रविवार, 28 अक्टूबर 2012

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका



विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

सरदारपुरा प्रथम ए रोड की घटना



जोधपुर . सरदारपुरा पहली ए रोड क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। सरदारपुरा पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की है। एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया था। इसमें एक महिला के चिल्लाने की बात कही गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर सरदारपुरा थानाधिकारी कालूराम मीणा और उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश की टीम सरदारपुरा प्रथम ए रोड पर किराए के मकान में रहने वाले मुकेश जैन के घर पहुंची। 

यहां दूसरी मंजिल पर कमरे में पलंग पर मुकेश की पत्नी मेघा जैन (27) का शव पड़ा था। उसके शरीर पर जहर के निशान भी नजर आ रहे थे। बाद में एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मेघा का पीहर सरदारपुरा डी रोड पर है, जबकि ससुराल शहर के भीतरी क्षेत्र में है। रात को ही पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलवाकर पूछताछ शुरू कर दी। देर रात तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें