मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जैसलमेर कोष कार्यालय की निविदाओं में घपला उजागर,

जैसलमेर कोष कार्यालय की निविदाओं में घपला उजागर,

जैसलमेर कोष कार्यालय की निविदाओं में घपला उजागर,सम्बंधित लिपिक पर शक की सुई।जिला कोष कार्यालय में उन्नीस जुलाई को विभिन कार्यो की निविदाएं आमंत्रित की गई थी। ये निविदाएं उसी दिन निविदाकर्ताओं के सामने खुलनी थी मगर नही खुली।बाद में निविदा खोलते वक़्त निविदाकर्ताओं को आमंत्रित नहीं कि।।सोमवार को निविदाएं खोल कोषाधिकारी के समक्ष पेश की तो एक निविदाकर्ता की दर (रेट) में कांटछांट थी।उसके द्वारा दर में तो संसोधन कर न्यूनतम निविदाकर्ता से कम कर दिया मगर योग में मात खा गया योग न्यूनतम से कहीं ज्यादा आ गई।।कयास लगाया जा रहा है कि संबंधित लिपिक द्वारा टेंडर की गोपनीयता भंग कर न्यूनतम दर निविदाकर्ता को बता दी।दर में संसोधन कर लिया मगर योग में मात खा गया। निविदा की फ़ाइल कोषाधिकारी के पास पेंडिंग पड़ी है।*

सिरोही तंवरी में हुये ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाई ही निकला भाई हत्यारा

सिरोही तंवरी में हुये ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाई ही निकला भाई हत्यारा   


               जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री कल्याणमल मीना ने बताया कि दिनांक 18.07.19 जीएसएस तंवरी के पास जंगल मे खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल निवासी तंवरी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुह मे कपडा ठुस कर गलाघोट कर हत्या कर लाश को जीएसएस के पास जंगल मे खाई मे डालकर फरार हो गये। मृतक खीमा राम मेघवाल की हत्या करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने सफलता हासिल करते हुये उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये मृतक के सगे छोटे भाई मुल्जिम 1. लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तंवरी हत्या करने के आरोप मे एवं लाश को खाई मे डालने मे सहयोग करने मे मुल्जिम जयन्तिलाल पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फाचरिया थाना कालन्द्री जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है।   

घटना का विवरणः- 
                           दिनांक 18.07.19 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कालन्द्री पर इतला मिली कि जीएचएच तंवरी के पीछे जगंल मे खाई मे एक व्यक्ति की लाश पडी है उक्त इतला पर श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी कालन्द्री मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुच देखा तो तंवरी ीएचएच के पास मे जगल मे खाई मे एक जवान उम्र की शव मिला जिसके गले मे सफेद रस्सी बाधी हुई तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है जिसकी शिनाख्तगी खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी तंवरी के रूप हुई। मृतक खीमाराम की किसी अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा गलाघोट कर मुह मे कपडा ठुस कर हत्या कर शव को जंगल मे खाई मे डालना प्रतीत होने से घटना के सबंध मे मौके पर श्री गोविन्दराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 25 साल पैशा मजदुरी निवासी तवरी ने लिखित रिपोट दी कि मै मजदुरी हेतु आज से करीब 20 दिन पुर्व अहमदाबाद गया था मेरे घर तवरी पर मेरे पिता जी जो बीमार है उसकी देखभाल मेरे छोटे भाई खीमाराम एव लक्ष्मण करते है मेरे माताजी का आज से करीब 10-12 साल पुर्व देहान्त हो चुका है मेरे पिताजी को श्वास की बीमारी है आज सुबह करीब 9 बजे मेरे पास कमलेशकुमार पुत्र भानाजी निवासी सवराटा हाल तवरी ने मुझे फोन कर बताया की तेरे छोटे भाई खीमाराम की लाश जीएसएस के पीछे जगंल मे खाई मे पडी है जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है मै तुरन्त घर तंवरी के लिए रवाना हुआ घर आकर तवरी जीएसएस के पीछे जाकर देखा तो काफी लोग खडे थे एव खाई मे मेरे भाई मुंह मे कपडा ठुसा हुआ एवं गले मे रस्सी बंधी हुई लाश पडी थी मेरे भाई खीमाराम उम्र 24 वर्ष की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्तियो ने गला घोट कर हत्या कर सबुत मिटाने हेतु लाश को गांव से दुर सुनसान जगह खाई मे डाल दिया है। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण संख्या 59 दिनांक 18.07.19 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना की गंभीरता व टीमो का गठनः-
               
                खीमाराम मेघवाल की हत्या कर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा लाश को जगंल मे खाई मे डालकर फरार होने से अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु घटनास्थल का एमओबी टीम को मौके पर बुलवाया जाकर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त जघन्य हत्याकाण्ड का शीध्र पर्दाफाश एवं अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नारायणसिह राजपुरोहित आरपीएस. अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री फाउलाल मीना आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर के निर्देशन मे श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री व पुलिस थाना कालन्द्री स्टाफ टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये।

घटना का पर्दाफाश :-
                     उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हेतु गठीत टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घटना कारीत करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो के सबंध मे गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये घटना कारित करने वाले अज्ञात संद्विग्ध व्यक्तियो एवं संभावित कारणो के बारे मे जानकारी हेतु मुखबीर मामूर किये गये एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओ की सहायता से आसूचनाऐ एकत्रित की गई तो दिनांक 17.07.19 को मृतक खीमाराम दिन मे करीब 4 बजे शराब पीकर घर पर आने पर मृतक के भाई लक्ष्मणराम व उसके पिता चुनाराम के साथ मारपीट करना ज्ञात हुआ एवं मारपीट की घटना के बाद मे खीमाराम को घर से बाहर जाते हुये किसी के द्वारा नही देखना ज्ञात हुआ मगर मृतक का भाई लक्ष्मणराम सभी को मृतक के घर से लेट्रिग जाने की बात कहता रहा। एवं घर पर लक्ष्मणराम व उसके बुढे व बिमार पिता के अलावा अन्य कोई सदस्य उपस्थित नही होने से एवं दोनो के बीच मे झगडा होने के कारण लक्ष्मणराम की उक्त तथाकथित कहानी संद्विग्ध प्रतीत होने से लक्ष्मणराम व मृतक की सीडीआर मगवाई जाकर विश्लेषण किया गया तो लक्ष्मणराम की गतिविधिया संदेह के दायरे मे होने से लक्ष्मणराम को दस्तायाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर लक्ष्मणराम द्वारा मृतक खीमाराम से आये दिन शराब पीकर झगडा करने व दिनांक 17.07.19 को उसके पिता से भी मारपीट करने से क्रेधित होकर कमरे मे सो रहे खीमाराम के मुह मे रूमाल का कपडा ठुस कर रस्सी से गलाघोट कर हत्या करना स्वीकार किया व हत्या करने के बाद मृतक खीमाराम की लाश पर बिस्तर डाल कर ढक दिया। उसके बाद मे लक्ष्मणराम द्वारा टेलिफोन कर अपने घर पर जयन्तिलाल को बुलाया व घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कहकर रात को पुनः आने का कहकर उसके घर भेज दिया था। पुर्व मे हुई योजना अनुसार मध्य रात्री मे जयन्तिलाल मेरे घर आया फिर मैने व जयन्तिलाल ने मृतक खीमाराम को बोरा मे डालकर अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 24 एसके 0843 पर रखी स्कूटी को जयन्तिलाल चला रहा था व मैने लाश को दोनो के बिच मे पकडकर पिछे बैठा कर फूगनी रोड पर जीएचएच के पास रोड पर स्कूटी को रोककर हम दोनो ने बोरे मे खीमाराम की लाश को बाहर निकाल कर नरसरी मे ले जाकर खाई मे रख दी व बनावटी तौर पर एक चम्पल पहनाया एक चम्पल पास मे रखकर पास मे पानी की बोतल रख दी ताकि किसी को उक्त घटना के बारे मे शक नही हो फिर हम दोनो स्कूटी व बोरा लेकर घर पर आ गये व जयन्तिलाल अपने घर चला गया। 
               दौराने अनुसंधान अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी तंवरी व जयन्तिलाल पुत्र रतनाज जी जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फासरीया को गिफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।   


पुलिस टीमः-
1. श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री
2. श्री जितेन्द्रसिह सउनिपु पुलिस थाना कालन्द्री
3. श्री कसनाराम हैड कानि 182 पुलिस थाना कालन्द्री
4. श्री नारायणलाल हैडकानि. 203 पुलिस थाना कालन्द्री
5. श्री गणेशराम कानि. 249 पुलिस थाना कालन्द्री
6. श्री प्रवीणसिह कानि. 861 पुलिस थाना कालन्द्री
7. श्री प्रेमसिह कानि 183 पुलिस थाना कालन्द्री।

  सहयोगी टीमः-  1. श्री आनन्दकुमार निपु पराध शाखा सिरोही
                    2. श्री भवानीसिह हैड कानि 758 साईबल सैल सिरोही।
                    3. श्री रमेशकुमार कानि. 773 साईबल सैल सिरोही

*बाड़मेर फिर दो जनो ने आत्महत्या ,एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलसा

  *बाड़मेर फिर दो जनो ने आत्महत्या ,एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलसा 



बाड़मेर बना आत्महत्याओं हब ,मंगलवार को जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन जनो ने आत्महत्या के प्रयास किये जिनमे दो की मौत हो गई व्ही एक आत्मदाह के प्रयास में गंभीर झुलस गया जिसे जोधपुर रेफर किया। बायतू थाना क्षेत्र के मालियों की ढाणी नोसर की घटना,बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगा कर की आत्महत्या,
आत्महत्या के कारणों नही हुआ खुलासा,बुजुर्ग बताया जा रहा सरणू निवासी,बायतू पुलिस पहुँची मौके पर.इसी तरह  समदड़ी मे युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर किया आत्मदाह का प्रयास ,गंभीर घायल युवक को लाए CHC, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया जोधपुर रैफर, गृह क्लेश बताया जा रहा आत्मदाह का कारण ।इधर चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया गॉव की घटना चौहटन पुलिस पहुची मौके पर ,म़तक का शव निकालकर लाये चौहटन सीएचसी ,पांचाराम पुत्र जुगताराम भील निवासी आंटिया ने दी जान ,आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया 

बाङमेर 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता

बाङमेर 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता

         षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देशन में श्री भाखराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से मिली सूचना पर सरहद नया कुआ मंगले की बैरी स्थित रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा, मंगले की बेरी के खेत में बने कमरे पर दबिष देकर कमरे में छुपाकर रखे गये 6 कट्टो में भरे 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किये गये। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम रूगनाथराम रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है ।

वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज प्रकरण संख्या 134/10.07.19 धारा 341, 323, 354, 447 भादसं व पोक्सो एक्ट में वांछित मुलजिम सोनाराम पुत्र खेराजराम व रेखाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी चम्पाबेरी  को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज प्रकरण संख्या 28/04.05.19 धारा 342, 365, 323, 325, 305 भादसं में वांछित मुलजिम 1. रामचन्द्र राम पुत्र नानजीराम 2. ओखाराम पुत्र नानजीराम 3.केवाराम उर्फ केवलाराम पुत्र  टीकमाराम व 4. हकाराम पुत्र गजाराम जातियान भील निवासीयान छोटा मौगावा पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 116/08.07.19 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 504, 427 भादसं में वांछित मुलजिम 1 दलपत सिंह पुत्र उम सिंह  2 जगदीश सिंह पुत्र राम सिंह 3 भैराराम पुत्र चिमनाराम भील 4 नरेन्‍द्र सिह पुत्र हेम सिंह 5 गंगासिंह पुत्र उमसिंह जाति राजपूत निवासीयान चिरडिया पुलिस थाना समदङी जिला  बाङमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल 1. चन्द्राराम पुत्र जेठाराम जाति मेेघवाल उम्र 25 साल निवासी मलवा गोयलान, 2. टोमाराम पुत्र श्री पेमाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी मलवा गोयलान को सरहद मलवा गोयलान मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री अषोक कुमार मय जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल भुराराम पुत्र श्री मगाराम जाति जाट उम्र 60 साल निवासी गोदारो की बस्ती दानपुरा पुलिस थाना गिडा बाडमेर को सरहद गोदारो की बस्ती दानपुरा मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा




बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों की मारपीट का शिकार हुआ युवक। 
  à¤¬à¤¾à¤¡à¤¼à¤®à¥‡à¤° पुलिस की गुंडागर्दी: तीन लोगों को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बाड़मेर में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है. बाड़मेर शहर में दो दिन पहले नशे में धुत्त तीन पुलिसकर्मियों ने जिस तरह तीन-चार लोगों को पीटा उसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. बाड़मेर पुलिस की गुंडागर्दी की इस घटना के बाद पीड़ित और उनके परिजन खौफ में हैं तो बाड़मेर शहर के लोगों में पुलिस के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने खानापूर्ति के लिए तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन पीड़ितों के जख्मों का अभी तक कोई हिसाब नहीं हुआ है.

नशे में धुत्त थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना दो दिन पहले रविवार रात को करीब 11 बजे हुई थी. पुलिस की दरिंदगी के शिकार हुए जोगियों की दड़ी निवासी ट्रक चालक नरसिंगाराम बताया कि वह कवास से जिप्सम की पटिट्यां भर कर बाड़मेर आया था. बरसात होने के कारण वह उन पर तिरपाल बांध रहा था. इसी दौरान सिविल गाड़ी में सिविल कपड़ों में एएसआई लूणाराम, हैड कांस्टेबल घमंडाराम और मोहनलाल विश्नोई समेत चार-पांच पुलिसकर्मी आए. पुलिसकर्मी नशे में धुत्त थे.

शरीर पर खून के थक्के जम गए


उन्होंने पूछा कि गाड़ी में क्या है ? उनको बताया कि जिप्सम की पटिट्यां भरी हैं. इस पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर रामाराम और रमेश बीच-बचाव के लिए आए तो उन्हें भी जमकर पीटा. बाद में घर में घुसकर पत्नी को पीटने लगे. मारपीट के बाद नरसिंगाराम समेत रामराम और जेठाराम को सदर थाने ले गए. वहां दो घंटे तक जमकर मारपीट की. इससे उसके शरीर पर खून के थक्के जम गए.

खौफ में पीड़ितों के परिजन, लोगों में आक्रोश
पुलिस का कहना है कि उसे अवैध शराब की सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने उन लोगों से पूछताछ की थी. पीड़ितों की घर की महिलाओं का कहना है कि जिस तरीके से सादी वर्दी में पुलिस वालों ने हमारे परिवार की पिटाई की उसके बाद हम खौफ में जी रहे हैं. मंगलवार को यह पूरा मामला सोशल मीडिया में छाया रहा. उसके बाद शहर के दर्जनों युवाओं ने बाड़मेर एसपी और जिला प्रशासन से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा का कहना है कि मामले की जांच डीवाईएसपी कर रहे हैं. हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जल्द जांच रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ये बड़ी घोषणाएं की

गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ये बड़ी घोषणाएं की

गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे के लिए खोला सौगातों का पिटारा, ये बड़ी घोषणाएं की
प्रदेश में पुलिस की गिरती साख के बीच राज्य सरकार जल्द ही उसे राहत देने जा रही है. अब पुलिसकर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया पारदर्शी होगी. इसके लिए डीजीपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा. वह कमेटी प्रदेशभर में समान परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा हैड कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन पर लागू होगी.

वर्दी एवं किट के लिए सालाना सात हजार रुपए की घोषणा
मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा में पुलिस की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए इसकी घोषणा की. भ्रष्टाचार की शिकायतों से बचने के लिए सरकार ने पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड गठित करने की घोषणा की है. मंत्री धारीवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए इस साल के बजट में कई सौगातों का ऐलान किया है. पुलिस की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए शांति धारीवाल ने प्रदेश के एक लाख पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी एवं किट के लिए सालाना सात हजार रुपए देने की घोषणा की.

बीट कांस्टेबल को बनाया जाएगा अनुंसधान अधिकारी

धारीवाल ने सदन में बताया कि सरकार पुलिस थानों के नाकारा वाहनों को बदलेगी. इसके लिए इस साल के बजट में 70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. बीट कांस्टेबल को अब अनुंसधान अधिकारी बनाया जाएगा. सरकार इसके लिए उन्हें बाकायदा प्रशिक्षण देगी. वहीं 62 करोड़ रुपए पुलिस के प्रशासनिक भवनों और 114 करोड़ रुपए पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च किए जाएंगे.

गाय की पूजा पर गरमाई सियासत, मंत्री धारीवाल के बयान पर मचा बवाल

गाय की पूजा पर गरमाई सियासत, मंत्री धारीवाल के बयान पर मचा बवाल

गाय की पूजा पर गरमाई सियासत, मंत्री धारीवाल के बयान पर मचा बवाल

राजस्थान में गाय पर एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है. विधानसभा में गाय की पूजा को लेकर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा दिए गए बयान के बाद सियासत गरमा गई है. धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा में सावरकर की किताब का हवाला देते हुए कहा था कि गाय निश्चित तौर पर बहुउपयोगी है, लेकिन इसकी पूजा करने का कोई मतलब नहीं है.

'गाय की पूजा करने का कोई मतलब नहीं है'

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार रात विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान गाय को लेकर यह बयान दिया था. धारीवाल ने सावरकर की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें बताया गया है कि गाय निश्चित तौर एक बहुउपयोगी जानवर है. लेकिन उसकी पूजा करने का कोई मतलब नहीं है. इस बात पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आपत्ति जताई तो सदन में हो-हल्ला शुरू हो गया.

भारत के मुसलमान दुनिया में सबसे श्रेष्ठ

बाद में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने यह कहकर मामला शांत किया कि मंत्री यह बात अपने मन से नहीं बोल रहे हैं, बल्कि वो किताब को कोट करते हुए कह रहे हैं. इस दौरान शांति धारीवाल ने मुस्लिम देशों का जिक्र करते हुए भारत के मुसलमानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुसलमान करार दिया.

देवनानी बोले- एक व्यक्ति के कुछ लिख देने से कोई फर्क नहीं पड़ता
गाय के मुद्दे पर हुए इस विवाद के बाद मंगलवार को विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि गाय हमारी माता है और कांग्रेस उसे पशु मानती है. देवनानी ने सावरकर द्वारा किताब में गाय की पूजा नहीं करने के सवाल पर कहा कि किसी एक व्यक्ति के कुछ लिख देने से कोई फर्क नहीं पड़ता. धारीवाल ने सावरकर को मिस कॉट किया है.
ये भी पढ़ें:

सोमवार, 22 जुलाई 2019

जैसलमेर,मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का हुआ विधिवत शुभारम्भ,

 जैसलमेर,मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का हुआ विधिवत शुभारम्भ,

अभियान अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों

को लगाया गया मीजल्स रूबैला का टीका  

जैसलमेर, 22 जुलाई। मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जैसलमेर में आयोजित किया गया ।  आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम जिला प्रमुख अंजना मेधवाल के मुख्य आतिथ्य, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री व रोटरी क्लब स्वर्णनगरी के अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना के विषिष्ट आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ओमप्रकाष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र द्वारकाराम पु़त्र नासिर राम निवासी भील कच्ची बस्ती को सर्वप्रथम मीजल्स रूबैला का टीका लगाकर जिले में मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा अतिथियो द्वारा बच्चे को टीकाकरण कार्ड प्रदान किया गया तथा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका लगाया गया।

    इस अवसर पर जिला प्रमुख मेघवाल ने कहा कि चिकित्सा एवं षिक्षा विभाग द्वारा मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है। सरकार द्वारा मीजल्स रूबैला का टीका निःषुल्क लगाया जा रहा है। उन्होने आमजन को जागरूक होकर तथा समुदाय स्तर पर सहभागिता निभाते हुए अपने 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका अवष्य लगवाने की अपील की ।

 नगर परिषद सभापति श्रीमती खत्री ने कहा कि आने वाली पीढी स्वस्थ हो इसके लिए बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। मीजल्स रूबैला का सभी बच्चों को टीका लगवाकर कर हमें जिले कोे मीजल्स रूबैला मुक्त बनाना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने षिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर जिले के सभी बच्चों को टीका लगवाना सुनिष्चित करने को कहा एवं कहा कि इस अभियान में निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीका लगने से वंचित नहीं रहें।

आयोजित जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.के बारूपाल, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एम डी.सोनी, सीडीईओ सत्येन्द्र व्यास, एडीईओ कमल किषोर व्यास, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,जैसलमेर के प्रधानाचार्य धनष्याम गोस्वामी , विद्यालय के षिक्षक गण, रोटरी क्लब स्वर्णनगरी के पदाधिकारी पंकज खत्री, बी.एम.छगांणी, हिम्मताराम चैधरी, राजेष भाटिया, अंजू गर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी द्वारा किया गया। रोटरी क्लब स्वर्णनगरी द्वारा सभी बच्चों को चाॅकलेट का वितरण किया गया।

        कार्यक्रम उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा विभागीय अधिकारियो के साथ राजस्थान बाल भारती विद्यालय एवं ढिब्बा पाडा स्थित मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया विद्यालय में आयोजित मीजल्स रूबैला टीकाकरण सत्रो हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा बच्चों को टीकाकरण कार्ड वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बारूपाल ने बताया कि अभियान अन्तर्गत जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के 2 लाख 27 हजार 936 बच्चों को मीजल्स रूबैला का टीका लगाया जायेगा, जिले के समस्त सैक्टरों में मेडिकल टीमों द्वारा निर्धारित कार्य योजना अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है।

--000--

अनुजा अत्याचार निवारण समिति की बैठक स्थगित

       जैसलमेर, 22 जुलाई। जिला अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक जो मंगलवार, 23 जून को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में रखी थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

       सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कवियचा ने बताया कि आगामी बैठक के संबंध में अलग से सूचना जारी कर दी जायेगी।

--000--

बाड़मेर,जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरीः रतनू

बाड़मेर,जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरीः रतनू
-जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन।


बाड़मेर, 22 जुलाई। जल संरक्षण अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरी है। जल संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे सदियांे से जल संरक्षण की परंपरा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित पोस्टर, निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित करते हुए यह बात कही।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे बारिश के पानी को घरांे मंे टांकांे तथा तालाबांे मंे एकत्रित किया जाता है। बाड़मेर के बाशिंदंे पानी की कीमत को बखूबी जानते है। उन्हांेने उपस्थित छात्राआंे से जल शक्ति अभियान तथा पौधारोपण मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अपने अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे को प्रेरित करें। इस दौरान डा. हुकमाराम सुथार ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, बारिश के पानी के संग्रहण, पारंपरिक एवं अन्य जलस्त्रोतांे के जीर्णाेद्वार, पानी के पुर्नउपयोग एवं जल संरचनाआंे के रिचार्ज, वाटरशेड के विकास के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण को प्राथमिकता देनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान का मकसद पूरे देश मंे जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता मंे सुश्री खुशबू बादलानी, दिव्या राजपुरोहित, सुश्री हर्षा शर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता मंे सुश्री सोनू मुजाल्दे, सुश्री माधुरी शर्मा, सुश्री सरिता चौधरी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे सुश्री जयश्री छंगाणी, सुश्री भावना वैष्णव एवं सुश्री भावना जांगिड़ तथा सोनी मुजाल्दे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जल शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित इन प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.मृृणाली चौहान,प्रो.मांगीलाल जैन, प्रो.गायत्री तंवर, प्रो.घनश्याम बिठु, प्रो.पूराराम, प्रो.सूरज प्रकाश,प्रो. सरिता, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.डायालाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे प्रो. मुकेश पचौरी ने अतिथियांे एवं छात्राआंे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अन्य अतिथियांे ने पोस्टर्स का अवलोकन किया।

बालोतरा/बाडमेर विधान सभा पचपदरा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में विकास हेतु मांग

 बालोतरा/बाडमेर विधान सभा पचपदरा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में विकास हेतु मांग

बालोतरा/बाडमेर/जयपुर गुरूवार 22जूलाई 2019
    विधान सभा के बजट सत्र में बुधवार को विधायक पचपदरा मदन प्रजापत ने 2019-20 की अनुदान मागों पर कटौति प्रस्तावों के तहत आबकारी विभाग में गारण्टी राषि पूर्ति वाले षराब कारोबारी को ही बिक्रि की अनुमति देने की आवष्यकता, न्याय विभाग में बालेातरा सेंषन कोर्ट में मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने, जिला न्यायालय बालेातरा में अपर्याप्त भवन के स्थान पर जेरला रोड पर नये भवन के निर्माण हेतु विभाग की पहल करना, जिला कोर्ट बालेातरा में आने वाले फरियादीयों केा बैठने हेतु आधुनिक सुविधा सहित विश्राम कक्ष निर्माण के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए बैठक की उचित व्यवस्था की मांग, कारागार विभाग में कैदियों केा मिलने वाली सुविधाओं की कमी की पूर्ति की जाने की आवष्यकता, बालेातरा कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था बढाने हेतु संसाधन उपलब्ध करवाने की आवष्यकता, बालोतरा में महिला पुलिस थाना/चैकी की स्थापित करने की नितान्त आवष्यकता है साथ ही ट्रफिक पुलिस थाना और नफरी बढाने की आवष्यकता, कला एवं षिक्षा विभाग में बालोतरा में बाद्य नृत्य लोक नृत्य एवं गायक कलाकारों की प्रषिक्षण हेतु कला केन्द्र स्थापित करने की मांग, विधान सभा क्षेत्र पचपदरा में धार्मिक एवं एतिहासीक धरोहरों के सरंक्षणों की आवष्यकता, काॅलेज एवं प्रारम्भिक एवं माध्यमिक षिक्षा में अधिकारियों एवं अध्यापकोें के रिक्त पदों केा भरने की मांग की गई है। विधायक ने अपने भाषण में सरकार केा ध्यान आकर्षित कर करते हुए अवैध खन्न एवं अतिक्रमणों केा हटाने की भी मांग की गई ।

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

    बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार 


बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज प्रकरण संख्या 311/19 धारा 341, 363, 366ए, 384, 376(1), 376(2)एन, 376 डी, 120बी भादसं व पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट में वांछित मुलजिम मनोहरसिंह पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपूत निवासी कितपाला व भट्टाराम पुत्र हराराम जाति भील निवासी कितपाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

बाड़मेर 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
       

बाड़मेर  षिवराज मीना जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमन्ना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय जाब्ता की टीम द्वारा सरहद धोरीमन्ना में हनुमानराम पुत्र सुजानाराम जाति विष्नोई, उम्र 29 साल, निवासी षिवमंदिर, नेडीनाडी धोरीमन्ना के कब्जा से 13 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) बरामद कर मुलजिम हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ मुलजिम हनुमानराम द्वारा उक्त स्मैक रामाराम उर्फ रमेष कुमार पुत्र हरचंदराम जाति विष्नोई, निवासी दांता पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर से खरीद कर लाना बताया। उपरोक्त कार्यवाही पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर एनडपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार
श्री दुर्गसिंह हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर रेल्वे पार्सल वाली गली के सामने सार्वजनिक स्थान पर मुलजिमान संदीप, सुनिल, गुलाम मुस्तफा व मूलचंद द्वारा सार्वजनिक स्थाना पर ताष के पतो पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से जुआ राषि के 7300 रूपये व ताष के पते जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई।

वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
आज दिनांक 22.07.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 67/2018 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नागाणा में वांछित मुलजिम जगदीष पुत्र नरसिंगाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मुढों की ढाणी पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को सरहद मुढों की ढाणी से गिरफ्तार कर पेष अदालत कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं।




रविवार, 21 जुलाई 2019

तेलंगाना: दो युवकों ने बहस के बाद चचेरे भाई की कर दी हत्या, कटा सिर लेकर पहुंचे थाने

तेलंगाना: दो युवकों ने बहस के बाद चचेरे भाई की कर दी हत्या, कटा सिर लेकर पहुंचे थाने
सांकेतिक तस्वीर


तेलंगाना में एक स्तब्ध करने वाली घटना घटी है। यहां दो भाईयो ने किसी बात को लेकर बहस के बाद अपने ही चचेरे भाई की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों मृतक का कटा हुआ सिर लेकर नामपल्ली पुलिस थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नामपल्ली में घटित हुई। आरोपियों ने घटना को सड़क पर भरी दोपहर में अंजाम दिया गया।
विज्ञापन

शाम के करीब छह बजे पेशे से बाइक मैकेनिक मोहम्मद घोसे (22) और कार ड्राइवर इरफान (22) की अपने चचेरे भाई शेख सद्दाम के साथ रजिया के बच्चों की देखभाल न करने को लेकर बहस हो गई। रजिया पीड़ित और आरोपियों की रिश्तेदार थी। वहीं सद्दाम भी पेशे से कार ड्राइवर था।

जब सद्दाम ने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया तो घोसे ने गुस्से में आकर पास के नारियल पानी वाले से चाकू लिया और उससे सद्दाम की गर्दन पर हमला करना शुरू कर दिया। बाद में इरफान ने घोसे से चाकू लिया और उसने भी पीड़ित पर कई वार किए। पुलिस ने बताया कि लगातार हमलों की वजह से सिर धड़ से अलग हो गया। पास से गुजर रहे लोग इस घटना को देखकर स्तब्ध रह गए। दोनों आरोपियों ने धड़ को सड़क पर छोड़ दिया और सिर लेकर पास के पुलिस स्टेशन पहुंच गए।

नालगोंडा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मानभा रेड्डी ने कहा, 'रजिया विधवा थी और उसके दो बच्चे हैं। उसके सद्दाम के साथ कथित तौर पर संबंध थे। जिसके बाद वह उसे लेकर हैदराबाद आया और सरूरनगर के एक घर में उसकी नौकरी लगवा दी। अपने कथित शोषण की वजह से रजिया ने 2017 में आत्महत्या कर ली। इस संबंध में सरूरनगर में एक मामला दर्ज है। उसकी मौत के बाद सद्दाम ने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। हालांकि पिछले दो सालों से वह उन्हें नजरअंदाज कर रहा था। जिसके कारण दोनों आरोपियों के मन में सद्दाम के खिलाफ गुस्सा था।'

जयपुर प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, - प्रेमिका को मारकर खुद झूला फांसी के फंदे से,

ब्रेकिंग--
जयपुर जिले के चंदवाजी से बड़ी खबर-

- प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट,

- प्रेमिका को मारकर खुद झूला फांसी के फंदे से,

- प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना,

- मैंने प्रेमिका को मार दिया है अब मैं भी फांसी पर लटक रहा हूं,

- सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस पहुंची मौक़े पर,

- मृतक युवक है मुकेश मीना और युवती है सुमन मीणा,

- पुलिस जुटी हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच में।

- चंदवाजी थाना क्षेत्र के बड़ी बिलोद गांव की घटना।

बाड़मेर खाकी की ख़ामोशी ने ली एक और बलि,छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या

बाड़मेर  खाकी की ख़ामोशी ने ली एक और बलि,छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या 

@सबलसिंह भाटी

आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय, लेकिन लगता है पुलिस का इकबाल कही खो गया है। खाकी के गैरजिम्मेदाराना रवैये ने एक बार फिर एक युवती की बलि ले ली।

बाड़मेर के रोहिड़ा पाड़ा में रहने वाली एक युवती छेड़छाड़ से परेशान हो कर न्याय व सुरक्षा की उम्मीद लिए पहले पुलिस के पास गई, लेकिन खाकी मनचलों पर कार्रवाही करने की बजाय खामोशी की लंबी चादर तले सो गई।

आखिरकार मनचलों की रोज राज छेड़छाड़ वाली जिलालत भरी जिंदगी से परेशान होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया।

अगर खाकी वक़्त पर उचित कार्रवाही करती तो आज युवती बेवक़्त मौत को गले नही लगाती, अब भी इसी खाकी से उम्मीद है युवती को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर करने वालों को सजा दिलावे व गैरजिम्मेदार ख़ाकी वर्दीधारीयों पर सख्त कार्रवाही करे ताकि युवती की आत्मा को शांति मिले।