मंगलवार, 1 नवंबर 2011

दो घंटे की मशक्कत से निकाले घायल


बालोतरा उपखंड क्षेत्र के टापरा गांव के पास मेगा हाइवे पर एक निजी बस व ट्रेलर की भिडं़त में पांच जनों की मौत हो गई। वहीं करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 से नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

बालोतरा से गुजर रहे मेगा हाइवे पर टापरा गांव के पास सांचोर से जोधपुर के लिए आ रही निजी बस नं. आरजे 19 पीए 1715 की सामने से आ रहे ट्रेलर नं.आरजे 19 जीबी 6406 से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद बस में यात्री फंस गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए करीब दो घंटे तक पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।

दुर्घटना में बस में सवार मांगीलाल पुत्र शिवलाल राजपुरोहित (50) निवासी गांधीपुरा बालोतरा, खेमाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी चिबी (२५), सोहनलाल पुत्र जोगाराम विश्नोई निवासी धोरीमन्ना, कमलेश पुत्र ढींगडज़ी खारवाल (23) निवासी पचपदरा, तुलछाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी जांगिया (30)की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें