हादसा / शादी समारोह की खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों की कार पलटी, एक की मौत, पांच घायल
जैसलमेर के रामगढ़ से फलोदी जा रही एक बारात में शामिल एक कार पोकरण के समीप पलट गई। तेज रफ्तार के कारम बेकाबू होकर पलटी कार में छह जने सवार थे। इनमें से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है। बारात में शामिल युवक की मौत होते ही शादी समारोह की खुशियों पर ग्रहण लग गया।
रामगढ़ के अनिल पुत्र जेठाराम बार्गव की बारात आज फलोदी जा रही थी। इस दौरान पोकरण के समीप आशापुरा मंदिर रोड पर कार पलट गई। तेज रफ्तार से चल रही कार के सामने यकायक एक जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और यह पलट गई। कार के पलटते ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच जनों को इलाज के लिए पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया
जैसलमेर के रामगढ़ से फलोदी जा रही एक बारात में शामिल एक कार पोकरण के समीप पलट गई। तेज रफ्तार के कारम बेकाबू होकर पलटी कार में छह जने सवार थे। इनमें से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा है। बारात में शामिल युवक की मौत होते ही शादी समारोह की खुशियों पर ग्रहण लग गया।
रामगढ़ के अनिल पुत्र जेठाराम बार्गव की बारात आज फलोदी जा रही थी। इस दौरान पोकरण के समीप आशापुरा मंदिर रोड पर कार पलट गई। तेज रफ्तार से चल रही कार के सामने यकायक एक जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और यह पलट गई। कार के पलटते ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच जनों को इलाज के लिए पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। वहां सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें