बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,वास्तविक हकदार को मिले सरकारी योजनाआंे का फायदाः कल्ला

बाड़मेर,वास्तविक हकदार को मिले सरकारी योजनाआंे का फायदाः कल्ला
-बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।


बाड़मेर,15 अक्टूबर। सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे का फायदा ऐसे लोगांे को मिलना चाहिए, जिनके लिए उनकी प्लानिंग की गई है। इसको लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि संबंधित विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए समन्वित प्रयास के साथ प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे की पालना के साथ योजनाआंे की क्रियान्विति मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्हांेने मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजूदरी मंे इफाजा करने के लिए निर्धारित कार्य को संपादित करने के लिए श्रमिकांे को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिडडी दलांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर नियंत्रण गतिविधियां चलाने के अलावा आमजन मंे इसके प्रति जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रसार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने समस्त ई-मित्रांे पर संपादित किए जाने वाले कार्याें के लिए निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभिन्न ऋण योजनाआंे के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाकर आत्म निर्भर बनाएं। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास की योजनाआंे, ऋण वितरण समेत विभिन्न सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनका राज्य स्तर पर समाधान किया जाना है, उनके बारे मंे सूचना भिजवाई जाए। ताकि वे राज्य स्तर पर बाड़मेर जिले की पैरवी कर सके। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि मनरेगा मंे जल संरक्षण से जुड़े कार्याें को प्राथमिकता दें। उन्हांेने रामसर एवं गडरारोड़ क्षेत्र मंे परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे के जीर्णाेद्धार की जरूरत जताई। उन्हांेने टिडडी नियंत्रण के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे को नाकाफी बताया। उन्हांेने गोचर भूमि पर बढते अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि काश्तकारांे की आपसी सहमति से ग्रेवल सड़क का कार्य करवाया जाएं। उन्हांेने कहा कि आवास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए भूमिहीन परिवारांे को पटटा देने अथवा अन्य कोई विकल्प तलाशा जाए। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे का पेचवर्क करवाने का मामला उठाया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे पटटांे के अभाव मंे आवास योजनाआंे से आमजन के वंचित होने का मामला उठाते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित राशि अधिक होने से गरीब व्यक्ति इसकी व्यवस्था नहीं कर पाते। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि चौहटन क्षेत्र मंे बारिश के कारण कई सड़कांे मंे गडडे हो गए है, इससे हादसे होेने की आशंका है। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने की जरूरत जताई। उन्हांेने नर्मदा नहर की वितरिकाआंे से मिटटी हटवाने तथा वंचित बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन से लाभांवित का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जर्जर आईटीआई भवन से हादसा हो सकता है। उन्हांेने इसको हटवाकर इसके स्थान पर अन्य निर्माण करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से वंचित लोगांे को लाभांवित कराया जाए। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने किसानांे को खरीफ फसल का ऋण नहीं मिलने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे मनरेगा के तहत एक सामुदायिक कार्य स्वीकृत किए जा रहे है, जिस पर अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित किया जा सके। उन्हांेने शौचालय निर्माण से वंचित ग्रामीणांे के ग्राम पंचायत वार प्रस्ताव आगामी 15 दिनांे मंे भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागांे को आवंटित लक्ष्यांे एवं अब तक की प्रगति के बारे मंे अवगत कराया।  बैठक मंे एपीएल परिवारांे को गेहूं नहीं मिलने, मनरेगा मंे निर्मित ग्रेवल सड़कांे की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कांे पर पेचवर्क, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण करवाने समेत विभिन्न प्रकरणांे से अवगत कराया गया। चौहटन प्रधान कुंभाराम, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से अवगत कराया। बैठक मंे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
आरओ प्लांट शुरू करवाने के निर्देशः बैठक के दौरान शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने बाड़मेर जिले मंे आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित नहीं होने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री कल्ला ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियांे के जरिए इनको शुरू करवाने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस संबंध मंे प्रगति रिपोर्ट से आगामी बैठक मंे अवगत कराने के निर्देश दिए।

शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश - आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
- आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।


बाड़मेर,12 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल का निरीक्षण करने के साथ सफाई व्यवस्था मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने एक विद्यालय मंे प्रबोधक के अनुपस्थित मिलने पर उसको निलंबित कर दिया।

जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकांे मंे सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ नगर परिषद के अधिकारियांे को अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे सड़कांे के निर्माण कार्य, कचरा संग्रहण स्थलांे, चामुंडा चौराहे स्थित नाले, आदर्श स्टेडियम मंे ओपन जिम का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नालांे की नियमित रूप से सफाई करवाने के साथ शहर मंे बदहाल सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने गेहूं रोड़ स्थित नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल, शिवकर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करने के साथ इसके संचालन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उपयोग के विकल्प तलाशने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने उत्तरलाई मंे प्रस्तावित सिविल टर्मिनल एवं मेडिकल कॉलेज के पास सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल तथा यूआईटी की कॉलोनी की भूमि का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियांे से इसके बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने शिल्पग्राम का भी अवलोकन किया। इस दौरान यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबितः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान राप्रावि रूगसिंह की ढाणी का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चे विद्यालय के बाहर बैठे मिले, लेकिन कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए प्रबोधक कमला विश्नोई को निलंबित कर दिया।

फेरो कवर लगाने के निर्देशः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान कई स्थानांे पर सीवरेज लाइन पर फेरो कवर नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फेरो कवर लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीवरेज लाइन के अलावा हादसे की आशंका वाले नालांे को फेरो कवर से ढ़कने के निर्देश दिए।

मौजूदा व्यवस्था मंे बदलाव लाएं: सिटी राउंड के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप ने नगर परिषद के अधिकारियांे को मौजूदा सफाई व्यवस्था की कार्य प्रणाली मंे बदलाव लाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मतदाता जागरुकता के लिए मीडिया समूह होंगे
 ’राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019’ से सम्मानित

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग मतदाता शिक्षा तथा जागरुकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019 से सम्मानित करेगा। वर्ष 2019 के लिए आयोग ने मीडिया संस्थानों से 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि मीडिया संस्थान चार अलग-अलग वर्गों में आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आम लोगों में मतदाता शिक्षा और जागरुकता तथा मतदान के महत्व और प्रासंगिकता को समझाने के लिए उनके संस्थान की ओर से किए गए प्रयासों तथा अभियानों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख करते हुए नियत प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों तथा अनुशंसाओं को आयोग की ओर से गठित निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित संस्थानों को अगले वर्ष 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया सम्मान 4 वर्गों में दिए जाएंगे। इसमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रानिक), रेडियो (इलेक्ट्रानिक) तथा ऑनलाइन (इंटरनेट), सोशल मीडिया समूह शामिल हैं। प्रत्येक वर्ग में एक पुरस्कार दिए जाएंगे। जूरी द्वारा विजेताओं के चयन के लिए मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत मतदाता जागरुकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता तथा विस्तार, आम लोगों में अभियान का प्रभाव तथा अन्य प्रासंगिक कारक शामिल होंगे। आवेदन तथा अनुशंसा के लिए निर्धारित मापदण्ड की विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में भी देखी जा सकती है। इसमें हिन्दी अथवा अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषा में भी आवेदन किया जा सकता है।

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,बेटियांे को हर क्षेत्र मंे प्रोत्साहित करेंः रतनू

बाड़मेर,बेटियांे को हर क्षेत्र मंे प्रोत्साहित करेंः रतनू


बाड़मेर,11 अक्टूबर। मौजूदा समय मंे बेटियां सभी क्षेत्रांे मंे अपना नाम रोशन कर रही है। अभिभावक एवं शिक्षक उनको नियमित रूप से बेहतरीन परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मंे अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियांे ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे कीर्तिमान स्थापित किए है। अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमंे बेटियांे की भूमिका नहीं है। उन्हांेने बालिकाआंे से उच्च अध्ययन करके अपना एवं देश का नाम रोशन करने का आहवान किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी बालिकाआंे से आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने महिला अधिकारिता विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बालिकाएं इन योजनाआंे का फायदा उठाए। प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता चौधरी ने बालिकाआंे का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम कर उंचाइयां छूने का आहवान किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़, शिक्षाविद अमृता कोर, पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक अजय कल्याण, जिला आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी, मदनसिंह राठौड़ के साथ विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान बालिकाओं ने नृत्य, नाटक, भाषण, रंगोली तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कॉलेज छात्रा जयश्री छंगाणी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
     

बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे मिली अनियमितताएं,तीन वीडीओ को चार्जशीट

 बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे मिली अनियमितताएं,तीन वीडीओ को चार्जशीट

-जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी क्षेत्र मंे सरकारी कार्यालयांे का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बाड़मेर,11 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को समदड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर अनियमिताएं सामने आने पर जिला कलक्टर ने तीन ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट एवं एक कनिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय समदड़ी, चिकित्सालय एवं विभिन्न ग्राम पंचायत कार्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकार्ड संबंधित अनियमितताआंे के साथ कार्मिक उपस्थित नहीं मिले। जिला कलक्टर अंशदीप ने खंडप ग्राम पंचायत मंे प्रपत्र 7 रजिस्टर, ग्राम सभा एवं परिसंपति रजिस्टर, केश बुक के साथ रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली, सेवाली ग्राम पंचायत मंे रिकार्ड अपूर्ण मिलने तथा चार्ज हस्तांतरित नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी माधोसिंह को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सावरड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी आंबसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति मंे स्थानांतरण होने के उपरांत चार्ज नहीं देने तथा ग्राम पंचायत भवन मंे रिकार्ड नहीं मिलने पर 17 सीसीए तथा ग्राम पंचायत सेवाली के कनिष्ठ सहायक धीरेन्द्रसिंह को रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने सिवाना तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्याे की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर पंचायत समिति कार्यालय मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी लेने के साथ जन प्रतिनिधियांे से रूबरू हुए। जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण कर दवाइयांे की उपलब्धता एवं चिकित्सा सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय मंे जेनेरिक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने समदड़ी प्रवास के दौरान विभिन्न विद्यालयांे मंे मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचने के साथ विद्यार्थियांे से रूबरू होकर उनके शिक्षा के स्तर को जाना। इस दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी,तहसीलदार राकेश जैन,विकास अधिकारी रामावतार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

बाड़मेर, जन सुनवाई में अधिकारी लगे रहें मोबाइल में, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की जन सुनवाई के दौरान

बाड़मेर,  जन सुनवाई में अधिकारी लगे रहें मोबाइल में,

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  की जन सुनवाई के दौरान



बाड़मेर, 10 अक्टूबर ,जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में हमेशा की तरह ही आज भी गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान दोनों ही नये ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने पहली बार जनसुनवाई में शामिल हुए, पब्लिक ने सोचा होगा की दमदार अधिकारी होंगे लेकिन बाहर निकल कर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पहले वाले की तुलना में....

जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई मंे कुछ प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। कई प्रकरणांे मंे आमजन को राहत प्रदान करके साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में अधिकारियों की कलेक्टर के आदेश पर विशेष ध्यान देने की बजाय अधिकांश अधिकारियों को अपने मोबाइल पर ही चेटिंग करते देखा गया। जिला कलेक्टर ने जिले में तैनात अधिकारियों से परिवादियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर बात करने पर कई अधिकारियों को आंकड़ों की जानकारी नहीं होने से जिला कलेक्टर जनसुनवाई ने असंतुष्टि जाहिर की। आगे से आंकड़ों के अनुसार तैयार रहने की कहा गया।

जनसुनवाई में जिले के लगभग चालीस पचास अधिकारीयों ने हमेशा की तरह दस बजे से तीन बजे तक क्या क्या किया यह तो अगली जनसुनवाई में कलेक्टर साहब को पता चलेगा, वहीं फरियादी ओर फिर से वही अधिकारियों की फौज

 जिला अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में हमेशा की तरह से सुस्त देखा गया , पिछले चार पांच जिला कलेक्टरों की जनसुनवाई में आए फरियादीयो ने बताया कि कामकाज तो कोई करते नहीं है केवल सरकारी कर्मचारियों को इकट्ठा होकर समय बर्बाद किया गया है खानापूर्ति करने के लिए हमेशा की तरह।

बाड़मेर, आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश

बाड़मेर, आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश 
- जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी।


बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाआंे को यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को लंबित पैमाइश के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गोचर भूमि एवं राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की सुनवाई करते हुए उनकी ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे से परिवेदनाआंे के संबंध मंे आवश्यक जानकारी ली। जन सुनवाई के दौरान नींबला ग्राम पंचायत मंे चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, गंगापुरा मंे अवैध खनन रूकवाने, शिक्षा विभाग मंे अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, इंदिरा आवास योजना के तहत बकाया किश्ते दिलवाने, पंचायत सहायक भर्ती की जांच करवाने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के हरदानपुरा से लुंभाणियांे की ढाणी तक क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़क की मरम्मत करवाने, मारपीट के मामले मंे आरोपियांे के खिलाफ कार्रवाई करने, चौहटन कस्बे की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने, सुंदरा मंे पौधारोपण मंे अनियमितता की जांच करवाने, इंदिरा नगर मंे सीवरेज समस्या, खनन क्षेत्र का सीमांकन करवाने, भैसका मंे जल स्त्रोत का निर्माण करवाने, पनावड़ा एवं रड़वा गांव मंे दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, शिव नगर मंे गंदे पानी के नाले की समस्या से निजात दिलवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं आमजन की ओर प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचा एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण, जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय समीक्षा बैठक मंे अवगत करवाएंः जिला कलक्टर अंशदीप ने शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कार्मिक के पेंशन प्रकरण के मामले मंे जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने तथा विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
स्थगन आदेश की पालना सुनिश्चित करवाएंः जन सुनवाई के दौरान एक ग्रामीण ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि बूठ राठौड़ान एवं सांवा मंे न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर अंशदीप ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चौहटन उपखंड अधिकारी को इस प्रकरण मंे स्थगन आदेश जारी होने की स्थिति मंे इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह धोरीमन्ना तहसीलदार को बकाया कृषि आदान अनुदान के मामले मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के साथ जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ आयोजित होगी।

उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 14 को

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,टिड्डी दल की रोकथाम संबंधित गतिविधियां जारी, खड़ी फसल पर किसान छिड़काव करें

बाड़मेर,टिड्डी दल की रोकथाम संबंधित गतिविधियां जारी,
खड़ी फसल पर किसान छिड़काव करें
- टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से छिड़काव किया जाने वाले रसायन बेहद खतरनाक।


बाड़मेर, 09 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर गतिविधियां जारी है। प्रभावित इलाकांे मंे पर्याप्त मात्रा मंे संसाधनांे एवं कार्मिकांे की तैनातगी की गई है। किसानांे से अनुरोध है कि वे खड़ी फसलांे मंे अपने स्तर पर राज्य सरकार की ओर से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे कीटनाशक का छिड़काव करें। टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से छिड़काव किया जा रहा कीटनाशक बेहद खतरनाक होने से उसका इस्तेमाल फसलांे पर नहीं किया जा सकता।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों ने बुधवार को गडरारोड़ समेत अन्य इलाकांे मंे टिड्डी दलांे की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनको टिड्डी दल के हमले से बचाव के बारे मंे जानकारी भी दी। उप निदेशक वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार जिले मंे टिड्डी दलांे की गतिविधियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। प्रभावित इलाकांे मंे अतिरिक्त संसाधनांे एवं पर्याप्त मात्रा मंे कीटनाशक के साथ कृषि विभाग के कार्मिकांे की स्थाई तैनानगी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से पांच तथा राज्य सरकार की ओर से तीन वाहन टिड्डी रोकथाम गतिविधियांे मंे तैनात किए गए है। इसके अलावा टिड्डी सर्वेक्षण के लिए कृषि विभाग के कार्मिकांे को अतिरिक्त छह वाहन उपलब्ध कराए गए है। उनके मुताबिक मौजूदा समय मंे छोटी खड़ीन, मालाना, सगोरालिया, गोविन्द बीओपी, मयानी, पनेला, गडरा फायरिंग रेंज, अकली, मुनबाव, पदमड़ा, बरियाड़ा, धारवी कला, धारवी खुर्द एवं राजड़ाल मंे टिड्डी दल की उपस्थिति पाई गई है। इन इलाकांे मंे इनकी रोकथाम संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही है। इससे पहले शिव, गडरारोड, रामसर, बायतु, धोरीमना, बाडमेर, धणाउ चौहटन एवं गुडामालानी पंचायत समिति में टिड्डी की उपस्थिति देखी गई थी, जिसको समय-समय नियंत्रण कर लिया गया।
पीली टिडिडयां ज्यादा खतरनाक नहींः बाड़मेर जिले के मिली टिड्डी का रंग पीला है। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक यह टिड्डी अधिक नुकसान नहीं करती है। उनके मुताबिक गुलाबी अवस्था वाली टिड्डी सबसे  अधिक हानि करती है। इसकी बाड़मेर जिले मंे उपस्थिति नहीं है।
टिड्डी दल के जमावड़े के बारे मंे सूचित करेंः पिछले तीन-चार दिनांे से सरहद पार से टिड्डी दल के झंुड गडरारोड एवं शिव क्षेत्र में आना शुरु हो गए हैं। ऐसे मंे किसानांे से अनुरोध है कि वे खडी फसल में टिड्डी को नहीं बैठने दे। साथ ही शाम के समय खाली स्थान पर जहां भी टिड्डी बैठती हैं, उसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर दें। ताकि तत्काल नियंत्रण की कार्रवाई की जा सके।
किसान खेतांे मंे फसलांे पर करें छिड़कावः टिड्डी नियंत्रण संगठन की ओर से छिडकाव किया जाने वाला रसायन मैलाथियान 96 यूएलबी फसलों,प्शुओं एवं मानव को हानिकारक हैं। इसलिए इस रसायन को खडी फसल में छिडकाव नहीं किया जा सकता। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक खडी फसल के छिडकाव के लिए किसानांे की ओर से स्वयं क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी., 50 ई.सी., डेल्टामेथरीन 2.8 ई.सी. एवं लेबडासायलोथिन 5 इ.सी. का छिडकाव किया जा सकता हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दो हैक्टेयर तक 50 प्रतिशत एवं अधिकतम 500 रुपए प्रति हैक्टेयर अनुदान देय हैं। इसके लिए संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त कर किसान नजदीकी क्रय विक्रय सहाकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, निजी विक्रेता से कीटनाशक खरीद सकते है। गडरारोड में मरुधर एग्रो, गडरारोड पर यह रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश,सफाईकर्मियांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर,श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश,सफाईकर्मियांे का हुआ सम्मान
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन।


बाडमेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने गांधी चौक से विवेकानंद सर्किल तक सफाई अभियान चलाया। इसके उपरांत भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित समारोह के दौरान सफाई कर्मचारियांे का सम्मान किया गया।
जिला मुख्यालय पर अहिंसा चौराहे से विवेकानंद सर्किल तक शुक्रवार को चलाए गए सफाई अभियान मंे नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, आयुक्त पवन मीणा, उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे, गणमान्य नागरिकांे तथा सफाई कर्मचारियों ने शिरकत की। इससे पहले सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत भगवान महावीर टाउन हाल में सफाई कर्मचारियांे का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियांे का सम्मान किया गया। समारोह के दौरान सभापति लूणकरण बोथरा, उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, आयुक्त पवन मीणा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, डा. रामेश्वरी चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि गांधीजी का योगदान सिर्फ देश को आजादी दिलाने तक सीमित नहीं था। उन्होंने मानवता से जीने का तरीका सिखाया। उनके विचार और सिद्धांतों पर अमल किया जाए तो कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें पर चलने का आहवान किया गया।

मतदाताओं से अपना सत्यापन करवाने का अनुरोध
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता ई-मित्र, सीएससी सेंटर, एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि  निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसके तहत समस्त मतदाता ई-मित्र, सीएससी सेंटर पर जाकर अपना सत्यापन करवा सकते है। इसके अतिरिक्त एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता स्वयं सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अधिक से अधिक अपना सत्यापन करवाएं।
मंडी प्रांगणों में दुकान या भूखंड के नाम एवं
भागीदारी परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क घटाया

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचल सम्पति आवंटन नीति, 2005 के तहत मंडी प्रांगणों में दुकान या भूखण्ड आवंटी फर्मों द्वारा भागीदारी परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन पर देय प्रशासनिक शुल्क घटाया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव के अनुसार नाम परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क अब प्रभावी डीएलसी दर का 5 प्रतिशत के स्थान पर 2.5 प्रतिशत देय होगा। इसी तरह भागीदारी परिवर्तन की स्थिति में 50 प्रतिशत तक परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क डीएलसी दर का एक प्रतिशत के स्थान पर 0.5 प्रतिशत तथा इससे अधिक भागीदारी परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क डीएलसी दर का दो प्रतिशत के स्थान पर एक प्रतिशत देय होगा। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों ने मंडी प्रांगणों में नाम परिवर्तन एवं भागीदारी परिवर्तन के लिए वर्तमान में लिए जा रहे प्रशासनिक शुल्क को अधिक बताते हुए इसे कम करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग पर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर उनको राहत प्रदान की है।

गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा
-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम घोषित।

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप अब विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति एवं आमजन को त्वरित राहत पहंुचाने के लिए नवनियुक्त जिला कलक्टर ने पहल की है। इसके लिए अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
      जिला कलक्टर अंशदीप के मुताबिक 7 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, 10 से 10.30 बजे तक जलदाय एवं सिंचाई विभाग, 10.30 से 11 बजे तक खान, वन एवं पर्यटन विभाग की योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत प्रातः 11 से 11.30 बजे तक राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन शाखा तथा शाम 4 से 5 बजे के मध्य भू-अभिलेख शाखा मंे संपादित एवं लंबित कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 9 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक नगर परिषद एवं यूआईटी, प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक परिवहन विभाग एवं रोडवेज से संबंधित विभागीय योजनाआंे एवं प्रकरणांे की प्रगति तथा 11 से 11.30 बजे तक चुनाव शाखा के कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत शाम 4 से 5 बजे के मध्य आबकारी, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा होगी।
     जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रातः 10 से 10.30 बजे तक उद्योग केन्द्र एवं रीको, 10.30 से 11 बजे के मध्य खेल, नेहरू युवा केन्द्र, आजीविका कौशल मिशन तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सतर्कता शाखा की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4 से 4.30 बजे के मध्य कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं डेयरी, शाम 4.30 से 5 बजे के मध्य डिस्काम एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम तथा 5 से 5.30 बजे के मध्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे तथा लीगल, कोर्ट एवं न्यायिक प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन समदड़ी तहसील का निरीक्षण किया जाएगा।
     उनके मुताबिक 14 अक्टूबर को पूर्व मंे 7 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार विभागांे एवं शाखाआंे से संबंधित विभागीय योजनाआंे तथा कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जबकि 15 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे के मध्य शिक्षा विभाग, प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जिला परिषद, जलग्रहण एवं मनरेगा, 10.30 से 11 बजे के मध्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य विकास शाखा से संबंधित योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के साथ गुड़ामालानी के उपखंड, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे 9 अक्टूबर निर्धारित विभागांे की समीक्षा 23 एवं 30 अक्टूबर, 10 अक्टूबर वाले विभागांे की 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 11 अक्टूबर वाले विभागांे की 18 एवं 14 अक्टूबर वाले विभागांे की 21 तथा 15 अक्टूबर वाले विभागांे की दुबारा समीक्षा बैठकें 22 अक्टूबर को आयोजित होगी। उनके मुताबिक 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे, शाम 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, दोपहर 2.30 बजे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 22 अक्टूबर को हाथीसिंह का गांव मंे रात्रि चौपाल एवं शिव के तहसील एवं उपखंड कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक शाम 4 बजे एवं 31 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा शाम 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।



बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

बाड़मेर, सौहार्द्वपूर्ण वातावरण की परंपरा बरकरार रखेंः अंशदीप

बाड़मेर, सौहार्द्वपूर्ण वातावरण की परंपरा बरकरार रखेंः अंशदीप
- विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया।




बाड़मेर, 02 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे भाईचारे एवं सौहार्द्धपूर्ण वातावरण के साथ त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। इस गौरवपूर्ण परंपरा को बरकरार रखें। आगामी दिनांे मंे आने वाले त्यौहारांे एवं चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मनाई जा रही है। उन्हांेने जाति एवं धर्म को छोड़कर सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया था। उन्हांेने कहा कि गांधी जी के संदेश को आगे बढाते हुए देश के विकास मंे योगदान दें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को त्यौहारांे के अवसर पर विशेष रूप से पानी ,बिजली एवं विद्युतापूर्ति संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने विभिन्न समुदायांे से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्हांेने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्हांेने सुनी-सुनाई बातांे पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगांे से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि पुलिस की ओर से अवैध आतिशबाजी बेचने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने दीपावली के अवसर पर अग्निशमन संबंधित पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने फायरबिग्रेड के साथ अतिरिक्त पानी के टैंकरांे की व्यवस्था करने तथा अस्पतालांे मंे बर्न यूनिट संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक मंे नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को आदर्श स्टेडियम मंे रावण दहन तथा आतिशबाजी की दुकानांे के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी एवं दीपावली पर्व के दौरान पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने त्यौहारांे के अवसर पर विभिन्न विभागांे की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाआंे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने आवारा जानवरांे की धरपकड़ कर नंदी गौशाला भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान सीमा जन कल्याण समिति के संरक्षण अंबालाल जोशी, कौमी एकता समिति के अध्यक्ष एवं एडवोकेट धनराज जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी अब्दुल गनी, ओमप्रकाश गर्ग मधुप, पूर्व शिवसेना प्रमुख बसंत खत्री, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के विभिन्न सदस्यों ने सुझाव देने के साथ शहर की समस्याआंे से अवगत कराया। बैठक मंे युआईटी सचिव अंजुम ताहिर समां, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पौधारोपण के साथ चलाया सफाई अभियान
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बैंक परिसर मंे पौधारोपण करने के साथ सफाई अभियान चलाया गया।
  सेंट्रल को ऑपरेटिव बाड़मेर के प्रबंध निदेशक रामसुख, अधिशाषी अधिकारी हरीराम पूनिया एवं अधिकारी यूनियन के सचिव पेमाराम चौधरी की अगुवाई मंे स्थानीय शाखाआंे एवं प्रधान कार्यालय मंे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ बैंक परिसर की साफ सफाई की गई। इस दौरान बैंक परिसर मंे पौधारोपण भी किया गया।


सोमवार, 30 सितंबर 2019

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू
-आसपास के अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश मंे अभियान शुरू।


बाड़मेर, 30 सितंबर। तीन पूर्व लापता हुए शास्त्री नगर निवासी गुमशुदा युवक लालाराम की तलाश के लिए वृहद स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इसके नाले मंे बहने की आशंका के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जायजा लिया। उन्हांेने युवक के परिजनांे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को आसपास के नालांे मंे भी युवक को तलाशने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को दोपहर बाद रेस्क्यू स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने युवक के परिजनांे तथा स्थानीय लोगांे से घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनांे एवं स्थानीय लोगांे ने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू को लेकर संतोष जताते हुए आसपास के अन्य नालांे मंे भी उसकी तलाश करने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को अन्य संभावित स्थानांे पर तत्काल तलाशी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इससे पहले डॉग स्कवायर्ड की मदद से भी गुमशुदा युवक को तलाशने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुमशुदा युवक की तलाशी के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सचेत है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश जारी रखने के साथ उसकी गुमशुदगी संबंधित पोस्टर, पेम्पलेट जारी करवाया जा रहा है। इसके अलावा समाचार पत्रांे मंे विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया जा रहा है। इसके बारे मंे अन्य पुलिस स्टेशनांे मंे भी गुमशुदगी संबंधित सूचना भिजवाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि युवक की तलाशी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। 

बाड़मेर, - प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।


शहर मंे सफाई व्यवस्था सुधारें,विद्यालयांे की प्रभावी मोनेटरिंग करेंःडॉ. प्रधान
-प्रभारी सचिव ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।

बाड़मेर, 30 सितंबर। नगर परिषद शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ पोलीथिन की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। आमजन को कपड़े एवं कागज की थैलियां इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पोलीथिन पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने कैदियांे एवं महिलाआंे के जरिए कागज एवं कपड़े की थैलियां बनवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे काफी सुधार की जरूरत है। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को सफाई व्यवस्था मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को व्यक्तिगत शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे टिडडी दल के हमले एवं उसकी रोकथाम के प्रयासांे के बारे मंे जानकारी ली। प्रभारी सचिव प्रधान ने विद्यालयांे की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए नियमित रूप से अधिकारियांे को निरीक्षण करने तथा शिक्षा के स्तर मंे सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। उन्हांेने जर्जर विद्यालयांे होने की स्थिति मंे तत्काल मरम्मत करवाने तथा मिड डे मील की गुणवत्ता के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने चिकित्सालयों मंे पर्याप्त मात्रा मंे दवाइयांे की उपलब्धता के साथ मरीजांे को समुचित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने टीम भावना के साथ काम करते हुए समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि विभाग, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने डिस्काम, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने जलप्रदाय परियोजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण ने सड़कांे की स्थिति ,सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया ने ऋण वितरण, जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अन्य विभागीय अधिकारियांे ने भी अपने विभागांे से संबंधित प्रगति रिपोर्ट के बारे मंे अवगत कराया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन,  प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले बैठक की शुरूआत मंे सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी दी।

मरीजों को समुचित उपचार एवं सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश
- प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बाड़मेर, 30 सितंबर। प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूंगा का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में उपलब्ध निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता और जांच सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे को समुचित उपचार एवं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूंगा मंे लेबर रूम, आउटडोर तथा वार्डो का अवलोकन किया। उन्हांेने उपलब्ध दवाइयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव प्रधान ने चिकित्सकीय स्टाफ से मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव में डॉ टीना गोहिल , डॉ प्रदीप एवं गूंगा में  डॉ शैलेश छंगाणी ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिव में मानसरोवर तालाब, गूंगा में पौधरोपण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में निर्मित आवास एवं मनिहारी नाडी का भी निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभार्थी मीरादेवी से आवास निर्माण से उसके जीवन मंे आए बदलाव के बारे मंे पूछा। इस पर मीरादेवी ने आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान शिव पंचायत समिति की विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने जिला मुख्यालय पर बाल किशोर सुधार गृह का निरीक्षण किया। उन्हांेने सुधार गृह मंे किशोरांे से मुलाकात करने के साथ उपलब्ध व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बाड़मेर, समाज कल्याण सप्ताह आज से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाड़मेर, समाज कल्याण सप्ताह आज से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
-महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को अंहिसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम


बाड़मेर, 30 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सिंधी पंचायत भवन आदर्श स्टेडियम के पास नेहरू नगर में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं आवश्यक उपकरण, दवा वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में बनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के कार्य किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने , भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसरांे में जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला,गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः

गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः अंशदीप
-भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला।


बाड़मेर, 30 सितंबर। गुड गवर्नेंस के साथ आमजन को राहत पहली प्राथमिकता रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे को निर्धारित समयावधि मंे पूरा करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णाेद्धार के साथ वृहद स्तर पर अन्य जल संरक्षण कार्य करवाने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय अधिकारियांे से रूबरू होकर गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहुंचाने के साथ विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे सुझाव मांगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मंे जोधपुर, अलवर, भरतपुर , उपखंड अधिकारी के रूप मंे बांसवाड़ा एवं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर नई दिल्ली मंे सहायक सचिव तथा सहायक कलक्टर जोधपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

बाड़मेर,गांधी सप्ताह के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम -जिला कलक्टर ने बेहतरीन एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,गांधी सप्ताह के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
-जिला कलक्टर ने बेहतरीन एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 27 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिले में  2 से 9 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। संबंधित विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के साथ कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करें। जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में गांधी सप्ताह के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि गांधी सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की ओर से जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। उनको गंभीरता के साथ बेहतरीन ढंग से आयोजित करवाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ इसकी कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शर्मा ने बताया कि गांधी सप्ताह की शुरूआत में 2 अक्टूबर को सर्व धर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी के साथ ही गांधीजी के प्रिय भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके लिए उन्होंने नगरपालिका आयुक्त पवन मीणा को समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी दिन पुलिस विभाग को शान्ति समितियों की बैठकें आयोजित कराने एवं जेल के अधिकारी को जेल सम्वासियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शर्मा ने ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी. दीपन को निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं रक्त संग्रहण की टीमें गठित करने के साथ अन्य समुचित व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकम के लिए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह 4 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह तथा श्रमदान आयोजित करवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जेरियाट्रिक पीडित, शारीरिक रूप से असक्षम अपाहिज बच्चांे ओर कुष्ठ पीडितों के साथ सप्ताह पर्यन्त कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा 2 से 9 अक्टूबर तक खादी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और खादी विभाग की ओर से चरखा चलाने का जीवंत प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  उन्होंने खादी अधिकारी को खादी उत्सव का पूरे सप्ताह आयोजन कराने एवं गांधी दर्शन के आगे चरखें चलाने का जीवंत प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह को राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के तहत 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के लिए गांधीजी की 150 वीं जयंती वर्ष का लोगो का उपयोग लेकर हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग बैनर बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सहसंयोजक अमित बोहरा, परियोजना अधिकारी जसराज चौहान, जिला परिवहन अधिकारी टीकू राम पुनड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालू राम चौधरी, जिला रसद अधिकारी कंवरा राम चौधरी, कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रात्रि चौपाल में सुनी परिवेदनाएं,दो दिन मंे समाधान करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गुरूवार को सनाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने अधिकाधिक प्रकरणांे को दो दिन मंे निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय का भुगतान नहीं करने , विद्युत कनेक्शन करवाने एवं जलापूर्ति संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका दो दिन मंे निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने आमजन से टिडडी नियंत्रण के लिए जागरूक रहने एवं किसी भी क्षेत्र में टिडडी आने की जानकारी मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना देने की बात कही। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम, तहसीलदार , सरपंच, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तरलाई यार्ड मंे स्थित फाटक सी 322 मंगलवार को बंद रहेगा

बाड़मेर, 27 सितंबर। उत्तरलाई यार्ड मंे स्थित फाटक सी 322 को आवधिक अनुक्षण कार्य के लिए 1 अक्टूबर को बंद रखा जाएगा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीईसी रेलपथ ने बताया कि ़ फाटक बंद रहने के दौरान आमजन को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी शहर यातायात को सूचित किया गया है।


मंगलवार, 24 सितंबर 2019

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर, 24 सितंबर।
बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए सड़क हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे।
कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान संभागीय आयुक्त रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक तहसील कार्यालय समदड़ी में उपस्थित रहकर इस घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक रूप से साक्ष्य लेंगे। इस दौरान इस घटना के संबंध में आमजन संभागीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।

रविवार, 22 सितंबर 2019

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रैली से हुई दुर्घटना

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

जयपुर, 22 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।  प्रकरण में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है तथा संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी । इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है ।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

बाड़मेर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करेंः चौधरी

बाड़मेर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करेंः चौधरी
-समापन समारोह मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया


बाड़मेर, 20 सितंबर। मौजूदा समय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करने की जरूरत है। सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह को गंभीरता से जीवन मंे आत्मसात करने की चुनौती है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह एवं अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी के दौरान यह बात कही।


राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि अंधी प्रतिस्पर्द्धा के दौर के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को दरकिनार नहीं किया जा सकता। उन्हांेने कहा कि इसको अपनाने के लिए किसी तरह का बहाना बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि स्वयं इस पर मनन करें। उन्हांेने बाड़मेर के पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हांेने विरोध के बावजूद आदर्श स्थापित किया। उनको जब हरिजनांे को मंदिर मंे प्रवेश करवाने का जिम्मा मिला तो उसको बखूबी निभाया। हालांकि इसके कारण उनको विरोध के अलावा चुनाव मंे पराजय का सामना भी करना पड़ा। लेकिन वे अपने आदर्शाें पर डटे रहे। उन्हांेने कहा कि आजादी मिलने के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय किया गया था कि महात्मा गांधी देश का नेतृत्व करें, लेकिन उन्हांेने इसके लिए स्वीकृति नहीं देते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू को योग्य बताया। उन्हांेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे के अध्ययन की जरूरत जताई। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि बापू की विचाराधारा एवं रहन सहन को जीवन मंे अपनाने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने के लिए सभी धर्माें एवं वर्गाें से जुड़े लोगांे को साथ मंे लेकर संघर्ष किया। उन्हांेने बापू के सपनों का भारत बनाने के लिए सबकी भागीदारी की जरूरत जताई।

 उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक युग थे। यह युग कभी खत्म नहीं होगा। महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह का संदेश दिया। सत्याग्रह के जरिए आजादी मिली। लेकिन सत्य एवं अहिंसा एवं आज भी प्रासंगिक है। उन्हांेने कहा कि गांधी जी कहते थे कि स्वयं मंे सुधार करो, सब कुछ अच्छा हो जाएगा। मौजूदा समय मंे इस पर मनन करने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरूआत मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष मंे बाड़मेर जिले मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम मंे बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक महावीर बोहरा ने तीन दिवसीय आयोजन मंे भागीदारी निभाने वाले विद्यालयांे, स्वयंसेवी संगठनांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं आमजन को आभार जताया। दीपसिंह रणधा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृतांत पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी।


 कार्यक्रम का संचालन ऐसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। समारोह के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, डा. रामेश्वरी चौधरी, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, एनसीसी प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर, समाजसेवी आजादसिंह राठौड़, इन्द्रप्रकाश पुरोहित समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे, प्रतिभागियांे एवं सहयोगियांे को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं अन्य अतिथियांे ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

अस्पृश्यता निवारण पर संगोष्ठी आयोजितः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे अस्पृश्यता निवारण पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ हुकमाराम सुथार , अजीम  प्रेमजी फाउंडेशन के जि़ला प्रभारी शोभन सिंह नेगी , प्रो.कानराज पूनिया, प्रो. चंद्र प्रकाश घारू, और एडवोकेट धनराज जोशी ने मुख्य पैनलिस्ट के बतौर अपना मत जाहिर किया। टॉक शो के फॉरमेट में आयोजित इस संगोष्ठी में जहां पैनलिस्ट अपने विचार रखें, वहीं उपस्थित दर्शकों ने भी अपने मतों और विशेषज्ञों से सहमति और असहमति प्रश्न तथा प्रति प्रश्न से अभिव्यक्ति दी। डॉ. सुथार ने सौहार्द, प्रो.पूनिया ने सकारात्मक रवैये ,शोभन सिंह नेगी ने शिक्षा समेत हर क्षेत्र में किए जाने वाले सार्थक प्रयासों से ,एडवोकेट जोशी ने गांधी जी के विचारों के सच्चे अनुसरण से और डॉ. चंद्र प्रकाश घारू  और प्रो. सरिता ने सच्ची मानवता की भावना के विस्तार को अस्पृश्यता निवारण के लिए अहम माना।


कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ,कमलसिंह रानीगांव जयश्री छंगाणी, आशिमा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

राजस्व मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकनः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे लगाई गई प्रदर्शनी मोहन से महात्मा का अवलोकन किया। उन्हांेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को आत्मसात करने की जरूरत जताई। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

बाड़मेर,जीवन मंे संतुलन जरूरी,लालच एवं जरूरत के फर्क को समझेंःगुप्ता

बाड़मेर,जीवन मंे संतुलन जरूरी,लालच एवं जरूरत के फर्क को समझेंःगुप्ता
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे हुआ प्रतियोगिताआंे का आयोजन।


बाड़मेर, 20 सितंबर। जीवन मंे संतुलन जरूरी है। इसके लिए नीड और ग्रीड यानि जरूरत और लालच के फर्क को समझना होगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को एमबीसी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इधर, शनिवार को तीन दिवसीय कार्यक्रमांे का समापन जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल मंे होगा।
इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विश्व के कई देश विकास को नागरिकांे की खुशी से नापते है। उन्हांेने भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपनी प्रगति एवं विकास को खुशी से नापता है। इसलिए अमेरिका जैसे देश भले ही पंूजी एवं हथियारांे मंे बड़े हो, लेकिन वहां के लोग सुखी नहीं है। जबकि भूटान मंे उनकी अपेक्षा कई गुना सुखी है। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी अपने विकास के कांस्पेप्ट मंे पंूजी से ज्यादा खुशी को महत्व देते थे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, डॉ. हुकमाराम सुथार, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कालेज स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका सोहनराज परमार, सरिता लीलड एवं गणेण कुमार रहे। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता मंे 115 विद्यार्थियांे ने भाग लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, डा. आदर्श किशोर, प्रो. केशाराम उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका डा.रामेश्वरी चौधरी, प्रो.प्रेमलता ओझा, डा. अरूणा ने निभाई।
समापन समारोह आजः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमांे का समापन शनिवार को दोपहर 1 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल मंे अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी के साथ होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शिरकत करेंगे। संगोष्ठी मंे एम.आर.गढवीर, डॉ हुकमाराम सुथार, नींबसिंह पंवार, कानराज पूनिया, अधिवक्ता धनराज जोशी समेत विभिन्न वक्ता विचार व्यक्त करेंगे। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजितः राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसी तरह गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक एवं सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजन हुआ। तीनांे प्रतियोगिताआंे मंे 17 पंचायत समितियांे के 250 से अधिक प्रतिभागियांे ने शिरकत करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता मंे पनोनियो का तला विद्यालय की प्रमिला, द्वितीय राउमावि सिवाना के प्रवीण कुमार तथा तृतीय एमबीसी महिला महाविद्यालय की सोनु मुजाल्दे तथा चतुर्थ स्थान पर राउमावि सिवाना के अनिल कुमार रहे। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता मंे राउमावि बिसासर की अंजलि प्रथम, राउमावि हड़वेचा के जसवंतसिंह एवं राउमावि संतरा की छात्रा अनिता द्वितीय तथा राउमावि बबुगुलेरिया की छात्रा सुमन चौधरी तृतीय स्थान पर रही। जबकि विद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मंे राउमावि भेडाना का केवाराम प्रथम, राउमावि बायतू का गोमाराम एवं पनानियो का तला विद्यालय का जुंझाराम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर राउमावि मालगोदाम रोड़ की छात्रा अरूणा रही। इसमंे सांत्वना पुरस्कार के लिए राउमावि बीसूकला की निरमा एवं राउमावि राणीगांव का लेखराज का चयन किया गया। इसी तरह महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मंे जयश्री छंगाणी, भावना वैष्णव, सुमन परिहार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए दिव्या राजपुरोहित एवं भावना जांगिड़ का चयन किया गया।
प्रदर्शनी को लेकर दिखा उत्साहः सूचना केन्द्र मंे चल रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी मोहन से महात्मा को देखने के लिए आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार को विभिन्न स्थानांे से आए आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी शनिवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।