शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

राजस्थान *पुलिस इंस्पेक्टर को महिला के साथ देर रात पकडा रंगे हाथों,हंगामा*

राजस्थान *पुलिस इंस्पेक्टर को महिला के साथ देर रात पकडा रंगे हाथों,हंगामा*



कोटा/ शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में
गोबरिया बावडी चौराहे पर गुरूवार देर रात एक हाई वोल्टेज ड्रामा घटित हुआ जब अनंतपुरा सीआई नरेंद्र पारीक को महिला के साथ उसके पति ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकडा । इस घटना को लेकर रात मे ही मोहल्ले मे हंगामा हो गया और लोग घरों से बाहर निकल जमा हो गए
महिला का आरोप पति की शिकायत के लिए बुलाया था घर पर जबकि पति का आरोप उनकी गैरमौजूदगी में पहले भी आ चुका है सीआई नरेंद्र पारीक।  सीआई नरेंद्र पारिक पहुंचा था ब्लू टीशर्ट और जींस में । हालत बिगडे देख सीआई नरेंद्र पारीक मौके से चुपचाप रफूचक्कर हो गया ।

जेसलमेर पूर्व विधायक गुलाब सिंह रावलोत का निधन

जेसलमेर पूर्व विधायक गुलाब सिंह रावलोत का निधन

जेसलमेर  सरहदी जिले जजेसलमेर के पूर्व विधायक गुलाब सिंह रावलोत का आज देर शाम निधन हो गया।रावलोत पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।।रावलोत भाजपा से विधायक रहे थे।।

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

बाड़मेर दो बहनों के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 20-20 साल की सजा

बाड़मेर दो बहनों के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 20-20 साल की सजा

बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत पांच वर्ष पूर्व दो बहनों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में न्यायालय ने दो आरोपियों को 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 25-25 हज़ार के जुर्माने से दंडित किया है।

विशिष्ट लोक अभियोजक सवाई माहेश्वरी के अनुसार 15 अगस्त 2014 को स्कूल जा रही दो बहनों का रास्ता रोककर आरोपी विरधाराम, चुतराराम व कानाराम ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की और बारी-बारी से उनके साथ  दुष्कर्म किया। घटनाक्रम को लेकर पीड़िताओं ने गिड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमे पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपी विरधाराम व चुतराराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। वहीं आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। मामले को लेकर अभियोजन पक्ष द्वारा 22 गवाह व 44 दस्तावेज प्रस्तुत करने पर न्यायालय द्वारा बहस सुनी गई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर विशिष्ट न्यायाधीश वमितासिंह ने आरोपी विरधाराम व चुतराराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी के तहत 20-20 वर्ष का कठोर कारावास व 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। वहीं न्यायालय ने तीसरे आरोपी कानाराम को मफरूर घोषित किया गया।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक सवाई कुमार माहेश्वरी, सुरेश मोदी व गणपत गुप्ता ने पैरवी की वहीं आरोपी पक्ष की ओर से हाकमसिंह भाटी ने पैरवी की। वहीं परिवादी पक्ष की ओर से कन्हैयालाल जैन ने भी पैरवी की।

बाड़मेर धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से किया गिरफ्तार

बाड़मेर धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से किया गिरफ्तार

धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक जिला बाड़मेर मे पुलिस थाना चैहटन एवम पुलिस थाना कोतवाली मे धोखाधड़ी एवम चिट फण्ड एक्ट मे दर्ज 5 प्रकरण मे नामजद आरोपी दीपक अरोड़ा उम्र 42 साल पुत्र भीमसैन अरोड़ा जाति पंजाबी खत्री, पेशा सी-मैक्स कम्पनी डायरेक्टर, निवासी मकान न. 322 रोयल रेजीडेन्सी सेक्टर 9 द्वारका नई दिल्ली पुलिस थाना द्वारका साउथ नई दिल्ली मूल निवासी गांधीनगर कोलोनी 216/5 रेवाड़ी हरीयाणा जो काफी समय से फरार चल रहा है। जिसकी दस्तयाबी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा के निर्देशन एवं मन अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से स.उ.नि. रावताराम मय टीम को दिल्ली रेवाड़ी की तरफ भेजा गया था। जिनके द्वारा मुलजिम दीपक अरोड़ा की जगह-बजगह तलाश पतारसी के सघन प्रयास किये जाकर उसे पुलिस थाना कोतवाली के प्रकरण संख्या 46 दिनांक 13.02.17  धारा  420, 467, 468, 471, 120बी भादस व 3,4,5 चिट फण्ड एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर बाड़मेर लाया गया है। मुलजिम से अन्य मुकदमात मे भी पूछताछ कर चिट फण्ड के गंभीर प्रकरणो के संबध मे जानकारी प्राप्त करनी है। जिसे आज को न्यायालय मे पी.सी. हेतु पेश किया जायेगा। प्रकरण मे मुलजिम से गहन पूछताछ जारी है।

बाडमेर देवर ने भाभी की नृशंस हत्या की ,पुलिस मौके पे

बाडमेर देवर ने भाभी की नृशंस हत्या की ,पुलिस मौके पे

बाड़मेर
*देवर ने की भाभी की हत्या
*हत्या कर देवर हुआ मौके से फरार*
भाभी गई थी शौच के लिए पीछे पीछे पहुंचा देवर
सुनसान जगे होने से देवर ने की भाभी की हत्या
घटना की सूचना मिलने पर गिड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना सुनकर ग्रामीणों की लगी भारी भीड़
घटनाक्रम को लेकर पुलिस जुटी जांच में
विजय सिंह डिप्टी भी पहुंचे मौके पर
लापुदडा मलवेशान पुलिस थाना गिड़ा की घटना
परेऊ बाड़मेर से जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी वागा राम बोस की रिपोर्ट

उदयपुर पति बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी भाग, संदिग्ध परिस्थिति में मिली विवाहिता की लाश

पति बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी भाग, संदिग्ध परिस्थिति में मिली विवाहिता की लाश

पति बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी भाग, संदिग्ध परिस्थिति में मिली विवाहिता की लाश

उदयपुर में एक विवाहिता के अपने प्रेमी के साथ भाग कर और कहीं रहने के दौरान उसकी मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थतियों में हुई है. उसकी लाश को ससुराल के लोग और पीहर पक्ष ने भी लेने से मना कर दिया है. इस वजह से उसकी लाश उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में काफी समय तक रखी रही. पुलिस द्वारा काफी समझाए जाने के बाद आखिरकार शव को पीहर पक्ष को सौंपा जा सका. इधर विवाहिता का प्रेमी फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

विवाहिता ने ससुराल व पीहर को छोड़ दिया था 

मिली जानकारी के अनुसार, निलोद में भूपालसागर की रहने वाली 28 वर्षीय मंजू की शादी गायरिवास मावली निवासी हीरालाल गाडरी से 2011 में हुई थी. वह दो बच्चों की मां भी थी. बताया जा रहा है कि
दो महीना पहले मंजू मावली के रहने वाले एक शख्स दिनेश डांगी के साथ भाग गई. इसकी रिपोर्ट उसके पति हीरालाल ने पुलिस में लिखा दी. रिपोर्ट में पति ने पत्नी के गुम होने और जेवर के साथ नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट भी लिखाई. पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद मंजू को ढूंढ़ निकाला. लेकिन एक बार फिर मंजू उसी दिनेश डांगी के साथ चली गई. उसने अपने ससुराल के साथ ही पीहर पक्ष को भी छोड़ दिया.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
पिछले कुछ समय से मंजू अपने आशिक के साथ उदयपुर के राणा प्रतापनगर रेलवे कॉलनी में रह रही थी. जानकारी के अनुसार, गत समोवार को उसकी तबीयत खराब हो गई थी. इलाज के लिए उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

विवाहिता का आशिक हुआ फरार

उसकी मौत होने के बाद उसका आशिक दिनेश डांगी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस ने मंजू के शव को एमबी अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई. लेकिन ससुराल के साथ-साथ पीहर पक्ष ने भी मंजू की लाश लेने से इंकार दिया. इसके बाद प्रतापनगर थाना के अधिकारी विवेक सिंह ने पीहर पक्ष को काफी समझाया और आखिरकार उन्हें मंजू का शव सौंप दिया.

श्रीगंगानगर में सेना के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस गन से मारी गोली

श्रीगंगानगर में सेना के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस गन से मारी गोली
 

श्रीगंगानगर में गुरुवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जवान के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. जवान करीब एक माह पहले ही घर दो महीने की छुट्टियां बिताकर आया था.

सुबह ड्यूटी पर आया था

पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाला जवान मिंटू चैतिया (24) 516 ASC बटालियन में था. वह श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना इलाके में स्थित साधुवाली केंट में पदस्थापित था. गुरुवार को उसकी 27 नंबर पर पोस्ट पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे की ड्यूटी थी. मिंटू सुबह ड्यूटी पर आया. वहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सुबह करीब दस बजे ड्यूटी ऑफिसर ने वहां जाकर देखा तो मिंटू मृत पड़ा मिला और उसकी रायफल उसके पास पड़ी थी.
आसाम का रहने वाला था जवान

इस पर उसने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को श्रीगंगानगर के सिविल हॉस्पिटल में रखवाया. बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे सेना के अधिकारियों को सौंप दिया. मिंटू आसाम के देनाजी जिले रहने वाला था. वह हाल ही में दो महीने की छुट्टी काटकर 7 जून को वापस ड्यूटी पर आया था. उसके शव के पास उसका मोबाइल पड़ा मिला है, लेकिन वह लॉक होने के कारण उसे अभी तक खोला नहीं जा सका है.

जयपुर सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन

जयपुर सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन
सेल्फी भेज पते पर बुलाई टैक्सी और फिर कार में बैठ नंगे पांव भागी लुटेरी दुल्हन

शादी के तीन दिन बाद एक दुल्हन जयपुर के मनीष गुप्ता नाम के एक शख्स को धोखा देकर नंगे पांव भाग गई. ये काेई प्रेम कहानी नहीं बल्कि लुटेरी दुल्हन की फ्रॉड कहानी है. युवती का नाम रिया बताया गया है और उसकी गैंग में तीन और साथी है, जिनकी मदद से ये मनीष के घर से 2 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. मामला जयपुर के गलतागेट थाना इलाके के बासबदनपुरा स्थित गणेश कॉलोनी का है. लुटेरी दुल्हन से धोखा खाए मनीष के परिवार को गैंग में शामिल रिया की 'मौसी' ने क्रॉस केस करने की धमकी मिलने के बाद अभी तक पुलिस केस भी नहीं दर्ज कराया गया है.

रिया ने जिसे लूटा वो न बोल सकता न सुन सकता 

मनीष के परिजनों ने बताया कि मनीष और रिया की शादी 24 जून को शहर के एक होटी में हुई थी. मनीष न बोल सकता है न सुन सकता है. इस वजह से लंबे समय से उसकी शादी नहीं हो रही थी. आखिर एक दिन झोटवाड़ा निवासी संजय गुप्ता और गलतागेट के रहने वाले बनवारी खंडेलवाल शादी के लिए रिश्ता लेकर आए थे. उन्होंने ही शादी कराई थी लेकिन मनीष के साथ धोखा हुआ है.

राममंदिर में हिंदू रिति-रिवाज से शादी

मनीष के भाई हनुमान ने बताया कि 24 जून को मनीष और रिया की शादी राजपार्क स्थित राम मंदिर में हिंदू रिति-रिवाज से हुई. 27 तारीख को बैनाड़ा गांव में कार्यक्रम में जाना था, माता-पिता जा चुके थे और मनीष और रिया को जाना था. रिया सारे जेवर पहनकर जाने के लिए तैयार थी लेकिन तभी उसने दवाई की दुकान पर जाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मनीष के भाई हनुमान ने मना किया तो वह रुकी लेकिन मौका देखकर नंगे पांव एक टैक्सी में जाकर बैठकर वहां से फरार हो गई.

दिल्ली के मोबाइल नंबर पर फोन किया, टैक्सी से भागी

शादी के बाद भागने का प्लान के तहत रिया ने मनीष के मोबाइल से घर की नेम प्लेट के साथ अपना फोटो ली और दिल्ली के एक माेबाइल पर भेजी थी. इसी सेल्फी के आधार पर पते पर 27 जून को टैक्सी पहुंची और रिया नंगे पाव उसमें जा बैठी. सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि जिस कार में रिया भागी थी उस पर टोंक के रजिस्टेशन नंबर थे.

जैसलमेर,छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया जारी पूर्व प्रवेशित छात्रों को न्यूनतम अंको में छूट

जैसलमेर,छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया जारी पूर्व प्रवेशित छात्रों को न्यूनतम अंको में छूट

जैसलमेर, 04 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावास योजना में पूर्व प्रवेशित छात्रों को अंको में 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। पूर्व में 50 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर छात्रावास में पुनः प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था।

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवर मल वर्मा ने बताया कि छात्रावासों में पूर्व प्रवेशित छात्र-छात्राओं को गत कक्षा में 40 प्रतिशत अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा एवं प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से 8 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। विद्यालय स्तरीय राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2019 कर दी गई है। महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 25 जुलाई 2019 कर दी गई है।

   निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा छात्रावास 60-40 के अनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार संचालित किये जा रहे है। जिसमें 60 प्रतिशत स्थानों पर उस जाति वर्ग के विद्याार्थियों को प्रवेश दिया जाता है जिस श्रेणी में वह छात्रावास संचालित किया जा रहा है एवं 40 प्रतिशत स्थानों पर अन्य वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।  उल्लेखनीय है कि छात्रावास योजना के अन्तगर्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन वस्त्र, स्टेशनरी, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं कठिन विषयों के लिए विशेष कोचिंग, कम्प्यूटर शिक्षा की सुविधा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस संबध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है।







----000----

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने किया जैसलमेर समिति में कैन्टीन का उद्घाटन, किया पौधारोपण

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने किया जैसलमेर समिति में कैन्टीन का उद्घाटन, किया पौधारोपण



       जैसलमेर, 04 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को पंचायत समिति जैसलमेर के परिसर में कैन्टीन का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी अजय, प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव भी उपस्थित।  अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कैन्टीन का अवलोकन भी किया एवं कहा कि पंचायत समिति परिसर में कैन्टीन की सुविधा उपलब्ध होने से यहां के कार्मिकों के साथ ही यहां आने वाले लोगों को अल्पाहार की सुविधा सषुल्क मिलेगी। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया गया।      इस अवसर पर नवाबखां के साथ ही समाजसेवी विकास व्यास, शंकरलाल माली, प्रदीप राठौड, श्रीमती प्रेमलता चैहान, खटनखां विकास अधिकारी मूलाराम मंगल के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थें।



किया पौधारोपण

 अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने इस मौके पर पौधारोपण किया वहीं इसके साथ ही जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, जिला प्रमुख ने भी पौधा लगाया। उन्होंने पौधो की सार संभाल पंचायत समिति के अधिकारियों को करने को कहा।



----000----



जैसलमेर, सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे को समय सीमा में निस्तारित कर

परिवादी को राहत पहुंचावे-जनअभियोग निराकरण मंत्री श्री मोहम्मद

जैसलमेर, 04 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्या का निस्तारण उपखण्ड एवं जिला स्तर पर हो इसके लिए बहुत ही गंभीर है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे का गंभीरता से लें एवं समय सीमा में प्राप्त षिकायत का निराकरण कर परिवादी को संतुष्ट करें तभी इस पोर्टल की सही उपादेयता सिद्व होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि एल 1 पर जो भी प्रकरण है उसको गंभीरता से देखकर निस्तारण कर दिया जायंे तो एल 2 व एल 3 पर कोई प्रकरण जायेगा ही नहीं। उन्होंने एल 1 अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल नियमित रूप से खोलकर उनके विभाग से संबंधित जो भी समस्या दर्ज है उसका कम से कम समय में निस्तारण कर दें।

अल्पसंख्यक एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों की प्रगति एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे की प्रगति के संबंध में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों बी बैठक को संबोधित कर रहें थंे। बैठक मंे जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

   जन अभियोग निराकरण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जब आमजन की समस्या के निदान के प्रति गंभीर है तो सभी जिला अधिकारियांे को इसकी गंभीरता को समझना होगा एवं प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसुनवाई करके जो भी समस्या आती है उसको अच्छी तरह से समझ कर उसका निदान कर देंगे तो परिवादियों को जिला एवं प्रदेष स्तर पर नहीं आना पडेगा। उन्हांेने माह के प्रथम गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से करने पर जोर दिया एवं कहा कि उपखण्ड स्तर की जनसुनवाई में प्रकरणांे का निस्तारण समय सीमा में हो जायेगा तो सम्पर्क पोर्टल में प्रकरण कम से कम दर्ज होंगे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को इसके लिए विषेष कार्य करने की आवष्यकता जताई। उन्हांेने बैठक के दौरान विभागवार सम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं आमजन से जुडें विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे को नियमित रूप से देखकर उसका निस्तारण अवष्य ही कर आमजन को राहत पहुंचावें। उन्हांेने जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को भी गंभीरता से निस्तारण करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर का यह सर्वोच्च जनसुनवाई का फोरम है इसलिए इसमें दर्ज प्रकरणों में समय पर परिवादी को राहत मिलनी चाहिए उसी भावना से अधिकारियांे को कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को यह भी लगना चाहिए कि अधिकारी हर परिवादी की समस्या को सुनता है एवं उसका निस्तारण करता है।



       उन्हांेने सरकारी कार्यालयों के उपस्थिति के संबंध में औचक निरीक्षण करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अकाल की स्थिति में जिला प्रषासन की टीम ने पषुधन संरक्षण एवं पेयजल परिवहन के संबंध में अच्छा कार्य किया उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाने पर जोर दिया।



       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में सम्पर्क पोर्टल में कुल 38 हजार 634 प्रकरण दर्ज हुए थें जिसमे से 35 हजार 196 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया है। इस प्रकार निस्तारण का प्रतिषत लगभग 91 है। वहीं 11 हजार 915 प्रकरणांे में लोगों को राहत दी जा चुकी है एवं उसका प्रतिषत 30 है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एल 2 व एल 3 स्तर पर बकाया प्रकरणांे का 7 दिवस में व्यक्तिगत रूचि लेकर निस्तारण करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में प्र्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे, निस्तारित प्रकरणांे के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।



----000----




जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की सुनी परिवेदनाएं

      जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की सुनी परिवेदनाएं

अधिकारियांे को प्राथमिकता से परिवेदनाएं निस्तारण करने के दिए निर्देष

पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में जनसुनवाई से मिली लोगों को राहत

       जैसलमेर, 04 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी को उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्या के निराकरण के प्रति गंभीर है इसलिए अधिकारी उनके पास आने वाले व्यक्ति की समस्या धैर्य के साथ सुनकर उनका वहीं पर भी निराकरण करें ताकि लोगों को जिला एवं प्रदेष मुख्यालय पर समस्या के लिए नहीं आना पडें।

       अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री मोहम्मद ने विषेष रूप से आमजन से जुडें विभाग जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, षिक्षा, सामाजिक न्याय इत्यादि के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की कोई भी समस्या हो तो निम्न स्तर पर ही उसका हल करावें ऐसी परम्परा डाल दंे ताकि छोटी समस्या के लिए व्यक्ति को जिला स्तर पर नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि जितनी भी परिवेदनाएं जनुसनवाई के दौरान प्राप्त हुई है उनको सम्पर्क पोर्टल में डाली जाकर संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जैसे ही पोर्टल से उनके पास समस्या आ जाये तो उसका समय सीमा में निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें।

       जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी अजय, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं परिवादीगण उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने अधिकारियों को विषेष हिदायत दी कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखंे। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे का समय सीमा में निस्तारण नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर ही पीडित व्यक्ति को जिला एवं प्रदेष स्तर पर आना पडता है एवं इससे उसे आर्थिक नुकसान भी होता है इसलिए अधिकारी यह सुनिष्चित कर लंे कि अधिकांष समस्याएं उपखण्ड स्तर पर ही निपटा दी जावंे।

       जनसुनवाई के दौरान अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने परिवादियों के प्रार्थना पत्र को एक-एक देखा एवं दुर्ग के वासिंदो द्वारा पानी के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के मामले में आयुक्त नगरपरिषद को कहा कि वे दुर्ग में पानी की आपूर्ति सुचारू करावंे। उन्होंने जेठवाई के लोगों द्वारा विद्यालय का परिणाम कमजोर रहने पर षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ऐसे षिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करें एवं षिक्षण स्तर मंे सुधार लावंे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शक्तिनगर में एएनएम पद के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को जावंध जूनी में पानी आपूर्ति सुचारू करानंे, मसूरडी का नलकूप चालू करने, हड्डा में कमाल की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।

       जनसुनवाई के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे खींया अनुसूचित जाति बस्ती में विद्युत की केबल शीघ्र ही लगवा दें। उन्होंने परिवादी सरपंच खींया के मामले में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे पेयजल पाईप लाईन का कनेक्षन करवा दंे। इसी प्रकार मुबारकखां के मामले में जांवध के पास जीआरएल में पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

       अल्पसंख्यक मंत्री के समक्ष परिवादियों ने खुले मन से अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए एवं उनके निराकरण पर भी भरोसा किया। इस प्रकार मंत्री महोदय की जनसुनवाई लोगों के लिए काफी राहतदायी रही।

----000----


जैसलमेर,ग्राम पंचायत नेतसी में रात्रि चैपाल आज

 जैसलमेर,ग्राम पंचायत नेतसी में रात्रि चैपाल आज 

जैसलमेर, 04 जुलाई। जिले की ग्रामपंचायत नेतसी में रात्रि चैपाल का आयोजन 05 जुलाई, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।



अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने नेतसी पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

जैसलमेर,अवैध बजरी परिवहन धरपकड़ अभियान के तहत पकड़ा गया एक डम्पर

जैसलमेर,अवैध बजरी परिवहन धरपकड़ अभियान के तहत पकड़ा गया एक डम्पर



जैसलमेर, 04 जुलाई। जिले में अवैध खनन के प्रभावी रोकथाम के सम्बन्ध में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा दिए गये निर्देषों की पालना में खनिज, राजस्व, परिवहन, पुलिस विभाग द्वारा गठित दल के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करते हुए जैसलमेर शहर में बजरी का अवैध रुप से परिवहन करते हुए एक डम्पर जब्त किया गया है।खनिज अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि गठित दल द्वारा बजरी का अवैध परिवहन में लिप्त डम्पर के मालिक के विरुद्व आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिषा में आगे भी अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्व इन संयुक्त दलों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।




जैसलमेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक बकाया व चालू राजस्व वसूली प्राथमिकता से करंे-जिला कलक्टर

 जैसलमेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक

बकाया व चालू राजस्व वसूली प्राथमिकता से करंे-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 04 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया व चालू राजस्व वसूली को प्राथमिकता से करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके न्यायालयों में जो प्रकरण विचाराधीन है उनमें आवष्यक कार्यवाही समय पर सुनिष्चित करावंे। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति सजग रहें एवं समय पर निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लावंे।

जिला कलक्टर मेहता ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उप निवेषन प्रहलाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, पोकरण अनिल जैन, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, भणियाणा आंकाक्षा बैरवा के साथ ही तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे सरकारी भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है उनमें धारा 91 के तहत प्रकरण दर्ज करावें वहीं पुराने दर्ज प्रकरणों में नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे पटवारियों को पाबंद करें कि सरकारी भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण न हो इस पर विषेष नजर रखें।

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई करने एवं उस दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को सम्पर्क पोर्टल में दर्ज करने के निर्देष दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को माह के प्रथम गुरूवार को प्रभावी ढंग से जनसुनवाई की कार्यवाही करने के साथ ही करने के साथ ही उपखण्ड स्तरीय समितियों की बैठकंे भी करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियांे को अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर उनकी धरपकड करने एवं उनसे पेनल्टी वसूलने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदारों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत आॅनलाईन हुए आवेदनांे का सत्यापन 15 जुलाई से पूर्व करने के निर्देष दिए।

उन्होंने तहसीलदारांे को निर्देष दिए कि वे तहसीलों का राजस्व रिकाॅर्ड शीघ्र ही आॅनलाईन करवा दंे। उन्होंने आॅडिट पेरो की अनुपालना रिपोर्ट समय पर कराने के निर्देष दिए। उन्होंने विधानसभा एवं लोकसभा के प्रष्नांे का समय पर जवाब भेजने के साथ ही डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि मुआवजे के प्रकरणांे में कहीं पर भी त्रुटि है तो उसको तहसीलदारों के माध्यम से सही करावें ताकि पात्र किसानांे को फसल खराबे का मुआवजा मिल जायें। उन्होंने कहा कि जो पटवारी सही ढंग से कार्य नहीं करते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावंे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ओरण, चारागाह एवं वन विभाग की जो भूमि घोषित है एवं अभी तक राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुई है उनको राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज करावें एवं साथ ही उसकी अनुपालना रिपोर्ट भेजें एवं संबंधित विभाग को भी प्रतिलिपि उपलब्ध करावें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे रोडा एक्ट के तहत बैंकों को वसूली करवाने में पूरा सहयोग प्रदान करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे डिजिटाईजेषन के मामले में गंभीरता से कार्य करें।

-----000-----


जैसलमेर 15 दिवसीय खेल प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर सम्पन्नः-

जैसलमेर 15 दिवसीय खेल प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर सम्पन्नः-
खिलाड़ियों को दी जायेगी बेहतर खेल सुविधाएॅ- कलक्टर

       राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा आयोजित ग्रीश्मकालीन 15 दिवसीय प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर का समापन एवं पुरस्कार समारोह जिला खेल कोम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नमित मेहता जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष खेल परिशद द्वारा प्रषिक्षण षिविर में प्राप्त करनें वाले प्रषिक्षणार्थियों द्वारा बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, फुटबाॅल, कबडडी एवं टेनिस खेल में किये गयें खेल कौषल प्रदर्षन की सराहना की एवं कहा कि जैसलमेर खेल केन्द्र पर खिलाड़ियों का भविश्य उज्जवल है। एवं अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की खेल सुविधा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होनें षिविर में राज्य स्तर पर सब-जूनियर प्रतियोगिता में लगातार 5 वर्शो से स्वर्ण पदक प्राप्त कर रही, जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों व अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को प्रतियोगिता में जीती हुई ट्रोफी देकर बहुमान किया।
      इस अवसर पर षिविर के निदेषक एवं खेल अधिकारी राकेष बिष्नोई द्वारा 15 दिवसीय ग्रीश्मकालीन प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि षिविर में भाग लेनें वाले उक्त खेलो के खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, टी षर्ट व अल्पहार राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सेवा निवृत खेल अधिकारी ल़क्ष्मण सिंह तंवर नें अपनें उद्बोधन में कहा कि यह प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर विगत 31 वर्शो से आयोजित किया जा रहा है। इस षिविर में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों नें राज्य, राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवाई है।
         इस अवसर पर प्रषिक्षण षिविर में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं खेलवार प्रषिक्षण में सहयोग देनें वालों को जिला कलक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। जिनमें बास्केटबाॅल में अभिमन्यु भादू, देवकीनन्दन षर्मा हैण्डबाॅल में कोजाराम फुटबाॅल में मांगीलाल सौलंकी कबडडी में सुजानाराम व टेनिस में आदित्य षर्मा षामिल थे। इस अवसर पर खेल संघों की और से अध्यक्ष जिला बास्केटबाॅल संघ आषाराम मूलचन्दानी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। समापन समारोह में खिलाड़ियों के अभिभावक व सम्बन्धित खेल संघों के पदाधिकारी के रूप में फुटबाॅल संघ के मांगीलाल सौलंकी, राजेन्द्र चैहान, मनोहर सिंह, चन्दन सिंह भाटी टेनिस से बाबूलाल षर्मा बास्केटबाॅल से आषाराम मूलचन्दानी, देवकीनन्दन षर्मा हैण्डबाॅल से कोजाराम चैहान सरीक हुए।