मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,वास्तविक हकदार को मिले सरकारी योजनाआंे का फायदाः कल्ला

बाड़मेर,वास्तविक हकदार को मिले सरकारी योजनाआंे का फायदाः कल्ला
-बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।


बाड़मेर,15 अक्टूबर। सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे का फायदा ऐसे लोगांे को मिलना चाहिए, जिनके लिए उनकी प्लानिंग की गई है। इसको लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि संबंधित विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए समन्वित प्रयास के साथ प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे की पालना के साथ योजनाआंे की क्रियान्विति मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्हांेने मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजूदरी मंे इफाजा करने के लिए निर्धारित कार्य को संपादित करने के लिए श्रमिकांे को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिडडी दलांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर नियंत्रण गतिविधियां चलाने के अलावा आमजन मंे इसके प्रति जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रसार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने समस्त ई-मित्रांे पर संपादित किए जाने वाले कार्याें के लिए निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभिन्न ऋण योजनाआंे के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाकर आत्म निर्भर बनाएं। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास की योजनाआंे, ऋण वितरण समेत विभिन्न सरकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनका राज्य स्तर पर समाधान किया जाना है, उनके बारे मंे सूचना भिजवाई जाए। ताकि वे राज्य स्तर पर बाड़मेर जिले की पैरवी कर सके। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि मनरेगा मंे जल संरक्षण से जुड़े कार्याें को प्राथमिकता दें। उन्हांेने रामसर एवं गडरारोड़ क्षेत्र मंे परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे के जीर्णाेद्धार की जरूरत जताई। उन्हांेने टिडडी नियंत्रण के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे को नाकाफी बताया। उन्हांेने गोचर भूमि पर बढते अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि काश्तकारांे की आपसी सहमति से ग्रेवल सड़क का कार्य करवाया जाएं। उन्हांेने कहा कि आवास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए भूमिहीन परिवारांे को पटटा देने अथवा अन्य कोई विकल्प तलाशा जाए। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे का पेचवर्क करवाने का मामला उठाया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे पटटांे के अभाव मंे आवास योजनाआंे से आमजन के वंचित होने का मामला उठाते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित राशि अधिक होने से गरीब व्यक्ति इसकी व्यवस्था नहीं कर पाते। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि चौहटन क्षेत्र मंे बारिश के कारण कई सड़कांे मंे गडडे हो गए है, इससे हादसे होेने की आशंका है। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने की जरूरत जताई। उन्हांेने नर्मदा नहर की वितरिकाआंे से मिटटी हटवाने तथा वंचित बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन से लाभांवित का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जर्जर आईटीआई भवन से हादसा हो सकता है। उन्हांेने इसको हटवाकर इसके स्थान पर अन्य निर्माण करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से वंचित लोगांे को लाभांवित कराया जाए। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने किसानांे को खरीफ फसल का ऋण नहीं मिलने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे मनरेगा के तहत एक सामुदायिक कार्य स्वीकृत किए जा रहे है, जिस पर अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित किया जा सके। उन्हांेने शौचालय निर्माण से वंचित ग्रामीणांे के ग्राम पंचायत वार प्रस्ताव आगामी 15 दिनांे मंे भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागांे को आवंटित लक्ष्यांे एवं अब तक की प्रगति के बारे मंे अवगत कराया।  बैठक मंे एपीएल परिवारांे को गेहूं नहीं मिलने, मनरेगा मंे निर्मित ग्रेवल सड़कांे की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कांे पर पेचवर्क, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण करवाने समेत विभिन्न प्रकरणांे से अवगत कराया गया। चौहटन प्रधान कुंभाराम, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से अवगत कराया। बैठक मंे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
आरओ प्लांट शुरू करवाने के निर्देशः बैठक के दौरान शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने बाड़मेर जिले मंे आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित नहीं होने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री कल्ला ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियांे के जरिए इनको शुरू करवाने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस संबंध मंे प्रगति रिपोर्ट से आगामी बैठक मंे अवगत कराने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें