शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

आबादी विस्तार में हम हैं नंबर बाड़मेर

आबादी विस्तार में हम हैं नंबर बाड़मेर 

बाड़मेर वर्ष 2001 से 2011 की जनसंख्या वृद्धि दर पर नजर दौड़ाए तो बाड़मेर जिला राज्य भर में अव्वल रहा है। विडंबना यह है कि निरंतर बढ़ रही आबादी के अनुपात में संसाधनों में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। गत दस वर्षों में बाड़मेर जिले में सबसे ज्यादा 32.55 प्रतिशत की दर से जनसंख्या वृद्धि हुई है। जबकि जैसलमेर जिला 32.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि खनिज व तेल उत्पादन में बाड़मेर जिले से राज्य सरकार को रिकॉर्ड राजस्व मिलने लगा है, पर जिले के विकास पर खर्च का अनुपात आज भी वही है। जनसंख्या नियंत्रण पर कितना ही खर्च करने के बावजूद बाड़मेर जिले ने राज्य में अपनी साख घटाई है। यहां महिला साक्षरता की दर भी चिंताजनक रूप से घटी है। दुनिया में बढ़ रही भीड़ आज 7 अरब पहुंच जाएगी। बाड़मेर जिले में आबादी के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में कितने संसाधन बढ़े, इस पर भास्कर टीम ने पड़ताल की तो चौकाने वाली स्थिति सामने आई।

नहीं बढ़ पाई महिला साक्षरता दर
बाड़मेर जिले में कुल साक्षरता की दर 57.49 प्रतिशत ही है। जहां पुरुष साक्षरता की दर 72.32 प्रतिशत तक पहुंची है, वहीं महिला साक्षरता की दर आज भी महज 41.03 प्रतिशत ही है। राज्य के सभी 33 जिलों में बाड़मेर की महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में 30वें पायदान पर है। हमारे से जैसलमेर, जालोर व सिरोही जिले की महिला साक्षरता दर कम है, जबकि अन्य सभी जिलों में महिला शिक्षा में बढ़ोतरी हुई है। लिंगानुपात में भी बाड़मेर राज्य में 27 वें स्थान पर है। जिले का जनसंख्या घनत्व भी बहुत कम है, यहां प्रति किलोमीटर केवल 92 लोग ही रहते हैं।

रिक्त पदों की मार चिकित्सा क्षेत्र पर भी
चिकित्सा के क्षेत्र में भी बाड़मेर जिले की स्थिति आज भी पिछड़ी है। जिले की 18 सीएचसी व 63पीएचसी पर कुल 175 चिकित्सकों के पद स्वीकृत है, जिनमें से मात्र 96 चिकित्सक ही कार्यरत है। जबकि बाड़मेर व बालोतरा स्थित राजकीय अस्पतालों में भी चिकित्सकों के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, जिसके चलते मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। वहीं जिले भर के 546 सब सेंटरों पर भी यही हालात है।

अटकी पड़ी हंै विकास योजनाएं
बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आस-पास की गांव-ढाणियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनी बाड़मेर लिफ्ट कैनाल योजना अभी पूरी होनी है। वहीं बालोतरा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए बनी पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना नहरी योजना की गति जिस ढंग से चल रही है उससे वर्षों तक पूरी नहीं होने की उम्मीद है। इधर समदड़ी क्षेत्र में पानी के लिए बनी उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी पेयजल योजना का पानी समदड़ी तक पहुंचने के बावजूद लोगों के हलक तक नहीं पहुंच पाया है। इसी तरह बाड़मेर में ओवरब्रिज का कार्य लंबे समय से चल रहा है तो बालोतरा में ओवरब्रिज आज भी सपना बना हुआ है।


पानी की खपत बढ़ी, सप्लाई वही
जिले में गत दस वर्षों में जनसंख्या वृद्धि के साथ पानी की डिमांड भी बढ़ी है, मगर पानी की सप्लाई में आवश्यकता अनुसार सुधार नहीं हो पाया है। वर्तमान में रोजाना 1,82,312 किलो लीटर पानी की डिमांड रहती है, जबकि केवल 72,925 किलो लीटर की ही सप्लाई हो पा रही है। जिले में आज भी आधी ढाणियां पेयजल सुविधा से वंचित है। दस साल पूर्व जहां डिमांड की 30 फीसदी पानी की सप्लाई हो पाती थी, वहां अब 40प्रतिशत ही सप्लाई हो रही है।

foto...नया स्‍टंट? सामने आया वीना मलिक का कामुक MMS

नया स्‍टंट? सामने आया वीना मलिक का कामुक MMSनया स्‍टंट? सामने आया वीना मलिक का कामुक MMSनया स्‍टंट? सामने आया वीना मलिक का कामुक MMS



अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्‍तानी अदाकारा वीना मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। वीना मलिक के इस बार चर्चा में रहने की वजह है इंटरनेट पर उनका एक अश्‍लील एमएमएस। इस एमएमएस में वीना एक शख्स के साथ हमबिस्तर होती दिख रही हैं।इस एमएमएस को यू ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। नीली रोशनी में फिल्माया गया यह वीडियो इंटरनेट पर किसने अपलोड किया, यह पता नहीं चल सका है लेकिन इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो में दिख रहा शख्‍स राजन वर्मा इससे पहले वीना के साथ इस साल फरवरी में देखा गया था जब पाकिस्‍तानी अभिनेत्री ने भारत में अपना पहला बर्थडे मनाया था। वीना की तरफ से भी इस वीडियो क्लिक के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।फिलहाल वीना मलिक भारत में एक टीवी शो और बॉलीवुड की दो चार फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वीना ने कहा है कि पाकिस्तान से ज्यादा इज्जत और प्यार तो उन्हें भारत में मिला है इसलिए वो यहां रहकर काम करती रहेंगीवीना मलिक का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले 'एफएचएम इंडिया'में छपी वीना मलिक की न्‍यूड तस्वीर में उनकी बांह पर बड़े अक्षरों में 'आईएसआई' लिखा हुआ था। इस तस्वीर के मीडिया में आने से भारत से लेकर पाकिस्तान तक सनसनी फैल गई थी। वीना की इस हरकत से परेशान होकर उनके पिता ने उन्हें बेटी मानने से इंकार कर दिया था। यही नहीं मुस्लिम संगठनों ने भी उन्‍हें मुस्लिम समुदाय से बर्खास्त कर दिया था।

बाड़मेर मादक पदार्थ और हथियार बरामद ..दो गिरफ्तार

बाड़मेर मादक पदार्थ और हथियार बरामद ..दो गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने मादक पदार्थ रखने वाले एक व्यक्ति को मादक पदार्थो और हथियार सहित गिरफ्तार किया .पुलिस को लम्बे समय से इस शख्स की तलाश थी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत बालोतरा व श्री कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा को अवैध हथियार व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतू हिदायत दी गई थी। जिसकी पालना मे अभियुक्त मोहनसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपुरोहित निवासी कनाना हाल शास्त्री कोलोनी बालोतरा पर कड़ी निगरानी रखी गई थी आज दिनांक 30.11.2012 को मुखबिर की सूचना पर श्री कैलाशचन्द्र मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के साथ एक विशोा टीम आरोपी मोहनसिंह के निवास के पास भेजी गई। थोडी देर में मोहनसिंह अपनी बिना नम्बरी कार लेकर घर से मादक पदार्थ व अवैध हथियार लेकर कार में बैठकर निकल रहा था कि पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर धरदबोचा तो दौराने तलाशी मोहनसिंह के पास एक थैली में 6 ग्राम हेरोईन दुसरी थैली मे 210 ग्राम करीबन संदिग्ध मादक पदार्थ हेरोईन , 40 ग्राम अफीम का दुध, एक देशी कट्टा, कुल 26 जिन्दा कारतूस व एक बिना नम्बरी कार बरामद कर अपराध संख्या 601 धारा 8/18, 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया। अभियुक्त मोहनसिंह के विरूद्व थाना बालोतरा, समदडी व सुरत मे अनेक प्रकरण दर्ज है तथा पिछले काफी समय से इसके द्वारा मादक पदार्थ व अवैध हथियार बेचने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। जिसके आधार पर आज पुलिस टीम ने उक्त कार्यवाही को योजनाबद्व तरीके से अंजाम दिया। एक अन्य प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सप्लायर अभियुक्त छैलसिंह उर्फ शौलेन्द्रसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी उण्डू पुलिस थाना शिव को जसोल फांटा पर गिरफ्तार किया।

सतर्कता समिति की बैठकों में अरुचि दिखायी तो मिलेगी चार्ज शीट



सतर्कता समिति की बैठकों में अरुचि दिखायी तो मिलेगी चार्ज शीट

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अफसरों को चेताया

जैसलमेर में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता की समीक्षा बैठक

जैसलमेर, 30 नवम्बर/जिले की जन समस्याओं के निस्तारण में लिई दिखाने वाले और जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठकों में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही अमल में लाएगा।

यह चेतावनी जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में हुई जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने सभी दर्ज 20 मामलों पर बिन्दुवार चर्चा की और इनसे संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रकरण की जानकारी ली।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर, सदस्यगण शंकरलाल माली, खट्टन काँ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य

जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति में पंजीबद्ध विभिन्न मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि इस प्रकार की महत्त्वपूर्ण बैठकों में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य है चाहे उनसे संबंधित मामला हो या न हो।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि जो अधिकारी इन बैठकों के प्रति गंभीर नहीं रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी और उनके विभागों को लिखा जाएगा।

विभागीय स्तर पर सजगता बरतें

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को विभागीय स्तर पर ही समस्याओं के त्वरित निपटारे के प्रति सजग रहना चाहिए। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सतर्कता में दर्ज प्रकरणों में जांच कार्य में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाए। इन मामलों में किसी भी प्रकार की देरी के बहानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में 20 में से सात मामलों का निस्तारण किया गया जबकि शेष में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

--000---

फोटो जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिलास्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में चर्चा कर

भाटाला में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित ।



भाटाला में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित ।
ग््रामीण महिलाओ को प्रसव अस्पताल में करवाने की अपील भाटी

बाड़मेर ( ) मातृ एंव िु मृत्यु दर कम करने तथा संस्थागत प्रसव में

वृघ्दि किये जाने के उदेय स ेसरकार द्वारा जननीािु सुरक्षा योजना

ग्रामीण एंव भाहरी क्षेत्र के लिए चला रखी है । जिसका लाभ लोगो को मिल

रहा है । अभी भी भातप्रतित महिलाऐं एंव िु इस योजना का लाभ

नही ले पा रहे है । लोगो को आगे बकर इस योजना का संपूर्ण लाभ लेने

की जरूरत बतायी । ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदोालय

(डीएफपी) द्वारा ग्राम पंचायत एंव भयोर संस्था.महिला एंव बालविकास विभाग

िक्षा विभाग के सहयोग से मेघा हाईवे मार्गपर स्थित सीनीयर माघ्यमिक

विधालय भाटाला में स्वाथ्य जागरूकता प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्घित करते

महिला एंव बाल विकास अघिकारी श्री उम्मेदसिंह भाटी ने व्यक्त किये ।

उन्होने यह भी बताया कि सरकार ने दूरदराज के लोगो के बेहतर स्वास्थ्य

के लिये राश्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन योजना चला रखी है । उसका लाभ

जागरूकता से ही लिया जा सकता है । प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुये

डा0 भारती वैदय ने बताया कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाऐं अब गांवगांव

पंहुच गयी है । जरूरत है जागरूक बनकर उसका लाभ उठाने की । उन्होने बताया

कि सरकार द्वारा बीपीएल की पहली डिलेवरी के दौरान पांच किलो घी का

प्रावघान कर रखा है वंही अस्पताल में डिलेवरी के पचात चौदह सौ रूपये की

राि के साथ सुरक्षित प्रसव की भी नि:ाुल्क सुविघा के साथ अब 104 वाहन

की भी सुविधा प्रदान कर रखी है । उन्होने ग्रामीण महिलाओ को प्रसव के

बाद कमसे कम तीन दिन अस्पताल में रूकने की अपील करते हुआ कहा कि इससे मां

ओर बच्चे का स्वास्थ्य की निगरानी आसानी से होती है । उन्होने प्रसव के

बाद जल्दी छुटटी की जिद को त्यागने की अपील की इस अवसर पर सीनीयर मेल नसग

बाकाराम जागिड ने मधुमेह.केन्सर.डेगू.मलेरिया के लक्षणो की

विस्तृतजानकारी प्रदान करने के साथ अपने घर में साफसफाई के साथ

गलीमोहल्ले की सफाई का भी ध्यान रखने की जरूरत बतायी ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोघित करते जैन साधु श्री रतन ज्योत मुनि ने बताया

कि लडकियो एंवम महिलाओ को बराबर का दर्जा सरकार ने तो दिया है । पर

हर समाज को सरकार से भीएक कदम आगे बकर घर परिवार में पहला हक

लडकियो का होने की सिर्फ घोशणा ही नही करना बल्कि उसको साकार करने

की भी अपील की । उन्होने बेटे की तरह बेटी के जन्म पर भी खुाी मनाने

का संकल्प लेने की जरूरत बतायी । वही उन्होने मां के दूघ में कितनी ताकत

होती है उसका उदाहरण देकर विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य जागरूकता िविर में

ग्रामीणो प्रदान की ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते मौलवी लियाकत अली

ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी िक्षा.स्वास्थ्य एंवम टीकाकरण के

प्रति लोग पूरी तरह से सावचेत नही है जिसके परिणाम स्वरूप अनेक बीमारियो

के कारण बच्चे की असमय मृत्यी होने का खतरा बना रहता है । सरकार ने

गांवगांव में टीकारण की सुविधा दे रखी है जरूरत है सभी लोग आगे

बकर उसका लाभ लेवे । मौलवी ने बताया कि अच्छी स्कूलो में कम्लीट

टाीकारण के अभाव में प्रवो लेना संभव नही होता है । वही हज अथवा

विदोी यात्रा के दौरान भी टीकारण जरूरी है । उन्होने ग्रामीणो से

टीकाकरण के कार्ड को सुरक्षित रखने की जरूरत बताने के साथ टीको के

लगाने से अनेक बीमारियो से बचाजा सकता है ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोघित करते कार्यवाहक प्रधानाध्यापक खूमाराम

चौधरी एंवम सामाजिक कार्यकत्र्ता हाकमसिंह राठौड ने बताया कि ग्रामीण

क्षैत्र में बुजर्गौ की जीवनौली को नकारने से भी अनेक बीमारियो की दस्तक

घरघर में पहुची है । इससे मुक्ति के लिये बुजगाग के रहनसहन को वापिस

अपनाने की जरूरत बतायी । उन्होने उदाहरण देकर बताया कि पहले लोग जल्दी

उठते थे ।ाोच के लिये जंगल काफी दूर जाते थे वापसी में नीम का दांतुन

तथा घरो में पीने का पानी का बर्तान तांबे का होता था । 



रसोईघर में जूते पहन कर जाना वर्जित था । वही बगैर स्नान के सुबह महिलाऐं रसोई 

घर में नही जाती थी । वही घरो में तुलसी एंव नीम के उपयोग के तरीके

छोटी बीमारियो में करने की हरेक को जानकारी होती थी । इसी कडी में

सामाजिक कार्यकत्ता रूपोकुमार एंवम बाबूलाल चौधरी ने भी

बालविवाह.औसर-मौसर को त्यागने की अपील करते हुये इनसे होने वाले

नुकसान की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।




मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता आयोजित डीएफपी बाडमेर द्वारा भटाला

में स्वास्थ्य जागरूकता िविर के दौरान मोखिक प्रनोतरी प्रतियोगिता का

आयोजना किया गया । जिसमें विजेता प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा

पृरस्कृत किया गया। वही इस अवसर पर सभी लोगो ने बालविवाह न करने

स्वास्थ्य िविर में हुआ ग्रामीणों का इलाज

बाडमेर 30 नवम्बर क्षेत्रीय प्रचार निदोालय की ओर से सिणधरी ब्लाक के

भाटाला में आयोजित विोष जन चेतना अभियान के दौरान स्वास्थ्य िविर

में कई ग्रामीणों ने इलाज करवाया।

स्वास्थ्य िविर में डा.भारती वैदय एंव मेल नर्स बांकाराम जागिड ने

ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके उपरांत इन मरीजों को पायला कला

चिकित्सालय की टीम की ओर से नि:ाुल्क दवाई वितरित की।

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली

बाड़मेर। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के

तत्वावधान में सिणध्री ब्लाक के भाटाला में स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल

रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ

ेंग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सिणधरी तहसीलदार श्री आोक

कुमार पटेल महिला एंव बाल विकास अधिकारी श्री उम्मेदसिंह भाटी . डा

भारती वैदय मौलवी लियाकत अली प्रधानाध्यापक खूमाराम एवं सामाजिक

कार्यकर्ता हाकमसिंह.स्वास्थ्यकर्मी बाकाराम ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता

रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में

घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार

हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का

जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा

हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम

अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का

संदो दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार आोक कुमार पटेल ने

बताया ि कइस तरह की जागरूकता रेलियो एंवम कार्यक्रमो के माध्यम से

ग्रामीणो एंवम युवाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागृति में बोतरी होगी ।

टॉयलेट करने से रोका तो काटा गला

टॉयलेट करने से रोका तो काटा गला

जयपुर। रामगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने एक युवक को दुकान के पास लघुशंका करने से क्या रोका,व्यापारी की जान पर बन आई। टोकने से नाराज युवक ने व्यापारी के गले पर चाकू से वार कर दिया। बाद में रामंगज थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार मंडी खटीकान के पास दुकान करने वाले व्यापारी रामप्रसाद बुधवार शाम दुकान पर बैठे थे।

इसी दौरान पप्पू उर्फ खीचीं नाम का स्थानीय युवक वहां आया और दुकान के बाहर ही लघुशंका करने लगा। रामप्रसाद की पप्पू पर नजर पड़ी तो रामप्रसाद ने उसको ऎसा करने से मना किया। पप्पू उस समय तो वहां से चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद वहां वापस आया और रामप्रसाद से गाली-गलौच करने लगा। रामप्रसाद दुकान से बाहर आया तो पप्पू ने जेब से चाकू निकाल कर उसपर हमला कर दिया। रामप्रसाद के गले के पास चाकू लगा और वह खून में लथपथ हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पप्पू की तलाश शुरू कर दी है।

बाड़मेर चिकित्सको को हटाने के निर्णय के खिलाफ होगा आन्दोलन

बाड़मेर चिकित्सको को हटाने के निर्णय के खिलाफ होगा आन्दोलन


बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकितासको को हटाने के निर्णय के विरोध में ग्रुप फॉर पीपुल्स सोमवार से आन्दोलन करेगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया जी बाड़मेर सरहदी जिला हें ,जन्हा के चिकित्सालयों में चिकितासको की कमी हें ,बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित कुछ अस्पतालों में चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर लग लोगो की सेवा कर रहे हें ,बद्फ्मेर जिले में वैसे भी चिकित्सक आते नहीं ऐसे में लागर हुए चिकित्सको को हटाने का निर्देश जन हित पर कुठाराघात हें बड़े मुश्किल से अच्छे चिकितासक चिकित्सालय में आये हें ,उनके द्वारा मरीजो का पूरा ध्यान और सही उपचार किया जा रहा हें ,उन्होंने बताया युवा वर्ग ने चिकित्सको को हटाने के विरोध में आन्दोलन करने का निर्णय लिया हें ,इस आशय की आपात कालीन बैठक महावीर पार्क में आयोजित की गई जिसमे हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,स्वरुप सिंह कपुरडी ,विक्रम सिंह तामलोर ,तरुण मुखी ,दिग्विजय सिंह चुली ,,जीतेन्द्र फुलवरिया ,सहित कई युवाओं ने भाग किया ,ग्रुप जे रमेश सिंह इन्दा ने बताया की सर्व प्रथम शनिवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ,रविवार को चिकित्समंत्री का पुतला कलया जाएगा ,सोमवार को चिकितासको को हटाने के निर्णय के विरोध में शांति मार्च निकाला जाएगा जिसमे युवा काली पट्टी बाँध इस निर्णय का विरोध करेंगे ,

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए "भीख"!

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए "भीख"!

जयपुर। थर्ड गे्रड शिक्षक भर्ती परीक्षा में भारी विसंगतियों से नाराज चल रहे बीएसटीसी शिक्षक शनिवार को शिक्षा संकुल के बाहर भीख मांगने वाले हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया। इस यज्ञ में प्रदेश भर से आए सैकड़ों बीएसटीसी शिक्षक आहुतियां दी।

बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपने यादव के अनुसार शनिवार को शिक्षक भीख मांगकर विरोध जताएंगे। गत सोमवार से शिक्षा संकुल के बाहर चल रहे पंद्रह दिन के महापड़ाव के तहत शिक्षकों ने मुर्गा बनकर,अर्घनग्न होकर और सिर मुंडाकर सरकार के रवैये का विरोध किया है। बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश भर के करीब 17000 बीएसटीसी शिक्षक सरकार के रवैये से दुखी और नाराज हैं।

कूड़ेदान में फेंक दिये गये राणा प्रताप


कश्मीरी गेट स्थित राणा प्रताप बस अड्डे पर जब प्रतिमा स्थापित थी, तब का मूल चित्र

  
महाराणा प्रताप दिल्ली तो कभी नहीं आये और न ही दिल्ली पर उन्होंने कभी शासन किया लेकिन आजाद भारत में उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा लेने के लिए देशभर में प्रतिमाएं लगाई गईं। दिल्ली में भी कुछ जगहों के नाम उनके नाम पर हैं तो कुछ जगहों पर उनकी प्रतिमाएं स्थापित की गई। कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली बस अड्डे का नाम भी महाराणा प्रताप बस अड्डा उन्हें सम्मान देने के लिए ही रखा गया और वहां पर उनकी एक प्रतिमा भी लगाई गई। लेकिन मेट्रो सेवाओं के निर्माण के नाम पर एक बार जो कश्मीरी गेट से उनकी प्रतिमा हटी तो आज तक लौट कर अपने मूल स्थान पर नहीं लौट पाई है।

दिल्ली के बादशाह अकबर के साथ अपने स्वातंत्र्य संघर्ष के दौरान महाराणा प्रताप को चितौड़गढ़ छोड़कर वर्षों तक जंगलों व पहाड़ों में विस्थापित जीवन जीना पड़ा। उनके उसी संघर्ष से आजादी की प्रेरणा लेकर भारत के लोगों ने अंग्रेज सत्ता से मुक्ति पाई। आज भी महाराणा प्रताप राष्ट्र में स्वाधीनता के प्रेरणा श्रोत व राष्ट्र नायक माने जाते है। स्वाधीनता के बाद राष्ट्र नायक महाराणा को कृतज्ञ राष्ट्र ने आदर देने हेतु देश के विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमाएं लगाईं। देश की राजधानी दिल्ली में इस राष्ट्र गौरव को सम्मान देने व उनकी स्मृति बनाये रखने हेतु कश्मीर गेट स्थित अंतर्राज्य बस अड्डे का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर किया गया। साथ ही अंतर्राज्य बस अड्डे के साथ लगे कुदसिया पार्क में महाराणा की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गई| जो उधर से आते जाते हर व्यक्ति को दिखाई देती थी।

पर कश्मीरी गेट के पास बन रहे मेट्रो रेल के निर्माण के बीच में आने की वजह से उस मेट्रो रेल ने जिसने एक खास समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपना निर्धारित रेल लाइन का रूट तक बदल दिया था, ने महाराणा प्रताप की इस प्रतिमा को उखाड़ कर एक कोने में रख विस्थापित कर दिया। इसके बाद राजस्थान व देश के अन्य भागों के कुछ राजपूत संगठनों व दिल्ली के ही एक विधायक के विरोध करने के बाद मूल जगह से दूर कुदसिया पार्क में अस्थाई चबूतरा बनाकर स्थापित किया। आज प्रतिमा को हटाये कई वर्ष होने के बावजूद मेट्रो रेल प्रशासन ने इस प्रतिमा को सम्मान के साथ वापस लगाने की जहमत नहीं उठाई।

मेरी एक आर.टी.आई. के जबाब में मेट्रो रेल ने प्रतिमा वापस लगाने की जिम्मेदारी भी लिखित में स्वीकार की है साथ ही निर्माण पूरा होने के बाद प्रतिमा सही जगह वापस स्थापित करने का वायदा भी किया पर इस कार्य के लिए मेरे द्वारा पूछी गई समय सीमा का गोलमाल उतर दिया। शहर के विकास कार्यों के बीच में आने के चलते प्रतिमा हटाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं पर उसे वापस समय पर न लगाना चिंता का विषय तो है ही साथ ही राष्ट्र गौरव के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान भी है| पर अफ़सोस राष्ट्र गौरव के प्रतीक के अपमान के खिलाफ देश के कुछ राजपूत संगठनों के अलावा किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई| अपने आपको राष्ट्रवादी कह प्रचारित करने वाले संगठन भी इस मुद्दे पर मौन है| लज्जाजनक बात तो यह है राष्ट्रवाद का दम भरने व अपने कार्यक्रमों में महाराणा प्रताप के चित्रों का इस्तेमाल करने वाली भाजपा भी एकदम निष्क्रिय है। भाजपा चाहे तो इस प्रतिमा के लिए उपयुक्त जगह का इंतजाम कर सकती है क्योंकि दिल्ली नगर निगम में काबिज है।

फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित


फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित 
30 जनवरी से आयोजित होगा पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 
फेस्टिवल में शामिल होगी दुनिया की विभिन्न भाषाओं की 200 फिल्में

----------------------------------

जयपुर, 30 नवम्बर। जयपुर में अगामी जनवरी में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने वाली फिल्मों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी की गई। 30 जनवरी से शुरू हो रहे इस फेस्टिवल में प्रिव्यू कमेटी मेम्बर्स की ओर से चयनित इस सूची में दुनिया भर की अलगअलग भाषाओं की फिल्में शामिल की गई हैं।




जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट की गई फिल्मों की दूसरी सूची में 67 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें 28 शॉर्ट, 7 डॉक्यमेंट्री और 15 एनिमेशन और 16 फीचर फिल्में हैं। फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की अंतिम सूची दिसम्बर अंत में जारी की जाएगी।



दूसरी सूची जारी होने के बाद फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की संख्या अब तक 187 पहुंच चुकी है, जिनमें से 125 फिल्में विदेशी कैटेगरी में और 62 भारतीय भाषाओं की फिल्में है। खास बात यह है कि दुनियाभर से इस फेस्टिवल में 90 देशों की विभिन्न भाषाओं की 1368 फिल्में नॉमिनेशन के लिए आई हैं, वहीं पिछले बार 70 देशों से 913 फिल्मों की एंट्री हुई थी।




दूसरी सूची में स्विटजरलैंड, नेपाल, जर्मनी, ब्राजील, इरिट्रिया, श्रीलंका, इजरायल, हॉन्ड्ररस, यूएसए, सीरिया, अल्वेनिया, बुल्गारिया, तुर्किस्तान, मैक्सिको, ईरान, जापान, रसिया, कनाड़ा आदि देशों की फिल्मों का चयन हुआ है। फेस्टिवल के तहत इन फिल्मों की स्क्रीनिंग गोलछा सिनेमा, चैम्बर भवन और गोलछा टेड सेंटर समेत शहर के अन्य स्थानों पर की जाएगी।




जयपुर के सिने प्रेमियों को वर्ल्ड क्लास सिनेमा का एक्सपीरियंस हो, इसका विशोष ध्यान रखा गया है। दुनियाभर की अलगअलग भाषाओं में आई फिल्मों के सबटाइटल इंग्लिश में हैं। फेस्टिवल में 40 फिल्मों का चयन सबटाइटल नहीं होने की वजह से रद्ध किया गया है।




उद्धेश्यपूर्ण सिनेमा समाज को एक नई धारा देने का काम करता है। इस सोच के साथ जिफ में इस तरह की फिल्मों को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जो भावनात्मक, सामाजिक, घरेलू, राजनीतिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर बनी हैं।




इसमें भाग लेने के लिए फॉरेन सिनेमा के अलावा साउथ इंडियन फिल्म मेकर्स का भी अच्छा रेस्पाँस मिल रहा है।




सभी चयनित 67 फिल्मों की सूची साथ में संलग्न की जा रही है।

दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद

इलाहाबाद. इलाहाबाद की एक अदालत ने आज नरपिशाच राजा कलंदर और उसके साले बछराज को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगा है। कोर्ट ने उसे पत्रकार धीरेंद्र सिंह समेत कई लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए इसे रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस माना था। उसके खिलाफ यह केस करीब 12 साल से चल रहा था।
दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद
बताते चलें कि पत्रकार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें जंगल और नदी में फेंक दिया गया था। इस अपराध को अंजाम देने वाले राजा कलंदर की असलियत 2000 में लोगों के सामने आई, जब उसने एक पत्रकार की हत्या की थी। पत्रकार के घरवालों ने हत्या का संदेह जताया। पुलिस जांच के दौरान तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य फूलन देवी के घर पहुंची। वहां से धीरेंद्र सिंह का सामान मिला था। राजा कलंदर फूलन का पति है, उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया।

राजा कलंदर के बारे में कहा जाता है कि उसे जो भी शख्स नापसंद होता था, उसे वह अपने फार्म हाउस या आस-पास की जगहों पर बुलाकर बेरहमी से क़त्ल कर देता था। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसके कुछ हिस्से को फार्म हाउस में छिपा देता था। बाकी मध्य प्रदेश और यूपी के जंगलों, नदियों में फेंक देता था। इतना बेरहम था कि उसने कई लोगों को मारने के बाद उनकी खोपड़ी का मांस भी भूनकर खाया था। दिमाग को उबाल कर सूप पीता था। क़त्ल करने वाले लोगों की खोपड़ियों को वह फ़ार्म हाउस के एक पेड़ पर टांग देता था।

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

झालावाड़। झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में गुरूवार देर रात कुछ बदमाशों ने शराब के एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर तीन गोलियां चलाई गई,इनमें से दो उनके शरीर में लगी और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार पैतालीस वष्ाीüय मृतक सत्यरानायण चौधरी झालरापाटन क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में रहते थे। गुरूवार देर रात मास्टर कॉलोनी के पास ही अपने किसी परिचित के यहां शादी से शामिल होकर चौधरी देर रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रहे थे। खुद ही स्कोर्पियो चला रहे चौधरी को अचानक कॉलोनी के बाहर कुछ बदमाशों ने रोक लिया और कुछ समझने से पहले ही गोलियों से भून दिया।

पुलिस के अनुसार चौधरी पर तीन गोलियां चलाई गई। दो गोली चौधरी को लगी और तीसरी गोली स्कोर्पियो में जा धंसी। पुलिस ने शुक्रवार सुबह बजे तक नाकाबंदी करवाई लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार चौधरी के झालावाड़ में ही शराब के कुछ ठेके थे। झालावाड़ जिले में ही एक पैट्रोल पंप और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर टोल टैक्स का भी काम था।

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

बाह/आगरा। भरतपुर की सेवर जेल में पिछले दिनों फिल्मी अंदाज में हुई शादी चर्चा का विष्ाय बनी हुई है। यहां एक कुख्यात डाकू ने पुलिसवाले की बेटी से पुलिस अभिरक्षा में शादी रचाई।

जानकारी के अनुसार आगरा,मथुरा,उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाले डाकू शिवदत्त देवोत्थान एकादशी को भरतपुर की सेवर जेल से शादी रचाने आया था। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार शिवदत्त को वर्ष 2009 में दिल्ली के पुराना तुगलकाबाद क्षेत्र में संगम बिहार पुलिस ने फिरौती की रकम वसूलते समय गिरफ्तार किया था। तब भरतपुर की सेवर जेल में बंद शिवदत्त के साथी ने राजाखेड़ा के सिपाही रूप सिंह की बेटी मोना का अपहरण कर लिया था। बताते हैं कि शिवदत्त के दखल के बाद ही उसकी बरामदगी हुई थी।

इसके बाद शिवदत्त के साथ मोना का रिश्ता तय हो गया। देवोत्थान एकादशी के दिन शिवदत्त को शादी के लिए जेल से राजाखेड़ा लाया गया। यहां शादी का मंडप सजा और पुलिस अभिरक्षा के बीच दोनों ने सात फेरे लिए। राजाखेड़ा के पुलिस अधिकारी ताराचंद्र ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है।

आपराधिक इतिहास
वर्ष 2005 में शिवदत्त ने दिहौली क्षेत्र में हत्या,खेरागढ़ में डकैती,वर्ष 2006 में मुरैना के सिविल लाइन क्षेत्र में अपहरण,राजाखेड़ा से अपहरण,हत्या,बलात्कार। वर्ष 2007 में सिकंदरा से अपहरण में पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब से सेवर जेल में बंद शिवदत्त 18 जून, 2009 में पैरोल पर छूटकर चंबल के बीहड़ में पहुंच गया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद फिर से जेल में बंद है।

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। मोदी ने शुक्रवार को मणिनगर विधानसभा सीट से पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

मोदी ने अपने खिलाफ निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को खड़ा करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि श्वेता भट्ट कांग्रेस की टिकट पर मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।

मोदी ने कांग्रेस के एड अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि विज्ञापनों पर करोड़ों रूपए खर्च करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फर्जी विज्ञापनों के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच भाजपा ने भी श्वेता भट्ट को मोदी के सामने खड़ा करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि श्वेता भट्ट को मोदी के खिलाफ उतारने से कांग्रेस की पोल खुल गई है।

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

चेन्नई। पुरूषों के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर मशहूर तमिल ऎक्ट्रेस सोना हेडन को कोर्ट ने गुरूवार को समन जारी किया है। हेडन ने एक तमिल मैगजीन को दिए साक्षात्कार के दौरान पुरूषों की तुलना टिशू पेपर से की थी। इतना ही नहीं वे बोलीं कि मै सैक्स के लिए उनका इस्तेमाल करती हूं,यूज करने के बाद फेंक देती हूं।

हेडन ने भारतीय परंपराओं की अनदेखी करते हुए ये भी कहा कि मैं शादी में विश्वास नहीं करती, मर्दों के साथ रहना सबसे बड़ी बेवकूफी है।

हेडन के इस बयान के बाद पुरूषों के हित के लिए संघर्षरत एक संस्था ने मंगलवार को वेल्लूर कोर्ट में यह कहते हुए अपील की कि हेडन के इस बयान से पुरूषों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हेडन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि संस्था ने हेडन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत भी चाही है। कोर्ट ने हेडन के खिलाफ गुरूवार को समन जारी किया है।

मामला बढ़ता देख हेडन ने साक्षात्कार के दौरान दिए बयानों से किनारा कर लिया लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
पूर्व पीएम गुजराल का निधन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार अपराह्न बाद निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे। 19 नवम्बर से गुडगांव के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। फेंफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम गुजराल के उपचार में जुटी थी।

बाड़मेर खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला


खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला

बाड़मेर बायतु से दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-112 पर बिना नंबर की कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर एक युवक का शव मिला है। एएसआई गोमाराम ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे हाईवे पर एक कार के खड़े ट्रक के पीछे घुसने की जानकारी मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर चौहटन के नोहरों की नाडी बिसारनिया निवासी मानाराम (17) पुत्र करना राम मृत अवस्था में मिला । जांच में पुलिस को युवक के पास से राशन कार्ड की प्रति मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। वहीं घटना के बाद ट्रक व कार के चालक फरार हो गए।

बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर


बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर




बाड़मेर. कलेक्ट्रेट से जैसलमेर बाइपास की ओर जाने वाले मार्ग से सुबह आठ बजे लिया गया कोहरे का दृश्य।

बाड़मेर. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ ही गुरुवार को तापमान में जहां एक ओर मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर अलसुबह कोहरा छाए रहने से मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरा छाए रहने व सर्द हवा से ठंड का असर ज्यादा रहा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर में धूप निकलने के बाद ऊनी वस्त्र पहन कर लोगों ने घर से बाहर निकलने का साहस किया। जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी कोहरा छाए रहने से ठंड का असर ज्यादा रहा।


ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड बढऩे के साथ ही बाजार में ऊनी वस्त्रों की खरीदारी में भी तेजी आने लगी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा तथा न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सुबह कोहरा छाए रहने से ठंड का असर तेज रहा। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। जिले के दूरदराज क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में इन दिनों ठंड का असर ज्यादा है। खुले क्षेत्रों में सर्दी का असर बढऩे से सूर्यास्त के बाद से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहता है।




गुरुवार, 29 नवंबर 2012

foto...बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़

बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़ 








बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय से मात्र पचीस किलोमीटर नेशनल हाई वे 15 पर स्थित सनवाडा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से पिछले कई सालो से अग्रणी रहा .मगर बीते चार सालो में इस गाँव की बेटियों ने चुपचाप से जो प्रगति शिक्षा और खेल के क्षेत्र में की वो शकुन देने वाली हें ,आज हर जगह कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सरकारे पानी की तरह पैसा बहा रही हें ,मगर उन्हें बेटियों के लिए एक आदर्श गाँव नहीं मिल रहा .जबकि बाड़मेर का सनावड़ा और डुगेरो का तला ऐसे गाँव हें जंहा बेटियों की प्रगति समूचे भारत के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करती हें ,इन दोनों गाँवो में एक भी स्कूल जाने योग्य बालिका शिक्षा से वंचित नहीं हें ,यह सरकारी आंकड़ा नहीं हें।यह जागरूक और प्रेरक अभिभावकों का सार्थक प्रयास हें की हर घर की बालिका चाहे किसी धर्म जाति की हो स्कूल जाती ,इन गाँवों की स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाए पढाई में अपना और गाँव का नाम रोशन कर ही रही हें अपितु खेल के मैदान में देश भर में बाड़मेर और राजस्थान का नाम रोशन कर रही हें ,कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का दम ख़म पिछले कई सालो में दिखा रही हें ,कबड्डी ,खो खो ,और जिम्नास्टिक में इन बालिकाओ का कोई सानी नहीं ,इन गाँवों की लडकिय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बाड़मेर का नाम रोशन कर रही हें ,इन गाँवों में एक परिवार में अगर चार पांच बालिकाए भी हें तो उन्हें भी नियमित शिक्षा प्राप्ति के लिए स्कूल भेजा जाता हें ,गाँव में प्रस्ताव पारित हें की जो परिवार बालिकाओ को शिक्षा से वंचित रखेगा उन पर पंचायत दंड डालेगी ,एक सकारात्मक और प्रगतिशील अभिभावकों की सोच का ही नतीजा हे की इन गाँवों के एक भी बेटी अनपढ़ नहीं हें ,अलबता इन गाँवो की बहुए आज भी अनपढ़ आ रही हें ,गाँव की बेतिया काफी आगे निकल गई ,सरकारी नौकरियों में भी इन दोनों गाँवो की बेटियों की दखल अंदाजी साफ़ दिखाई देती हें ,अध्यापिका ,परिचायीका ,आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका ,आशा ,ग्राम सेविका ,,पटवारी पद तक इन गाँवों की बालिकाए पहुँच चुकी हें ,सनावड़ा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से इतना जागरूक हे की इस गाँव को आदर्श गाँव घोषित किया जका चुका हें ,मगर यहाँ शिक्षा के प्रति रूचि दिखने वाली बालिकाए के लिए ना तो सरकार ने समुचित शिक्षा की व्यवस्था की ना ही खेल प्रशिक्षण की,बाड़मेर जैसे पिछड़े जिले में बेटियों के इस गाँव को राज्य सरकार द्वारा मोडल गाँव के रूप में चयन कर ब्रांड एम्बेसेडर घोषित करना चाहिए ताकि अन्य जिले और गाँव इससे प्रेरणा ले सके ,

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा



पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा
जैसलमेर, 29 नवंबर/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाने के लिए पूरे मन से आगे आने और ग्रामीण विकास की तमाम गतिविधियों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

पोकरण विधायक ने गुरुवार को जिले के एक दर्जन गांवों और ाणियों का दौरा करते हुए विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण विकास की गतिविधियों तथा विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पोकरण विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार निरन्तर प्रयासों में जुटी हुई है।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बेतीना, आसकन्द्रा, बालासर, भैंसड़ा, सेठानों की ांणी, राजग़, बोनाड़ा आदि क्षेत्राों में ग्र्रामीणों से चर्चा करते हुए विभिन्न ग्राम्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।

बालासर व बोनाड़ा में ग्रामीणों ने हैण्डपंप की जरूरत पर जोर दिया। इस पर विधायक ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सेठानों की ाणी में विद्युतीकरण करने के लिए कनेक्शन दिए जाने का आग्रह किया। इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पोकरण विधायक ने खेतीबाड़ी से फुरसत पाए ग्रामीणों के लिए महानरेगा के पर्याप्त कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए । इस दौरान पानी, बिजली, महानरेगा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, कृषि विकास, पशुपालन आदि विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पोकरण विधायक ने ग्रामीणों से जनहित के कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया।

आसकन्द्रा में उन्होंने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला परिषद सदस्य खेतदान, मनोहरसिंह, समाजसेवी सवाईनाथ, कानदान आदि साथ थे।

विधायक शाले मोहम्मद ने किया पोकरण का दौरा

विधायक शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण शहर का दौरा किया और साफसफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सभी प्रबन्धों को पुख्ता किया जाए। उन्होंने गांधी चौक में सफाई करने, मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने आदि के निर्देश नपा अधिकारियों को दिए।

जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति




जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 29 नवम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को आदेश जारी कर जैसलमेर जिले के 12 राज्यकर्मियों को पदोन्नत कर दिया है। इनमें 6 कार्यालय सहायक, 5 वरिष्ठ लिपिक तथा एक को वाहनचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी किए गये आदेशानुसार भैरुलाल सैन, हुकमीचंद सेन, सुराराम, महेश कुमार व्यास, बृजवल्लभ बिस्सा तथा ओम प्रकाश केवलिया को वरिष्ठ लिपिक के पद से कार्यालय सहायक पद पर पदोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार बाबूलाल पंवार, मांगीलाल जोशी, वीरसिंह, मेहताबसिंह तथा रूघाराम को कनिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार सवाईसिंह सहायकर्मी को वाहन चालक के पद पदोन्नत किया गया है।

-विभागीय योजनाओं में समय पर पाएं लक्ष्य शुचि त्यागी 
जैसलमेर, 29 नवंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य पाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि इसके लिए अभी से गंभीरतापूर्वक प्रयास करने की जरूरत है।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सीमा क्षेत्राीस विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल, इन्दिरा आवास, राष्ट्रीय पोषाहार, महानरेगा, स्थानीय क्षेत्रा विकास आदि तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समय पर लक्ष्य पाने के लिए माहवार आनुपातिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करें।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,



बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,


नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में तारांकित प्रश्न संख्या 81 के पूरक प्रश्न के माध्यम से रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से रेलवे द्वारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर योजना जो राजस्थान मे ही कुछ जगहों पर लागू होगी, में हो रही शिथलता के बारे मे प्रश्न पूछा। सांसद मेघवाल ने फण्ड्स की कमी तथा समय मोनीटरींग के अभाव के कारण महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में धीमी गति से काम होने की बात कही। 

सांसद अर्जुन मेघवाल के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुये रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह आश्वासन दिया कि सरकार का यह प्रोजेक्ट एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कुछ पार्ट मे पीपीपी मोड और दूसर मे वर्ल्ड बैंक एवं जाइका से एग्रीमेंट कि जा रहा है। ईस्टर्न व वेस्टर्न कॉरीडोर्स को मिलाकर तकरीबन 95,000 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य 76 प्रतिशत तक हो चुका है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस प्रोजेक्ट की पूरी मॉनीटरींग समय पर एंव गंभीरता से करेगी।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी मे मान्यता का मुद्दा संसद मे, 


बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने नियम 377 के तहत उठाया मुद्दा



नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में नियम 377 के तहत बीकानेर की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी के तहत मान्यता देने का मुद्दा संसद में उठाया। सांसद मेघवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश के विभिन्न विश्व विद्यालयो को यूजीसी अधिनियम की धारा 12बी के तहत मान्यता प्रदान करता है। ऐसा ही एक प्रकरण मेरे बीकानेर संसदीय क्षेत्र के बीकानेर मुख्यालय स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का है। प्रकरण 12बी की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मैंनेजमेंट ने सिफारिश की है तथा तद पश्चात इसी क्रम में राज्य सरकार ने भी यूजीसी की सिफारिश के साथ मान्यता के लिए पत्र प्रेषित किया है, लेकिन यूजीसी द्वारा इस संबंध मे अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विगत दिनों मे राजस्थान के राज्यपाल बीकानेर दौरा था तथा उच्च शिक्षा से जुड़े हुये सभी संस्थाओ एवं ख्यातिनाम शिक्षाविदों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर को यूजीसी द्वारा 12बी की मान्यता दिलवाने के संबंध में राज्यपाल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये है। बीकानेर राजस्थान के रेगिस्तानी भूभाग का हृदय स्थल है तथा ळम्त मे भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे बीकानेर पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। ऐसी स्थिति में एक रेगिस्तानी ईलाके का विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम 12बी की शर्ते पूरी करता हो तथा प्रकरण सभी स्तरो से अभिशंषित होकर यूजीसी मे लम्बित हो तो मान्यता दिलवाने मे प्राथमिकता से कार्य करने का दायित्व यूजीसी का बनता है। सांसद मेघवाल ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री से मांग की कि बीकानेर स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम 12बी के तहत मान्यता दिलवाने की व्यवस्था करावें जिससे बीकानेर संभाग की सभी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे राहत उपलब्ध हो सकें। 
संपादक महोदय को प्रकाशनार्थ प्रेषित । 

बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल


बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल 

बाडमेर, 29 नवम्बर। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर जिले के बूठ जैतमाल पटवार मंडल को गुड़ामालानी तहसील से बाड़मेर तहसील में भामिल कर लिया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बूठ जेैतमाल के लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए उनकी मांग के क्रम में इस पटवार मंडल को बाड़मेर तहसील में भामिल करने के आदो दिए है। पूर्व में यह गुड़ामालानी तहसील में भामिल था, जिससे लोगों को परेोानी का भामना करना पड़ता था। इस बाबत राजस्व विभाग ने आदो जारी कर दिए है।
भैडाणा में 33 केवी सब स्टेशन  की स्वीकृति

बाडमेर, 29 नवम्बर। जिले के गुड़ामालानी तहसील की भैडाणा पंचायत में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर 33 केवी का सब स्टोन स्वीकृत किया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता था तथा इससे सामान्य कार्यो के साथसाथ कृशि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे, जिससे ग्रामीणों की इस पंचायत में पृथक से 33 केवी का विद्युत सब स्टोन स्वीकृत करने की मांग थी। इस पर राजस्व मंत्री ने जोधपुर विद्यृत वितरण निगम को इसके मद्देनजर प्रस्ताव तैयार करने के निर्दो दिए थे, जिसकी अनुपालना में जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने भैडाणा ग्राम पंचायत के देवनगर राजस्व गांव में पृथक से 33/11 केवी विद्युत सब स्टोन बनाने की प्रासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की है।

शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें .....एटूरू


शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें .....एटूरू 

बाड़मेर 29 नवम्बर 2012।

बाड़मेर जिलाशैक्षणिक स्तर से काफी पिछड़ा हुआ है आप सभी शैक्षिक गुणवता पर विोश ध्यान दें। यह बात जिला कलक्टर भानूप्रका एटुरू ने सर्व िक्षा अभियान की समीक्षा व सम्बलन बैठक में कही। श्री एटूरू ने कहा कि बच्चें का न्यूनतम स्तर जानकर उसे अपेक्षित स्तर तक ले जाने का दायित्व िक्षा विभाग से जूड़े सभी अधिकारियों व कार्मिकों का हैं। उन्होने कहा कि हमारे लिये यह प्रतिश्ठा प्रन है कि बालक नियमित विद्यालय आ रहा है और उसका भौक्षणिक स्तर सुधर नहीं रहा है इस पर हमें विोश ध्यान देना हैं। श्री एटूरू ने अपने प्रथम चरण के सम्बलन के अनुभवों को बांटते हुए कहा कि आयु के अनुसार प्रवो करवाये गये बालकों पर विोश ध्यान देकर उस कक्षा के न्यूनतम स्तर पर बालक को भाीघ्र लाया जायें। इसके लिए हमें अलग से परिश्रम क्यों न करना पड़े?

बैठक के प्रारंभ में बैठक के उद्देय व सम्बलन के बारें में सामान्य जानकारी श्री पृथ्वीराज दवे जिला िक्षा अधिकारी प्राि एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने दी, और कहा कि राज्य सरकार का उद्देय यहीं है कि विद्यार्थियों के भौक्षिक स्तर का पता लगाकर उसके कमजोर पक्षों को उजागर कर दूर करने का प्रयास किया जाये।

राजन भार्मा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने सम्बलन अभियान के प्रथम चरण की प्रगति प्रस्तुत की और राज्य स्तर पर बाड़मेर की स्थिति के बारें में बताया। भार्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों ने प्रथम चरण में जिनजिन विद्यालयों का अवलोकन किया है तृतीय चरण में उन्हे उसी विद्यालय का अवलोकन करना हैं।

श्री धर्माराम चौधरी सहायक परियोजना समन्वयक, सर्व िक्षा अभियान, बाड़मेर ने सम्बलन के द्वितीय चरण की रूपरेखा व कार्ययोजना प्रस्तुत की और गोरधनराम नामा ने सम्बलन के अवलोकन प्रपत्र भरने संबंधी सभी अधिकारियों को निर्दो प्रदान कियें।

अन्त में जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधन लाल पंजाबी ने सभी आगुन्तकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में भी मनोयोग से व सहीसही सूचना अवलोकन प्रपत्र में भरें।

दिग्विजय सिंह चुली मोटियार पेरिषद के जिला सह संयोजक मनोनीत

दिग्विजय सिंह चुली मोटियार पेरिषद के जिला सह संयोजक मनोनीत


मोटियार परिषद् की जिला कार्यकारिणी शीघ्र भंग होगी


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक पद पर दिग्विजय सिंह चुली को मनोनीत किया गया हें .समिति के सह संयोजक सारण ने की प्रदेश मंत्री राजेन्द्र बारहट और चन्दनसिंह भाटी के निर्देशानुसार मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक पद पर दिग्विजय सिंह चुली को मनोनीत किया किया गया हें .समिति के जिला पाटवी


रिडमल सिंह दांता ने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान में बेहतर कार्य करने वालो को जिम्मेदारिय दी जा रही हें वही जो पदाधिकारी अभियान की गतिविधियों में शिथिलता बरत रहे हें उन्हें शीघ्र कार्य कारिणी और जिम्मेदारी से मुक्त किया जायेगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्य के लिए चलाया जा रहा अभियान एक मिशन के तौर पर चलाया जा रहा हें जिसमे कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी ,उनके अनुसार मोटियार परिषद् की जिला कार्यकारिणी को शीघ्र भंग किया जाएगा ,संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के उच्च स्तरीय प्रयास किये जा रहे हें इसे में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी ,उनके अनुसार आगामी दिनों में पोस्टकार्ड अभियान जोर शोर से जिले भर में चलाया जाएगा

बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों के सामने कर दिया पेश

लखनऊ. लखनऊ की एक महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया है कि उसने उसकी मेल आईडी हैक कर अश्लील मेल और फोटोग्राफ दोस्तों को मेल कर दिए। मेल में उसके दोस्तों को सेक्स ऑफर किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बीवी से झगड़ा हुआ तो कॉलगर्ल बना कर दोस्‍तों  के सामने कर दिया पेश
महिला का आरोप है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसकी वजह उसने ऐसी हरकत की है। कुछ दिन पहले इस महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज़ करवाय था। घरेलू हिंसा की शिकायत होने पर साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को बदनाम करने के लिए उसकी ई-मेल हैक कर अश्लील मैसेज और मेल किये। इसमें पत्नी द्वारा दूसेरे लोगों को सेक्स ऑफर किया गया। उसके पति ने ऐसा घरेलू हिंसा के तहत होने वाली कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किया है। वह शादी-शुदा है। जब इसकी सच्चाई पता चली तो प्रताड़ित करने लगा। इसी वजह से वह पिता के साथ मायके आ गयी। 

बताते चलें कि लखनऊ की आलमबाग इलाके की रहने वाली सुधा की शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिये बेंगलुरु के एक साफ्टवेयर इंजीनियर से तय हुई। लड़की के परिजनों का कहना है की शादी के वक्त उन की सारी मांगे मानी गई। लेकिन शादी के बाद जैसे ही वह हनीमून से लौटी, ससुरालवालों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। पति और उसके घरवालों ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी। पति ने पत्नी पर मारपीट करते हुए घर से पैसे लाने का दबाव बनान शुरू कर दिया। उसी वक्त पता चला कि उसका पति पहले से शादी शुदा है। सुधा ने सारी बातें परिजनों को बताया। पिता ने फोन कर दामाद से बात की। मई माह में इंजीनियर ने पत्नी से 28 लाख की कार की डिमांड की और मांग न पूरी होने पर मारपीट की। इस वजह से पिता बेटी को लखनऊ के आलमबाग ले आये।

मनीषा कोइराला अस्पताल में भर्ती

Image Loading


अभिनेत्री मनीषा कोइराला को स्वास्थ्य जांच के लिए जसलोक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि वह बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई हैं। वह ठीक हैं और उनके स्वास्थ की जांच चल रही है।

कर्मचारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। कहा जा रहा है कि अचानक स्वास्थ बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मनीषा ने 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में शुरूआत की थी। 42 वर्षीया अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

हाल ही में मनीषा की राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘भूत रिटर्न्स’ आई थी।

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा

सरकार के खिलाफ वोट करेगी सपा
नई दिल्ली। मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर संसद में पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध टूट गया है लेकिन समाजवादी पार्टी ने यूपीए सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। सपा ने घोषणा की है कि पार्टी राज्यसभा में एफडीआई पर सरकार के खिलाफ वोट करेगी।

पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। 244 सदस्यों वाली राज्यसभा में सपा के 7 सांसद हैं। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। यूपीए और उसके सहयोगियों के पास 94 सांसद हैं। दस नोमिनेटेड मेंबर सरकार के पक्ष में वोट कर सकते हैं। सात निर्दलीयों में से तीन-चार सरकार को समर्थन दे सकते हैं।

लोकसभा में रहेगा अलग रूख

जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि क्या पार्टी लोकसभा में भी सरकार के खिलाफ वोट करेगी तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब लोकसभा में हमारे नेता से पूछिए। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा का स्टैण्ड अलग हो सकता है। इस बारे में रामगोपाल ने कहा कि कई बार ऎसा हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दोनों सदन के नेताओं के बीच कम्यूनिकेशन गेप है तो उन्होंने कहा कि कई बार ऎसा जानबूझकर किया जाता है। कहा जा रहा है कि लोकसभा में सपा सांसद वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे।

बसपा का रूख साफ नहीं

बसपा भी एफडीआई का विरोध कर रही है लेकिन वोटिंग को लेकर उसने अपना रूख अभी तक साफ नहीं किया है। सपा और बसपा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। डीएके भी एफडीआई के विरोध में है लेकिन उसने सरकार के समर्थन में वोट करने की घोषणा की है।

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग

आतिशबाजी से अजमेर में भीषण आग
अजमेर। शादी के जश्म में आतिशबाजी गुरूवार सुबह अजमेर में भीषण आग का सबब बन गई,जिसमें लाखों का फर्नीचर जल कर खाक हो गया। दमकलकर्मियों ने करीब 4 घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी के पीछे पुख्ता कारणों के बारे में अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।


जानकारी के अनुसार आदर्श नगर इलाके में आड़ी पुलिया के पास गुरूवार सुबह तीन बजे एचबी फर्नीचर हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पास ही स्थित विवाह समारोह स्थल में देररात तक आतिशबाजी हो रही थी जिससें चिंगारी के कारण फर्नीचर के गोदाम आग लग गई।

गोदाम में तैनात चौकीदार ने आग लगने की भनक लगने पर शोरूम में सो रहे तीन कर्मचारीओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने सुबह सात बजे आग पर काबू पाया।

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल

55 की उम्र में अवैध संबंध,बेटे ने किया कत्ल
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अवैध संबंधों के चलते पुत्र ने अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच झगड़े के बाद हत्या का यह मामला यहां पीलीबंगा कस्बे का है। 55 वर्षीय पिता की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीलीबंगा कस्बे के पास दुलमाना गांव में बुधवार रात जोगेन्द्र सिंह (55) और उनके बेटे गुरतेज सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुरतेज ने तेश में आकर पिता जोगेन्द्र पर ताबड़तोड वार कर डाले। इस झगड़े में सिर में चोट लगने से जोगेन्द्र की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुरतेज को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अवैध संबंध थे विवाद की जड़
ग्रामीणों के अनुसार बाप-बेटे के बीच इस झगड़ के पीछे जोगेन्द्र सिंह के अवैध संबंध थे। गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते जोगेंद्र सिंह ने अपनी जमीन भी बेच डाली थी। इस वजह से परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

बस पलटी,भीड़ ने लगाई आग,पुलिस पर पथराव

बस पलटी,भीड़ ने लगाई आग,पुलिस पर पथराव

उदयपुर। सैनवाड़ा गांव में बुधवार रात बस पलट गई,जिससे गांव के ही एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस के देर से नहीं पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए।

गोगुंदा पुलिस के अनुसार थाना इलाके में ही सैनवाड़ा गांव के नजदीक मोरबंद पुलिस चौकी के पास बुधवार रात लोकल सवारी बस अचानक पलट गई। बस पलटने से गांव के ही युवक लखाणा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बस को सीधा किया और उसमें बैठी अन्य सवारियों को बाहर निकालकर बस को आग के हवाले कर दिया।

रात करीब नौ बजे हुए इस हादसे के दो घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस ने थाने फोन कर अतिरिक्त जाप्ता मंगाया। दमकल को भी बुलाया गया। दमकल ने बस की आग पर काबू किया। पुलिस ने मृतक का शव मुर्दाघर में रखवाया। सवेरे छह बजे तक सैरवाड़ा गांव के आस-पास पुलिस जाप्ता तैनात था। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

खबरां राजस्थानी में ...राजस्थान री खबर


  • स्कूलों में मिलेगा साइबर क्राइम रोकवा री सीख
    साइबर क्राइम (इंटरनेट के जरिये अपराध) कंट्रोल रे क्षेत्र में विशेषज्ञां री कमी ने देखता तका सरकार अबे बाळका ने इंटरनेट रे सुरक्षित इस्तेमाल रे बारे में जागरूक करवा जायरी है। इणरे रे लिए राज्य रा करीब 50 सरकारी स्कूलां में छठी सू 12वीं तक साइबर लिट्रेसी प्रोग्राम शुरू किया जायरिया है। बाळक या जानकारी रखेगा तो साइबर क्राइम में कमी आ सकेला। 10 जिला में पायलट प्रोजेक्ट री सफलता के केड़े संगळा जिला रे स्कूलां में यो प्रोग्राम लागू वेगा।
  • पेड़ काटिया तो २५ हजार जुर्मानो या ६ माह पार्क में काम करवा री सजा
    जयपुर। शहरी क्षेत्रा में यदि वना अनुमति पेड़ काटिया या नष्ट करिया तो अबे 25,000 रु. तक रो जुर्मानो भरणो पड़ सके है। जुर्माना नी देवा री सूरत में 6 महीने सार्वजनिक पार्क में काम करणो पड़ेला। राज्य सरकार अस्‍यो कानून लावा वाळी है। विधि विभाग री राय और कैबिनेट री मंजूरी रे बाद यो विधेयक विधानसभा में लायो जावेला।
  • सरकारी नौकरी रे लिए देणो पड़ेला तंबाकू नी खावा रो शपथ पत्र
    जयपुर। राज्य में सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पावा वाळा ने अबे सेवा शुरू करवा सूं पेहले तंबाकू नी खावा री अंडरटेकिंग देणी पड़ला। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लियो गयो है। विण पे केवल मुहर लागणी बाकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस. सिंह बतायो कि सरकार चावे है कि प्रदेश में तंबाकू रो सेवन पूरी तरह खत्म व्‍है जावे। अंडरटेकिंग रे मामले में जल्द ही अंतिम फैसला कर लियो जावेला।
  • राजस्‍थानी साहित्‍य में मिलेला तीन नवा पुरस्‍कार
    अकादमी रे अध्यक्ष श्याम महर्षि बतायो कि अणा पुरस्कारा रे अलावा इण वरस तीन नवा पुरस्कारा रो प्रस्ताव भी राज्य सरकार सूं अनुमोदित व्‍है गियो हैं। युवाओं और महिलाओं रे लिए भी व्‍हैला पुरस्कार अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू बतायो कि महिला रचनाकारावां रे लिए 'महिला लेखन पुरस्कार, युवा रचनाधर्मियों रे 'युवा साहित्य पुरस्कार' एवं साहित्यिक पत्रकारिता रे क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान रे लिए 'साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार' भी अणी वरस सूं प्रारंभ किया जावेला। पुरस्कारों रे लिए प्रविष्टियां जल्द ही आमंत्रित की जावेला।
  • सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार जैसलमेर के डॉआईदान सिंह को,

    बीकानेर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी वर्ष 2012-13 लिए पुरस्कारा री घोषणा कर दी है। इण वर्ष सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार जैसलमेर रे साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी ने वारी काव्य पोथी 'आंख हियै रा हरियल सपना' रे लिए दियो गयो है। वांने 71 हजार रु.
  • राजस्‍थानी साहित्‍य में पुरस्‍कारा री वरखा
    पद्य विधा रो गणेशलाल व्यास उस्ताद पुरस्कार राजस्थानी साहित्यकार अजमेर निवासी विनोद सोमानी 'हंस' ने पोथी 'म्हैं अभिमन्यु' रे लिए दियो जावेला। शिवचंद भरतिया गद्य पुरस्कार जयपुर के डॉ. गोविंद शंकर शर्मा पौथी 'राजस्थानी भाषा शास्त्र' रे लिए दियो जावेला। मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा साहित्यकार पुरस्कार रे लिए बीकानेर रे कथाकार प्रमोद शर्मा री पौथी 'राम जाणै' रो चयन कियो गयो है । लेखक री पेली प्रकाशित कृति रे लिए दियो जावा वाळो 31 हजार रु. रा सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार जोधपुर री कवयित्री किरण राजपुरोहित 'नितिला' ने वांरी कृति 'ज्यूं सैणी तितली' रे लिए मिलेला। राजस्थानी बाल साहित्यकार पुरस्कार सलूम्बर (उदयपुर) री डॉ. विमला भंडारी ने वांरी बाल साहित्य री पौथी 'अनमोल भेंट' रे लिए दियो जावेला।

foto..बाड़मेर की प्राचीन राजधानी जूना: जर्रा जर्रा इतिहास




बाड़मेर की प्राचीन राजधानी जूना: जर्रा जर्रा इतिहास



सरहदी जिले बाड़मेर पश्चिम  दिशा  में सिहाणी की अटल पहाड़ियो के मध्य कभी आबाद राह जूना गढ  आज इतिहास का साक्षी है। जिले के स्वर्णिम इतिहास को गौरव प्रदान करने वाला जूना का किला जो पूर्व बाहड़मेर था।

काले भूरे रंग की पहाड़ी नगरी में पाशाण ही पाशाण है। रेतीले टीलो की कतारे मन्दिरो से भरा पानी के सूखे तालाब, कंटिली झाड़ियो में कभी आबाद राह ऐतिहासिक जूना आज सूना है। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर दुर्गम काली पहाड़ियो को तीन किलोमीटर पैदल चलकर पार करने पर जूना का स्वरुप दिखाई देता है।

भग्नावोश किले की िल्पकला, अनायास ही अपनी ओर आकिशर्त करती है। सोलंकी सम्राटो की कभी राजधानी रही जूना के पाशाण आज सिसकारियों ले रहे है, मुगल सम्राटो के कोपभाजन का िकार 12 वी भाताब्दी में चौहान सामंत सिंह ने जूना का किला बनाया था जिस पर 16वीं भाताब्दि में सोलकी राजा भीमदेव का आधिपत्य था उनकी उदारता कर्तव्यनिश्ठा, वीरता आज भी जूना के पाशाणो में बोलती है। वीरता तथा पराक्रम का प्रतीक जूना जहां उनकी चमचमाती तलवारे चमकती थी शहनाई बजी युद्व के शंखनाद हुए मांगलिक गान की झंकार उठी, रात्री में आरती के थाल सजें।

इसका साक्षी पहाड़ी के चोटी पर वीरो की स्मृति में बना जूना दूर्ग है। जिसके भग्नावोश दस मील की परिधि में बिखरे पड़े है। कभी बाड़मेर नगरी रही जूना आज मानव जाति को तरस रहा है।

भग्नावोशों से स्पश्ट है कि जूना कभी समृद्व नगरी रही है। यहां स्थित भग्नावोश इमारतो से यहां व्यापार केन्द्र होने का आचर्य जनक तथ्य सामने आता है। यहां स्थित भग्न प्रसादो में समृद्वि की झलक दिखाई देती है। पहाड़ो की गोद में बिखलती जूना नगरी का जर्राजर्रा जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। 11वीं सदी के ऊंचे तोरण वाला मन्दिर स्वर्णिम इतिहास का साक्षी है। जूना में तीन मन्दिर है जो सम्भवतः सोमेवर मन्दिर है। मन्दिरो की िल्प कला नक्काी में उच्च श्रेणी की है।

मन्दिरो की दिवारो पर अंकित काम कलाकृतियों काम क्रीडाओ की जीता जागता उदाहरण है। मन्दिरो के गुम्बज पूर्णतः गिर चुके है। जगहजगह जूना का इतिहास बिखेरा पड़ा है। आवयकता समेटने वालो की है। सुरक्षित स्थान की सोच के साथ निर्मित हुआ यह किला मुगलो की दृश्टि से बच नही सका। चारो ओर काली भूरी पहाड़ियो के मध्य में भग्नावेोश मन्दिर यहां आक्रमण की कल्पना बेमानी सी लगती होगी मगर मुगलो की कुटिल नजरो से यह नगरी बच नही पाई। महानतम िल्प कला का उत्कृश्ट नमूना जूना दुर्ग भग्नावोश इतिहास बनकर रह गया है। इतिहास का अंतिम स्वर्णिम साक्षी जो गौरवाली है। भाूरवीरो की कर्म भूमि जहां मर्यादा स्वतः बोलती है। कणकण में लोक संस्कृति की झलक दिखाई देती है। 12वीं भाताब्दि का साक्षी जूना आज जर्जरावस्था में है।

सदी के महान संयोग के हम बनेंगे साक्षी

सदी के महान संयोग के हम बनेंगे साक्षी

जोधपुर। अगले माह हम सदी के एक अद्भुत संयोग के गवाह बनने जा रहे हैं। दिसम्बर में 12 तारीख, 12वां महीना, 12वां साल, दोपहर 12 बजकर 12 मिनट एवं 12 सैकण्ड पर 12 के छ: अंकों के आंकड़ों का दुर्लभ संयोग बनेगा। सदी का ये अनोखा संयोग अब अगली सदी यानि सौ साल बाद ही देखने को मिलेगा।

बारह के छ: अंकाें वाली इस मैजिकल डेट क ी खुमारी लोगों पर इस कदर छाई हुई है कि12 दिसम्बर को इस बार सावा न होने के बावजूद शादी करने के लिए जोड़ों में होड़ मची है। वहीं कई परिवार मैजिकल डेट पर नई संतान के लिए डॉक्टर से सर्जरी प्लान कर रहे हैं। नई गाडियां खरीदने के लिए बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। जिनका इस दिन जन्म दिवस और विवाह की वर्षगांठ है, उनके लिए भी विशेष यादगार रहेगा। लोगों ने अपने दिन को स्पेशल बनाने के लिए भव्य योजना बना ली है।

पंडितों और ज्योतिçष्ायों के अनुसार 12 के छ: आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा।

ये है 12 स्पेशल
हिंदू मान्यता अनुसार 12 ज्योर्तिलिंग हैं।
12 ही भाव होते लग्न से व्यय तक जन्म कुण्डली में।
12 प्रकार की कलाएं होती हैं सूर्य की।
12 सालों को मिलाकर एक युग बनता है।
एक दिन मे 12 घंटे होते हैं।

12, 12, 12, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
कंपनी सचिव व एडवोकेट विजया माहेश्वरी और सीए जितेन्द्र तापडिया ने विवाह के लिए इस स्पेशल डे को चुना है। इनका कहना है कि जिदंगी में ये संयोग फिर नहीं मिलेगा, इसलिए शादी के लिए ये दिन चुना। शादी हर जोडे का सबसे खास दिन होता है, अंकों का यह संयोग खुशियों में चार चांद लगा देगा, जो ताउम्र यादगार रहेगा।

बहुत खास बना दिया
बी.ए के छात्र रोशन खान सिंधी कहते हैं, इस दिन ने मुझे बहुत ही खास बना दिया है। दोस्तों और परिवार के साथ मनाने क ी पूरी तैयारी कर ली है।

मैजिकल डेट लेकर आई सौगात
खुशकिस्मत हैं कि इतने स्पेशल दिन हम बंधन में बंधेंगे, ये कहना है एडवोकेट प्रेम खींची और भाग्य श्री का। इस दिन को लेकर विशेष उत्साह है।। सदी की ये मैजिकल डेट हमें जीवनभर के लिए यादगार सौगात देकर जाएगी।

ऎनिवर्सरी होगी खास
अध्यापक शैतान सिंह और किरन कं वर ने मैजिकल डेट पर पड़ने वाली ऎनिवर्सरी को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। खुशकिस्मती से सदी के संयोग के दिन ऎनिवर्सरी है, ये दिन हमारी जिंदगी में फिर वापस नही आएगा।

बच्चे तेजस्वी, प्रबल भाग्य वाले होंगे
पं. रमेश द्विवेदी कहते हैं ज्योतिष के अनुसार इसका विशेष प्रभाव है। 12 का मुल्यांक तीन होता है। इसका प्रतिनिधि बृहस्पति होता है, जो मंगलकारक होता है। सावा न होने के बावजूद विवाह करने वालों के लिए वैवाहिक सुख के आसार हैं। इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे तेजस्वी, महत्वकांक्षी एवं प्रबल भाग्य वाले होंगे। वहीं, देश और दुनिया में राजनैतिक अस्थिरता का भाव बनेगाा, पेट्रोल डीजल और गैस के भावों में बढ़ोतरी होगी। अर्थ जगत में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

राशियों पर प्रभाव : मेष, वृृषभ, कर्क , तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए ये योग अशुभकारी रहेगा।

खुदकुशी के मामले : 4 साल में करीब 400 ने दी जान

जिन्दगी के मोर्चे पर डाले हथियार सेना के जवानो ने 

खुदकुशी के मामले : 4 साल में करीब 400 ने दी जान

बाड़मेर देश भर में राष्ट्री सुरक्षा के लिए तैनात सेना के जवानो के ख़ुदकुशी करने के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हें ,गत चार सालो में चार सौ जवान आत्महत्या कर चुके हें ,अपने घरो से हज़ारो मील दूर रह कर देश की सरहदों की हिफाज़त में जुटे कई सैनिक अपनी जिंदगी के मोर्चे पर हार जाते हें ,घरेलु अवसादों से जवान अपने आप को बाहर नहीं निकाल पाते ,ख़ुदकुशी का रास्ता अपना लेते हें ,

 इसे बढ़ते तनाव का परिणाम मानें या कुछ और, लेकिन सेना के मोर्चे पर दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले जवान जिंदगी के मोर्चे पर हथियार डाल रहे हैं। भारतीय सेना में आत्महत्या करने वाले जवानों और अधिकारियों की संख्या तो ऎसा ही संकेत देती है। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक विगत चार साल में भारतीय सेना के 394 अधिकारी व जवान मौत को गले लगा चुके हैं। इसमें से 81 सैन्यकर्मियों ने तो इसी साल (वर्ष 2012 में) 20 नवम्बर तक जान दी है। इसके अलावा वर्ष 2009 में 96, 2010 में 115 तथा 2011 में 102 फौजियों ने खुदकुशी की है। सैन्यकर्मियों की आत्महत्या के कारण जुदा-जुदा हैं, लेकिन सभी में तनाव प्रमुख रूप से उभर कर आया है।