बुधवार, 23 अप्रैल 2014

चार धाम की यात्रा पर नहीं गई है मोदी की पत्नी,बाबा रामदेव के आश्रम में ले गए! -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को लेकर अंग्रेजी मैगजीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। द वीक मैगजीन के मुताबिक मोदी की पत्नी जशोदाबेन योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम में हैं।

यह आश्रम नीलकंठ महादेव मंदिर के पास आया हुआ है। जशोदाबेन को वहां तब तक रखा जाएगा जब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते और मीडिया की रूचि उनमें खत्म नहीं हो जाती। मैगजीन ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि गुजरात की सुरक्षा सेवाओं के साथ उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी जशोदाबेन की सुरक्षा में लगे हैं।
Modi`s wife not gone on pilgrimage, taken to Baba Ramdev`s ashram
मैगजीन ने विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी माना तो हिंदू एक्टिविस्ट और सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स जशोदाबेन के घर पहुंचे। ये लोग तीर्थयात्रियों के भेष में तीन सफेद एसयूवी में जशोदाबेन के घर पहुंचे। उन्होंने जशोदाबेन से कहा,आपकी चार धाम की यात्रा का सपना सच होने वाला है।

इसके बाद वे लोग जशोदाबेन को अहमदाबाद ले गए। वहां से उन्हें चार्टड प्लेन में बिठाकर जशोदाबेन को उत्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित औरंगाबाद ले गए। इसके बाद जशोदाबेन को योग गुरू बाबा रामदेव के ऋषिकेश स्थित आश्रम ले जाया गया। आश्रम में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रेल को एक सफेद गाड़ी में महिला को देखा था।

स्वरूपानंद सरस्वती के करीबी सूत्र ने बताया कि शायद जशोदाबेन को पता नहीं था कि उनके साथ जो लोग हैं वे तीर्थयात्री नहीं है बल्कि ये वे लोग हैं जिन्हें मोदी की पत्नी को लोगों की आंखों से दूर करने का टास्क दिया गया है। गौरतलब है कि वडोदरा से नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मोदी ने जो हलफनामा दिया था उसमें खुद को शादीशुदा बताया था। मोदी ने पत्नी का नाम जशोदाबेन बताया था।

जसवंत को पार्टी का निर्णय स्वीकार कर लेना चाहिए था: राजनाथ



बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह को पार्टी के उस फैसले को स्वीकार कर लेना चाहिए था जिसमें उन्हें राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से नहीं उतारने का निर्णय लिया गया था. क्योंकि टिकट का मुद्दा पार्टी में किसी की अहमियत का आधार नहीं हो सकता है.
राजनाथ सिंह
पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ ने कहा कि अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का उपयोग किया जाएगा, चाहे किसी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिले या नहीं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि निश्‍िचत तौर पर किसी को दरकिनार नहीं किया गया है. अगर किसी को टिकट नहीं मिला, इसका अर्थ यह नहीं है कि पार्टी में उसकी अहमियत नहीं है.

उन्हें संसद, विधानसभा या पार्टी में दायित्व सौंपा जा सकता है. अगर सरकार बनती है, तब विभिन्‍न संस्थाओं में दायित्व हैं. राजनाथ का ध्यान जसवंत सिंह के उस फैसले की ओर दिलाया गया था जब पार्टी द्वारा बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद उन्‍होंने वहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा और पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया.


किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा यह फोटो!

लंदन। इस डरावने फोटो को देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ जाते हैं। दो साल पहले जब जॉन बर्नसाइड नामक इस शख्स ने अपने मोबाइल पर यह फोटो खिंचा था तो उसे भी नहीं पता था कि यह इतना चर्चित हो जाएगा। this photo can give you goose bumps
असल में मोबाइल का मैमोरी कार्ड जिस पर यह फोटो लिया गया था खो गया था इसलिए यह देखा नहीं जा सका।

एक दिन अपना पजामा खंगालते समय जॉन को यह मैमोरी कार्ड पजामे की जेब में यूं ही पड़ा मिला।

जब जॉन ने इस मैमोरी कार्ड पर स्टोर किए गए फोटो देखे तो वह दंग रह गया क्योंकि उन फोटोज में कोई और भी था जिसे वह नहीं जानता था।

वह विक्टोरियन ड्रैस पहने एक लड़की का इमेज था। यह एक धुंधली सी ब्लैक एण्ड व्हाइट इमेज है जो उस दौरान जॉन द्वारा खिंची गई हर फोटो में खड़ी दिखाई देती है।

यह असल में एक प्रेतात्मा का फोटो है जो जॉन के फैमिली फोटो खिंचने के दौरान उसमें कैद हो गया।

जॉन का कहना है कि इस फोटो के बारे में सोचकर ही मेरे पेट में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। फोटो में इस लड़की ने विक्टोरियन ड्रैस पहनी हुई है। फोटो यॉर्क कैसल म्यूजियम में लिया गया था।

मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां पर एक जेल हुआ करती थी जिसमें बंद कैदियों को मौत की सजा दी जाती थी।

ऎसा भी बताया जाता है कि इस जगह पर कई बार रात के समय एक औरत और बच्चे के गाने की आवाज भी सुनाई दी लेकिन देखे जाने पर वहां कोई नहीं मिला। 

प्रियंका का बीजेपी पीएम कैंडिडेट पर वार, बोलीं- बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं मोदी



कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को महिला जासूसी कांड पर बुधवार को घेरा. प्रियंका ने करारा वार करते हुए कहा कि मोदी बंद कमरे में महिलाओं के फोन सुनते हैं. उन्‍होंने मोदी के लिए यह सवाल भी उठाया कि ऐसे में महिलाओं को वो कैसे सशक्‍त करेंगे?
प्रियंका गांधी
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनिया गांधी के समर्थन में प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी तो बंद कमरों में महिलाओं के फोन सुनते हैं तो वो कैसे महिलाओं को सशक्‍त करेंगे. प्रियंका ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि वे दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी. प्रियंका ने अपनी मां की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में आयोजित नुक्‍कड़ सभा में कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे.



उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिये कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आपके लिए क्या किया है. लोग आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते. प्रियंका ने कहा यह देश का चुनाव है. यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें.

3 करोड़ 8 लाख में छूटा दरगाह "देग" का ठेका

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मौके पर इस बार दरगाह परिसर में स्थित बादशाह अकबर और जहांगीर द्वारा पेश की गई बड़ी और छोटी देग का ठेका तीन करोड़ आठ लाख 100 रूपए में छूटा है। ajmer dargah gets rs 3 crore 8 lakhs to deg auction
उर्स का झण्डा 26 अप्रेल को चढ़ाया जाएगा और चांद दिखाई देने पर एक मई को अन्यथा दो मई से उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स के मौके पर बादशाह अकबर द्वारा पेश की गई बड़ी देग में 320 किलो चावल तथा जहांगीर की छोटी देग में 240 किलोग्राम सूखे मेवे युक्त चावल पका कर देश विदेश से ख्वाजा की चौखट को चूमने आए हजारों जायरीन को वितरित किया जाता है।

दरगाह में आने वाले जायरीन ख्वाजा साहब से मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर देग पकवाते हैं जिसे जायरीन को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। दोनों देगों में साल भर ख्वाजा के दरबार में आने वाले जायरीन श्रद्धा के अनुसार अनाज, नकदी और सोने चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं। इन देगों के चढ़ावे के लिए खादिम ठेका लेते हैं। ठेके के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन फखरिया चिश्तियां बोली लगवाती है, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले खादिम के नाम ठेका छूटता है।

सालाना उर्स तथा अजमेर के पास स्थित सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी की पवित्र तीर्थ स्थली पुष्कर में लगने वाले मेले के लिए अलग से दोनों देगों का ठेका होता है। इस बार उर्स के मुबारक मौके पर गत रविवार को बोली की प्रक्रिया शुरू हुई जो 72 घंटे में पूरी हुई। दोनों देगों का ठेका तीन करोड़ 8 लाख 100 रूपए में छूटा है। खदिमों की संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि उर्स के मौके पर देगों के ठेके से प्राप्त रूपयों का इस्तेमाल जायरीन की सुविधा, लंगर और दरगाह परिसर में होने वाले कई अन्य कार्यक्रमों के लिए किया जाता है। - 

भाजपा के वोट बैंक में सेंध!

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब बूथों पर रहे वोटिंग ट्रेंड की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक के सर्वे में बाड़मेर, झुंझुनूं और नागौर में बागियों को मिले वोटों से पार्टी प्रत्याशी को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। lok sabha election BJP rebels make a dent in vote bank
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बूथ स्तर से मिले फीडबैक में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बागी जसंवत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। ऎसे संकेत मिल रहे हैं कि जसवंत सिंह ने पार्टी के वोटों में सेंध लगाई है।

इसका नुकसान भाजपा को हो सकता है। इसी तरह नागौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पृष्ठभूमि वाले निर्दलीय हनुमान बेनीवाल को मिले समर्थन ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। बूथ स्तर से मिल रहे फीडबैक के अनुसार बेनीवाल ने भाजपा के वोटरों को प्रभावित किया है। इसका फायदा कांग्रेस उम्मीदवार को मिल सकता है।

मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां गिरफ्तार


दिल्ली। हरियाणा के गुड़गांव मे एक मॉल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पांच युवतियों और उनके एक ग्राह को गिरफ्तार किया है।
sex racket busted in gurgaon mall
सूत्रों के अनुसार, मॉल के एक ब्यूटीपार्लर में पुलिस को सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मंगलवार को उस ब्यूटीपार्लर पर छापा मारा। वहां से पांच युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवतियां पूर्वोत्तर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 20 से 25 साल है।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसने पांच हजार रूपए देकर एक युवती के साथ कमरे में गया और पुलिस को सूचना दी। इस पर उनको पकड़ा गया।

पुलिस ब्यूटीपार्लर चलाने वाली महिला की तलाश कर रही है। साथ ही इस सेक्स रैकेट से जुडे और लोगों की भी छानबीन की जा रही है।

देश चलाने के लिए लेंगे राहुल का भी सहयोग: मोदी

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश "तेज-तर्रारी" से नहीं चलता है। देश संवैधानिक ढांचे, संवैधानिक मर्यादाओं और कानूनी व्यवस्था से चलता है जिसे चलाने लिए सबके सहयोग की जरूरत होती है। country run with the support rahul says modi
अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो उनका सहयोग भी लूंगा। तेज-तर्रारी सिर्फ चुनाव के लिए है। मोदी ने एक चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं।

राम मंदिर पर
मोदी- इन मुद्दों पर संवैधानिक मर्यादाओं से बंधे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार चलती है। मेरा मानना है कि सरकार का केवल एक धर्म है- भारत पहले, सरकार के लिए एक ही पवित्र पुस्तक है- हमारा संविधान। सरकार के लिए एक ही प्रतिबद्धता है- देश।

धर्मसूचक शब्द से दूरी
देश की 125 अरब की आबादी को हिंदू-मुस्लिम के खांचे में नहीं देखते। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव हारूं या जीतंू, लेकिन ऎसी भाषा का उपयोग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी समान हैं और यही मैंने गुजरात में किया है।

दंगों के आरोप पर
गुजरात में 2002 के दंगों पर कहा कि मुझे कोर्ट क्लीनचिट मिल चुकी है, इसके बावजूद आरोप लगाए जाते हैं। ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं लेकिन ऎसे आरोप ठीक नहीं है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने भी क्लीन चिट दिया है। मोदी ने कहा कि देश में पहला मुख्यमंत्री हूं, जिससे पुलिस ने नौ घंटे तक पूछताछ की, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह पूछताछ हुई लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के पास पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग है।

वाड्रा पर भी बोले
प्रधानमंत्री बनने पर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई संबंधी सवाल पर मोदी ने कहा कि वे विकास कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। ऎसे कामों में वक्त बर्बाद नहीं करेंगे। साथ ही दोहराया कि कानून अपना काम करेगा। उल्लेखनीय है कि चुनावी सभाओं में मोदी वाड्रा पर हमले बोल रहे हैं।

गिरिरिाज के बयान से असहमत
भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर असहमति जताते हुए मोदी ने कहा कि कोई भी ऎसी बातों से सहमत नहीं हो सकता है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। -  

मां ने की तीन बेटियों की हत्या

मालाखेड़ा। राजस्थान में अलवर के बालेटा गांव में एक महिला ने अपनी तीन बालिकाओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव कब्जे में लेने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया है। हत्या की आरोपित महिला दिगामी रूप से कमजोर बताई जा रही है।mother killed three daughters in alwar
थानाधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि बालेटा गांव निवासी बीना पत्नी महेन्द्र कोली सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीन मासूम बालिकाओं खुशबू (2), मुस्कान (4) व मोनिका (6) को साथ लेकर घर से गायब हो गई।

परिजनों ने उनकी काफी तलाश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे बीना अचानक घर आ गई। परिजनों ने तीनों बालिकाओं के बारे में पूछने पर बीना ने बताया कि उसने तीनों बालिकाओं की पहाड़ी में पानी की टंकी के समीप पत्थरों से हत्या कर शवों को गड्ढे में पत्थर से छुपा दिया है।

उसने अब अपने चार माह के पुत्र को भी जान से मारने की बात कही। बीना की बात सुन घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पहाड़ी से तीनों शवों को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2014

बेटी को मोदी के भरोसे छोड़ कूदा ट्रेन के आगे

मसूरी। गाजियाबाद से सटे लोनी में सोमवार को आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ghaziabad man suicide from train
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है वो बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम है।

मोदी के नाम लिखे इस सुसाइड नोट के मिलने से मामला और हाईप्रोफाइल हो गया। लोनी में रहने वाले इस व्यक्ति ने मसूरी आकर सुसाइड क्यों किया, यह बात समझ नहीं रही है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी।

लोनी की कावेरी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार शाम मसूरी के कल्लूगढ़ी में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी से होता था झगड़ा
उसकी जेब से नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मैं अपनी बेटी की जिम्मेदारी आपको सौंप रहा हूं।

मैं गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। एसओ मसूरी ने बताया कि ओमप्रकाश कैंटीन चलाता था। उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने महिला सहकर्मी को...

चेन्नई। एकतरफा प्यार ने 29 साल के इस युवा आईटी प्रोफेशनल को इतना पागल कर दिया कि उसने अपनी 24 साल की महिला सहकर्मी की हत्या कर दी। one side love causes lover to attack female colleague
दोनों ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में काम किया करते थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वैंकटचलापथी को महिला सहकर्मी वैश्य और उसके एक दोस्त के बीच चल रहे प्यार के बारे में पता चल गया था।

शायद यही उसकोे इतना नागवार गुजरा कि उसने वैश्य को मौत की नींद ही सुला दिया।

बताया जा रहा है कि 20 दिनों के लिए शहर आया प्रवीण इन दिनों वैश्य के साथ उसका कमरा भी शेयर कर रहा था।

पहले उसने विरोध किया और फिर न मानने पर उसने वैश्य को मनरगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां पर उसने वैश्य के साथ पहले तो खूब जोर-जोर से चिल्लाकर लड़ाई की और फिर इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं के वार कर डाले।

वैश्य को 16 बार चाकू मारा गया। बताया जा रहा है कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। इसके बाद वैंकटचलापथी ने खुद को भी चाकूओं के वार से बुरी तरह से घायल कर लिया।

घटना के बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को इत्तला की। वैंकटचलापथी को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वैश्य की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मेरे पति को बनाया जा रहा निशाना: प्रियंका गांधी



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी व पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अपने पति राबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों पर पहली बार अपना मुंह खोलते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। भाजपा के गांधी परिवार पर तीखे हमलों पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मेरे पति व परिवार को अपमानित किया जा रहा है। इससे मुझे तकलीफ होती है। मुझे बच्चों को रोज बताना पड़ रहा है कि यह सच नहीं है।’
Image Loading
प्रियंका ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की तरह इन सबका दृढ़ता से मुकाबला करूंगी। सच्चाई का कवच मेरे साथ है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में कई जनसभाओं कीं। गंगागंज में पहली ही जनसभा में उन्होंने कहा, ‘आप लोग टेलीविजन देखते हैं। मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। कई सालों से हो रहा है। वे लोग (भाजपा) काफी समय से ऐसा कर रहे है लेकिन मुझे तकलीफ इस बात से नहीं है कि मेरे पति व परिवार पर आरोप लग रहे हैं या मुझे अपने बच्चों को रोज-रोज इनके बारे में बताना पड़ रहा है, तकलीफ तो इस बात की है कि चुनाव के वक्त इस तरह की राजनीति हो रही है। राजनीतिक हमलों के लिए मेरे पति को निशाना बनाया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने यह बात तब कही जब एक अमेरिकी वेबसाइट ने हाल ही में राबर्ट वाड्रा पर कम वक्त में सम्पत्ति कई गुना बढ़ा लेने पर पर सवाल उठाए हैं। इसी के हवाले से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुड़गांव की रैली में राहुल गांधी को याद करते हुए कहा था कि उनके घर में क्या चल रहा है कैसे एक लाख से करोड़ों रुपए बन गए। भाजपा नेता उमा भारती ने वाड्रा को जेल भेजने की बात कही थी।

नरेंद्र मोदी पर हमला
नरेंद्र मोदी व भाजपा पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि इनकी विचारधारा नफरत फैलाने वाली व लोगों को बांटने वाली है। इनका तंग नजरिया युवाओं को आगे नहीं बढ़ने नहीं देगा। यह बात तो सबके विकास की करते हैं लेकिन विकास कुछ ही लोगों का करेंगे। इन लोगों विचारधारा में एक कौम को आगे बढ़ाया जाएगा दूसरी को पीछे किया जाएगा।

प्रियंका ने कहा कि किसी परिवार को उसका मुखिया एक दृष्टि से देखता है और सबका ख्याल रखता है। भाजपा की नीति इसके उलट है। उसकी राजनीति व्यक्तिवादी केन्द्रित है। सारा प्रचार एक व्यक्ति पर निर्भर हो गया है। एक ही व्यक्ति सब कुछ करेगा। सारे निर्णय वही लेगा। सब समाधान वही करेगा। किसी से कु छ पूछा नहीं जाएगा इसके विपरीत राहुल जी,सोनिया जी की नीति सबको ताकत देने की है।

कितना मैला हो गया है यह चुनाव
प्रियंका ने लोगों से पूछा कि आप लोग टीवी में देखते होंगे, कितना माहौल खराब हो गया है चुनाव का। बात विकास की होनी चाहिए थी लेकिन अब गाली गलौच होने लगी है। कठोर भाषा का इस्तेमाल होने लगा है। जहर घोला जा रहा है। यह चुनाव देश बचाने के लिए है।

शाजिया इल्‍मी ने दिया विवादित बयान, सामने आया वीडियो



आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्‍मी एक बार फिर से विवादों में घिरती दिख रही हैं. शाजिया से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्‍हें सेक्‍युलरिज्‍म को लेकर विवादित टिप्‍पणी करते सुना जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्‍मी
इस वीडियो में शाजिया को कुछ मुस्लिम नेताओं से कांग्रेस के बजाय 'आप' को सपोर्ट करने की गुहार करते देखा जा रहा है. शाजिया कहती हैं, 'मुसलमान बहुत सेक्‍युलर हैं. मुसलमानों को कम सेक्‍युलर होने की जरूरत है और अपनी भलाई के लिए उन्‍हें थोड़ा सांप्रदायिक भी होना चाहिए.' वो यह भी कहती हैं, 'मैं जानती हूं कि यह विवादास्‍पद है, लेकिन जरूरी है.'

'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने शाजिया के इस बयान की आलोचना की है. उन्‍होंने कहा, शाजिया का यब बयान गलत है. उन्‍हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.


हालांकि, यू ट्यूब पर मौजूद यह वीडियो कहां और कब शूट किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं‍ मिल सकी है. लेकिन, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर शाजिया की खूब आलोचना हो रही है. 'इंडिया टुडे ग्रुप' इस वीडियो की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है.


'आप' की चर्चित नेता शाजिया गाजियाबाद लोकसभा सीट से पार्टी की उम्‍मीदवार हैं. इससे पहले, दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में महज 326 मतों के अंतर से हार गईं थी. अन्‍ना हजारे की अगुवाई वाले इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन मूवमेंट की प्रवक्‍ता भी रही हैं.

चुनाव आयोग ने गिरिराज की सभाओं पर रोक लगाई



चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह के भड़काऊ भाषणों पर कठोर रुख अपनाते हुए बिहार एवं झारखंड में उनकी चुनावी सभाओं एवं रैलियों पर मंगलवार को रोक लगा दी। आयोग ने सिंह को उनके उक्त बयान के सिलसिले में नोटिसजारी कर दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।
Image Loading
आयोग ने बिहार तथा झारखंड के मुख्य सचिवों को आज एक पत्न भेजकर कहा कि सिंह ने हाल में भड़काऊ भाषण एवं बयान दिए हैं जो विभिन्न समुदायों के बीच घृणा एवं शत्नुता की भावना पैदा करते हैं। ऐसे वक्तव्यों से धार्मिक संवेदनाओं के आहत होने और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है।

आयोग ने इस बयान को अत्यंत आपत्तिजनक और संविधान की भावना के खिलाफ माना है जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को पाकिस्तान जाना होगा।

आयोग ने कहा है कि सिंह के वक्तव्य न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं बल्कि जनप्रतिनिधित्व कानून एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गंभीर अपराध भी हैं। आयोग ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों से अपने इन निर्देशों केअनुपालन के संबंध में 24 अप्रैल को पांच बजे तक रिपोर्ट तलब की है। सिंह से भी 24 अप्रैल को इसी समय तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने मुख्य सचिवों को सिंह के विरुद्ध दायर एफआईआर की जल्द जांच की जाए और उस पर उचित कार्रवाई के लिए कहा है।

सोमवार, 21 अप्रैल 2014

मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे जसवंत सिंह

मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे जसवंत सिंह

बाड़मेर एक माह के अपने चुनावी अभियान की मतदान के पश्चात जसवंत सिंह मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रानुसार राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दिग्गज नेता जसवंत सिंह करीब एक माह तक बाड़मेर जैसलमेर रहे जहा उन्होंने अपने लिए प्रचार अभियान में भाग लिया। देश विदेश के लिए आकर्षण का केंद्र बने जसवंत सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आये , उन्होंने स्पष्ट कहा की वो भाजपा में नहीं जाएंगे। जसवंत सिंह के दिल्ली पहुँचाने बाद सभी राजनितिक दलों की नज़ारे उन पर रहेगी। जसवंत सिंह के संपर्क में काफी राजनितिक दल हैं। तीसरे मोर्चे की सम्भावनाओ को जसवंत सिंह के कारन बल मिलेगा

मोदी को समर्थन देंगे मुख्‍तार, काश्‍ाी में मुश्किल में केजरीवाल?



नई दिल्‍ली. वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। मुख्‍तार अंसारी ने केजरीवाल की बजाय अब नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। कौमी एकता दल के नेता मुख्‍तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने मोदी को समर्थन देते हुए कहा है कि देश के मुसलमान बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के शासन में सुरक्षित रहेंगे। उधर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना मदनी एक बार फिर नरेंद्र मोदी के बचाव में सामने आए हैं। गुजरात दंगों के लिए मोदी के माफी मांगने के सवाल को मदनी ने गैरजरूरी बताया है और कहा है कि मोदी को माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है।

मोदी को समर्थन देंगे मुख्‍तार, काश्‍ाी में मुश्किल में केजरीवाल?

मोदी को समर्थन देने की बात पर अफजाल ने कहा, 'देश को मोदी की जरूरत है। मुसलमान तब भी सुरक्षित रहेंगे जब मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। यही वजह है कि वाराणसी के मुसलमान मोदी को वोट देने पर विचार कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था और 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी ने राज्‍य में इसका पालन किया।'



इससे पहले मुख्‍तार अंसारी ने मोदी को हराने की बात कहते हुए जब वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी तो ऐसा माना गया था कि वह केजरीवाल को समर्थन दे सकते हैं। केजरीवाल से भी जब मुख्‍तार से समर्थन लेने की बाबत सवाल पूछा गया था तो उन्‍होंने ऐसे संकेत दिए थे कि उन्‍हें अंसारी का समर्थन लेने से परहेज नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा था कि मुख्‍तार के समर्थन देने से केजरीवाल को मुस्लिम वोट बैंक का फायदा हो सकता था।

खाप पंचायत का ऐतिहासिक फैसला, अंतर्जातीय शादी को दी हरी झंडी

जींद: हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में रविवार को सतरोल खाप ने करीब 650 साल से चली आ रही परम्परा को पलटते हुए शादी के बंधन को खाप की सीमाओं व जातीय जंजीरों से मुक्त कर दिया । नारनौंद कस्बे के देवराज धर्मशाला में आयोजित महापंचायत में खाप चौधरियों ने एक सुर में ऐलान किया कि अब सतरोल खाप के 42 गांवों के लोग अपनी संतानों के रिश्ते कर सकेंगे ।खाप पंचायत का ऐतिहासिक फैसला, अंतर्जातीय शादी को दी हरी झंडी
इसके साथ ही जातीय जंजीरों को तोड़ते हुए फैसला लिया गया कि कोई भी युवक व युवती अपनी जाति से बाहर भी अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। शर्त केवल यह रखी गई है कि ऐसे अंतरजातीय विवाह खुद के गांव, गोत्र व पड़ोसी गांव को छोड़कर हों । इसके बाद खाप पंचायत को कोई एतराज नहीं होगा बल्कि अंतरजातीय विवाह का यह खाप जोरदार स्वागत करेगी ।

महापंचायत की अध्यक्षता करने वाले सतरोल खाप के प्रधान सूबेदार इन्द्र सिंह ने कहा कि इस फैसले का मकसद सतरोल खाप के भाईचारे को तोड़ना नहीं बल्कि रिश्ते-नातों के बंधन को खोलना है । महापंचायत में वजीर मान राजथल ने कहा कि समय को देखते हुए रिश्ते-नाते के बंधन को खोल देना चाहिए। इससे सतरोल खाप का भाईचारा खत्म नहीं होगा बल्कि रिश्तेदारी होने के बाद खाप को और ज्यादा मजबूती मिलेगी ।

बसाऊराम नारनौंद ने कहा कि हमें रिश्ते-नाते करने में काफी परेशानी आ रही है क्योंकि सतरोल खाप का दायरा काफी बड़ा है और इसे रिश्ते-नाते के हिसाब से छोटा कर देना चाहिए ताकि वह अपने बच्चों के रिश्ते नजदीक के दायरे में कर सकें।

उन्होंने कहा कि लड़कियों की संख्या बहुत कम हो गई है जिसकी वजह से हमें अपने बच्चों के रिश्ते के लिए दूर-दराज भटकना पड़ता है। अब समय आ गया है कि इस वष्रो पुरानी परम्परा को बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार खाप ने अपने नियमों में पहले भी बदलाव किए हैं और अब भी समय की मांग को देखते हुए बदलने चाहिए।

महापंचायत में सभी लोगों की रायशुमारी कर पांच लोगों की एक समिति बनाई गई जिसमें उगालन तपा से जिले सिंह, नारनौंद तपा से होशियार सिंह, बास तपा से हंसराज और कैप्टन महाबीर सिंह व सतरोल खाप के प्रधान सुबेदार इन्द्र सिंह को शामिल कर निर्णय लिया गया ।

इस समिति ने फैसला लिया कि आज से सतरोल खाप के लोग आपस में रिश्तेदारी कर सकेंगें। लेकिन महापंचायत के इस ऐतिहासिक फैसले का विरोध भी हुआ। करीब 650 साल पुरानी परपंरा को तोड़ने के विरोध में पेटवाड़ तपा के लोगों ने अपने विचार रखे और कहा कि खाप का मतलब ही आपसी भाईचारा होता है। इसमें रिश्तेदारी नहीं हो सकती है। जब आपस में रिश्तेदारी होने लगेगी तो फिर भाईचारा कहां बचता है। इसका कड़ा विरोध करते हुए तपा की अगुवाई कर रहे लोगों ने महापंचायत का बहिष्कार करने का निर्णय किया और महापंचायत से उठकर चले गए ।

मोदी का वादा - दागियों को भेजेंगे जेल, भाजपा में 32 फीसद दागी प्रत्याशी -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो आपराधिक रिकोर्ड रखने वाले सांसदों को जेल भेज देंगे। उन्होंने कहा कि वे भाजपा और एनडीए को सांसदों को भी नहीं छोड़ेंगे। मोदी समर्थक उनके निर्णय को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है क्योंकि भाजपा के हर तीन में से एक उम्मीदवार का आपराधिक रिकोर्ड है।
Modi promises jail for criminal candidates, BJP has 32 pc candidate with criminal candidates
एडीआर(एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के 32 फीसद से ज्यादा उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड है। भाजपा ने चुनावी मैदान में 394 में उम्मीदवार उतारे हैं। जब बात आपराधिक रिकोर्ड की आती है तो भाजपा ने राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस के 26 फीसद उम्मीदवारों के आपराधिक रिकोर्ड हैं।

आपराधिक रिकोर्ड के साथ उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट में 5380 उम्मीदवारों पर अध्ययन किया गया है। इनमें से 16 फीसद 879 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं। भाजपा के 32 फीसद उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड हैं। यह आंकड़ा कांग्रेस को भी पीछे छोड़ रहा है। कांग्रेस में 26 फीसद, सपा 25 फीसद और बसपा के 20 फीसद उम्मीदवारों के आपराधिक रिकोर्ड हैं।

एनसीपी और शिवसेना के उम्मीदवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक रिकोर्ड हैं। एनसीपी के 59 फीसद और शिवसेना के 58 फीसद उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एमएनएस के सभी उम्मीदवारों का आपराधिक रिकोर्ड हैं। अगर भाजपा के सभी 32 फीसद दागी प्रत्याशी जीत जाते हैं तो मोदी के लिए यह एक कठिन काम होगा। मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस का कहना है कि वह मतदाताओं को पागल बना रहे हैं। जबकि उसकी पार्टी के ही सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक रिकोर्ड हैं। उसका कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वे ऎसे बयान दें।

5380 में से 10 फीसद 533 ने अपने खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले बताए हैं। जिनमें मर्डर, रेप, और लूट जैसे मामले शामिल हैं। कांग्रेस के 287 में से 26 फीसद 75 प्रत्याशी, भाजपा के 279 में से 32 फीसद 88 प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के 291 में से 15 फीसद 44 प्रत्याशी और बसपा के 318 में से 20 फीसद 65 उम्मीदवारों ने अपना आपराधिक रिकोर्ड बताया है।

-  

जोशी का पर्दाफाश: इंटरव्यू फिक्स करने को कहा,पत्रकार को धमकाया -



नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी मुश्किल में पड़ गए हैं। एक समाचार चैनल ने दावा किया है कि जोशी ने उसके पत्रकारों को धमकाया। जोशी ने समाचार चैनल के पत्रकारों से कहा,नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल मत पूछो।
Murli Manohar Joshi exposed, demanding deleting of question over Modi
समाचार चैनल के मुताबिक साक्षात्कार के बीच में जोशी ने पत्रकार को रोक दिया। जोशी ने पत्रकार से राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस करने और नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल नहीं पूछने को कहा। जोशी ने समाचार चैनल के क्रू से पूरे साक्षात्कार के फुटेज दिखाने को कहा। जोशी ने विवाद से बचने के लिए कुछ अंश हटाने को कहा।

जब समाचार चैनल के क्रू ने इसका विरोध किया और जोशी से साक्षात्कार फिक्स नहीं करने अनुरोध किया तो वह धमकाने लगे। जोशी ने क्रू से कहा जब तक अंश डिलीट नहीं करोगे,घर से नहीं जा पाओगे। समाचार चैनल के मुताबिक जोशी ने न केवल पूरे फुटेज की समीक्षा की बल्कि विवाद से बचने के लिए अंश हटवा दिए।

गौरतलब है कि जोशी ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में मोदी की नहीं भाजपा की लहर है। जोशी ने यह भी कहा था कि गुजरात का मॉडल पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता।

 

बेटों ने लाठी-सरियों से पीट पिता को मार डाला

जयपुर। जमीनी विवाद के चलते दो बेटों ने मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि भांकरोटा थाना क्षेत्र स्थित महापुरा निवासी रामलाल (45) की उसके बेटों ने लाठी व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
son killed their father
इस संबंध में मृतक के भाई भंवर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को महापुरा में बाप-बेटों में झगड़े की सूचना मिली थी।

रामलाल को लहुलुहान हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस के अनुसार रामलाल व उसके दो पुत्रों मांगीलाल व रमेश के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालही में रामलाल ने जमीन बेची थी, लेकिन अपने पुत्रों को उसमें कोई हिस्सा नहीं दिया था। साथ ही जिस प्लाट में वह अभी रह रहे थे उसे भी वह बेचना चाहता था।

इसको लेकर दोनों पुत्र काफी नाराज थे और पिता का विरोध कर रहे थे। रविवार दोपहर को उनके बीच में झगड़ा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने पाइप, सरियों व लाठियों से पिता की पिटाई की थी, जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया था।

बीती शाम को ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। एसीपी वैशाली नगर मोहेश चौधरी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी बेटों को हिरासत में ले लिया है।  

बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान


बाड़मेर पुनर्मतदान में भारी मतदान 

बाड़मेर लोकसभास क्षेत्र के  पर पुनर्मतदान सोमवार को सम्पन हुआ जिसमे शिव विधानसभा क्षेत्र के पुंजराज का पार  में 98. 86 फीसदी ,बांकासर में  67. 64  जिले के भागु का गाँव में 94 . 37 फीसदी मतदान हुआ ,मतदान केन्द्रो पर सुरक्ष के अतिरिक्त बंदोबस्त किये गए थे 

राजस्थान में आज चार जगहों पर पुनः मतदान चल रहा है इन में से देश की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के तीन मतदान केन्द्रो पर भी पुनः मतदान जारी है लेकिन किस तरह आचार सहित की धज्जिया उड़ाई जा रही है इसका एक नजरा हम आपको बताते है कि बाड़मेर जिले के बांकासरा में पुनः मतदान केंद्र पर भारी मात्र में पुलिस बल चारो तरफ तैनात के बीच ही मतदान जारी है लेकिन मतदान केंद्र के चंद मीटर दूर ही नेता और मतदाता जाजम लगाकर खुले आम सार्वजनिक जगहों पर जमकर डोडा पोस्ट के सेवन करते नजर आ रहे है और एक दूसरे को मनुहार करते नजर आ रहे है दरसल राजस्थान के ग्रमीणों इलाको में ख़ुशी और गम के मोके पर डोडा और अफीम की मनुहार की परम्परा है आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है किस तरह खुले आम डोडा पोस्ट का सेवन कर रहे है और इस जाजम पर कई भाजपा के नेता भी मौजूद है सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मतदान केंद्र पर पुनः मतदान हो रहा है लिहाजा पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला यह पर डेरा डाले हुए है लेकिन किसी को भी डोडा पोस्ट की मनुहार नजर नहीं आ रही है या हम यह कहे कि अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे है नेता किस तरह अपने वोटरो को अपने पक्ष में करने के लिए किस तरह डोडा का सहरा ले रहे है

बेकाबू कार ने माँ बेटो को कुचला - माँ की मोके पर ही मौत। कार चालक ने भी तोडा दम



बेकाबू कार ने माँ बेटो को कुचला - माँ की मोके पर ही मौत। कार चालक ने भी तोडा दम
बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के पचपदरा गाँव के पास एक बेकाबू कार ने महिला ओर उसके दो बच्चो को लिया चपेट मे लिया जिससे महिला सहित दो बच्चो व कार चालक की मौत होगी !मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे पचपदरा गाँव के पास एक कार चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया कार बेकाबू होकर एक बिजली के खंभे से टकरा कर हवा में उछाल गई और सड़क के किनारे चल रही महिला ओर उसके दो मासूम बच्चो को लिया चपेट मे लेकर सड़क से दो -तीन फिट दूर खली पड़े भूखण्ड में जा गिरी ! घटना में महिला सहित दो बच्चो व कार चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की विस्तृत जानकारी आना बाकि है

महेंद्र सिंह तारातरा युथ फेडरेसन के जिला अध्यक्ष मनोनीत

महेंद्र सिंह तारातरा युथ फेडरेसन के जिला अध्यक्ष मनोनीत 


बाड़मेर युथ फेडरसन जयपुर ने बाड़मेर इकाई के लिए महेंद्र सिंह तारातरा को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैं ,प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया सामाजिक सरोकार से जुड़े महेंद्र सिंह तारातरा को जिला अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें युवाओ के लिए कार्य करने को कहा गया हैं

सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की बच्चियों का देह शोषण



पाली।प्रदेश में एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की मासूम बच्चियों के देह शोषण की शर्मनाक करतूत सामने आई है। घटना में दो अध्यापकों और प्रधानाध्यापक पर लिप्त होने का आरोप है। यह तब सामने आया जब बçच्चयों ने डर के मारे स्कूल जाना ही छोड़ दिया।
Young girls in the second grade of public school sex abuse

मामला पाली से 75 किमी दूर सोजत के बगड़ी गांव में देवासियों की ढाणी का है। चार परिजनों ने रविवार रात दो अध्यापकों नरेंद्र गर्ग व संजय कुमार और प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। रिपोर्ट के मुताबिक राउप्रा विद्यालय का शिक्षक नरेंद्र लंबे समय से मासूम बçच्चयों से अनैतिक कर्म करता था। परिजनों के अनुसार स्कूल में अन्य छात्राओं के साथ भी यह दुष्कृत्य हो रहा है व उनसे अध्यापक अपने घरों में भी काम करवाते थे।


परिजनों को भगाया


परिजन जब जगदीश के पास गए, उसने अध्यापकों का पक्ष लेते हुए परिजनों को भगा दिया। अध्यापकों ने बçच्चयों को किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी थी।


ऎसे खुला मामला


करीब 15 दिनों से बçच्चयां गुमसुम थीं। 10 दिन पहले उन्होंने स्कूल जाने से भी मना किया, पर परिजन समझ नहीं पाए। हफ्तेभर पहले परिजनों को उन्होंने आपबीती सुना कभी स्कूल न जाने की बात कही तो मामला सामने आया। एक बच्ची ने तो दूसरे स्कूल में प्रवेश ले लिया, पर तीन छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं।


इन धाराओं में केस


तीनों के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुएल अफेंस एक्ट और आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 342 (किसी व्यक्ति को जबरन रोक कर रखना) और 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोदी को बिस्मिलाह खान परिवार की ना

 मोदी को बिस्मिलाह खान परिवार की ना 


वाराणसी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को बनारस के इस परिवार का सहयोग मिला होता तो, बेशक उनका वोट बैंक बढ़ा होता। लेकिन, परिवार ने नरेंद्र मोदी को ना कह दिया है।bismillah khans family says no to become proposer of  narendra modi
हम बात कर रहे हैं पूरे विश्व में मशहूर शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार की। बीजेपी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के संभावित प्रस्‍तावकों की लिस्‍ट तैयार की है।

इस क्रम में मोदी चाहते थे कि बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य भी उनके प्रस्तावक बनें। संभावित प्रस्तावकों की फेहरिस्त में बिस्मिल्लाह खां के बेटे का भी नाम था। लेकिन, बिस्मिल्लाह खां के बेटे ने मोदी का प्रस्तावर बनने से इनकार कर दिया है।

बिस्मिल्लाह खां के बेटे ने कहा है कि वे मोदी के समर्थक जरूर हैं लेकिन, प्रस्तावक नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता बिस्मिल्लाह खां राजनैतिक व्यक्ति नहीं थे। उनकी दुनिया संगीत से शुरू होती थी और संगीत पर ही खत्म। इसलिए वे किसी नेता के प्रस्तावक नहीं बनेंगे।

इससे इतर आपको बता दें कि बनारस के मशहूर पप्पू चाय वाले मोदी के प्रस्तावक बने हैं। प्रस्तावकों की लिस्ट में और भी कई नाम हैं। मोदी के प्रस्‍तावकों में एक नाविक भी है जो निषाद समुदाय है। बुनकर, हिंदू और एक मुसलमान भी हैं।

बिस्मिल्लाह खां के परिवार की मोदी को इनकार को विरोधी नेता भजाने में लगे हैं। विरोधियों का कहना है कि यह मोदी को बनारस में एक बड़ा झटका है। 

रविवार, 20 अप्रैल 2014

बाड़मेर चरवाहे को गोली मारी, और दम तोडा

बाड़मेर चरवाहे  को गोली मारी, और दम तोडा

बाड़मेर :- बाड़मेर ज़िले के समदड़ी थाना अंतर्गत चिरडिया गाव में चारवाहा को गोली मार कर वो भाग गया। चारवाहा को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रोज चारवाहा चिरडिया गाव में पशुओं को चरा रहा था तब अज्ञात ने गोली मार के भाग गया और तब ग्रामीणो ने उसे समदड़ी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान चरवाहे ने दम तोड़ दिया। समदड़ी अस्पताल के लोगो का जमावड़ा लग गया और पुलिस ने चारो तरफ नाकेबंदी कर दी और समाचार लिखे जाने तक हमलवार गिरफतार नहीं हुआ। बाकि समाचार आने है।

बाड़मेर हरीश चौधरी को जमानत बचाने के लिए दिलाए वोट


बाड़मेर हरीश चौधरी को जमानत बचाने के लिए दिलाए वोट

कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओ ने उतने ही वोट किये जिससे उनकी जमानत बच जाये ,कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने हरीश चौधरी की पहले ही हर मन ली थी। कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम को किसी भी सूरत में रोकना चाहते थे। इसीलिए हरीश चौधरी को मुकाबले में बनाये रखा ताकि जाट वोट बंट जाये तथा कुछ कांग्रेस के परंपरागत वोट भी मिले। यही हुआ।

कांग्रेस और भाजपा के वोटो का ध्रुवीकरण होने से समीकरण गड़बड़ा गए ,जसवंत सिंह को हराने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने विश्वश्नबीय मंत्रियो और जातिवार विधायको की पूरी फौज बाड़मेर जैसलमेर लगा राखी थी यहाँ की की सरकारी सेवा में काम कर रहे बाड़मेर जैसलमेर के अधिकारियो और कर्मचारियों को अवकाश देकर भेजा गया ताकि वो भाजपा उम्मीदवार की मदद कर सके। वसुंधरा राजे ने जितना जोर जसवंत के खिलाफ भरा जसवंत समर्थक और अधिक मजबूत होकरडटे रहे जसवंत दिन बी दिन मजबूत होते गए ,हरीश चौधरी को कई मुश्किलो का सामना करना पड़ा। नामांकन से पहले चर्चा दिल्ली से सार्वजनिक हो गयी की कांग्रेस जसवंत सिंह को समर्थन दे सकती हे इसीलिए अपने उम्मीदवार को नामांकन से रोका गया ,हालांकि बाद में उन्होंने नामांकन भरा भी ,बाद में राहुल गांधी की बाड़मेर सभा एकाएक निरस्त कर दी जिससे इस चर्चा को बल मिला की राहुल गांधी जसवंत सिंह की मदद कर रहे ,हैं राहुल की सभा निरस्त होने के साथ कांग्रेसी जसवंत के साथ आ गए।


जाट मतदाताओ का भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण

बाड़मेर जैसलमेर के तीन लाख जाट मतदाता हैं ,भाजपा ने नए नवेले कर्नल सोनाराम में शुरुआत में यही माहौल बनाया की जाट मतदाता भाजपा के साथ एक तरफा हैं जिसके चलते मुस्लिम मेघवाल मतदाता हरीश चौधरी से छिटक गए ,कॉंगेस्स कार्यकर्ता जसवंत खेमे में दिखाई देने लगे। हरीश चौधरी ने दम भरा मगर कामयाब नहीं हो पाये। उन्हें अपने नेताओ का साथ नहीं मिला ,अशोक गहलोत की जाती के माली मतदाता भी जसवंत के समर्थन में आ गए जिससे स्पष्ट होगया की राहुल और अशोक गहलोत कांग्रेस में नई खिचड़ी पका रहे हैं।

जाट मतदाताओ के कर्नल  सोनाराम के पक्ष में एक जुट होने की खबरों से अन्य जातियों के मतदाता भाजपा के खिलाफ होते गए। जिसका विपरीत असर पड़ा। हरीश चौधरी को जाट बाहुल्य क्षेत्रो के आलावा मुस्लिम ,मेघवाल और कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओ का साथ मिला।



फेसबुक की प्रेमिका निकली अधेड़ महिला, धोखा खाए युवक ने हत्या कर खुदकुशी की



जबलपुर: फेसबुक के जरिये एक महिला के प्यार में ढाई साल से पागल एक युवक को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका कमसिन एवं खूबसूरत युवती की बजाय तीन बच्चों की मां एक अधेड़ उम्र की महिला है, तो उसने पहले महिला के सीने में नजदीक से गोली मारकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद को उसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।



जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र जैन ने बताया कि प्रेमिका के बुलाने पर मुजफ्फरनगर से जबलपुर आए युवक ने शुक्रवार शाम को शहर के पर्यटनस्थल भेड़ाघाट में इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने ने बताया कि दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

उन्होंने कहा कि महिला ने फेसबुक में अपनी फोटो की जगह एक खूबसूरत लड़की की फोटो डाली थी, जिसे देखकर उक्त युवक उसका दीवाना हो गया। पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। जैन ने बताया कि प्रेमिका के बुलावे पर युवक घर में नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने का बहाना कर जबलपुर शहर आया और यहां अपनी इस प्रेमिका से मिलने शुक्रवार शाम पांच बजे निर्धारित स्थान भेड़ाघाट पहुंच गया।

महिला ने युवक को कैंटीन के पीछे बुलाया और उसने जब अपनी प्रेमिका को देखा, तो वह अधेड़ और तीन बच्चों की मां निकली, जिसकी उसने कल्पना नहीं थी।

डीआईजी ने बताया कि फेसबुक पर कथित कमसिन और खूबसूरत प्रेमिका के प्यार में पागल इस युवक ने हकीकत से सामना होने के बाद आवेश में आकर पहले तो महिला के सीने में नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद के सीने में भी पिस्तौल से गोली मार ली। उन्होंने कहा कि युवक को खून में लथपथ देख लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई।

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 27 की मौत



पाकिस्तान के दक्षिणी सुक्कुर जिले में रविवार को एक बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हादसा देश के दक्षिणी सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर जिले में पानो अकिल शहर के करीब उस समय हुआ, जब बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई.

टक्कर की वजह से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर लोग फंस गए. बचावकर्ताओं ने वाहन की खिड़कियां तोड़कर और इसे कई जगह से काटकर लोगों को बाहर निकाला.

मोटरवे पुलिस के सुप्रीटेंडेंट फैजल अब्दुल्लाह ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जिसने ट्रेलर को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश में उसमें टक्कर मार दी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सबसे जानलेवा सड़क हादसे वाले देशों में शामिल है. यहां ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं खस्ताहाल सड़कों, ड्राइविंग कौशल की कमी, वाहनों की खराब स्थिति और यातायात नियमों के उल्लंघन की वजह से होती हैं.



 

जसवंत, आडवाणी की तरह वाजपेयी को भी किनारे कर देते नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी



करौली (राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है।
Modi would have ousted Vajpayee just like Jaswant, Advani: Rahul Gandhi

गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है, उससे लगता है कि यदि आज बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते, तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है।

एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, मोदी गुजरात में विकास की बात करतें है, लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि मोदी चाहते है कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौंप दी जाएं, लेकिन गुजरात में क्या हुआ, गुजरात के लोगो ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गए।

उन्होंने कहा, एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाऊ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोड़ने के लिए कह रही है, कि वे (किसान) लोग बाहर से आए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है। उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो, इसलिए यहां से जाओ। उन्होंने कहा यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते, तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता।

मोदी ने बोला झूठ? 22 मार्च को गिलानी से मिले थे दो कश्मीर पंडित -



नई दिल्ली। दो कश्मीर पण्डित जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी से मिले थे। समाचार पत्र द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मार्च को दो कश्मीरी पण्डित गिलानी से मिले थे।
Modi-lied : Two Kashmiri pandits met Gilani on 22 march
इनके नाम हैं संजय सर्राफ और एमएल मट्टू। समाचार पत्र ने जम्मू कश्मीर के खुफिया सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। संजय सर्राफ रामविलास पासवान की पार्टी (लोकजनशक्ति पार्टी)से जुड़े हुए हैं। सर्राफ लोजपा की यूथ विंग के अध्यक्ष हैं। एमएल मट्टू पूर्व विधायक हैं। मट्टू कश्मीर पण्डितों की राजनीति में सक्रिय हैं।

गिलानी ने शुक्रवार को दावा किया था उनसे मोदी के दो दूत मिले थे। दोनों कश्मीरी पण्डित थे। गिलानी ने दोनों की पहचान बताने से इनकार कर दिया था। गिलानी ने कहा था कि मुलाकात गोपनीयता का आश्वासन दिए जाने के बाद 22 मार्च को हुई थी। भाजपा ने गिलानी के दावे को खारिज किया था। समाचार पत्र के मुताबिक सर्राफ ने कबूल किया है कि चार हफ्ते पहले वह श्रीनगर में गिलानी से मिले थे।

हालांकि सर्राफ ने कहा,मुलाकात गिलानी के तेजी से गिरते स्वास्थ्य को लेकर जताई गई चिंता के चलते हुई थी। सर्राफ ने कहा,हालांकि हमारी पार्टी(लोकजनशक्ति पार्टी)एनडीए का हिस्सा है। बकौल सर्राफ मैं भाजपा की ओर से कोई संदेश लेकर नहीं गया था और न ही कभी ऎसा करूंगा। मैं गिलानी से एक बार नहीं बल्कि दर्जन बार मिल चुका हूं।


पासवान को भी गिलानी से बात करने के लिए ले गया था। मेरा इरादा था कि गिलानी उन नामों का खुलासा करे जो उनसे मिले थे। मैंने गिलानी से मेरा नाम क्लीयर करने को कहा था। सर्राफ लंबे वक्त तक गिलानी के सहयोगी रहे हैं। सर्राफ सार्वजनिक सभाओं में गिलानी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

सर्राफ ने गिलानी के कट्टपंथ सहयोगी मुश्ताक अहमद बट्ट की रिहाई के लिए पिछले साल प्रचार भी किया था। मुश्ताक अहमद कश्मीर में हिंसक भीड़ को एकत्रित करने के आरोप में जेल में हैं। 2010 में कश्मीर में हिंसा हुई थी। गिलानी से जुड़े राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक सर्राफ ने गिलानी से समर्थन मांगा था। सर्राफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं,इसलिए उन्होंने गिलानी से समर्थन मांगा था। हालांकि सर्राफ ने इससे इनकार किया है।

2.05 करोड़ में बदनामी वाली सीडी



जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निजी कॉलेज के संचालक को कथित सीडी बनाकर ब्लैकमेल कर रही महिला और बिचौलिए को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह 40 लाख रूपए लेते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अशोक मार्ग पर केशव पथ स्थित बिचौलिए की जवाहरात गद्दी में पकड़ा। महिला ने सीडी के बदले कॉलेज संचालक से 2 करोड़ 5 लाख रूपए में सौदा तय किया था और 15 लाख रूपए पहले ही ले चुकी थी।
At 2.05 million defamation CD
गिरफ्तार महिला सोढाला स्थित हवा सड़क निवासी है, जबकि बिचौलिया अरूण कोठारी जवाहर नगर सेक्टर-दो में रहता है। महिला के खिलाफ मूलत: भरतपुर व हाल दिल्ली निवासी जितेन्द्र फौजदार ने इसी साल जनवरी में ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जितेन्द्र निजी कॉलेज चलाते हैं और भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। उनके मुताबिक, महिला ने कथित सीडी के बदले 10 करोड़ रूपए मांगे। सौदा 2 करोड़ 5 लाख में तय हुआ। फौजदार उसे 15 लाख पहले ही दे चुके थे और 40 लाख की दूसरी किस्त देने बुलाया था। इसके अलावा महिला ने एडवांस में एक करोड़ 90 लाख रूपए का चेक लिया था।

फंसा रही थी महिला

छेड़छाड़ और दुष्कर्म पर सख्त कानून बनाना अच्छा है, लेकिन इसकी आड़ में ब्लैकमेलिंग भी हो रही है। महिला कुछ लोगों के इशारे पर मुझे कथित सीडी के जरिए फंसा रही थी। पहले भी साजिश के तहत गबन का मामला दर्ज कराया गया था। जितेन्द्र फौजदार, भाजपा नेता

तब चली गई थी थाने से

सोढाला थाना पुलिस ने बताया कि महिला दो महीने पहले थाने में फौजदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुंची थी। पुलिस ने फर्द रिपोर्ट बनाकर हस्ताक्षर करने को कहा, तभी उसने मोबाइल पर किसी से बात की और पांच मिनट में आने की कहकर गई, लेकिन वापस नहीं आई।

साथ आया था पति, पुलिस को देख कार से भागा

महिला ने फौजदार को अशोक मार्ग पर केशव पथ स्थित सिल्वर प्लेनेट्स में अरूण की जवाहरात गद्दी पर बुलाया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फौजदार सुबह साढ़े दस बजे 5-5 लाख रूपए के आठ बंडल लेकर पहुंचे। महिला अपने पति के साथ कार से पहुंची। पति कार में बैठा रहा और उसने गद्दी पर आकर रूपए लिए। तभी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जोरावर सिंह, सब-इंस्पेक्टर रीता और हेड कांस्टेबल गोवर्घन व पुष्पा ने उसे और बिचौैलिए अरूण को दबोच लिया।

यह देखकर महिला का पति कार से रफूचक्कर हो गया। दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए दोनों को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट भारत भूष्ाण गुप्ता से समक्ष पेश किया, लेकिन दिल्ली की दूरी कम होने के कारण ट्रांजिट रिमांड नहीं मिली। बाद में पुलिस दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई और गद्दी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी साथ ले गई, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद है।

जाट व राजपूत समाज ने दिया सौहार्द का संदेश

 जाट व राजपूत समाज ने दिया सौहार्द का संदेश 
बाड़मेर



लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान हुई छिटपुट घटनाओं से जाट- राजपूत समाज के बीच फैल रही जातीय वैमनस्यता से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की पहल पर दोनों समाज के मौजिज लोगों की शनिवार को कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू व एसपी हेमंत शर्मा की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से समझाइश करते हुए सौहार्द का माहौल बनाए रखने का आह्वान किया गया। इस पर समुदाय के लोगों ने राजनैतिक मतभेद भुलाकर अमन चैन कायम करने पर सहमति जाहिर की।
मतदान के दिन गुरूवार को पुलिस थाना गिड़ा के कानोड़ में जाट व राजपूत जाति के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद 18 अप्रेल को कानोड़ बंद रहा। इससे दोनों समुदाय के बीच उपजे विवाद से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते प्रशासन ने पहल करते हुए दोनों पक्षों से समझाइश के लिए बैठक रखी गई। कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोगों के बीच सौहार्द कायम करने के लिए विचार विमर्श किया गया। एसपी हेमंत शर्माने बताया कि बैठक में जाट समुदाय से बायतु विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व प्रधान सिमरथाराम, बालाराम चौधरी समेत 20 लोग एवं राजपूत समुदाय से एडवोकेट स्वरूपसिंह, हीरसिंह व राजेन्द्रसिंह भियाड़ समेत 13 लोग शामिल हुए। एसपी शर्मा ने दोनों समुदायों को मतदान के दौरान दर्ज हुए प्रकरणों के संबंध में पुलिस की ओर से निष्पक्ष अनुसंधान का विश्वास दिलाते हुए सही कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही दोनों समुदायों को अब तक का मतभेद एवं विवाद भुलाते हुए शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गई। दोनों समुदायों की उक्त शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । मौजीज लोगों ने जिले में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसको जातीय वैमनस्यता का रूप नहीं दिये जाने एवं एक दूसरे से परस्पर व्यक्तिगत थवा दूरभाष से वार्ता कर उसकी तहकीकात करने व किसी भी प्रकार की जातीय विद्वेष नहीं फैलाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रशासन की पहलत्न कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से समझाइश, गिला


685 केन्द्रों पर 80 फीसदी मतदान

बाड़मेर। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में छह सौपिचासी मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमे सर्वाधिक शिव विधानसभा क्षेत्र के 186 मतदान केन्द्र हैं। दूसरे स्थान पर बायतु विधान सभा क्षेत्र रहा है। इस क्षेत्र के 157 मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी मतदान हुआ है। सर्वाधिक कम का आंकड़ा सिवाना में 14 मतदान केन्द्रों का है।

सौ फीसदी मतदान
शिव विधानसभा क्षेत्र के फतेह नाडा में मतदान केन्द्र 72, डाबली में में मतदान केन्द्र 180 और कंटल का पार में मतदान केन्द्र 184 पर शत प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हाथीतला स्टेशन परमतदान केन्द्र 240 में 99.10 फीसदी, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के खारिया में मतदान केन्द्र 231 पर 98.95,बायतु विधानसभा क्षेत्र के धोला डेर में मतदान केन्द्र 155 पर 98.87,गुड़ामालानी के पनवाली गांव में मतदान केन्द्र 190 पर 98.40,चौहटन क्षेत्र के हुडो की ढाणी में मतदान केन्द्र 53 पर 96.84,सिवाना क्षेत्र के सरेली की ढाणी में मतदान केन्द्र 2 पर 92.38, पचपदरा क्षेत्र के गोपड़ी गांव में मतदान केन्द्र 117 पर 89.41फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यहां हुआ अस्सी फीसदी
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 42 मतदान केन्द्रों, शिव में 186,बाड़मेर में 110,बायतु में 157,पचपदरा में 15,सिवाना में 14,गुड़ामालानी में 69 एवं चौहटन में 92 मतदान केन्द्रों पर अस्सी फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

ये सबसे फिसड्डी
संसदीय क्षेत्र में सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्र भी चिन्हित किए हैं। सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में मतदान केन्द्र 103 पर सबसे कम 39.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चौहटन क्षेत्र के पंडरवाली गांव के मतदान केन्द्र 235 पर 40.99,पचपदरा क्षेत्र के जसोल गांव में मतदान केन्द्र 61 पर 44.91,बायतु क्षेत्र के सिमरखिया गांव में मतदान केन्द्र 301 पर 48.73, बाड़मेर के मतदान केन्द्र 100 पर 53.94, गुड़ामालानी के के डाबड़ गांव में मतदान केन्द्र 220 पर 54.30 , शिव क्षेत्र के सुथारों की बस्ती में मतदान केन्द्र 325 पर 55.02 व जैसलमेर के आरसीपी कॉलोनी भी कम मतदान की सूची में शामिल हुई है।

तीन मतदान केन्द्रों पर होगा 21 को पुनर्मतदान
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों पर 21 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसकी सूचना शनिवार को जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 171 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुंजराज का पार, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 96 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागू का गांव व बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 226 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांकासर पर सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा। संबंधित मतदान केन्द्रों के समस्त मतदाताओं को वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ करेंगे।

इसलिए पुनर्मतदान
इन तीन में से दो केन्द्रों पर फर्जी मतदान और बूथ केप्चरिंग की शिकायते मिली थीं। शिकायतों की जांच के दौरान पुष्टि के बाद निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय किया और एक अन्य केन्द्र पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए थे।


निषेधाज्ञा जारी
इन मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान शांन्तिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने व कमजोर वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक व भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए जिला मजिस्टे्रेट भानु प्रकाश एटूरू द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

सूखा दिवस घोषित
इन मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में व इन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रों में भी 19 अप्रेल से 21 अप्रेल, को शाम 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार से शराब अथवा मादक पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णत: निषेध होगा। -  

शनिवार, 19 अप्रैल 2014

बीजेपी उम्‍मीदवार ने कहा- चुनाव के बाद मोदी के आलोचकों को पाकिस्‍तान जाना होगा

गोड्डा. बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में विवादास्‍पद बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा है कि जो लोग उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें आम चुनाव परिणामों के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए भारत में रहने के लिए कोई स्‍थान नहीं होगा और उन्‍हें पाकिस्‍तान में शरण लेनी होगी। गिरिराज सिंह ने यह बयान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र ने भाजपा नेता के बयान के विरुद्ध चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और मोदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। शनिवार को एक तरफ मोदी ने जहां बिहार के कटिहार में गांधी परिवार पर निशाना साधा, वहीं राहुल ने पश्चिम बंगाल में मोदी और बीजेपी पर देश को अंग्रेजों की तरह बांटने और राज करने का आरोप लगाया।
बीजेपी उम्‍मीदवार ने कहा- चुनाव के बाद मोदी के आलोचकों को पाकिस्‍तान जाना होगा
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला

पत्रकारों के साथ बातचीत में गिरिराज ने कहा कि मोदी के विरोध का फैशन हो गया है। जिसे जो मन हो, बोल सकता है। देश की जनता मोदी के सिवाय कुछ नहीं चाहती। गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी जमीन खिसक चुकी है।

पाकिस्तान में जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर को गोली मारी -



कराची। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के संपादक हामिद मीर पर गोली मारकर हमला किया गया है। हमला उस वक्त किया गया जब मीर कराची एयरपोर्ट से दफ्तर जा रहे थे। हमलावर मीर का एयरपोर्ट से ही पीछा कर रहे थे। हमलावर दो बाइक और एक गाड़ी पर सवार थे। हमलावरों की संख्या चार बताई गई है। मीर जब दफ्तर आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया। मीर की गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई है। हमले से वे जख्मी हो गए। हमले के बाद मीर के ड्राइवर उनकी गाड़ी को सीधे अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। जियो टीवी के मुताबिक अभी वे खतरे से बाहर हैं। मीर को शरीर के निचले हिस्से में दो गोलियां लगी हैं।
Attack on Pakistan tv Journalist Hamid mir
पाकिस्तान में आए दिन पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं। हामिद मीर को भी हमले के लिए पहले निशाना बनाया गया था। नवंबर 2012 में इस्लामाबाद में उनकी गाड़ी के नीचे विस्फोटक पाया गया था। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। दस्ते ने करीब आधा किलो विस्फोटक को निष्कर्य किया था।

हामिद मीर पाकिस्तान के जाने माने टीवी पत्रकार हैं। इन्हें न केवल पाक में ही पसंद किया जाता है बल्की इन्हें भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। जियो टीवी पर इनका शो केपिटल टॉक काफी मशहूर शो है। मीर आतंकी ओसामा बिन लादेन का साक्षात्कार भी कर चुके हैं।

 

सुहागन बनने से पहले विधवा हो गई दुल्हन

वलसाड। खुशी का मौका पल भर में ही मातम में बदल गया। शहनाइयों की गूंज की जगह चीत्कार सुनाई पड़ने लगी। truck moves down 8 members of marriage party
दुल्हन के घर बारात का इंतजार हो रहा था, उधर रास्ते में बारात पर ट्रक चढ़ गया। एक-एक कर आठ लाशें बिछ गई।

एक अन्य हादसा मध्यप्रदेश के भिंड में हुआ जहां बारातियों से लदी बस में करंट दौड़ने के बाद आग लग गई और छह जिंदा जल गए। गुजरात के वलसाड में भी सगाई कर लौट रहे 5 लोग ट्रक पलटने से मारे गए।

दुल्हन के घर पहुंचने से पहले आ गई मौत
सुहागन बनने से पहले ही एक दुल्हन ने न सिर्फ पति खो दिया बल्कि कई बारातियों की भी मौत हो गई। बारात पर ट्रक चढ़ने की घटना धनबाद से करीब 45 किलोमीटर दूर मुगमा की है।

यहां जीटी रोड पर शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तेजी से जा रहे ट्रक ने बारात को कुचल डाला। मौके पर ही 4 बारातियों की मौत हो गई तथा 4 का अस्पताल में दम टूट गया।

छह अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। काल बनकर आया यह ट्रक निरसा में एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर भाग रहा था। इसी दौरान ड्राइवर आपा खो बैठा और ट्रक बारात पर चढ़ गया।

यह हादसा ठीक उस समय पर हुआ जब बारात दुल्हन के घर पहुंचने ही वाली थी। इस हादसे में घायल दूल्हे और उसके पिता की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बारात जमशेदपुर के बारीडीह से निरसा में मनमनडीह कोलियारी कॉलोनी जा रही थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए तथा ट्रक को फूंक डाला। ट्रक चालक मौके से भाग छूटा तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खुशी पर हादसा : 5 की मौत, 30 घायल
गुजरात के सुदूर दक्षिणी जिले वलसाड के धर्मपुर तहसील के मांडबखड़ग गांव के निकट शुक्रवार को एक ट्रक के पलट जाने से वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई तथा 30 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक निपूर्णा तोरावड़ी ने बताया कि एक डंपरनुमाट्रक में सवार होकर 60 से अधिक लोग सगाई की रस्म के बाद सादरबेड़ा से लौट रहे थे। इसी दौरान मांडबखड़ग के निकट ट्रक के असंतुलित होकर पलट जाने से एक महिला समेत पांच की मौत हो गई।

मृतकों में से तीन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घायलों को धर्मपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में करंट से लगी आग, जिंदा जले पांच
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद उसमें आग लगने के कारण तीन बच्चों समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई।

उनके शव बुरी तरह झुलस गए। शेष्ा लगभग 30 से अधिक यात्रियों ने बस से किसी तरह कूदकर स्वयं को बचाया। यह लोमहर्षक घटना गांव में शादी वाले घर से मुश्किल से 50 कदम के फासले पर हुई।

अटेर थाना क्षेत्र के एक गांव से उदय सिंह गुर्जर के पुत्र की बारात भिंड के पास स्थित एक गांव से लौट रही थी। दहेज में एक बड़ा ट्रंक मिला था जिसे बस की छत पर बांधकर रखा गया था। लगभग छह फीट ऊंचा यह ट्रंक अटेर थाना क्षेत्र में रात लगभग 8.15 बजे जब बस हरीशंकरपुरा के निकट उच्च दाब लागन के संपर्क में आ गया और इस वजह से बस में आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। - 

फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी -

जबलपुर। ढाई साल पहले फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप की कीमत प्रेमी और प्रेमिका को जान देकर चुकाना पड़ी।

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फर नगर (यूपी) बचंदा कालन में रहने वाले राजपाल सिंह के बेटे विनीत सिंह (25) की मुलाकात ढाई साल पूर्व फेसबुक पर ज्योति कोरी से हुई।

दोनों के बीच रोजाना बातें होने लगीं। विनीत ने ज्योति से मिलने की इच्छा जाहिर की, तो ज्योति ने उसे जबलपुर आने को कहा।

महिला के कहने पर विनीत सुबह जबलपुर और फिर भेड़ाघाट पहुंचा। दोनों धुआंधार में बातचीत कर रहे थे। सीएसपी हरिओम शर्मा के अनुसार दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने कट्टा निकाला और महिला के सीने में रखकर चला दिया।

गोली महिला के सीने को चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गई। फिर युवक ने अपने सीने में भी कट्टा रखकर फायर कर दिया। गोली लगते ही दोनों खून से लथपथ हो गए। दोनों जमीन पर गिर गए। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं युवक जैसे-तैसे भीड़ के पास पहुंच गया।
A sad but true love story
108 से लाया गया अस्पताल
अज्ञात व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस को फोन कर विनित के घायल होने की सूचना दी। एंबुलेंस वहां पहुंची और विनीत को लेकर सीधे मेडिकल अस्पताल पहुंची। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। बाद में इलाज के दौरान विनीत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

झाडियों के पास पड़ी थी लाश
पुलिस ने विनीत के बयान लिए, तो वह बार-बार ज्योति की लाश धुआंधार के पास पड़े होने की बात कर रहा था। यह पता चलते ही पुलिस का दूसरा दल वहां पहुंचा, तो देखा कि ज्योति मृत अवस्था में वहां पड़ी थी।

जानकारी लगते ही एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र, एएसपी महेशचन्द्र जैन, सीएसपी हरिओम शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद लाश को मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके पर काफी देर तक छानबीन की, लेकिन कट्टा या अन्य कोई फायर आम्र्स वहां नही मिला, जिस कारण मामला और पेचीदा हो गया।

घर से दिल्ली के लिए निकला था
भेड़ाघाट थाना प्रभारी सुष्मिता नियोगी के अनुसार विनित के मोबाइल से मिले एक नंबर पर फोन लगाया, तो पता चला कि वह दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। जहां वह नौकरी तलाशने वाला था। युवक के पास ट्रेन का अनारक्षित टिकट भी मिला है, जो दिल्ली में गुरूवार को खरीदा गया था।  

बाड़मेर जैसलमेर तीन स्थानो पर इक्कीस को होगा पुनर्मतदान

बाड़मेर जैसलमेर तीन स्थानो पर इक्कीस को होगा पुनर्मतदान 


बाड़मेर गुरूवार को सम्पन हुए लोकसभा चुनावो में कुछ स्थानो पर गड़बड़ियों के कारण तीन स्थानो पर पुनर्मतदान होगा , अधिकारी ने बताया की बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बांकसार ,शिव विधानसभा क्षेत्र के पुंजराज का पार और जैसलमेर विधानसभा के भागु का गांव में पुनर्मतदान इक्कीस अप्रैल को होगा ,

मुस्लिम मतदाताओ ने तय किया बाड़मेर सांसद ?



 मुस्लिम मतदाताओ ने तय किया बाड़मेर सांसद ?

बाड़मेर गुरुवार को सम्पन हुए लोकसभा चुनावो में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में दुनिआ भर की नज़ारे लगी हुई थी। सरहद पार पाकिस्तान से निर्दलीय प्रत्यसि जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन आने की चर्चाओं के बीच सभी की नज़ारे मुस्लिम मतों पर टिकी हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में मुस्लिम मतदाता निर्णायक माने जाते हैं,

बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र में कोई साढ़े तीन लाख सिंधी मुस्लिम मतदाता हैं। जिनकी डोर अलग अलग क्षेत्रो में उनके प्रभावी नेताओ के पास हैं ,चौहटन में अब्दुल हादी परिवार ,शिव में अमिन खान और जैसलमेर में गाज़ी फ़क़ीर परिवार ,साढ़े तीन लाख मतों का ध्रुवीकरण किसके पक्ष में हुआ यह देखने की बात हैं क्यूंकि जसवंत सिंह का इस क्षेत्र में चुनाव लड़ने मुख्य कारन मुस्लिम मतदाता हैं ,मुस्लिम समाज पर जसवंत सिंह परिवार की बेहतरीन पकड़ हैं ,मुस्लिमो के एकल मुश्त वोट जसवंत सिंह को पड़े हो ऐसा कहा जा रहा हैं मगर जैसलमेर के सैम पंचायत समिति के कुछ बूथों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर पर दबाव के चलते दस से बीस फीसदी मुस्लिम मत भाजपा में जाने की बात कही जा रही हैं ,मुख्यमंत्री ने गाज़ी फ़क़ीर पर ज़बरदस्त दबाव बनाया ऐसा चर्चा में हैं इसके बावजूद मुस्लिम समाज के सत्तर से अस्सी फीसदी मत जसवंत के पक्ष में जाने की बात कही जा रही हैं। सम क्षेत्र के मोहम्मद करीम ने बताया की मतदान से पूर्व हमारे पास जसवंत सिंह को वोट देने की सूचना थी मगर मतदान के एक दिन पूर्व गाज़ी फ़क़ीर खुद कुछ मुस्लिम गाँवों में पहुंचे तथा मुख्यमंत्री के दबाव का हवाला देते हुए कुछ मत भाजपा को देने को कहा ज्यादा तो नहीं कुछ वोट भाजपा को गए हैं तो कुछ जगहों पर कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को मुस्लिम मत मिले हैं जसवंत को अधिकांश मुस्लिम मत मिले हैं।




जैसलमेर में मुस्लिम वर्ग के साथ से सतर फीसदी मुस्लिम जसवंत के पक्ष में दिखे वाही शिव विधानसभा क्षेत्रो में तीन चार बूथों को छोड़ दे तो मुस्लिम मतदाता जसवंत सिंह के प्रति लामबंद थे। पूर्व मंत्री अमिन खान के प्रभाव और उनके गाँव के नज़दीक बूथों पर हरीश चौधरी को मत मिलने की बात कही जा रही हैं। गगरिया ,गडरा ,हरसाणी और आन्तरा , नेगरड़ा में जसवंत का जोर रहा। चौहटन में मुस्लिम मतदाता खुल कर जसवंत के समर्थन में बताये जा रहे हैं ,तो बालोतरा के नवोड़ा बेर ,सहित पटौदी क्षेत्र के मुस्लिम भी जसवंत सिंह के साथ खड़े दिखे ,शहरी क्षेत्र में मुस्लिम तेली ,कोतवाल ,मांगणियार ,आदि मतदाता जसवंत के साथ थे ,

जसवंत सिंह ,करनाल सोनाराम और हरीश चौधरी में से वो ही जीतेगा जिनके पक्ष में मुस्लिम मत गए।



अंधड़ का कहर, करोड़ो का नुकसान



जैसलमेर। जैसलमेर जिले में गुरूवार रात्रि बारिश व बिजली की भारी गड़गड़ाहट के साथ आए तेज अंधड़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जैसलमेर सहित समूचे जिले में कई पेड़ धराशाही हो गए, वहीं घरों, दुकानों व बाजारों में लगे होर्डिग व छप्परे भी उड़ गए। तेज अंधड़ में कई पक्षी भी काल का ग्रास बन गए।
The fury of the storm, the loss of millions
गुरूवार रात्रि में एकाएक बदले मौसम के मिजाज के बाद आए अंधड़ से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ। जैसलमेर के अंबेडकर कॉलोनी, जवाहर अस्पताल, नगरपरिषद मार्ग रोड, बाड़मेर रोड, शिव रोड सहित कईस्थानों पर पेड़ धराशाही हो गए, जिससे आवागमन बाधित हो गए। घरों, होटलो व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे छप्परे भी अंधड़ में उड़ गए। बेमौसम आए तेज अंधड़ व बारिश के कारण जिले मे खेतों में खड़ी व रखी फसलों की भी बर्बादी हुई जिससे करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ।


विद्युत तंत्र को झटका
जिले भर में कई जगह बिजली के टावर भी गिर गए व बिजली की लाइने भी जमीन पर टूट कर गिर गई, जिससे बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई। जैसलमेर मे डिस्कॉम के 33 केवी जीएसएस से जुड़े कई विद्युत पोल धराशाही होने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा देवीकोट, फतेहगढ़, तेजमालता सहित कई गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई, वहीं जैसलमेर शहर में कई कई जगह बिजली के तार टूटने से विद्युतापूर्ति ठप हो गई।


कनोई, सम व खुहड़ी में उडे टेंट

जैसलमेर जिले के सम, कनोई व खुहड़ी में पर्यटन व्यवसासियो की ओर से लगाए गए टेंट भी तेज अंधड़ की भेंट चढ़ गए। इस दौरान दर्जनों टेंट खराब हो गए। अंधड़ के कारण शहर में कई जगह दीवारें भी धराशाही हो गई। उधर, अंधड़ के साथ आई बारिश के कारण जैसलमेर के ऑफिसर्स चौराहा मार्ग, एयरफोर्स रोड, रेलवे स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ी।


चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक भी परेशान
तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के कारण मतदान प्रक्रिया के बाद एसबीके कॉलेज में मतपेटियां जमा कराने पहुंची टीमों को असुविधा झेलनी पड़ी। यहां रात्रि में तेज अंधड़ के कारण कॉलेज परिसर में लगाए टेंट भी उखड़ गए और कार्मिकों को परेशानी झेलनी पड़ी। ज्यो ही टीमे गुरूवार रात्रि को कॉलेज पहुंची तो अचानक आए अंधड़ से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि देर रात तक मतदान प्रक्रिया से संबंधित पेटियां जमा की गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ओर दिन भर थकान से चूर कार्मिको को अपने घर अपने गंतव्य स्थान लौटने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।


दीवार ढहने से युवक व युवती की मौत

पोकरण. लाठी थानाक्षेत्र के जावंध नई गांव में एक खेत में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह जाने से एक युवक व युवती की मौत हो गई। थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि जावंध नई गांव में हकीमखां पुत्र जुसुबखां के नलकूप पर पाली जिले के डिगरना निवासी रामचरण का परिवार किसान के रूप में कार्य करता है। गुरूवार रात परिवार के सदस्य नलकूप पर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार के ओट में बैठे थे। तभी दस बजे आए तेज चक्रवाती तूफान व बारिश के थपेड़ों से मकान की दीवार गिर गई।


दीवार की ओट में बैठे रामचरण (35) पुत्र तुलछाराम व उसके छोटे भाई राजूराम की पत्नी सुशीला (30) दीवार से गिरे मलबे के नीचे दब गए। जिन्हें तत्काल जैसलमेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों ने रात्रि में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य आरक्षक आदाराम मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए। -  

शिव की महिलाएं,बाड़मेर के पुरूष अव्वल



बाड़मेर। सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में गुरूवार को हुए मतदान ने पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। देश में क्षेत्रफल के लिहाज से दूसरा बड़ा संसदीय क्षेत्र बाड़मेर प्रदेश में मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 72.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
Women of Shiva, the first man of the field


संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने सर्वाधिक मतदान शिव क्षेत्र में 78.68 प्रतिशत किया। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 77.53 फीसदी पुरूषों ने मताधिकार का उपयोग किया। क्षेत्र में मताधिकार का उपयोग करने के मामले में सबसे फिसड्डी सिवाना विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां 60.90 पुरूषों और 60.35 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है।




विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डाले तो बायतु में 77.24 फीसदी पुरूषों और 78.62 महिलाओं ने ,शिव में 76.65 पुरूषों ने और 78.68 महिलाओं ने,बाड़मेर में 77.53 पुरूषों और 74.29 महिलाओं,जैसलमेर में 76.57 फीसदी पुरूषों और 73.03 महिलाओं,चौहटन में 73.89 पुरूष और 71.52 फीसदी महिलाओं,गुड़ामालानी में 74.39 फीसदी पुरूषों व 70.37 प्रतिशत महिलाओं ,पचपदरा में 67.59 फीसदी पुरूषों व 66.97 प्रतिशत पुरूषों एवं सिवाना में 60.35 पुरूषों और 60.90 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया।




शिव व बायतु में मामूली अन्तर




आठ विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान बायतु क्षेत्र में 77.89 सर्वाधिक और दूसरे स्थान पर शिव रहा। यहां 77.59 फीसदी मतदान हुआ। बाड़मेर में 76.02,जैसलमेर में 74.93, चौहटन में 72.79, गुड़ामालानी में 72.50,पचपदरा में 67.30 और सिवाना में 60.61 फीसदी मतदान हुआ।




वोटर स्लीप का सर्वाधिक उपयोग बायतु में




चुनाव में मतदाताओं को घर-घर तक इस बार बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लीप पहुंचाई गई। इसका उपयोग सर्वाधिक बायतु क्षेत्र के मतदाताओं ने किया। बायतु क्षेत्र के 92.63 फीसदी मतदाता वोटर स्लीप लेकर मतदान केन्द्रों पर मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे । क्षेत्र में सर्वाधिक कम वोटर स्लीप उपयोग करने का रिकार्डबाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम रहा। यहां के 85.14 फीसदी मतदाताओं ने वोटर स्लीप का उपयोग किया।




मतदाता परिचय पत्र का सर्वाधिक उपयोग जैसलमेर में




क्षेत्र में मतदाता परिचय पत्र का सर्वाधिक उपयोग जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किया। यहां 13.60 फीसदी मतदाता मतदाता परिचय पत्र लेकर पहुंचे। सबसे कम पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता लेकर आए। यहां के 6.01 मतदाता परिचय पत्र लेकर आए। इसी तरह चुनाव आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावजों का उपयोग भी पचपदरा के मतदाताओं ने सर्वाधिक 2.29 फीसदी ने किया। सबसे कम 0.76 फीसदी बायतु के मतदाताओं ने किया।

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

बाड़मेर आधा दर्जन मतदान केन्द्रो पर फर्जी वोट के प्रयास ,रोकने पर किये हमले ,चार घायल ,कानोड़ रहा बंद

  

बाड़मेर कल हुए चुनावो के दौरान फर्जी मतदान के लिए आये भाजपा समर्थको को रोकने पर भाजपा समर्थको ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रो के बहार अन्य दलों के समर्थको से भीड़ गए जिसमे चार से अधिक लोग घायल हो गए ,दो स्थानो पर भाजपा समर्थको द्वारा रिवाल्वर तनने की शिकायते प्रशासन को मिली हैं। सूत्रानुसार कानोड़ गाँव के एक बूथ पर मतदान समाप्ति से चंद मिनट पहले फर्जी मतदान के इरादे से आये भाजपा समर्थको को ग्रामीणो द्वारा रोके जाने पर युवको द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमे तीन युवक गंभीर घायल हो गए चार अन्य को मामूली चोटें आई ,इसी तरह बायतु के एक बूथ पर दलित युवक की पिटाई करने ,नेहरू की ढाणी ,और भुरटिया ने कांग्रेस भाजपा के समर्थको के बीच रिवाल्वर तानने ,रामदेरिया के एक बूथ पर मूल सिंह नमक एजेंट के साथ मारपीट ,सांभरा पचपदरा में भाजपा समर्थको द्वारा मतदान केंद्र पर लगे सरकारी कर्मचारी भट्टराम भील के साथ हाथा पाए ,भाडखा भीमड़ा रोड पर भाजपा समर्थको द्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत पर कातिलाना हमला किया गया। जिले भर से छूट पुट घटनाओ के भी समाचार हैं ,कानोड़ में इस हमले के विरोधः में शुक्रवार को कानोड़ बंद रखा गया साथ ही ग्रामीणो ने बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ,इधर जिला मुख्यालय पर भाडखा और कानोड़ में जसवंत सिंह समर्थको पर हुए हमले की निंदा और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अहम बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे प्रशासन पर सरकारी दबाव में काम करणे का आरोप भी लगाया गया। 

बाड़मेर जातिगत आंकड़ों में उलझे हार जीत के समीकरण




बाड़मेर उम्मीदवारों का ई वी एम में भाग्य हुआ बंद ,हार जीत पर चर्चाए शुरू
बाड़मेर लोक सभा चुनावो में राजस्थान की सबसे चर्चित बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर गुरूवार को चुनाव सम्पन हुए ,सभी ग्यारह उम्मीदवारों का भाग्य मशीनो में बंद हो गया .बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व के प्रति अपनी गहरी आस्था जताई बड़ी संख्या में मतदान अपनी सरकार चुनने के लिए किया .बाड़मेर जैसलमेर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने इसे दुनिआ की चर्चित सीट . नरेंद्र मोदी की लहर को रेगिस्तानी धोरो ने थाम लिया .

बाड़मेर जैसलमेर में 73 फीसदी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 653938 पुरुष मतदाता तथा 561918 महिला मतदाताओ ने वोट डाले .कुल 1215856 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया .

बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र में 161460 ,बायतु में148289 ,शिव में 177069,जैसलमेर में चौहटन में 166475,गुडा मालानी 144910,पचपदरा में 136446,सिवाना में 130302 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाता खामोश जातिगत आंको में उलझे समीकरण

लोकसभा चुनावो में मतदान के दौर सियाय मतदान केन्द्रो के अन्य जगह ख़ामोशी थी ,वोटो को लेकर कुछ विधानसभा क्षेत्रो में खासा उत्साह देखा गया तो कुछ स्थानो पर ख़ामोशी ,जातिगत बाहुल्य क्षेत्रो में अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर खासी चहल पहल , वाही कुछ स्थानो पर मतदाता ख़ामोशी से वोट देकर रवाना हो गए ,वोट किसको दिया इस पर चर्चा करना भी वो मुनासिब नहीं समझता।


मुस्लिम मेघवाल वोटो पर नज़र
मतदान के बाद तीनो उमीदवार भाजपा के करनाल सोनाराम ,कांग्रेस के हरीश चौधरी और निर्दा;लिय जसवंत सिंह के समर्थक जातिगत आंकड़ों में उलझे हैं ,मुस्लिम मतों पर सबकी नज़र हैं मोटे टायर पर मुस्लिम मत जसवंत सिंह और कांग्रेस के हरीश चौधरी में बंटे हैं इक्का दुक्का वोट सोनाराम को आने की उम्मीद हैं वाही मेघवाल मत तीनो में गए हैं ,जाट वोट करनाल सोनाराम और हरीश चौधरी के बीच बंटे हैं वाही राजपूत वोट एक मुश्त जसवंत सिंह को मिलाने की उम्मीद जताई जा रही हैं भाजपा उम्मीदवार को भीतरघात का ख़तरा सता रहा हैं वाही हरीश चौधरी इतना प्रयास कर रहे थे की जमानत बच जाये ,करनाल सोनाराम की हर जीत मूल ओ बी सी के वोटर तय करेंगे साथ ही जैन समाज ,विश्नोई ,माली , निर्दलीय के पक्ष में दिखे। समर्थक जोड़ तोड़ कर आंकड़ा जीत तक पहुंचा रहे हैं। अलबत्ता बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने दिल खोल कर वोट दिए। कई स्थानो पर फर्जी मतदान भी जमकर हुआ।

बाड़मेर में भारी मतदान से समीकरण हुए उलट-पलट



जयपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजस्थान की 20 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने रेकार्ड मतदान किया। राज्य में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। राज्य में करीब 65 फीसद मतदान होने का अनुमान है। बाड़मेर सीट पर भी भारी मतदान से उम्मीदवारों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं।

राज्य में गुरुवार को 25 लोकसभा सीटों में से 20 पर मतदान हुआ। राज्य में बाकी पांच लोकसभा सीटें अति संवेदनशील मानी गई है और वहां 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बाड़मेर सीट पर भी रेकार्ड मतदान हुआ। इस सीट पर भाजपा के बागी वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी मैदान में है। बाड़मेर में जसवंत का मुकाबला भाजपा के सोनाराम के साथ ही कांग्रेस के हरीश चौधरी से है। तिकोने संघर्ष के कारण ही बाड़मेर में भारी मतदान हुआ। बाड़मेर के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ संसदीय सीटों पर वोट डाले गए। कांग्रेस और भाजपा के सीधे मुकाबले वाले इस चुनाव में करीब आधा दर्जन सीटों पर दमदार निर्दलीय उम्मीदवारों ने संघर्ष को तिकोनी लड़ाई में बदल दिया है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार 20 सीटों पर 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इन सीटों पर करीब 15 दिन तक चले प्रचार अभियान के दौरान दोनों दलों ने एक दूसरे पर जम कर आरोप-प्रत्यारोप के दौर चलाए। इन 20 सीटों में से 16 पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के पास चार सीटें

है। इस बार तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने अपने दलों से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा। इनमें बाड़मेर सीट पर जसवंत सिंह, जालोर में बूटा सिंह और सीकर में सुभाष महरिया हैं। इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से अजमेर में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, चितौड़गढ में गिरिजा व्यास और जोधपुर में चंद्रेश कुमारी की किस्मत भी गुरुवार को वोटिंग मशीन में बंद हो गई। कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी का जयपुर ग्रामीण में भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ कड़ा मुकाबला राजनीतिक दलों में कौतूहल का विषय रहा।



भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ में कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन से जूझ रहे हैं। भाजपा ने अजमेर में सचिन पायलट को टक्कर देने के लिए अपने मंत्री सांवरलाल जाट को मैदान में उतार कर सीट छीनने की रणनीति पर काम किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में मतदान के दौरान कहीं भी अप्रिय घटनाएं नहीं हुई। अजमेर संसदीय क्षेत्र में दो तीन इलाकों में मामूली बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटनाएं हुई। प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया। कोटा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बोगस मतदाताओं को लेकर शिकायत की। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पड़ताल कर इसे गलत करार दिया और कहा कि सभी योग्य मतदाताओं को मतदान करने दिया गया है। कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई। इसके चलते ही मतदान की प्रक्रिया में बाधा पहुंची। इसके अलावा कुछ जगहों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करने की सूचना भी है।

शादीशुदा महिला ने 7 साल के बच्चे से किया रेप

एक शादीशुदा महिला को सात साल के एक बच्चे से रेप के आरोप में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। 
24 वर्षीय गुगुलेथु कुबे ने कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र को पेंसिल और रबर देने के बहाने अपने पास बुलाया था।

जिसके बाद उसने बच्चे के पैंट उतार दी और उससे सेक्स करने को बोला।

अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि इस मामले के बारे में तब पता चला जब लड़का अपने स्कूल में बच्चों के साथ गंदी हरकतें करने लगा।

जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि कुबे ने उससे सिखाया था कि अपने प्राइवेट पार्ट का इस्तेमाल कैसे करना है।

उस पीडित की दादी ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना जिम्बाब्वे की राजधानी बुलावायो की है।

मॉडर्न दुल्हन बैंड-बाजा बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर

जौनपुर। आमतौर पर बारात दुल्हन के घर जाती है लेकिन यहां एक दुल्हन बारात लेकर ससुराल गई और पति के साथ सात फेरे लेने के बाद बाराती तो वापस चले गए लेकिन वह अपने ससुराल में ही रह गई। bride took wedding procession to groom place
यह वाकया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र के घनापुर गांव का है। गांव के पूर्व प्रधान महेन्द्र यादव का पुत्र अरूण कुमार यादव बीएससी आईटी की डिग्री प्राप्त कर इलाहाबाद जिले के हंडिया एनआईटी कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। इन्हें पता चला कि जिले के ही मुंगराबाद शाहपुर क्षेत्र के फत्तूपुर कलां गांव के कृपा शंकर यादव की पुत्री निशा यादव बीएससी आईटी की डिग्री प्राप्त की है तो महेन्द्र यादव ने लड़की के पिता से विवाह का प्रस्ताव रखा।

लड़की और उसके पिता ने प्रस्ताव स्वीकार कर शर्त रखी कि बारात लड़का नहीं लड़की लेकर आएगी। बस क्या था दुल्हन के रूप में सजी संवरी निशा गुरूवार को बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर अपने पति के घर आई और वहां पर धूमधाम से शादी हुई।

बारातियों का स्वागत लड़की के ससुराल वालों ने किया। लड़के के दादा सुभाष यादव कटवार इण्टर कालेज के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने कहा कि "दुल्हन ही दहेज है।" इसी स्लोगन को अपनाते हुए उन्होने अपने पौत्र अरूण कुमार यादव की शादी अपने ही घर पर धूमधाम से की।

मंगलवार, 15 अप्रैल 2014

बच्चों का शव खाकर मिटाता था भूख

पाकिस्तान। पाकिस्तान में नरभक्षी दो सगे भाई बच्चों के शव को खाकर भूख मिटाते थे। पाकिस्तान पुलिस ने दोनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान फरमान और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों पाकिस्तान के भक्कर जिले के दरया खान इलाके में रहने वाले हैं।they eliminate hunger by eating bodies of kids
दोनों आरोपियों को अप्रैल 2011 मेंभी इंसानी मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वे उस समय स्थानीय कब्रगाह से लाशें निकालकर उसके हिस्से खा लेते थे। उन लोगों ने कम से कम 150 लाशों को निकाल कर उनके हिस्से खा लिए थे।

दोनों को दो साल की कैद की सजा और 50,000 रूपए जुर्माना भी लगाया गया था। दोनों भाइयों को मियांवाली जिला जेल में रखा गया था। वहां से छूटने के बाद वे अपने इलाके में वापस आ गए।

हालांकि वे जेल में कम अस्पताल में ज्यादा रहे क्योंकि वहां उनका मानसिक इलाज किया जा रहा था। बाद में पुलिस को शिकायत मिली तो उसने उनके घर छापा मारा जहां एक बच्चे का सिर मिला। पुलिस ने आरिफ को फौरन गिरफ्तार कर लिया।

अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन


अंबेडकर पुस्तिका का किया विमोचन




बाड़मेर. डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर तिलक नगर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर न्यू सर्किल पर धूमधाम से मनाई।समारोह समिति व्यवस्थापक एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने बताया कि मुख्य अतिथि शिव विधायक मानवेंद्रसिंह ने कहा कि विकास के लिए दहेज प्रथा व जाति व्यवस्था को समाज से निकालना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष उप सरपंच बालमसिंह महेचा ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना होगा। समारोह में महंत अभयनाथ महाराज, सादुल आश्रम के गादीपति पूजाराम के सानिध्य में डॉ. अंबेडकर की पुस्तिका का विमोचन किया गया। समिति संरक्षक भोजाराम मंगल, रणजीत चौधरी, असरफ खिलजी, आलोक सिंगल, भूराराम भील, श्रवण चंदेल, रामदास, भंवरलाल मौजूद थे। पूर्व संयोजक रमेश धारू, किसानाराम मेघवाल, इब्राहिम खिलजी, बलवंत व ठाकरनाथ ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तोगाराम मेघवाल, ठाकराराम मेघवाल, जगदीश बामणिया, डालूराम सेजू, अचलाराम, खीमराज, राजूराम परिहार सहित समाज के लोग मौजूद थे।
चौहटन. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सावा ग्राम पंचायत मुख्यालय जयंती समारोह डॉ.मेघाराम गढ़वीर, भंवरलाल, शेखाराम मेघवाल एवं धमूराम पूजासर के मुख्य आतिथ्य में मनाई। आयोजन कर्ता अमोलख जोगू ने बताया कि समारोह में डॉ.मेघाराम गढ़वीर ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के जीवन से सीख लेकर आगे बढऩा चाहिए। बाबा साहेब ने पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित किया। भंवरलाल जोगल ने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा अर्जित कर आगे बढ़े।
बायतु. डॉ.अंबेडकर जयंती पर नेमनाथ महंत नौसर, जेठनाथ जसनाथ आश्रम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुरुषोतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। समारोह को नरपत पूनड़, राणमल चौहान, मूलाराम मंडल, कृपाराम कोलू, पूनमाराम व महावीर ने संबोधित किया।
गडरा रोड. गडरा रोड तहसील मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड के सानिध्य में अंबेडकर समारोह समिति द्वारा मेघवाल समाज गडरा रोड की पांच बीघा भूमि पर किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार डाला राम, अध्यक्ष गोमदराम, विशिष्ट अतिथि खमीशा राम नौपाट एवं उप सरपंच मकाराम रहे। समारोह में लालूराम पंवार, मेघाराम, रामकुमार पन्नू, दशरथ बालाच, बलदेव व्यास, राजेश बालाच ने संबोधित किया। समारोह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रथम आने वाले होनहार विद्यार्थियों एवं सरकारी सेवा में नवचयनित पटवारी अरविंद सिंह बालाच व मुकेश कुमार सरगीला ( शिक्षक ) तथा द्वितीय श्रेणी में चयनित बाबूलाल सेजू को भी सम्मानित किया गया। समारोह में रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान गडरा रोड की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में संरक्षक पीराराम भूतपूर्व सरपंच व दानदाता शंभूराम बालाच रिटायर्ड आर आई तथा अध्यक्ष दशरथ बालाच, उपाध्यक्ष गोमदराम, सचिव मेघाराम तथा कोषाध्यक्ष नारायण दास पंवार को बनाया गया।
गुड़ामालानी. राजीव गांधी सेवा केंद्र में थार विकास मंच ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समरसता के रूप में मनाई। मुख्य वक्ता बाबूलाल प्रजापत ने कहा कि अंबेडकर ने हमेशा जातिवाद का विरोध किया। मुख्य अतिथि पूर्व उपसरपंच धनसिंह राठौड़ ने कविता प्रस्तुत की। भाकिसं के बाबूलाल मांजू, घमंडीराम विश्नोई, डॉ.अचलाराम चौधरी, कानाराम भाटाला, अभाविप के सह प्रमुख उदयराज गोदारा, अध्यक्षता धन्नाराम नामा ने की है।
बाबा साहब को याद किया : जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। नगर सभापति उषा जैन, समन्वयक गिरीश गर्ग, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, चैनसिंह भाटी, पार्षद शंकरसिंह, बलवीर माली, रमेश आचार्य, महादेवसिंह, सतीश जांगिड़, जगदीश जाखड़, ईश्वरलाल सेवक, महेश वासू, रूगराज गौड़, कमला चौहान, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।