मंगलवार, 1 नवंबर 2011

भंवरी को मार कर नर्मदा नहर में फेंका!

भंवरी को मार कर नर्मदा नहर में फेंका!
जयपुर। भंवरी देवी अपहरण कांड के मामले में सीबीआई ने खासे सबूत जुटा लिए हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार भंवरी अब जिंदा नहीं है। सीबीआई की अभी तक की जंाच में यह साफ हो गया है कि भंवरी को ठिकाने लगाने के लिए बीस लाख की सुपारी दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि भंवरी का बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर उसे गुजरात ले जाया गया और बोलेरो में ही भंवरी की हत्या कर लाश को नर्मदा नहर में डाल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि भंवरी की हत्या के खुलासे के बाद सीबीआई की एक टीम शहाबुद्दीन के ठिकानों से सबूज जुटा रही है। इसके अलावा सीबीआई संदेह के दायरे में आए विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई पर भी शिकंजा कसने में जुटी हुई है।


तीन दिन में खोल दिए राज

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की विशेष्ा टीम ने शहाबुद्दीन से तीन दिन तक लगातार पूछताछ की थी। इस दौरान सच्चाई का पता लगाने के लिए शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट सहित अन्य कार्रवाई भी की गई। अभी तक के पूछताछ में यह साफ हो गया है कि भंवरी देवी की हत्या कर लाश को नर्मदा नहर में ठिकाने लगा दिया गया है। पूछताछ में मिले तथ्यों की तस्दीक करने के लिए ही सीबीआई शहाबुद्दीन को गुजरात ले जाने के बाद वापस जोधपुर लेकर आई है।


बीस लाख की दी गई सुपारी

सूत्रों ने बताया कि भंवरी देवी को ठिकाने लगाने के लिए बीस लाख रूपए की सुपारी दी गई थी। इस मामले में सीबीआई आरोपी विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई से पूछताछ भी कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि परसराम जोधपुर से मुंबई में मैड्रेक्स की गोलियों की तस्करी के मामले में भी खासा चर्चाओं में रहा था।


बोलेरो बनी सबूत की कड़ी

मालूम हो कि पड़ताल के दौरान बोलेरो में कुछ बाल व इंजेक्शन की खाली सीरिंज मिली थीं। इसी को आधार बनाकर सीबीआई ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई और कई स्तरों पर चली पूछताछ के बाद तकरीबन यह तय हो गया है कि भंवरी को अपहरण के बाद इंजेक्शन देकर या तो बेहोश किया गया या इंजेक्शन से ही उसे मार डाला गया। बाद में उसकी लाश को नर्मदा नहर में फेंक दिया गया।


जल्द ही खुलासा होगा

शहाबुद्दीन से दिल्ली में हुई पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इनकी तस्दीक करवाई जा रही है। इसके बाद मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
- आरपी अग्रवाल, (संयुक्त निदेशक, सीबीआई)

T GEN GYAN BHUSHAN TAKES OVER AS GENERAL OFFICER COMMANDING IN CHIEF OF SOUTH WESTERN COMMAND

T GEN GYAN BHUSHAN TAKES OVER AS GENERAL OFFICER COMMANDING IN CHIEF OF SOUTH WESTERN COMMANDDSC_0413.JPGDSC_0444.JPGDSC_0665.JPG

Lieutenant General Gyan Bhushan UYSM, AVSM, VSM an alumnus of Sainik School,Tilaiya (Bihar), National Defence Academy and Indian Military Academy takes over as GOC-IN-C (Army Commander) of Jaipur based South Western Command. He was commissioned into MAHAR Regiment on 23 December 1973.



A graduate of Defence Staff College Wellington, Higher Command Mhow and National Defence Course, Delhi, he has been an instructor in College of Combat, Indian Defence Attache at Kazakhstan and Commandant of the prestigious Indian Military Training Team at Bhutan. He has participated in a number of operations and commanded a Mountain Brigade, a Mountain Division and a Corps in Counter Insurgency/counter terrorism operations.



The General Officer has been honoured with Chief of the Army Staff Commendation Card, Vishisht Seva Medal, Ati Vishisht Sea Medal and Uttam Yudh Seva Medal.



The General Officer is an avid reader and a keen sportsman and was the Director General Staff Duties at Army Headquarters prior to this appointment.

अभी दूर है हिमालय का मीठा पानी!



बाड़मेर। मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल के जरिए हिमालय का मीठा पानी बाड़मेर शहर पहुंचने में अभी कम से कम छह माह लग जाएंगे। जैसलमेर के भोजासर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर पाइप लाइन अटक गई है। रेलवे द्वारा दिसम्बर माह के बाद पाइप लाइन बिछाने की स्थितियां उपलब्ध करवाने का वादा किया गया है और केनाल से जुड़े अघिकारी इस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

इधर बाड़मेर शहर व आस-पास गांवों में पेयजल संकट से निपटने के लिए मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल से हिमालय के मीठे पानी का लम्बे समय से इंतजार है। इंतजार की घडियां बढ़ती ही जा रही है। इस वर्ष के आरंभ में जनप्रतिनिघियों ने दावा किया था कि वर्षान्त से पहले-पहले दीपावली के आस-पास बाड़मेर शहर की जनता को हिमालय का मीठा पानी पीने के लिए मिल जाएगा और शहर में जलसंकट खत्म हो जाएगा। दीपावली का पर्व बीत गया है, लेकिन मीठा पानी नहीं आया।

कम से कम छह माह और...
लिफ्ट केनाल से जुड़े अघिकारी बताते हैं कि यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो मार्च अथवा अप्रैल माह के अंत तक मीठा पानी बाड़मेर पहुंच जाएगा। भोजासर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग से पाइप लाइन निकालने के लिए रेलवे द्वारा तीन फीट गुणा तीन फीट साइज में केसिंग प्रक्रिया की जा रही है। रेलवे द्वारा दिसम्बर माह तक यह प्रक्रिया पूरी करने का वादा किया गया है।

अघिकारी बताते हैं कि यदि रेलवे अपने वादे के मुताबिक निर्घारित समय में काम पूरा कर देता है तो उसके बाद डेढ़ माह पाइप लाइन बिछाने में लग जाएगा। फिर वाशिंग, सिलिंग व टेस्टिंग का दौर शुरू होगा। ऎसे में मार्च-अप्रैल माह में पानी पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है।

रिजर्वेयर व पम्पिंग स्टेशन तैयार : बाड़मेर शहर में सर्किट हाउस के पीछे वाटर रिजर्वेयर तैयार हो चुका है। लक्ष्मीनगर व महावीरनगर में पम्पिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं। शहर भर में नौ ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे पूरा होने में अभी भी एक वर्ष लग सकता है। सर्किट हाऊस के पीछे व अम्बेडकर सर्किल पर पम्पिंग स्टेशन का काम होना शेष है। कुल मिलाकर शहर में पानी की आपूर्ति का सिस्टम भी आधा अधूरा है।

आज भी पानी लेने में सक्षम
वाटर रिजर्वेयर व दो पम्पिंग स्टेशन तैयार होने के कारण हम आज भी मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल का पानी लेने में सक्षम है। हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं है। ओवरहैड टैंक तैयार होने में एक वर्ष लग जाएगा। -भरत चौधरी, सहायक अभियंता, आर यू आई डी पी बाड़मेर शहर

भारत में भी बाज नहीं आईं लेडी गागा, भद्दा माइक इस्‍तेमाल कर पैदा किया विवाद



नई दिल्‍ली. पहली बार भारत आईं पॉप स्‍टार लेडी गागा यहां भी विवाद को जन्‍म देने से बाज नहीं आईं। फार्मूला वन रेस के बाद पार्टी में जलवे बिखेरने वाली गागा ने अपनी अदाओं से लोगों को तो जबरदस्‍त लुभाया, लेकिन उनकी यह अदा ही विवाद का सबब भी बन गई।



भारत में हुए पहले फार्मूला वन रेस के बाद आयोजित पार्टी में लेडी गागा ने गाते वक्‍त जो माइक इस्‍तेमाल किया, वह लंदन तक में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह माइक पुरुषों के जननांग के आकार का था। इसे होठों से लगाए गागा की तस्‍वीर छापते हुए ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' ने इसे 'संदिग्‍ध माइक' बता कर इसकी आलोचना की है।





हालांकि माइक को लेकर आलोचना झेल रही गागा की फैशन के लिए काफी तारीफ हो रही है। गागा की पोशाक में भी भारतीयता और पश्चिम के फैशन का मिलाजुला रूप दिख रहा था। लेकिन लेडी गागा की शानदार प्रस्तुति और वेशभूषा पर उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया माइक हावी पड़ गया। हालांकि गागा के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वह इससे पहले भी कई बार अश्लीलता की हद पार कर चुकी हैं। गागा पर अमेरिका में पॉप के जरिए पोर्न को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। उनके कई गीतों को बच्चों के लिए बैन भी किया गया है।



गागा की परफार्मेंस में एक बात यह खास होती है कि वह हर बार कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। शायद इस बार गागा ने इसके लिए माइक को ही जरिया बनाया।



हालांकि गागा स्वयं भारत के दौरे को लेकर काफी उत्साहित थी। जब वो दिल्ली में पहली बार पत्रकारों के सामने आईं तो उनके हेयर स्टाइल में भारत के तिरंगे के रंग दिख रहे थे। गागा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत एक खूबसूरत देश है लेकिन इससे भी ज्यादा खूबसूरत यहां के लोग हैं।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे सिरोही, १ नवंबर, २०११





जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत


रेवदर  कस्बे के मंडार रोड स्थित चाइना टाउन होटल के समीप बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि दीपाराम पुत्र जैसा राम हीरागर निवासी मारोल ने रिर्पोट दर्ज करवाई कि मारोल निवासी माना राम पुत्र सोना जी व रामाराम पुत्र रणछोड़ रेबारी मोटरसाइकिल लेकर मारोल से रेवदर बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। चाइना टाउन होटल पर पानी पीने के लिए माना राम ने मोटरसाइकिल को होटल की ओर मोड़ा, जिस पर मंडार की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक गुलजार अहमद निवासी बाड़मेर ने सामने से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार रामाराम पुत्र रणछोडऱाम रेबारी (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा मानाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा दिया। गंभीर रूप से घायल माना राम को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।



तीन दिन पुराना शव मिला

आबूरोड शहर पुलिस को सोमवार सुबह धोबीघाट रेलवे कॉलोनी के एक खस्ताहाल कमरे से एक युवक का तीन दिन पुराना शव मिला। शव से आ रही दुर्गंध के कारण कॉलोनी के रहवासियों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। आबूरोड शहर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर थानाधिकारी बगड़ा राम विश्नोई ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से पूछताछ की। इस पर लोगों ने बताया कि मृतक रानी निवासी रामजी भाई बैरवा है। पिछले लंबे समय से रेलवे के मकान में अनधिकृत रूप से रह रहा था। आदतन शराबी होने के कारण लोग इसका ध्यान कम ही रखते थे। नशे में इसकी कब मौत हो गई। इसका किसी को पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पोस्टमार्टम करवा शव उसके नजदीकी रिश्तेदारों को सौंप दिया।



संदिग्ध रूप से घूमते युवक-युवती गिरफ्तार

सिरोही पालड़ी एम पुलिस ने पोसालिया में संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक व युवती को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी की न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार पोसालिया निवासी कन्हैयालाल मेघवाल पुत्र मना राम मेघवाल एक युवती को साथ लेकर पोसालिया की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को टेलीफोन पर सूचना दी कि कन्हैयालाल किसी अजनबी लड़की को साथ लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने दोनों को कस्बे के पास रोक पूछताछ की तो युवती संतुष्टि पूर्ण कोई जवाब नहीं दे सकी। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध रूप से घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई निवासी है, तथा उसके रिश्तेदार के यहां अक्सर आती रहती है। यहां कन्हैयालाल जो कि एक होटल में काम करता है उससे कुछ दिनों पूर्व ही उसका परिचय हुआ था। आज वह उसी के घर पोसालिया जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।


विक्षिप्त ने काटी गले की नस

आबूरोड मानपुर चौराहा पर विक्षिप्त ने आत्म हत्या करने के लिए खुद के गले की नस काट ली। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मानपुर चौराहे पर सोमवार शाम 5 बजे बाबू पुत्र सवा बजानिया ने खुद के गले की नस काट ली। काफी खून बहने से वह बेसुध होकर मानपुर चौराहे पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाने के अधिकारी मानपुर चौराहे पहुंचे। वहां उन्होंने लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. एम एल हिंडौनिया ने उसका उपचार शुरू कर उसे होश में लाएं। डॉक्टर ने बताया कि घायल की मनोस्थिति सही नहीं होने से उसने गले की नस काट ली होगी, उसका इलाज किया जा रहा है।

नहीं दिखी मानवीय संवेदनाएं

शहर के व्यस्ततम चौराहे पर यातायात के बीच बाबू ने आत्महत्या करने के लिए गले की नस काट ली। लहुलुहान होकर वह वही गिर पड़ा। इतनी भीड़ होने के बावजूद किसी ने भी एम्बुलेंस 108 अथवा पुलिस को सूचना नहीं दी। थानाधिकारी शहर हरिकिशन गौड़ के वहां पहुंचने के बाद भी घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने के लिए वहां कोई नहीं आया। इसी दौरान पुलिस उप अधीक्षक पन्नालाल मीणा संयोगवश वहां से गुजरे उन्होंने वाहन को रुकवाया। दोनों वाहनों के चालक, थानाधिकारी व उपअधीक्षक ने जीप में डालकर उसे अस्पताल पहुंचाया।

सांसी नेता ने देखी थी भंवरी की सीडी

सांसी नेता ने देखी थी भंवरी की सीडी

जोधपुर।अखिल राजस्थान सांसी समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम देवड़ा ने सोमवार को सीबीआई के समक्ष दावा किया कि पिछले साल बिलाड़ा में उसने वह चर्चित सीडी देखी थी, जिसके लिए भंवरी का अपहरण होना माना जा रहा है। सीबीआई ने सर्किट हाउस में करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ में कानाराम के बयान भी नोट किए।



कानाराम ने सीबीआई को बताया कि यह सीडी खुद भंवरी की मौजूदगी मे बिलाड़ा के एक लॉज के कमरे मे उसके साथ मौजूद दो लोगों ने लैपटॉप पर उसको दिखाई थी। सीडी में भंवरी और एक नेता को आपत्तिजनक हालत मे दिखाया गया था। कानाराम यह नहीं बता सका कि भंवरी के साथ सीडी दिखाने वाले दो लोग कौन थे, लेकिन उसने कहा कि सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है।

सात-आठ सालों से सम्पर्क : कानाराम ने बताया कि वह भंवरी से सात-आठ सालों से सम्पर्क में था। पूर्व में सपाही होने के नाते भंवरी उससे चाहती थी कि वह इस सीडी के संबंध मे किसी बड़े पुलिस अधिकारी से उसका सम्पर्क करवा दे या मुख्यमंत्री तक यह सीडी पहुंचा दें। कानाराम 2006 तक पुलिस सेवा मे था और उसके बाद उसने नौकरी से मुक्ति पा ली थी। सीबीआई कानाराम के बयान नोट करने के बाद इस बात का पता लगा रही कि उसके बताए तथ्यों में कितनी सच्चाई है।



सोहनलाल और बलदेव के सामने जेल में होगी शहाबुद्दीन से पूछताछ
जोधपुर . एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा शहाबुद्दीन अब 5 नवम्बर तक सीबीआई रिमाण्ड पर रहेगा। अतिरिक्त महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सीबीआई टीम की मांग पर सोमवार को यह आदेश दिया।


अब सीबीआई 1 व 2 नवम्बर को जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह में सोहनलाल और बलदेव के सामने शहाबुद्दीन से पूछताछ करेगी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सोहनलाल विश्नोई ने दो अलग-अलग बयान दिए हैं। लिहाजा सीबीआई शहाबुद्दीन की मौजूदगी में इनकी तस्दीक करना चाहती है।

कई अहम बातें उगली : सीबीआई की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक एसएस यादव का कहना था कि अब तक रिमाण्ड के दौरान शहाबुद्दीन से सिलसिलेवार पूछताछ में उसने कई अहम बातें उगली हैं, लेकिन इसकी हकीकत मालूम करना जरूरी है। शहाबुद्दीन की ओर से अब तक कही गई बातों की पुष्टि के लिए उसे जेल में बंद आरोपी सोहनलाल एवं बलदेव उर्फ बलिया से मिलवाने की इजाजत भी मांगी। लिहाजा रिमाण्ड अवधि बढ़ाने के साथ ही शहाबुद्दीन से जेल में बंद अन्य आरोपियों के समक्ष पूछताछ के लिए इजाजत दी जाए।


शहाबुद्दीन के अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने इसका विरोध जताया। सुनवाई के बाद सीबीआई मामलों की सुनवाई कर रहे महानगर मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद जाणी ने सीबीआई की अर्जी मंजूर करते हुए शहाबुद्दीन की रिमाण्ड अवधि बढ़ा दी। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने सोमवार को शहाबुद्दीन को अदालत में पेश किया था।


पेश की चार मेडिकल रिपोर्ट : अदालत में सीबीआई की ओर से शहाबुद्दीन की चार मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई। इसमें दो 26 व 28 अक्टूबर की दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल की रिपोट्र्स तथा रविवार व सोमवार को जोधपुर में हुए चिकित्सकीय मुआयने की रिपोट्र्स शामिल थी। शहाबुद्दीन की पेशी के दौरान अदालत में खासी भीड़ रही।

गोसेवा सनातन की सबसे बड़ी सेवा’

गोसेवा सनातन की सबसे बड़ी सेवा’

सुरभि महामंत्र अनुष्ठान के पांचवे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम, संतों के सानिध्य में यजमानों ने दी यज्ञ में आहुतियां।

 रानीवाड़ा ज्योतिषपीठ बद्रीकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गोधाम पथमेड़ा की ओर से की जा रही गोसेवा एवं गोरक्षा किसी भी सामान्य जन की कल्पना से भी परे है। उन्होंने गो महत्ता, उपादेयता, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता को फिर से स्थापित करने के लिए गत डेढ़ दशक से पथमेड़ा गोधाम की ओर से किए जा रहे प्रयासों को वर्तमान काल में सनातन की सबसे बड़ी सेवा बताया। कार्यक्रम में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्राचार्य महाराज ने मौजूद गोभक्तों व कार्यकर्ताओं से गोमाता को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही।

अनुष्ठान के पांचवे दिन गो ऋषि दत्तशरणानंद महाराज ने नंदगांव में गोसेवकों एवं श्रद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहा कि धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठानों में विधि विधान एवं प्रामाणिकता का बहुत महत्व है। ऐसे में जो भी वैदिक कर्म किया जाए, उसे प्रामाणिक विधि से ही करना चाहिए, ताकि अपेक्षित मानव कल्याणकारी एवं गो हितकारी परिणाम मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धा व समर्पण के बिना किया हुआ कर्म फलदायी नहीं होता। प्रत्येक आध्यात्मिक अनुष्ठान का मुख्य ध्येय साधक की आंतरिक ऊर्जा एवं सात्विक प्रवृत्तियों को जागृत करना ही होता है। इसके लिए श्रद्धा एवं समर्पण नितांत आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गोसंरक्षण, गोपालन, गोसंवर्धन, पंच गव्य परिष्करण एवं विनियोग के चारों प्रकल्पों पर देश भर में तेजी लाने का आह्वान किया।

पांचवे दिन भी यज्ञ में दी आहुतियां : गत 27 अक्टूबर से शुरू हुआ 109 कुंडीय सुरभि महामंत्र अनुष्ठान सोमवार को पांचवे दिन भी जारी रहा।



साधकों ने वृंदावन के आचार्य गंगाधर पाठक के निर्देशन में यज्ञकुंड में आहुतियां दी। यज्ञ मंडप के परिक्रमा क्षेत्र में साधकों ने सुरभि महामंत्र जाप किया। इससे पहले सवत्सा गायों एवं यज्ञमंडप में विराजित सुरभि गैया का पूजन किया गया। गोधाम पथमेड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मानवता धर्मी पूनम राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में साधु-संतों के आने का सिलसिला जारी है। देश भर से साधु-संत गोलोक तीर्थ वृंदावन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न पीठों से शंकराचार्यों सहित कई मठ-मंदिरों के प्रमुख संत और मठाधीश भी नंदगांव आ रहे हैं।
सालिग राम का सवा लाख तुलसी पत्रों से अभिषेक शुरू 


गुड़ा बालोतान बिठूड़ा तिराहे स्थित गजानंद मंदिर परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय सवा लाख तुलसी पत्रों का अभिषेक कार्यक्रम साध्वी शांतिबाई महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ। सोमवार को लाभ पंचमी के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान स्वरूप सालिग राम की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सवा लाख तुलसी पत्रों का अभिषेक व श्री विष्णु का जाप शुरू हुआ। जिसमें पंडितों के आचार्यत्व में श्रद्धालुओं ने सालिग राम प्रतिमा पर तुलसी पत्रों का अभिषेक किया। इस मौके पर साध्वी शांति बाई महाराज ने बताया कि भगवान विष्णु स्वरूप सालिग राम पर तुलसी अभिषेक करने से देव ऋण, पितृ ऋण सहित पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में सदैव लक्ष्मी व समृद्धि का वास होता है। इस दौरान उम्मेदसिंह राजपुरोहित, सुरेश श्रीमाली सहित कई महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग


सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग 
मशीनों से काम होने की वजह से लुप्त हो रहा है हाथ का हुनर


ओसियां  ओसियां क्षेत्र में सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी का जरिया रहा दरी-पट्टी उद्योग सिमट रहा है। मशीनीकरण ने लोगों को बेरोजगार कर दिया है। दरी-पट्टी उद्योग का कार्य मशीनों से होने की वजह से लोगों का रोजगार ही छिन गया है।

ओसियां के खेतासर, सामराऊ व नेवरा सहित दर्जन भर गांवों में दरी-पट्टी उद्योग लोगों को रोजगार दे रहा था। जब से यह कार्य मशीनों के जरिए होने लगा है, लोग बेकार होने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार घरेलू उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के प्रति ध्यान नहीं दे रही है। कभी दरी-पट्टी उद्योग से सैकड़ों परिवार पलते थे, मगर अब यह बीते जमाने की बात होकर रह गई है। अब गिने चुने परिवार ही इस उद्योग में लगे हैं। हाथ से कार्य बंद हो जाने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहले जहां सैकड़ों परिवार दरी-पट्टी निर्माण कार्यों में लगे हुए थे, वहीं अब स्थिति यहां तक आ गई है गिने चुने परिवार ही इस कार्य में लगे हुए हैं। अब सूत भी महंगा हो गया है। हाथ से कार्य करने से समय व लागत अधिक आती है। हालांकि हाथ से निर्मित दरी-पट्टी मशीन से निर्मित दरी-पट्टी से अधिक मजबूत होती है। मगर इसमें समय अधिक लगने और सूत महंगा हो जाने की वजह से इसकी लागत अधिक आती है। इसलिए अब मशीनों से कार्य होने लगा है।

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

बाड़मेर। भारत-पाक के बीच सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मासिक बैठक में सोमवार को भारत ने कड़े शब्दों में चेताया कि पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक का मुनाबाव स्थित सीसुब कान्फ्रेंस हॉल में हुआ। कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधि दल का स्वागत किया। बैठक में सीमा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई।

इसका उद्देश्य दोनों देशों की सीमा पर होने वाले सीमा संबंधी घटनाओं, विवादों का निस्तारण करना तथा सीमा पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखना है। भारत की ओर से पाकिस्तान से हाल ही में हुई घुसपैठ का मुद्दा उठाया। इसके अलावा अन्तरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा मवेशी चराने व इसकी आड़ में तस्करी जैसी घटनाओं को लेकर एतराज जताया गया। पाकिस्तान की ओर से फ्लड लाइट का डारेक्शन घुमने पर आपत्ति जताई। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने पर सहमति जताई गई।

भारत की ओर से 161वीं बटालियन के कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने जबकि पाकिस्तान की ओर से 33 विंग कासिम रेंजर्स के विंग कमाण्डर सलीम राजा ने नेतृत्व किया। भारतीय दल में द्वितीय कमान अधिकारी (संक्रिया) परमिन्दरसिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार यादव,उप कमाण्डेंट डी के सिंह, सहायक कमाण्डेंट आर के डागर शामिल थे। अंत में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित किए। बैठक में किए गए निर्णयों की प्रतिनिधि पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सुपुर्द की गई।

दो घंटे की मशक्कत से निकाले घायल


बालोतरा उपखंड क्षेत्र के टापरा गांव के पास मेगा हाइवे पर एक निजी बस व ट्रेलर की भिडं़त में पांच जनों की मौत हो गई। वहीं करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 से नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

बालोतरा से गुजर रहे मेगा हाइवे पर टापरा गांव के पास सांचोर से जोधपुर के लिए आ रही निजी बस नं. आरजे 19 पीए 1715 की सामने से आ रहे ट्रेलर नं.आरजे 19 जीबी 6406 से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद बस में यात्री फंस गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए करीब दो घंटे तक पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।

दुर्घटना में बस में सवार मांगीलाल पुत्र शिवलाल राजपुरोहित (50) निवासी गांधीपुरा बालोतरा, खेमाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी चिबी (२५), सोहनलाल पुत्र जोगाराम विश्नोई निवासी धोरीमन्ना, कमलेश पुत्र ढींगडज़ी खारवाल (23) निवासी पचपदरा, तुलछाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी जांगिया (30)की मौत हो गई।

मौन रहकर निकाली रैली

मौन रहकर निकाली रैली
बाड़मेर  पदोन्नति में आरक्षण बंद करने संबंधी न्यायपालिका के निर्णय की क्रियान्विति के लिए समता आंदोलन समिति ने सोमवार शाम पांच बजे डाक बंगले से मौन जुलूस एवं रैली निकाल अपना विरोध जताया। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त चौहटन, सिणधरी, बायतु, शिव सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समता कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस में भाग लेकर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण बंद करवाने के लिए 21 माह से चल रहे शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन के बाद रैली निकाली। रैली का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष घमंडाराम कडवासरा ने किया। समिति सचिव महेश सुथार ने बताया कि रैली में संयोजक छगनलाल खत्री, कोषाध्यक्ष जोधाराम चौधरी, इंद्रप्रकाश पुरोहित, बालसिंह, प्रेम दान, शेर सिंह भुरटिया, दौलत सिंह, हरपाल राव, जुगल किशोर, रमाकांत, रश्मिकांत, सूराराम चौधरी दीपक रणधा, किशन प्रजापत सहित दीपक ठक्कर जेठाराम सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

चौहटनत्न समता आंदोलन समिति चौहटन के ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम चौधरी एवं संरक्षक रघुनाथ विश्नोई के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने मौन जुलूस निकाला।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग की । समता आंदोलन के संरक्षक रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि प्रदेश समिति के आह्वान पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से सरकार एवं विपक्षी पार्टी के नेताओं से न्यायालय के निर्णय को तुरंत लागू करवाने की पैरवी की ।

बायतुत्नपदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के न्यायिक निर्णय की पालना करवाने की मांग को लेकर समता आंदोलन समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने मौन जुलूस व रैली निकाली। पंचायत समिति कार्यालय के आगे शुरू हुई रैली मौन जुलूस के रूप में मुख्य चौराहा पहुंची। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन राम चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हेराजराम सऊ के निवास स्थान जाकर उन्हें सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित


एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित



बाड़मेर  पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने निष्ठा एवं बेदाग रहते हुए कार्य किया उनका पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित परेड एवं सम्मान समारोह में ग्रेडिंग के आधार पर कुल 233पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न लगा एसपी संतोष चालके ने सम्मान किया । बाड़मेर में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को वर्ष 2008 में 17 उत्तम सेवा चिह्न, 4 अति उत्तम सेवा चिह्न, वर्ष 2009 में 29 उत्तम सेवा चिह्न, 3 अति उत्तम सेवा चिह्न तथा 4 सर्वोत्तम सेवा चिह्न तथा वर्ष 2010 में 155 उत्तम सेवा चिह्न तथा 18 अति उत्तम सेवा चिन्ह तथा 3 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पुलिस विभाग की ओर से मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ट लिपिक गोपाराम विश्नोई को राजस्थान पुलिस दिवस 2010 के अवसर पर महा निदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र भी इस समारोह के दौरान एसपी संतोष चालके की ओर से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

विभिन हादसों में दो महिलाओ सहित तीन की मौत



टांके में गिरने से महिला की मौत

बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जीप की टक्कर से एक की मौत

बालोतरा सिवाना थानांतर्गत जीप की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भरमाराम पुत्र भूराराम वादी निवासी लाखानी बागोड़ा जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात्रि में उसका भाई बाबूलाल मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहा था। तभी जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए जोधपुर ले जाने के दौरान उसके भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

टांके में गिरने से महिला की मौत
बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या
हकीकत : मां नहीं, परिजन तय करते हैं बच्चों की संख्या, नसबंदी ऑपरेशन भी परिवार की मर्जी से ही

बाड़मेर बेटों की चाह में बाड़मेर में जनसंख्या वृद्धि दर पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को सरकारी अस्पताल में दोपहर दो बजे तक नौ बच्चों की किलकारियां गूंजी। दुनिया की आबादी सात अरब होने के संदर्भ में  प्रसूताओं से बात की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। ज्यादातर केसेज ऐसे थे जिनके दो बच्चों से भी ज्यादा थे लेकिन बेटे की चाहत में तीसरा... चौथा...पांचवां बच्चा। बातचीत में महिलाओं ने माना कि वे परिवार सीमित रखने की चाहत रखती हैं। लेकिन परिजन की चाहत बेटे की होती है।

राजकीय अस्पताल में 30 अक्टूबर को 15 डिलेवरी हुई। इसमें 11 ऐसी महिलाएं थीं जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।वहीं निजी अस्पतालों में दो दिनों में छह डिलेवरी हुई। इनमें भी ज्यादातर के दो बच्चे से ज्यादा हैं। बड़ाऊ निवासी हजारी देवी ने छठवें बच्चे को जन्म दिया।


इसमें से एक बच्चे की पहले ही मौत हो गई।

पूछने पर कहा कि चार बच्चों के बाद ऑपरेशन करवाया था। लेकिन इसके बावजूद फिर बच्ची हो गई। वहीं नांद निवासी रामू तो सपाट कहते हैं कि उनके दो बच्चियां ही हैं। जब बेटा होगा तभी ऑपरेशन करवाएंगे। वहीं दो बच्चियों के बाद बेटे के जन्म से खुशी जयंती कहती हैं कि अब बेटा हो गया है। अब ऑपरेशन कराएंगे।

बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं


बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं

शास्त्रों के अनुसार अष्ट चिरंजीवी बताए गए हैं। इनमें से एक हैं हनुमानजी। त्रेतायुग में श्रीराम के सभी बिगड़े कार्य संवारने वाले पवनपुत्र हनुमानजी को माता सीता द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त है। इसी वजह से हनुमानजी को चिरंजीवी माना जाता है। आज भी जहां-जहां रामायण का पाठ, सुंदरकांड का पाठ या श्रीरामजी का पूजन आदि किया जाता है वहां बजरंग बली किसी न किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं।

कलयुग में इनकी भक्ति सभी मनोरथ पूरी करने वाली मानी गई है। हनुमानजी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। ज्योतिष के अनुसार इनकी पूजा से व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोषों का प्रभाव स्वत: ही समाप्त हो जाता है। इसी वजह से प्रति मंगलवार और शनिवार को सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। वैसे तो इनका पूजन प्रतिदिन किया जाना चाहिए लेकिन मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को पूजन का विशेष महत्व माना गया है।

यदि कोई व्यक्ति किसी संकट में फंसा हुआ है और उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा या कोई बहुत जरूरी कार्य काफी दिनों से अटका हुआ है या इसी तरह की कोई अन्य परेशानी हो तो हनुमानजी का ध्यान करें। प्रति मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली को बिना चूना लगा हुआ एक मीठा पान चढ़ाएं। पान चढ़ाने के साथ ही तेल का दीपक लगाएं, हार-फूल अर्पित करें। प्रार्थना करें कि आपके सभी कार्य पूर्ण हो। इस प्रकार प्रार्थना के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करें। यदि पर्याप्त समय हो तो सुंदरकांड का पाठ श्रेष्ठ है।