02912513315, 01124368641 पर दी जा सकती है

सशस्त्र सीमा बल की दो बटालियन जोधपुर में

सशस्त्र सीमा बल की दो बटालियन जोधपुर में

जोधपुर। नेपाल व भूटान की सीमा पर रक्षा करने वाले जवान रेत के समंदर से वाकिफ होंगे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को अपने घर के नजदीक तथा शान्त स्थान पर रखने के लिहाज से जोधपुर में दो बटालियन स्थापित होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन को 85 एकड़ जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए है। इस पर जेडीए ने पालड़ी खीचियान गांव के आसपास जमीन चिह्नित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक युद्धवीरसिंह डाडवाल ने गत 6 सितम्बर को राज्य के मुख्य सचिव एस.अहमद को चिट्टी लिखकर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व अलवर में से किसी एक शहर में जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया था। इसमें दो बटालियन मुख्यालय स्थापित करने के साथ ही प्रशासनिक भवन तथा आवास बनाए जा सके और जवानों के बच्चों के लिए भी बेहतर शिक्षण व्यवस्था की जा सके।

इस पर मुख्य सचिव अहमद ने गत 7 अक्टूबर को जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन तथा जेडीए आयुक्त आनंदी को पत्र भेजकर 85 एकड़ जमीन चिह्नित कर आवंटित करने के निर्देश दिए थे।

इसलिए जोधपुर का चयन
जोधपुर में गत साल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बटालियन मुख्यालय खोलने के लिए जेडीए ने जमीन दी है। इसके अलावा यहां बीएसएफ, सेना तथा वायुसेना का बड़ा स्टेशन है। ऎसे में इन दोनों बटालियन के लिए भी यहां जमीन उपयुक्त मानी जा रही है।

बेहतर माहौल देने का प्रयास
हिमालय की दुर्गम स्थानों पर तैनात रहने वाले एसएसबी के जवानों के स्वभाव में बदलाव आ जाता है। उन्हें अच्छा महौल देने के लिए पहाड़ों से हटकर मैदानी व रेतीले इलाकों में ले जाया जा रहा है। आमतौर पर सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाता रहता है।

लेफ्टिनेन्ट जनरल भूषण ने पदभार सम्भाला
लेफ्टिनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण ने सोमवार को जयपुर स्थित सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर इन चीफ (आर्मी कमाण्डर) का पदभार सम्भाल लिया। उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने भी मंगलवार को दिल्ली में सेना के उपाध्यक्ष का पद भार सम्भाला। आर्मी कमाण्डर भूषण सैनिक स्कूल, तिलैया के छात्र रह चुके हैं।

उन्होंने वर्ष 1970 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया तथा 23 सितम्बर 1973 को 1 महार रेजीमेंट से उन्हें कमीशन मिला। उन्होंने विलिंगटन रक्षा अकादमी से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सीनियर कमान, हायर कमान तथा नेशलन डिफेन्स कोर्स किए। कॅरियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभाई। वे भूटान में भारतीय सैनिक ट्रेनिंग टीम की कमान सम्भाल चुके हैं।

जनता का जनरल
उन्होंने कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों में कई ऑपरेशनों का नेतृत्व किया। वे पर्वतीय ब्र्रिगेड, पर्वतीय डिवीजन, तथा उत्तर-पूर्व की कोर का नेतृत्व कर चुके हैं। जनरल भूषण ने गजराज कोर में रहते हुए आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में एकीकृत कमान के ऑपरेशन ग्रुप मुखिया के तौर पर बेहतर रणनीति का प्रयोग कर सुरक्षा बलों को मजबूत स्थिति प्रदान की। पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी के फलस्वरूप उन्होंने वहां कई विकास कार्य शुरू करवाए। इसके चलते उन्हें जनता का जनरल कहा जाने लगा।

देवूदेवी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बदनियत से घर में घुसा था आरोपी, परिवार का परिचित भी था
भीनमाल पुलिस ने बहुचर्चित देवूदेवी चौधरी हत्याकंाड का एक माह बाद खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव ने बताया कि गत २ अक्टूबर रात को कोडी निवासी देवूदेवी (६५) पत्नी हीराराम चौधरी घर के बाहर आंगन में सो रही थी। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने देवूदेवी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद घर के अंदर सो रही उसकी पुत्रवधु बदामी पत्नी मफाराम चौधरी को भी घायल कर दिया था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कोड़ी निवासी कालू उर्फ कालिया (२५) पुत्र वरधाराम पुरोहित को गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ग्रामीणों ने किया था धरना प्रदर्शन : हत्या के बाद करीब एक सप्ताह तक मामले का खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने ७ अक्टूबर को सरहद कोड़ी में भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग को करीब चार घंटे जाम कर पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर बड़ी मुश्किल से मार्ग बहाल करवाया था। इसके बाद २० अक्टूबर को उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, विधायक पूराराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों ने भाग लेकर धरने का समर्थन किया था। २४ अक्टूबर तक पुलिस द्वारा मामले का खुलसा नहीं करने और धरनार्थियों की सूध नहीं लेने से नाराज ग्रामीणों ने दीपावली नहीं मनाने और दीपावली के दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पूतले जलाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद २५ अक्टूबर को देर शाम पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव ने विधायक पूराराम चौधरी से मध्यस्था करवाकर १५ दिन के भीतर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था।


बदनियत से घूसा था घर में : आरोपी कोड़ी निवासी कालू उर्फ कालिया के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कालू ने पढ़ाई की बजाय बस व ट्रकों पर खलासी की नौकरी की। इस कारण उसकी लत शराब पीने की पड़ गई। शराब पीने के बाद वह अक्सर बदनियत से रात्रि के दौरान घरों में घूस जाता था। कई बार ग्रामीणों ने इसे पकड़कर मारपीट के बाद भगाना उचित समझा।

पुलिस के अनुसार दो अक्टूबर की रात्रि को कालू उर्फ कालिया ने भीनमाल में शराब पी। करीब १० बजे बाद वह एक निजी ट्रेवल्स की बस से कोड़ी पहुंचा। वहां शराब की दुकान खुलवाकर पुन: शराब पी। इसके वह बाद देवूदेवी के घर पहुंचा। देवूदेवी की पुत्रवधु बदामी देवी ने आरोपी कालिया के काकाई भाई को धर्मभाई बना रखा है। इस कारण बदामी का उसके काका के घर आना-जाना रहता था। जहां आरोपी कालिया की नजर बदामी पर रहती थी। इस कारण वह घटना की रात उसके घर पहुंचा।