सोमवार, 21 अप्रैल 2014

जोशी का पर्दाफाश: इंटरव्यू फिक्स करने को कहा,पत्रकार को धमकाया -



नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी मुश्किल में पड़ गए हैं। एक समाचार चैनल ने दावा किया है कि जोशी ने उसके पत्रकारों को धमकाया। जोशी ने समाचार चैनल के पत्रकारों से कहा,नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल मत पूछो।
Murli Manohar Joshi exposed, demanding deleting of question over Modi
समाचार चैनल के मुताबिक साक्षात्कार के बीच में जोशी ने पत्रकार को रोक दिया। जोशी ने पत्रकार से राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस करने और नरेन्द्र मोदी से संबंधित सवाल नहीं पूछने को कहा। जोशी ने समाचार चैनल के क्रू से पूरे साक्षात्कार के फुटेज दिखाने को कहा। जोशी ने विवाद से बचने के लिए कुछ अंश हटाने को कहा।

जब समाचार चैनल के क्रू ने इसका विरोध किया और जोशी से साक्षात्कार फिक्स नहीं करने अनुरोध किया तो वह धमकाने लगे। जोशी ने क्रू से कहा जब तक अंश डिलीट नहीं करोगे,घर से नहीं जा पाओगे। समाचार चैनल के मुताबिक जोशी ने न केवल पूरे फुटेज की समीक्षा की बल्कि विवाद से बचने के लिए अंश हटवा दिए।

गौरतलब है कि जोशी ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में मोदी की नहीं भाजपा की लहर है। जोशी ने यह भी कहा था कि गुजरात का मॉडल पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें