गुरुवार, 9 मई 2019

जैसलमेर जिला कलक्टर ने उपखण्ड भणियांणा क्षेत्र के ग्रामीणाॅंचलों का भ्रमण कर

जैसलमेर जिला कलक्टर ने उपखण्ड भणियांणा क्षेत्र के ग्रामीणाॅंचलों का भ्रमण कर

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और पषुधन संरक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एवं ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं ,सुचारु होगी पेयजल आपूर्ति



      जैसलमेर, 9 मई। जिला कलकटर नमित मेहता ने गुरूवार को भणियांणा उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत राजमथाई ,स्वामीजी की ढांणी ,फलसूण्ड ,भूर्जगढ एवं पदमपुरा आदि गांवों का भ्रमण कर वहां पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया और ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सूनी । उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में हो रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में वास्तविक जानकारी ली।

      उन्होंने राजमथाई में राजकीय विद्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की धैर्यपूर्वक परिवेदनाएॅं सूनी तो यहां ग्रामीणजनों ने बताया कि राजमथाई में चार नलकूप बंद है जिसके कारण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या आ रही है। जिला कलक्टर मेहता ने मौकेे पर ही जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे तत्काल एक सप्ताह में दो नलकूप और दूसरे सप्ताह में दो नलकूपों की आवष्यक मरम्म्त करवा कर उसमें नियमित रुप से पेयजल आपूर्ति सुचारु करावें। साथ ही उन्होंने नलकूपों की मरम्म्त व अन्य सामग्री के लिये राजमथाई में उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देष प्रदान किये। यहां पर ग्रामवासियों ने जी.एल.आर जो क्षतिग्रस्त है,उसकी मरम्मत करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया ििक जलदाय विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त जी.एल.आर की पुनःष्च मरम्मत के प्रस्ताव लिए जा रहे है।

      जिला कलक्टर ने पषुषिविर और चारा डिपो की जानकारी ली तथा पंचायतों को कहा कि जो पषुषिविर और चारा डिपो स्वीकृत हो गये है उसको तत्काल ही चालू कर पषुपालकों को राहत पहुंचावें। यहां पर ग्रामीणों की मांग पर नई राजमथाई एवं धौलासर में 200-200 पषुओं के लिए पषुषिविर स्वीकृत करवाने के तहसीलदार को निर्देष दिए। जिला कलक्टर मेहता ने स्वामीजी ढांणी  में भी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सूनी तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर स्वामीजी की ढांणी में जी.एल.आर. जोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है एवं यहां पर भी तहसीलदार को फूलासर में 200 पषुओं के लिए पषुषिविर स्वीकृत कराने के निर्देष दिए।

      जिला कलक्टर ने उप तहसील कार्यालय फलसूण्ड में भी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सूनी एवं पानी आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। यहां समाजसेवी इन्द्रसिंह जोधा ने फलसूण्ड के चारा राजस्व ग्रामों में 100-100 पषुओं के लिए पषुषिवि स्वीकृत कराने की मांग की । तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार भणियांणा को निर्देष दिए कि वे इन राजस्वों गांवों में 100-100 का पषुषिविर स्वीकृत करवाने की तत्काल कार्यवाही करावें। इसके साथ ही ढांणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन करवाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर मेहता ने भूर्जगढ़ और पदमपुरा में ग्रामीण लोगों की परिवेदनाएॅं सूनी तथा पेयजल आपूर्ति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। भूर्जगढ़ में ग्रामीणों ने ट्रेक्टर के टैंकरों से पेयजल परिवहन कराने की मांग की। इस बाबत जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे सरपंच तथा ग्रामवासियों की सहमति से उचित सार्वजनिक स्थलों पर टैंकरों से मांगनुरुप पेयजल परिवहन कर ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया करावें। यहां पर ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने पंचायत क्षेत्र में 500 पषुओं के स्वीकृति के लिए तहसीलदार को आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। इस प्रकार भूर्जगढ वासियों के लिये तो जिला कलक्टर की यह जनसुनवाई बहुत ही राहतदायी रही।

       निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी भणियांणा आकांक्षा बैरवा , तहसीलदार रामजस विष्नोई ,विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ,अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेषचन्द जैन ,अधीक्षण अश्रिायंता प्रोजेक्ट ,विनोद भारती के साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारी साथ में थे।

     

बाडमेर *ए एन एम् दुष्कर्म प्रयास,नर्सिंग संघ ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने का लगाया आरोप*

बाडमेर *ए एन एम् दुष्कर्म प्रयास ए एन एम्   के समर्थन में नर्सिंग संघ आया सामने*।।नर्सिंग संघ ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने का लगाया आरोप*

*बाडमेर बाडमेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा रामजी का गोल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुष्कर्म  और हैवानियत पुरत घटना के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे।।मामले में सात दिन तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की उल्टा स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर दबाव बनाया। महिला कार्यकार्रता द्वारा थाना अधिकारी गुड़ामालानी को दी रपट को दर्ज करने के बावजूद पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी नही देकर मामले को दबाए रखा।।इस प्रकरण के खुलासे के बाद आज नर्सिंग असोसिएशन खुले में पीड़िता  के समर्थन में आया तथा आज उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन जिला प्रशासन को सुपुर्द किया।नर्सिंग संघ ने कहा कि इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है।।इतनी बड़ी घटना पर थाना अधिकारी द्वारा सात दिनों तक पर्दा डाल रखा।।आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक तक को घटना की जानकारी नही दी। उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए अन्यथा संघ प्रदेश स्तर तक असन्दोलन करेगा जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।।

इधर मामले में ट्रैक को नई जानकारी मिली है कि धोरीमन्ना स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी इस मामले को लेकर पुलिस थाना अधिकारी से मिले थे उन्हें उदासर में गत दिनों ए एन एम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले और  विभाग की बदनामी का हवाला देकर मामले को लटकाने की बात कहने का तथ्य सामने आया।यहां तक कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी घटना की जानकारी नही दी।पीड़ित मेडिकल के लिए दर दर ठोकर खा रही थी इस दौरान बी सी एम ओ से भी मदद की गुहार की मगर उसकी एक न सुनी।।थाना अधिकारी ने भी स्वास्थ्य कार्यकार्रता द्वारा दी गई मुकदमा रिपोर्ट को गम्भीरत से नही लिया। जबकि पीड़ित ने सपनी रपट 29 अप्रैल को ही दे दी थी जिसकी प्राप्ति रसीद उसके पास मौजूद है।।कल मामला सामने आने के बाद तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की घटना के होने से इनकार करते रहे।जबकि पीड़ित महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता न्याय के लिए भटक रही थी।स्थानीय स्तर पर उसका उपचार तक नही कराया उसे जालोर जिले के सांचोर उपचार के लिए जाना पड़ा।चूंकि महिला स्वस्थ्य कार्यकार्रता बाहरी प्रान्त की रहने वाली है और अपराध में शामिल लोग स्थानीय होने के कारण मामले को दबाने का प्रयास किया गया।।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि पूरे मामले की वास्तविकता और षड्यंत्र को जनता के सामने लाये ।इस मामले को दबाने वाले स्वास्थ विभाग और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। इस प्रकरण में निजी प्रैक्टिस करने वाले और रामजी का गोल स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ की भूमिका संदिगध रही जिसकी जांच होनी चाहिए।।

अभी:अभी जोधपुर:तिंवरी में युवक ने की पाक विस्थापित महिला व उसकी बेटी की हत्या, अवैध संबंधों का संदेह*

*अभी:अभी जोधपुर:तिंवरी में युवक ने की पाक विस्थापित महिला व उसकी बेटी की हत्या, अवैध संबंधों का संदेह*

जोधपुर/ जिले के तिंवरी गांव के समीप एक युवक ने गुरुवार दोपहर अपनी कार से मां.बेटी को कुचलने के पश्चात उनके सिर पर पत्थर मार हत्या कर दी। दोनों का मारने के पस्चात युवक गांव के समीप स्थित राजीव गांधी लिफ्ट नहर में कूद गया। नहर के बाहर उसका सामान मिला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में उसे तलाश रही है।

तिंवरी गांव के समीप एक युवक सुखदेव गवारिया एक ढाबा चलाता है। उसके ढाबे पर पाक विस्थापित 42 वर्षीय दमी देवी अपनी बेटी 22 वर्षीय इंदिरा के साथ काम करती थी। बताया जा रहा है कि सुखदेव के इंदिरा के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर मां.बेटी में भी कई बार तकरार होती रहती थी। दो.तीन दिन से मां.बेटी का किसी बात पर सुखदेव से विवाद हो गया। इससे खपा सुखदेव ने आज दोपहर सड़क किनारे जा रही मां.बेटी पर अपनी कार चढ़ा कुचल दिया। दोनों को कुचलने के बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने नीचे उतर कर दोनों के सिर पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां कुछ लोगों के पहुंचने पर सुखदेव भाग निकला। इंदिरा का तो वहीं दम टूट गया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां दमी देवी को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा थाए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसे के पश्चात पुलिस ने सुखदेव की तलाश में कई टीमों को भेजा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सुखदेव का स्कूटर नहर के पास पड़ा है। साथ ही उसके जुते भी वहीं है। इस पर पुलिस नहर किनारे पहुंची। वहां आभास मिला कि मां.बेटी को मारने के पश्चात सुखदेव ने नहर में कूद जान देने की कोशिश की है। इस पर गोताखोरों को बुलाया गया। अब नहर में उसकी तलाश की जा रही है।

बाडमेर मीठे का तला में लाठी के वार से पत्नी की हत्या*

*बाडमेर मीठे का तला में लाठी के वार से पत्नी की हत्या*

*बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्र चोहटन  थाना क्षेत्र के मीठे का तला गांव में एक विवाहिता की उसके पति ने लाठी के वार हत्या कर दी।।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे।।आरोपी हिरासत में।।

जानकारी के अनुसार मीठे का तला निवासी जामिल खान पुत्र बादर खान ने आपसी कहासुनी में अपनी पत्नी मेहरा से सिर पर लाठी से वार कर दिया।जिससे मेहरा की मौके पे ही मौत हो गई।पुलिस थाना चोहटन को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जमाल को हिरासत में लिया।।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।।आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ कर रही है।।

बुधवार, 8 मई 2019

*जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल*

*जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल*

जैसलमेर जिले के लाठी थाना इलाके में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार हादसा लाठी थाना इलाके के भोजक गांव के पास दोपहर में हुआ. वहां एक बोलेरो की सामने से आ रही कार से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए. सूचना पर लाठी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंचाया. वहां एक और घायल ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का उपचार जारी है...

*बाडमेर में भी गैंग रेप की शिकार महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता का एक सप्ताह बाद भी मेडिकल नहीं, मामला दबाने का आरोप*

*बाडमेर में भी गैंग रेप की शिकार महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता का एक सप्ताह बाद भी मेडिकल नहीं, मामला दबाने का आरोप*

*बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में भी मतदान के दिन एक महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता के साथ गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया। मामला गुड़ामालानी थाने में दर्ज जरूर किया मगर पीड़ित की मेडिकल जांच आज तक नही करवाई गई।।आरोपी प्रभावशाली होने से पुलिस मामले पर पर्दा डाल रही है।।जानकारी के मुताबिक राम जी का गोल स्वास्थ्य केंद्र में 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को चार अज्ञात युवक स्वास्थ्य केंद्र में जबरन घुसे।महिला स्वास्थ्य कार्यकार्रता के हाथ पांव बांध उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।युवकों की हैवानियत देखो की स्वास्थ्य कार्यकार्रता का होंठ तक काट के अलग कर दिया।।दुष्कर्म के बाद युवक पीड़ित का मोबाइल भी साथ ले गए।।अगले दिन पीड़िता गुड़ा मालाणी थाने पहुंची और सी आर नम्बर 88 का मामला धारा 376,354,323 सहित अन्य धाराओं में दर्ज कराया।मगर मामला दर्ज हुए आठ दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित मेडिकल के लिए दर दर की ठोकर खा रही है।उसने धोरीमन्ना के बी सी एम  ओ को भी भी मामला बताकर सहयोग मांगा मगर उन्होंने कोई रुचि नही दिखाई।।स्वास्थ्य कार्यकार्रता निजी अस्पताल में उपचार कराने को मजबूर है।पुलिस मामले को दबाने में लगी है।।आरोपी राजनीतिक रशुखात वाले बताए जा रहे है।।आखिर पुलिस पीड़िता का मेडिकल क्यों नही करवा रही न ही मामले की जेन्च हो रही न ही आरोपियों की कोई गिरफ्तारी हुई।।एक सरकारी महिला कार्मिक के साथ इस कदर हैवानियत हो गई। प्रशासन और पुलिस चुप्पी साधे बेठे है।।
पीड़िता ने बताया कि चुनाव के चलते उसके द्वारा दर्ज मामले पर कोई कार्यवाही नही की।।न मेडिकल करवाया न आरोपियों की तलास की गई।पुलिस पूरे मामले में ढुलमुल रवैया अपना कर मामले को दबा रही है।।मुझे न्याय चाहिए।।आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।।

इधर गुड़ामालानी थानाधिकारी पेमाराम चौधरी से बात की तो उन्होंने उल्टा पूछा कि आप तथ्यों के साथ छेड़छड़ कर रहे।जब उन्हें यह पूछा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया तो उन्होंने फोन काट दिया।।

मंगलवार, 7 मई 2019

अलवर ,पति के सामने गैंग रेप प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार ,थाना अधिकारी निलंबित

अलवर ,पति के सामने गैंग रेप प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार ,थाना अधिकारी  निलंबित 


अलवर राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने दलित लड़की के साथ न केवल रेप किया, बल्कि उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैएक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चूका हे ,घटना को लेकर पुरे राजस्थान में बवाल मचा हे .इधर प्रारंभिक कार्यवाही में देरी के कारन थानगंज के थाना अधिकारी को निलंबित कर दिया

बता दें कि बीते 26 अप्रैल को एक दलित महिला पति के साथ ससुराल जा रही थी. रास्ते में कुछ दबंगों ने उसके पति को धमका कर महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया और अश्‍लील फोटो और वीडियो बनाकर धमकी देने लगे कि अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.

पीड़िता ने बताया कि थानागाजी थाना क्षेत्र के बामनवास काकड़ के रास्ते अलवर की ओर जा रही बाईपास सड़क पर कलाखोरा गांव के पास गुर्जर समाज के युवकों ने कथित रूप से उन्हें रोक लिया. रोकने के बाद सड़क के पास रेत के गहरे टीलों में ले गए और वहां पर आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ जमकर अत्याचार किया.

पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप
स्थानीय पुलिस के अनुसार सभी लड़कों ने लड़की और उसके मंगेतर को डरा धमका कर अपने बस मेंcrimeकर लिया. इसके बाद लड़की के साथ हवस की हैवानियत भरा खेल खेला. लड़की की अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल में लिया. बाद में उस वीडियो को वायरल कर दिया.इस घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है ओर डरा हुआ है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. अपराधियों को गिरफ्तारी मांग भी जोर पकड़ने लगी है.

थानागाजी क्षेत्र के थानाधिकारी सरदार सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस ने छोटेलाल ,जीतू ओर अशोक सहित 5-6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी शख्स गुर्जर समाज से आता है और क्षेत्र में उसका राजनीतिक प्रभाव भी है. इसलिए शुरुआत में डर की वजह से पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज नही करवाई गई थी.

नागौर पादु में सिरकटी लाश मिली युवक की,शिनाख्त नही


नागौर पादु में सिरकटी लाश मिली युवक की,शिनाख्त नही


जयपुर/ पादू(नागौर)। नागौर जिले के अजमेर रोड पर आने वाले पादू कलां थाना इलाके में एक युवक की सिर कटी लाश मंगलवार दोपहर को मिली है। पुलिस व प्रत्यशदर्शियों के अनुसार युवक के गुप्त हिस्से की जांच के बाद प्रतीत हो रहा है कि मृतक मुस्लिम हो सकता है। हालांकि पूरी सच्चाई मृतक की पहचान होने के बाद ही सामने आएगी। युवक की नृशंस हत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही गर्दन काटकर सिर धड़ से अलग किया गया है। क्योंकि मौका ए वारदात पर खून की तेज धाराएं बहने के अलामात मिले हैं।


फोटो नृशंस होने की वजह से क्रॅाप किया गया है। ताकि रीडर को यह विभत्स फोटो देखते समय परेशानी न हो। पहचान के लिए शरीर के बाकी हिस्से का फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पादूकलां थाना इलाके के सथानी गांव के पास खेतों में युवक की लाश मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक 26 से 35 साल के बीच का हो सकता है। हालांकि युवक का सिर धड़ से अलग होने की वजह से जांच नहीं हो पा रही है। इधर युवक की नीली जींस की पेंट से एक पांच रुपए का नोट ही मिला है। इसके अलावा उसकी पहचान करने का कोई सबूत मौके से नहीं मिल पाई है। अजमेर से एफएसएल टीम को बुलवाया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।


फोटो नृशंस होने की वजह से क्रॅाप किया गया है। ताकि रीडर को यह विभत्स फोटो देखते समय परेशानी न हो। पहचान के लिए शरीर के बाकी हिस्से का फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के जिलों के थानों में भी बॉडी की फोटो भेजी गई है। सोशल मीडिया पर भी सिर कटी लाश की फोटो काफी वायरल हो रही है। मगर दोपहर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।

बाडमेर *किसानों को राहत देने वाले शगुन नही निकले,व्यापारियों ने देखे शगुन

बाडमेर *किसानों को राहत देने वाले शगुन नही निकले,व्यापारियों ने देखे शगुन*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए अशौक राजपुरोहित की रिपोर्ट*

बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ की ओर से आखातीज का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान व्यापारियो ने परंपरागत रूप से आगामी वर्ष में बारिश की संभावना एवं जमाने के शगुन देखे। अनाज व्यापारियों के बारिश की संभावनाओं के सगुन देखने की प्रक्रिया से बाड़मेर के किसानों के लिए बुरी खबर आई है। सगुन में जहाँ मानसून के सामान्य होने का नतीजा सामने आया है वही विभिन्न अनाजो के भाव भी अच्छे नजर नही आये है। बाड़मेर जिला अनाज व्यापार संघ ने मंगलवार को अपनी बरसो पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए चार कुलड़ बनाए गए। इस दौरान देखे गए शगुन के अनुसार भादवा माह में ठीकठाक बारिश होगी। जबकि जेठ आषाढ़ सावन माह सामान्य वर्षा होगी। मान मनुहार के बाद आगामी वर्ष के भावों में ग्वार , मूंग , मोठ एवं मतीरा के अलग अलग भाव लिए गए।बाड़मेर की कृषि उपज मंडी में किसानों के प्रमुख पर्व आखातीज के देखे गये शुगनों में सैकड़ो व्यापारी एवं ग्वार गम मिल वाले सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुस्तैनी परम्पराओं को जीवित रखते हुए काली ऊन सफेद ऊन पानी में डाली गई। इसके तहत अच्छे जमाने की आस देखी गई। इस दौरान हंसराज कोटडिया, गौतम चमन ,बाबूलाल संखलेचा, पवन सिंघवी ,गौतम बोथरा ,सम्पतराज बोथरा,रतन वडेरा, अशोक सेठिया समेत सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

*बाडमेर सरहद पर उड़ी शारदा एक्ट की धज्जियां,दर्जनों बाल विवाह सम्पन,* *जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बाल वुवः रोकने के दावे खोखले*


  • *बाडमेर सरहद पर उड़ी शारदा एक्ट की धज्जियां,दर्जनों बाल विवाह सम्पन,*


*जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बाल वुवः रोकने के दावे खोखले*
*सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल* *बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की रिपोर्ट*





*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में अक्षय तृतिया के एक दिन पहले आखा बीज पर दर्जनों की संख्या में बाल विवाह सम्पन हुए।जिनमे कई तो दूध मुंह बच्चो के विवाह भी शामिल थे। जबकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दावे कर रहा था कि जिले में बाल विवाह रोकने के पर्याप्त कदम उठाए है कंट्रोल रूम स्थापित किया। जबकि ऐसे विवाहों की सूचना के लिए गांव स्तर पर ग्राम सेवक ,पटवारी अधिकृत किये गए थे इसके बावजूद जिला प्रशासन बाल विवाह रोकने में विफल रहा।।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।।प्रशासन ने जांच आरम्भ कर दी।।प्रशासन का दावा है वीडियो पुराना है ।

जानकारी के अनुसार बाडमेर जिला मुख्यालय से मात्र 13 किलामीटर दूरी पर सोनवार रात्रि को अबूझ सावे के तहत दूध मुन्हें दो जोड़ो की शादी परिजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सामोन हुआ इसमे कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हुए।

पश्चिमी राजस्थान में परंपरागत रूप से आखा तीज के अबूझ सावे पर बाल विवाह की परम्पराए ग्रामीण अंचलि में सदियों से चली आ रही है।।इसे रोकने के प्रयासो के नाम जिला प्रशासन खूब मशक्कत करता है फिर भी बाल विवाह रुकने का नाम नही ले रहे।।इस वर्ष भी ग्रामीण अंचलों में दर्जनों बाल विवाह सम्पन हुए।।जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा शारदा एक्ट की धज्जियां उड़ती रही।इसका जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नही।।दूध मुंहे बच्चो को गोदी में लेकर फेरे करवाए गए।।जिले में कई समाजो में परंपरागत रूप से बाल विवाह अक्षय तृतिया पर किये जाते हैं।

जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ग्रामीण भी उनके दो कदम आगे जाकर सोच अक्षय तृतीया के एक दिन पहले या दिन में ही विवाह सम्पन करवाने लग गए।।

सोमवार, 6 मई 2019

हादसा / शादी समारोह की खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों की कार पलटी, एक की मौत, पांच घायल

हादसा / शादी समारोह की खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों की कार पलटी, एक की मौत, पांच घायल
हादसे के पश्चात क्षतिग्रस्त कार।

जैसलमेर के रामगढ़ से फलोदी जा रही एक बारात में शामिल एक कार पोकरण के समीप पलट गई। तेज रफ्तार के कारम बेकाबू होकर पलटी कार में छह जने सवार थे। इनमें से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है। बारात में शामिल युवक की मौत होते ही शादी समारोह की खुशियों पर ग्रहण लग गया।


रामगढ़ के अनिल पुत्र जेठाराम बार्गव की बारात आज फलोदी जा रही थी। इस दौरान पोकरण के समीप आशापुरा मंदिर रोड पर कार पलट गई। तेज रफ्तार से चल रही कार के सामने यकायक एक जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और यह पलट गई। कार के पलटते ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच जनों को इलाज के लिए पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

पररोड़ा गांव में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस।
अनूपगढ़ (बीकानेर)। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सोमवार को मतदान से पहले अनूपगढ़ के एक गांव में कार से भाजपा की प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। सामग्री व राशि जब्त करने पर कार में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं को लुभाने एवं अन्य प्रकार के प्रलोभनों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत अनूपगढ़ से 12 किमी दूर पररोड़ा के बस स्टैंड पर एक कार की जांच में उसमें से भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए मिले। कार में मौजूद उपजिला प्रमुख तथा विधायक संतोष बावरी के पति प्रभुदयाल बावरी व अन्य नेताओं ने इसे अपनी फसल बेचान की राशि बताया।

हालांकि कार में चुनाव सामग्री भी थी सो निगरानी दल ने उसे जब्त कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर एक पार्टी के कुछ नेता भी वहां पहुंच गए तथा कार्यवाही का विरोध करने लगे। इस पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा विरोध करने वालों को समझाया कि अगर यह राशि चुनाव के लिए नहीं पाई गई तो वापिस कर दी जाएगी। इस पर मामला शांत हुआ।

जैसलमेर शराब के ठेके की आड में रखा विभिन्‍न ब्रांड का 63 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद *

जैसलमेर शराब के ठेके की आड में रखा विभिन्‍न ब्रांड का 63 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद *

जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 06॰05.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन मे दिलीप कुमार हैड कानि पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा विभिन्‍न ब्रांड के 63 कार्टुन अवैध रुप से रखा देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।

*कार्यवाही पुलिस*

जिला पुलिस अधीक्षक डा0 किरण कंग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ कडी कार्यवाही के निर्देशो की पालना मे शराब के ठेकों के लोकेशन व अनुज्ञापत्राें की जांच के दौरान भीखोडाई गांव में फलसूण्‍ड रोड पर स्‍थित नाथूदान चारण की दुकान में शराब ठेका की आड में अवैध शराब के स्‍टॉक‍ व बैचने की सूचना पर दिलीप कुमार मुख्‍य आरक्षक मय जाब्ता पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा भीखोडाई गांव में फलसूण्‍ड रोड पर स्‍थित दुकान की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखे हुए विभिन्‍न ब्रांड के देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर के 63 कार्टुन, एक डी फ्रीज, 8770 रुपये नगद बरामद कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बिना लाईसेंस व बिना शराब के ठेके की लोकेशन के अवैध रुप से शराब बैचने के संबंध में जांच शुरु की गई। भारी मात्रा में उक्‍त अवैध शराब के रखने व बैचने के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
Attachments area

बाड़मेर,प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

बाड़मेर,प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

बाड़मेर, 06 मई। बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। गांवांे अथवा ढ़ाणियांे मंे डिमांड के अनुरूप वरीयता के आधार पर जलापूर्ति की जाए। ताकि ग्रामीणांे को राहत मिल सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि जलापूर्ति से कोई इलाका वंचित नहीं रहे। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय अथवा उपखंड स्तर पर प्राप्त होने वाली ग्रामीणांे की पेयजल संबंधित परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए जलापूर्ति की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी से बाड़मेर जिले मंे टैंकरांे से हो रहे पेयजल परिवहन के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने टयूबवैल खुदाई के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने तथा पूर्व मंे खोदे जा चुके टयूबवैल्स को कमीशंड करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के भवन की प्रगति, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम संबंधित कार्य योजना, दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने, पालनहार योजना के लाभार्थियांे का चिन्हिकरण करवाने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया भुगतान करवाने समेत विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को बकाया विद्युत कनेक्शनांे को जारी करवाने तथा एक ग्राम पंचायत मंे कार्य पूरा होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायत विद्युत कनेक्शन शुरू करने संबंधित निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.संजीव मितल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एस.के. मितल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश

बाड़मेर,बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश

-कलेक्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड अधिकारियांे के कार्यालयांे मंे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे नियंत्रण कक्ष।


बाड़मेर, 06 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने 7 मई को अक्षय तृतीया एवं 18 मई पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाहांे की रोकथाम के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।
       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने निर्देशित किया कि विगत वर्षाें की भांति इस बार भी जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावनाएं रहेगी। इसलिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आदि अपने-अपने इलाकांे में विशेष चौकसी बरतने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिकों, विभिन्न सहायता समूहों, महिला समूहांे, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता साथिन एवं सहयोगिनी, कोर ग्रुप, एनजीओ, पटवारी, नोडल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं अध्यापक आदि को संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय करते हुए सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए पूर्ण रूप से निगरानी रखे। साथ ही कहीं पर भी बाल विवाह की जानकारी हो तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दें। उन्हांेने बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम स्कूली बच्चों के माध्यम से विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बाल विवाह के नुकसानों की जानकारी देने तथा जबरन बाल विवाह की सूरत में संबंधित बच्चों को संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियुक्त बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को पाबंद किया कि वे अपने कर्त्तव्यों की पुख्ता जानकारी रखें तथा अपनी शक्तियों के प्रयोग करते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें। जिला कलक्टर गुप्ता ने आमजन मंे बाल विवाह रोकने के लिए जन जागृति करने के निर्देश दिए है।
समझाइश के साथ सहयोग का आश्वासन लेने के निर्देशः जिला कलक्टर ने ऐसे गांवांे अथवा मौहल्लांे मंे बाल विवाह होने की आशंका है, वहां समन्वित रूप से समझाइश कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा विवाह के आयोजन मंे विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाले पंडित, हलवाई, कार्ड प्रिंटर, पंडाल एवं टेंट मालिक, बैंड बाजा संचालकांे से बाल विवाह मंे सहयोग नहीं करने संबंधित आश्वासन लेने के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानांे से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान 


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चला . शाम छह बजे तक प्रदेश में ६३ प्रतिशत मतदान हुआ ,दोपहर 1 बजे 42.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक यहां 29.37% जबकि सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे. इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की 5 सीटों पर जीत दारोमदार इन 6 महिलाओं पर

प्रदेश में इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. इनमें भाजपा से 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएमसे 3 जबकि 29 अन्य दल,  68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.  118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान

 जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान
 

    जैसलमेर  कल   आसूतार रोड पर रामगढ से 10 किलोमीटर दूर नहर में एक लाष की सूचना मिली जिस पर मौका पर षिवलालसिह उनिपु पहुंचे तो लाष सडी गली अवस्था में थी, लाष का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत लाश की शिनाख्त करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में षिवलाल उनिपु ने जन सहयोग से लाष को नहर से बाहर निकलवाया तथा आस पास के लोगो को बुलाकर पहचान करवायी तो मृतक की पहचान कपडो व हाथ में पहनी अंगूठी से हुयी मृतक का नाम मोहनराम जाति भाट निवासी बडा बाग के रूप में पहचान हुयी, आज दिनांक को बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही के लाष को परिजनो को सुपुर्द की गयी।



बाड़मेर सरहदी गांव जालीला में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार

बाड़मेर सरहदी गांव जालीला  में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार 



aagjani के लिए इमेज परिणाम
फाइल फोटो 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती सेड़वा तहसील के ज़लीला गांव में दोपहर बाद लगी भीषण आग की चपेट में ढाणी के दस परिवार आ गए ,अचानक लगी आग से परिवार जनो ने खुद को तरो जैसे तैसे बचा लिया मगर उनके  आसियाने ख़ाक हो गए ,सेड़वा तहसीलदार को सुचना मिलने पर मौके पे पहुंचे ,दमकल के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं,आग लगने के करने का पता नहीं चला ,आज सरहदी इलाके में सूर्य देवता आग उगल रहे थे ,भीषण गर्मी के चलते धनि में आग लग गयी तेज़ हवा के कारन जल्द आसपास के ासियानो को लपेट में ले लिया ,

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

   à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥â€à¤¥à¤¾à¤¨ बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

मई के दूसरे हफ्ते में राजस्‍थान स्‍टेट एजुकेशन बोर्ड 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट घोषित करेगा. राजस्‍थान बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी 12 मई 2019 तक रिजल्‍ट की घोषणा कर दी जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंडिडेट्स rajresults.nic.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि एग्‍जाम राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे.

स्टूडेंट्स इस तरह अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं:-

सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट टैब पर क्‍लिक करें. तीसरा स्‍टेप डिस्ट्रिक्‍ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) रिजल्‍ट लिंक पर क्‍लिक करें. इसके बाद अपना नाम और रोल नंबर डालें. पांचवीं स्‍टेप स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा. इसके बाद छात्र रिजल्‍ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट भी घोषित हो सकते हैं. कैंडिडेट्स जिन्‍होंने ये एग्‍जाम दिए थे, वे अपना रिजल्‍ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था
जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर पुलिस ने रामगढ़ इलाके से एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. यह ढोंगी बाबा यहां नाम बदलकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था. सोमवार को नहाते समय ढोंगी बाबा का आधार कार्ड गिर जाने से उसकी पोल खुल गई. मामले का खुलासा होने के बाद ढोंगी बाबा की पत्नी और बच्चे तथा उसकी प्रेमिका के परिजन भी यहां पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया ढोंगी बाबा देवीलाल श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके के सलीमपुरा गांव का रहने वाला है. वह गत एक महीने से रामगढ़ में एक काश्तकार के यहां नाम बदलकर अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका के साथ रह रहा था. उसने यहां अपना नाम सुखदेव बता रखा था. सोमवार को
नहाते वक्त देवीलाल के कपड़ों से आधार कार्ड गिर गया. काश्तकार ने जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसे हकीकत का पता चला. इस पर उसने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी.

एक महीने पहले इलाज के बहाने भगाकर ले गया था युवती को
काश्तकार की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने वहां आकर उसे पकड़ा और पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि तांत्रिक का काम करने वाले देवीलाल ने महीनेभर पहले अपने पड़ोस की लड़की का इलाज शुरू किया था. देवीलाल ने उसमें किसी आत्मा का वास बताया. फिर वो उसे इलाज के बहाने देशनोक मन्दिर गया. वहां से फिर उसे भगाकर जैसलमेर के रामगढ़ ले गया. वहां वह एक काश्तकार के पास नाम बदलकर रहने लगा. पूरा मामला सामने आने पर रामगढ़ पुलिस ने सलीमपुरा पुलिस थाने को सूचित किया. इस पर बाबा की बीवी, बच्चे व लड़की के परिजन भी रामगढ़ थाने पहुंच गए.