रविवार, 28 अक्तूबर 2012

हुरमुचो भारत की प्राचीन और पारम्परिक कशीदा शैली

हुरमुचो भारत की प्राचीन और पारम्परिक कशीदा शैली



बाड़मेर कशीदाकारी भारत का पुराना और बेहद खूबसूरत हुनर है । बेहद कम साधनों और नाममात्र की लागत के साथ शुरु किये जा सकने वाली इस कला के कद्रदान कम नहीं हैं । रंग बिरंगे धागों और महीन सी दिखाई देने वाली सुई की मदद से कल्पनालोक का ऎसा संसार कपड़े पर उभर आता है कि देखने वाले दाँतों तले अँगुलियाँ दबा लें । लखनऊ की चिकनकारी,बंगाल के काँथा और गुजरात की कच्छी कढ़ाई का जादू हुनर के शौकीनों के सिर चढ़कर बोलता है। इन सबके बीच सिंध की कशीदाकारी की अलग पहचान है । तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में जबकि हर काम मशीनों से होने लगा है, सिंधी कशीदाकारों की कारीगरी "हरमुचो" किसी अजूबे से कम नज़र नहीं आती । बारीक काम और चटख रंगों का अनूठा संयोजन सामान्य से वस्त्र को भी आकर्ष्क और खास बना देता है । हालाँकि वक्त की गर्द इस कारीगरी पर भी जम गई है । 
नई पीढ़ी को इस हुनर की बारीकियाँ सिखाने के लिये भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय ने पहचान कार्यक्रम के तहत हरमुचो के कुशल कारीगरों को आमंत्रित किया । इसमें सरला सोनेजा, कविता चोइथानी और रचना रानी सोनेजा ने हरमुचो कला के कद्रदानों को सुई-धागे से रचे जाने वाले अनोखे संसार के दर्शन कराये । हुरमुचो सिंधी भाषा का शब्द है जिसका शब्दिक अर्थ है कपड़े पर धागों को गूंथ कर सज्जा करना। हुरमुचो भारत की प्राचीन और पारम्परिक कशीदा शैलियों में से एक है। अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में प्रचलित होने के कारण इसे सिंधी कढ़ाई भी कहते हैं। 
सिंध प्रांत की खैरपुर रियासत और उसके आस-पास के क्षेत्र हरमुचो के जानकारों के गढ़ हुआ करते थे। यह कशीदा प्रमुख रूप से कृषक समुदायों की स्त्रियाँ फसल कटाई के उपरान्त खाली समय में अपने वस्त्रों की सज्जा के लिये करती थीं। आजादी के साथ हुए बँटवारे में सिंध प्रांत पाकिस्तान में चला गया किंतु वह कशीदा अब भी भारत के उन हिस्सों में प्रचलित है, जो सिंध प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र हैं। पंजाब के मलैर कोटला क्षेत्र, राजस्थान के श्री गंगानगर, गुजरात के कच्छ, महाराष्ट्र के उल्हासनगर तथा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यह कशीदा आज भी प्रचलन में है। 

हुरमुचो कशीदा को आधुनिक भारत में बचाए रखने का श्रेय सिंधी समुदाय की वैवाहिक परंपराओं को जाता है। सिंधियों में विवाह के समय वर के सिर पर एक सफेद कपड़ा जिसे ’बोराणी’ कहते है, को सात रंगो द्वारा सिंधी कशीदे से अलंकृत किया जाता है। आज भी यह परम्परा विद्यमान है। सिंधी कशीदे की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें डिजाइन का न तो कपड़े पर पहले कोई रेखांकन किया जाता है और न ही कोई ट्रेसिंग ही की जाती है। डिजाइन पूर्णतः ज्यामितीय आकारों पर आधारित और सरल होते हैं। जिन्हें एक ही प्रकार के टांके से बनाया जाता है जिसे हुरमुचो टांका कहते हैं। यह दिखने में हैरिंघ बोन स्टिच जैसा दिखता है परंतु होता उससे अलग है। पारम्परिक रूप से हुरमुचो कशीदा वस्त्रों की बजाय घर की सजावट और दैनिक उपयोग में आने वाले कपड़ों में अधिक किया जाता था। 

चादरों,गिलाफों,रूमाल,बच्चों के बिछौने,थालपोश,थैले आदि इस कशीदे से सजाए जाते थे । बाद में बच्चों के कपड़े, पेटीकोट, ओढ़नियों आदि पर भी हरमुचो ने नई जान भरना शुरु कर दिया । आजकल सभी प्रकार के वस्त्रों पर यह कशीदा किया जाने लगा है।मैटी कशीदे की तरह सिंधी कशीदे में कपड़े के धागे गिन कर टांकों और डिजाइन की एकरूपता नहीं बनाई जाती। इसमें पहले कपड़े पर डिजाइन को एकरूपता प्रदान करने के लिए कच्चे टाँके लगाए जाते हैं। जो डिजाइन को बुनियादी आकार बनाते हैं। सिंधी कशीदा हर किस्म के कपड़े पर किया जा सकता है। सिंधी कशीदे के डिजाइन अन्य पारम्परिक कशीदो से भिन्न होते हैं।

ड्यूटी पर नहीं आ रहा आरोपी विंग कमाण्डर

ड्यूटी पर नहीं आ रहा आरोपी विंग कमाण्डर

बीकानेर। यहां नाल वायु सेना परिसर के सरकारी क्वार्टर में अपने साथी अघिकारी की पत्नी को शराब पिलाकर उससे दुष्कर्म के मामले में आरोपी विंग कमाण्डर अरूणाक्ष नंदी वर्तमान पदस्थापन स्थल पर अब गैर हाजिर चल रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बीकानेर के सेशन न्यायालय में पिछले दिनों अग्रिम जमानत लगाई थी जो खारिज हो गई। अब पता चला है कि राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका पेश की है। हाइकोर्ट ने इस पर गंगाशहर पुलिस से मामले की पत्रावली तलब की है। इस पर सुनवाई तीस अक्टूबर को हो सकती है।

जानकारी के अनुसार विंग कमाण्डर अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल श्रीनगर में 19 अक्टूबर तक अवकाश पर था लेकिन इसके बाद से वह बिना अनुमति गैर हाजिर है। इसी साल फरवरी में चले घटनाक्रम की प्राथमिकी पीडिता ने 25अगस्त को गंगाशहर थाने में दर्ज कराई थी। इसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक विकासकुमार कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के जरिए श्रीनगर ववायुसेना मुख्यालय पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन नंदी अनुसंधान के लिए उपस्थित नहीं हो रहा है।

जेल भेजा : धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार गुसांईसर निवासी सुरजाराम, भेराराम, रेखाराम, आदूराम व ओमप्रकाश को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच अघिकारी जियाराम ने इन्हे शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

झूठी शान के लिए इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का मर्डर


झूठी शान के लिए इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का मर्डर
पानीपत/थर्मल। इंजीनियरिंग की एक छात्रा की हत्या कर उसके शव को संदिग्ध हालात में असंध रोड के शिवपुरी श्मशान घाट में जला दिया गया। उसके सहपाठी अजय ने आरोप लगाया कि यह 'ऑनर किलिंग' है। अजय के मुताबिक इंदु ने उससे प्रेम विवाह किया था। दोनों की जाति एक नहीं थी, इसलिए इंदु के परिजन खफा थे। उन्हीं लोगों ने उसकी पत्नी की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जलाया है।घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे की है। असंध नाका चौकी के पास स्थित श्मशान घाट के महंत बादल नाथ ने बताया कि सुबह एक एबुलेंस आई। इसके बाद करीब 70 लोग अंदर घुस आए। उन्होंने बिना रसीद कटवाए ही एक युवती की लाश रखकर उस पर लकड़ी चढ़ा दी। महंत के मुताबिक उन्होंने विरोध किया तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान काबड़ी रोड स्थित भारत नगर का इंजीनियरिंग छात्र अजय साथियों के साथ वहां आ पहुंचा। उसने चिता पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया तो शव के साथ आए लोगों ने उसे व उसके साथियों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। तभी पुलिस बल के साथ मॉडल टाउन थाना प्रभारी जितेंद्र राणा आ गए। उन्होंने मामला शांत कराया। पुलिस ने इंदु के परिवार वालों पर हत्या और सुबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया है।'मुझे नहीं पता था, इंदु के साथ ऐसा होगा'
मैंने एक साल पहले जाटल रोड स्थित ओम कॉलोनी की इंदु से प्रेम विवाह किया था। हम दोनों एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज के बीबीए फाइनल में पढ़ते थे। हमारी जाति अलग थी, इसलिए हमने 10 अक्टूबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी शादी रजिस्टर्ड कराई और साथ रहने लगे। इसके बाद इंदु के माता पिता मेरे घर आए और यह कहकर इंदु को ले गए कि हम दोनों की 24 नवंबर को रीति रिवाज से शादी करवा देंगे। उनकी बात पर भरोसा करके मैंने इंदु को भेज दिया। मेरे पास शनिवार सुबह करीब छह बजे एक दोस्त की कॉल आई कि इंदु के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। वे संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। यह सुनकर मेरे पिता आठ मरला चौकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको ही बंद कर दिया। मैं जब साथियों के साथ श्मशान पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की तो इंदु के परिजनों ने मुझे व मेरे साथियों को पीटा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने कोई मदद नहीं की। जब बात मीडिया में पहुंच गई तब पुलिस ने केस दर्ज किया। -अजय कुमार, इंदु के पति होने का दावा करने वाला इंजीनियरिंग छात्र

॥अजय की शिकायत पर इंदु के पिता रामकुमार, मां निर्मला, रामनिवास, हरीश, आनंद व अन्य दो लोगों पर (302), शव को खुर्द-बुर्द करने (201) व षडय़ंत्र रचने (120बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। जाचं हो रही है कि लड़की बीमार थी तो इलाज कहां से चल रहा था। शव का संस्कार गुपचुप तरीके से क्यों हो रहा था। शादी का कागजात भी जांचा जाएगा। लड़की के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। -नरेंद्र कुमार, प्रवक्ता जिला पुलिस

 

बबलियान वाला सीमा चौकी तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक



.

बबलियान वाला सीमा चौकी तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक




जैसलमेर राजस्थान से सटी पश्चिमी सीमा पर ‘बॉर्डर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित हो रहे बबलियान वाला चौकी पर फिलहाल पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। बीएसएफ ने सामरिक कारणों के चलते दस दिन पहले यहां पर पर्यटकों का प्रवेश रोका है। वहीं दूसरी ओर नवरात्रा में तनोट माता के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। इनमें से अधिकांश ने वहां जाने के लिए अनुमति मांगी, लेकिन बीएसएफ ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी। कुछ वीवीआईपी पर्यटकों को सीमांत मुख्यालय से अनुमति के बाद वहां जाने दिया गया।

पर्यटकों पर निगरानी की व्यवस्था नहीं

तनोट मंदिर से 18 किमी दूर बबलियान वाला बीओपी के पास पर्यटकों को भारत-पाक बॉर्डर देखने की अनुमति दी जाती है। वहां टावर पर महज दो ही जवान तैनात रहते हैं तथा चौकी थोड़ी दूरी पर स्थित है। यहां पर्यटकों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जवान व संसाधन नहीं हैं। ऐसे में ज्यादा संख्या में आने वाले पर्यटकों पर निगाह रखना मुश्किल हैं। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण बीएसएफ कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।

इसलिए पर्यटकों पर लगाई रोक

हाल ही हुई तीन-चार घटनाओं के कारण बीएसएफ को पर्यटकों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगानी पड़ी। गत 9 अक्टूबर को मोहनगढ़ क्षेत्र की सिलवी चौकी के पास तारबंदी पर चढ़ने के प्रयास में एक युवक को बीएसएफ ने मार गिराया था। वहीं एक गाइड के पैसे लेकर विदेशी पर्यटकों को बॉर्डर दिखाने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा सीमा पर पाकिस्तानी सेना का युद्धाभ्यास भी चल रहा है।

सामरिक कारणों से लगाई रोक

‘सामरिक कारणों के चलते फिलहाल बबलियान वाला चौकी के पास लोगों व पर्यटकों के बॉर्डर देखने पर रोक लगाई गई है।’

-आरके थापा, डीआईजी (जी), राजस्थान सीमांत

खुद भी तीन बार जेल जा चुका है सुरक्षा प्रहरी


खुद भी तीन बार जेल जा चुका है सुरक्षा प्रहरी
पाली. जैतारण स्थित उप कारागृह प्रभारी पर जानलेवा हमला करने वाला जेल प्रहरी फरार हो गया है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जेल प्रशासन ने बदमाश प्रवृत्ति के इस जेल प्रहरी को हटाने तथा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पहले भी उच्चाधिकारियों को लिखा था। आरोपी जेल प्रहरी मोहम्मद अजहर मारपीट व अन्य अपराध के मामले में दो बार जोधपुर व एक बार उदयपुर जेल में काफी दिनों तक बंद रहा था।

जैतारण स्थित सब जेल में छह माह पहले ही उसे लगाया गया, लेकिन इन छह माह में उसकी बदमाश प्रवृत्ति को लेकर भी जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी थी। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने व लापरवाही बरतने पर उसे तीन बार निलंबित किया जा चुका है। साथ ही जैतारण जेल प्रशासन ने भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे जैतारण सब जेल से हटाने की सिफारिश की थी।

चाकू लेकर स्टाफ के पीछे भागा था :जैतारण में स्थित सब जेल में विचाराधीन मामले में कैदी बंद हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए हेडकांस्टेबल बाबूलाल प्रजापत मुख्य प्रहरी नियुक्त है, जबकि पांच प्रहरी तैनात हैं। इनमें से जोधपुर निवासी मोहम्मद अजहर भी एक प्रहरी है, जो कई मामलों में जेल में बंद रह चुका है। मुख्य प्रहरी बाबूलाल ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की, इस कारण आरोपी उनसे नाराज था। गत 24 अक्टूबर की रात को शराब के नशे में आरोपी मोहम्मद अजहर मुख्य प्रहरी बाबूलाल के क्वार्टर पर पहुंचा और नींद में ही उन पर हमला बोल दिया।



बीच बचाव को आए जेल स्टाफ के पीछे भी आरोपी चाकू लेकर भागा। देर रात को ही सूचना पर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया।

मुझे जाने से मारने की थी साजिश

आरोपी जेल प्रहरी बदमाश प्रवृत्ति का है, जो तीन बार जेल में रह चुका है। छह माह पहले ही उसका तबादला जैतारण सब जेल में हुआ, लेकिन तभी से उसकी संदिग्ध गतिविधियां जारी थीं। आरोपी मोहम्मद अजहर घटना वाली रात को चाकू लेकर मुझे मारने की साजिश के तहत आया था, उसने मुझ पर हमला किया। स्टाफ ने बीच बचाव किया तो उनके पीछे भी चाकू लेकर भागा था। वह कैदियों से सांठगांठ कर स्टाफ को भी डरा धमका रहा था। इसकी आपराधिक गतिविधियों को लेकर मैंने पुलिस महानिदेशक (जेल) तथा जेल अधीक्षक जोधपुर समेत अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इसे हटाने के लिए लिखा था।

-बाबूलाल प्रजापत, मुख्य प्रहरी, जैतारण सब जेल

मैंने भी आरोपी को हटाने की सिफारिश की थी

हालांकि मैं 22 अक्टूबर से अवकाश पर हूं, लेकिन जैतारण सब जेल में हुई घटना की जानकारी मुझे मिल गई है। आरोपी जेल प्रहरी बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसका पिछला रिकॉर्ड भी आपराधिक है। मुख्य प्रहरी के साथ मारपीट की घटना गंभीर है, जिसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वैसे मैंने भी इस आरोपी जेल प्रहरी को हटाने के लिए मुख्यालय को सिफारिश की थी। अब अवकाश से लौटने पर फिर से उच्चाधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।

-सीपी शर्मा, डीएसपी (जेल) जैतारण

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका



विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

सरदारपुरा प्रथम ए रोड की घटना



जोधपुर . सरदारपुरा पहली ए रोड क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। सरदारपुरा पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की है। एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया था। इसमें एक महिला के चिल्लाने की बात कही गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर सरदारपुरा थानाधिकारी कालूराम मीणा और उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश की टीम सरदारपुरा प्रथम ए रोड पर किराए के मकान में रहने वाले मुकेश जैन के घर पहुंची। 

यहां दूसरी मंजिल पर कमरे में पलंग पर मुकेश की पत्नी मेघा जैन (27) का शव पड़ा था। उसके शरीर पर जहर के निशान भी नजर आ रहे थे। बाद में एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मेघा का पीहर सरदारपुरा डी रोड पर है, जबकि ससुराल शहर के भीतरी क्षेत्र में है। रात को ही पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलवाकर पूछताछ शुरू कर दी। देर रात तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई।

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत


ट्रक से कुचलकर महिला की मौत


आहोर निकटवर्ती कवराड़ा गांव में शनिवार शाम को अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से घर के बाहर अनाज साफ कर रही 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कवराड़ा गांव में ग्राम सहकारी समिति के समीप एक महिला धर्मी देवी पत्नी तुलछाराम मेघवाल अपने घर के बाहर अनाज साफ कर रही थी। इस दौरान चांदराई से वलदरा की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक भूती गांव निवासी सांवलाराम पुत्र चेनाराम देवासी को हिरासत में लिया है। इधर, घटना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शव उठाने से मना कर दिया। सूचना के बाद आहोर थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण शव उठाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद जालोर से पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह आहोर से एसडीएम रामचंद्र गरवा व नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण मान गए। जिस पर पुलिस ने कवराड़ा गांव में ही पोस्टर्माटम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जांच जारी

कवराड़ा गांव में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। समझाइश के बाद वे मान गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नारायणलाल विश्नोई, थानाधिकारी, आहोर

करोड़ों की लागत से बनेगी ब्रह्म समाज की धर्मशाला


करोड़ों की लागत से बनेगी ब्रह्म समाज की धर्मशाला



राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी व फलोदी विधायक ओम जोशी ने किया लोकार्पण



 रामदेवरा  व्यक्तिगत स्वार्थों के ऊपर उठकर सार्वजनिक रूप से समाज के लिए कार्य करना अनुकरणीय एवं सराहनीय है। दिनों दिन बढ़ते एकात्मवादिता के युग में वृहद स्तर पर समाज के लिए पुण्य कार्य करना एक मिसाल है। यह उद्गार राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने शनिवार को रामदेवरा पोकरण मार्ग पर ब्रह्मक्षत्रिय समाज की धर्मशाला के शिलान्यास समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के कुंभ के नाम से ख्याति प्राप्त बाबा रामदेव मेला अब अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है। ऐसे में देश विदेश से यहां दर्शनार्थ श्रद्धालु का आना होता है। ब्रह्म क्षत्रीय समाज द्वारा करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त धर्मशाला के निर्माण से उन्हें उच्च स्तरीय सुविधाएं सहज उपलब्ध हो पाएगी। मंत्री ने अन्य समाज से भी अधिक संख्या में आवेदन कर समाज के लिए भूमि आवंटन करवाने की अपील की। उन्होंने रामदेवसर तालाब को नहरी पानी से जोडऩे की मांग को जायज बताते हुए निजी स्तर पर मुख्यमंत्री से बात करके ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर फलोदी विधायक ओम जोशी ने बताया कि सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने रामदेवरा आने वाले पैदलयात्रियों के लिए बाप शेखासर सीहड़ा रोड व देचू ढढू पंच पीपली रोड बनाने को राज्य सरकार की आमजन के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक बताया। इससे पूर्व रामदेव अन्नक्षेत्र के महंत प्रेमनाथ, सरपंच भोमाराम, गादीपति राव भोमसिंह तंवर व धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री ने रामदेवरा विकास से संबंधित विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी त्रिलोक चंद्र वैष्णव, विकास अधिकारी छोगा राम विश्नोई, नायब तहसीलदार नारायणगिरी, थानाधिकारी हुकम सिंह शेखावत, ब्रह्म क्षत्रीय समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांजू, पूनम प्रकाश, पुखराज खत्री, जुगलकिशोर व्यास, पीतांबर खत्री, कमल छंगाणी, अशोक बोहरा, बायतू सरपंच भीखों देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग व ब्रह्म क्षत्रीय समाज के लोग उपस्थित थे।



सहयोग के लिए करोड़ों रुपए आए

रामदेवरा में धर्मशाला निर्माण में सहयोग के लिए सहयोग स्वरूप ब्रह्म क्षत्रीय समाज के लोगों ने करोड़ों रुपए दान किए। मुंबई, मद्रास, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, हरियाणा, डीसा, दिल्ली, पंजाब अलग अलग जगहों से हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने मौके पर ही लाखों का चंदा देकर लगभग दो करोड़ की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर जयकिशन खत्री, कुंदन खत्री, पारस खत्री, सुरेश खत्री, रूकमणि देवी, सुखदेव खत्री, रामेश्वर खत्री, जितेन्द्र कुमार, पितांबरदास, कानमल भूत, राधाकिशन खत्री, गोमट सरपंच इस्माइल खां मेहर, शिक्षक नेता वेणीदान माडवा सहित कई लोग उपस्थित थे।

मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

त्रयोदशी के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, शीश नवाकर मांगी मन्नतें
जसोल (बालोतरा) अश्विन शुक्ला त्रयोदशी शनिवार को जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जसोल पहुंचे। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दर्शनार्थियों ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम, चुंदड़ी व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला-सा माहौल नजर आया।

श्रद्धालुओं ने दिया राती जोगा: मन्नतें पूरी होने पर बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में राती जोगा दिया, जिसमें सारी रात महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। त्रयोदशी शनिवार को ब्रह्ममुर्हत में मंदिर के दरवाजे खुलते ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की मंगल आरती कर, शीश नवां व प्रसाद चढ़ा परिवार में जोली भर खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर मां की प्रतिमा का गहनों, कपड़ों व फूल-मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के साथ बालोतरा सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते मंदिर द्वार पहुंचे।






जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट


जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट

  गुड़ामालानी तहसील में  डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन  
बाड़मेर गुड़ामालानी तहसील में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित सीएलजी की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी बारहट ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही समाज को अपराधमुक्त रखने में आमजन आगे आकर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस के बीच सामंजस्य से ही अपराध पर अंकुश लगेगा और समाज क्राइम मुक्त रहेगा। उन्होंने कहा समाज में शिक्षा के जरिए विकास को अपनाएं एवं बच्चों को सजग रहकर उच्च शिक्षा से जोडें़, इससे समाज को नई दिशा देने में कामयाबी मिलेगी। समारोह को भवानी सिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, प्रधान सोहनलाल, पूर्व प्रधान ताजा राम, पर्यावरण व जीव रक्षा कमेटी के जिला महामंत्री बाबूलाल मांजू, पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में नगर रावल पृथ्वीराज सिंह, तहसीलदार सुनील कटेवा, सीआई गौरव अमरावत, सीडीपीओ घेवर राठौड़, उप सरपंच दिनेश शर्मा, दिलीप सिंह, एएसआई रावता राम तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कांतिलाल सोनी मौजूद थे।

शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

100 महिलाओं को पकाकर खाना चाहता था पुलिस अधिकारी

न्यू यॉर्क।। कोई पुलिस ऑफिसर ऐसा प्लान बना सकता है, आप हैरत में पड़ जाएंगे! न्यू यॉर्क का एक पुलिस ऑफिसर लंबे समय से 100 महिलाओं को अवन में पकाकर खाने का प्लान बना रहा था। शुक्र है कि उसके मंसूबों का समय रहते पता चल गया। उसे शुक्रवार को अरेस्ट किया गया। ई-मेल्स ने उसका सारा भांडा फोड़ दिया। अमेरिका की फेडरल अथॉरिटीज ने जानकारी दी है।

gilberto valle

पुलिस के मुताबिक न्यू यॉर्क पुलिस में तैनात जियबैर्तो वाल्ले एक शख्स से महिलाओं की किडनैपिंग कर उनके अंगों को पकाकर खाने की प्लैनिंग कर रहा था। योजना क्लोरोफॉर्म के जरिए महिलाओं को बेहोश करने और फिर वाल्ले के 28 साल पुराने किचन में लाकर उन्हें पकाने की थी। उसने वहां बड़ा सा अवन भी रखा भी था। दोनों चर्चा कर रहे थे कि अगर किसी महिला के पैर फोल्ड कर दिए जाएं तो अवन में वह पूरी तरह से समा जाएगी। इसके अलावा, ओपन फायर में धीमे-धीमे पकाए जाने के ऑप्शन पर भी वे चर्चा कर रहे थे।

बहरहाल, वाल्ले को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इस प्लैनिंग में शामिल दूसरे शख्स को नहीं पकड़ा गया क्योंकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। हालांकि, दोनों किसी महिला को अब तक नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

एफबीआई की असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि यह ऐसा आरोप है जिसपर कॉमेंट करना बेहद मुश्किल है। आरोपी के खिलाफ की गई कंप्लेंट अपने आपमे सबकुछ बयान कर रही है। एफबीआई को सितंबर में वाल्ले के प्लान के बारे में पता चला। वाल्ले ने अपने होम कंप्यूटर से इस प्लान के बारे में कई महीनों तक इमेल्स और इंस्टैंट मैसेजेस के जरिए चर्चा की।

वाल्ले के कंप्यूटर से उन 100 महिलाओं का पूरा डेटाबेस मिला, जिन्हें वह अपना शिकार बनाने की योजना बना रहा था। डाटाबेस में नाम, फोटोग्राफ और पर्सनल डीटेल हर तरह का ब्यौरा था। वाल्ले ने इस डेटाबेस को तैयार करने के लिए गैरकानूनी तरीके से लॉ इंन्फोर्समेंट डेटाबेस का इस्तेमाल किया। कुछ पैसे देकर किडनैपिंग के लिए किसी एक और शख्स का इस्तेमाल करना भी उसकी योजना का हिस्सा था।

सेक्स पर पुजारी को 1 साल की जेल

सेक्स पर पुजारी को 1 साल की जेल

चंडीगढ़। हरियाणा की एक अदालत ने अंबाला जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी से सेक्स करने पर 12 महीने की जेल की सजा सुनाई है। मामला जबरन सेक्स का था और पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

जानकारी के अनुसार पत्नी से सेक्स कर फंसा शख्स शिवपुरी एक मंदिर का पूजारी है और खर्चे को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा है। मामला अदालत के विचाराधीन है और दोनों एक ही परिसर में अलग-अलग रह रहे हैं। इसी बीच शिवपुरी की पत्नी ने पुलिस में जबरन सेक्स का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार एक ही परिसर में रहने वाले पति-पत्नी के बीच खर्चे को लेकर झगड़ा चल रहा है। 10 मई की रात शिवपुरी ने नशे की हालत में पत्नी से जबरन सेक्स किया। जिसके बाद युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मेडिकल रिपोर्ट में बात सच साबित हुई। इसी आधार पर कोर्ट ने पूजारी शिवपुरी को दोषी पाया और 1 साल की जेल की सजा सुना दी। हालांकि,बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी
पटना। एक अनूठे प्रयोग करते हुए बिहार सरकार ने जेलों में जिम और लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया है। देश में ऎसा पहली बार होगा जब जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कैदियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इंस्पेक्टर जर्नल आंनद किशोर का कहना है कि वे यह योजना बिहार की 8 सेन्ट्रल और 31 जिला जेलों में लागू करने वाले हैं। वर्तमान में बिहार की जेलों में लगभग 25,000 कैदी बंद है।

किशार ने यह भी बताया कि सभी सेन्ट्रल जेलों में जिम बनाने के लिए 1 लाख प्रत्येक जेल के लिए मंजूर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक बिहार की जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करवा दी जाएगी।

जेल की लाइब्रेरी में धर्म,विज्ञान और मनोरंजन की किताबे होंगी।

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

टोरंटो। पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ इमरान खान को टोरंटो एअरपोर्ट पर अमरीकी विमान से उतारकर ड्रोन हमले के उनके विरोध के विषय में पूछताछ की गई। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीतिज्ञ बने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इसकी आलोचना की है।


न्यूयार्क जा रहे थे इमरान -

"टोरंटो सन" समाचार पत्र के मुताबिक इमरान लांग आईलैंड सिटी में धन इकट्ठा करने सम्बंधी रात्रिभोज में भाषण देने के लिए अमरीकी एअलाइन्स के विमान से टोरंटो से न्यूयार्क जा रहे थे।


एक घंटे तक हुई पूछताछ -

उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान में चल रही हलचल के सम्बंध में ब्रैम्पटन में गुरूवार को भड़काऊ राजनीतिक भाषण दिया था। उनसे टोरंटो के "पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट" पर पूछताछ की गई। यह पूछताछ एक घंटे तक चली जिसके बाद उन्हें न्यूयार्क जाने की इजाजत दे दी गई।


रोके जाएं ड्रोन हमले -

इमरान खान ने इसकी जानकारी टि्वटर पर देते हुए शुक्रवार को लिखा,""मुझे प्लेन से उतार लिया गया और ड्रोन हमले पर मेरी राय जानने के लिए कनाडा में अमरीकी आव्रजन अधिकारियों ने पूछताछ की। ड्रोन हमला रोका जाना चाहिए।""


पर्टी ने की आलोचना -

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान ने महीने की शुरूआत में पाकिस्तान में ड्रोन हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पीटीआई के प्रवक्ता शफाकत महमूद ने इमरान से पूछताछ की आलोचना करते हुए कहा,""पीटीआई इमरान को टोरंटो हवाई अaे पर विमान से उतारने एवं ड्रोन हमले के विरोध के विषय में पूछताछ करने की कड़े शब्दों में आलोचना करती है।""


जानकारी देने से इनकार -

इस बीच अमरीकी "कस्टम एंड बार्डर प्रोटेक्शन" (सीबीपी) का कहना है कि गोपनीयता कानून की वजह से वह इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर सकते।


वीजा रद्द करने के लिए दबाव डाला था -

सप्ताह की शुरूआत में फीनिक्स के "अमरीकन इस्लामिक लीडरशिप कोअलिशन" ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर तालिबान के प्रति सद्भावपूर्ण नजरिया रखने के कारण इमरान के अमेरिकी वीजा को रद्द किए जाने का दबाव डाला था।

जैसलमेर 15 लाख की अवैध शराब बरामद

15 लाख की अवैध शराब बरामद

जैसलमेर पोकरण पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकाबंदी कर गोमट गांव के पास अंग्रेजी अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक में विभिन्न ब्रांड की करीब 300 कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस की ओर से ट्रक खाली कर कार्टन की गणना की जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाघिकारी रमेशकुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गंगाराम चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम पोकरण-रामदेवरा रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। करीब पांच बजे रामदेवरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक पुलिस ने रूकवाया, तभी ट्रक का चालक व एक अन्य व्यक्ति ट्रक छोड़कर भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसमें ट्रक चालक उपरला गांव चौहटन जिला बाड़मेर निवासी हेमाराम विश्Aोई को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई। आधे ट्रक में विभिन्न किस्म की करीब 300 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही थी तथा आगे बाड़मेर की तरफ जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।