बस पलटी,भीड़ ने लगाई आग,पुलिस पर पथराव
उदयपुर। सैनवाड़ा गांव में बुधवार रात बस पलट गई,जिससे गांव के ही एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस के देर से नहीं पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए।
गोगुंदा पुलिस के अनुसार थाना इलाके में ही सैनवाड़ा गांव के नजदीक मोरबंद पुलिस चौकी के पास बुधवार रात लोकल सवारी बस अचानक पलट गई। बस पलटने से गांव के ही युवक लखाणा की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बस को सीधा किया और उसमें बैठी अन्य सवारियों को बाहर निकालकर बस को आग के हवाले कर दिया।
रात करीब नौ बजे हुए इस हादसे के दो घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस ने थाने फोन कर अतिरिक्त जाप्ता मंगाया। दमकल को भी बुलाया गया। दमकल ने बस की आग पर काबू किया। पुलिस ने मृतक का शव मुर्दाघर में रखवाया। सवेरे छह बजे तक सैरवाड़ा गांव के आस-पास पुलिस जाप्ता तैनात था। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें