गुरुवार, 4 जुलाई 2019

बाड़मेर धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से किया गिरफ्तार

बाड़मेर धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से किया गिरफ्तार

धोखाधडी व चिटफंड के 5 प्रकरणों में वांछित अभियुक्त दीपक अरोड़ा को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक जिला बाड़मेर मे पुलिस थाना चैहटन एवम पुलिस थाना कोतवाली मे धोखाधड़ी एवम चिट फण्ड एक्ट मे दर्ज 5 प्रकरण मे नामजद आरोपी दीपक अरोड़ा उम्र 42 साल पुत्र भीमसैन अरोड़ा जाति पंजाबी खत्री, पेशा सी-मैक्स कम्पनी डायरेक्टर, निवासी मकान न. 322 रोयल रेजीडेन्सी सेक्टर 9 द्वारका नई दिल्ली पुलिस थाना द्वारका साउथ नई दिल्ली मूल निवासी गांधीनगर कोलोनी 216/5 रेवाड़ी हरीयाणा जो काफी समय से फरार चल रहा है। जिसकी दस्तयाबी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा के निर्देशन एवं मन अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से स.उ.नि. रावताराम मय टीम को दिल्ली रेवाड़ी की तरफ भेजा गया था। जिनके द्वारा मुलजिम दीपक अरोड़ा की जगह-बजगह तलाश पतारसी के सघन प्रयास किये जाकर उसे पुलिस थाना कोतवाली के प्रकरण संख्या 46 दिनांक 13.02.17  धारा  420, 467, 468, 471, 120बी भादस व 3,4,5 चिट फण्ड एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर बाड़मेर लाया गया है। मुलजिम से अन्य मुकदमात मे भी पूछताछ कर चिट फण्ड के गंभीर प्रकरणो के संबध मे जानकारी प्राप्त करनी है। जिसे आज को न्यायालय मे पी.सी. हेतु पेश किया जायेगा। प्रकरण मे मुलजिम से गहन पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें