रविवार, 20 अप्रैल 2014

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 27 की मौत



पाकिस्तान के दक्षिणी सुक्कुर जिले में रविवार को एक बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हादसा देश के दक्षिणी सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर जिले में पानो अकिल शहर के करीब उस समय हुआ, जब बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई.

टक्कर की वजह से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर लोग फंस गए. बचावकर्ताओं ने वाहन की खिड़कियां तोड़कर और इसे कई जगह से काटकर लोगों को बाहर निकाला.

मोटरवे पुलिस के सुप्रीटेंडेंट फैजल अब्दुल्लाह ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जिसने ट्रेलर को गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश में उसमें टक्कर मार दी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सबसे जानलेवा सड़क हादसे वाले देशों में शामिल है. यहां ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं खस्ताहाल सड़कों, ड्राइविंग कौशल की कमी, वाहनों की खराब स्थिति और यातायात नियमों के उल्लंघन की वजह से होती हैं.



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें