गुरुवार, 4 जुलाई 2019

जैसलमेर 15 दिवसीय खेल प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर सम्पन्नः-

जैसलमेर 15 दिवसीय खेल प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर सम्पन्नः-
खिलाड़ियों को दी जायेगी बेहतर खेल सुविधाएॅ- कलक्टर

       राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा आयोजित ग्रीश्मकालीन 15 दिवसीय प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर का समापन एवं पुरस्कार समारोह जिला खेल कोम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नमित मेहता जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष खेल परिशद द्वारा प्रषिक्षण षिविर में प्राप्त करनें वाले प्रषिक्षणार्थियों द्वारा बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, फुटबाॅल, कबडडी एवं टेनिस खेल में किये गयें खेल कौषल प्रदर्षन की सराहना की एवं कहा कि जैसलमेर खेल केन्द्र पर खिलाड़ियों का भविश्य उज्जवल है। एवं अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की खेल सुविधा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होनें षिविर में राज्य स्तर पर सब-जूनियर प्रतियोगिता में लगातार 5 वर्शो से स्वर्ण पदक प्राप्त कर रही, जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों व अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को प्रतियोगिता में जीती हुई ट्रोफी देकर बहुमान किया।
      इस अवसर पर षिविर के निदेषक एवं खेल अधिकारी राकेष बिष्नोई द्वारा 15 दिवसीय ग्रीश्मकालीन प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि षिविर में भाग लेनें वाले उक्त खेलो के खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, टी षर्ट व अल्पहार राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सेवा निवृत खेल अधिकारी ल़क्ष्मण सिंह तंवर नें अपनें उद्बोधन में कहा कि यह प्रतिभाखोज खेल-कूद प्रषिक्षण षिविर विगत 31 वर्शो से आयोजित किया जा रहा है। इस षिविर में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों नें राज्य, राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवाई है।
         इस अवसर पर प्रषिक्षण षिविर में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं खेलवार प्रषिक्षण में सहयोग देनें वालों को जिला कलक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। जिनमें बास्केटबाॅल में अभिमन्यु भादू, देवकीनन्दन षर्मा हैण्डबाॅल में कोजाराम फुटबाॅल में मांगीलाल सौलंकी कबडडी में सुजानाराम व टेनिस में आदित्य षर्मा षामिल थे। इस अवसर पर खेल संघों की और से अध्यक्ष जिला बास्केटबाॅल संघ आषाराम मूलचन्दानी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। समापन समारोह में खिलाड़ियों के अभिभावक व सम्बन्धित खेल संघों के पदाधिकारी के रूप में फुटबाॅल संघ के मांगीलाल सौलंकी, राजेन्द्र चैहान, मनोहर सिंह, चन्दन सिंह भाटी टेनिस से बाबूलाल षर्मा बास्केटबाॅल से आषाराम मूलचन्दानी, देवकीनन्दन षर्मा हैण्डबाॅल से कोजाराम चैहान सरीक हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें