शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

बाड़मेर मादक पदार्थ और हथियार बरामद ..दो गिरफ्तार

बाड़मेर मादक पदार्थ और हथियार बरामद ..दो गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने मादक पदार्थ रखने वाले एक व्यक्ति को मादक पदार्थो और हथियार सहित गिरफ्तार किया .पुलिस को लम्बे समय से इस शख्स की तलाश थी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत बालोतरा व श्री कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा को अवैध हथियार व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतू हिदायत दी गई थी। जिसकी पालना मे अभियुक्त मोहनसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपुरोहित निवासी कनाना हाल शास्त्री कोलोनी बालोतरा पर कड़ी निगरानी रखी गई थी आज दिनांक 30.11.2012 को मुखबिर की सूचना पर श्री कैलाशचन्द्र मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के साथ एक विशोा टीम आरोपी मोहनसिंह के निवास के पास भेजी गई। थोडी देर में मोहनसिंह अपनी बिना नम्बरी कार लेकर घर से मादक पदार्थ व अवैध हथियार लेकर कार में बैठकर निकल रहा था कि पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर धरदबोचा तो दौराने तलाशी मोहनसिंह के पास एक थैली में 6 ग्राम हेरोईन दुसरी थैली मे 210 ग्राम करीबन संदिग्ध मादक पदार्थ हेरोईन , 40 ग्राम अफीम का दुध, एक देशी कट्टा, कुल 26 जिन्दा कारतूस व एक बिना नम्बरी कार बरामद कर अपराध संख्या 601 धारा 8/18, 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया। अभियुक्त मोहनसिंह के विरूद्व थाना बालोतरा, समदडी व सुरत मे अनेक प्रकरण दर्ज है तथा पिछले काफी समय से इसके द्वारा मादक पदार्थ व अवैध हथियार बेचने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। जिसके आधार पर आज पुलिस टीम ने उक्त कार्यवाही को योजनाबद्व तरीके से अंजाम दिया। एक अन्य प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सप्लायर अभियुक्त छैलसिंह उर्फ शौलेन्द्रसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी उण्डू पुलिस थाना शिव को जसोल फांटा पर गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें