जैसलमेर शराब के ठेके की आड में रखा विभिन्न ब्रांड का 63 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद *
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 06॰05.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन मे दिलीप कुमार हैड कानि पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा विभिन्न ब्रांड के 63 कार्टुन अवैध रुप से रखा देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
*कार्यवाही पुलिस*
जिला पुलिस अधीक्षक डा0 किरण कंग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ कडी कार्यवाही के निर्देशो की पालना मे शराब के ठेकों के लोकेशन व अनुज्ञापत्राें की जांच के दौरान भीखोडाई गांव में फलसूण्ड रोड पर स्थित नाथूदान चारण की दुकान में शराब ठेका की आड में अवैध शराब के स्टॉक व बैचने की सूचना पर दिलीप कुमार मुख्य आरक्षक मय जाब्ता पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा भीखोडाई गांव में फलसूण्ड रोड पर स्थित दुकान की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखे हुए विभिन्न ब्रांड के देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर के 63 कार्टुन, एक डी फ्रीज, 8770 रुपये नगद बरामद कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बिना लाईसेंस व बिना शराब के ठेके की लोकेशन के अवैध रुप से शराब बैचने के संबंध में जांच शुरु की गई। भारी मात्रा में उक्त अवैध शराब के रखने व बैचने के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
Attachments area
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 06॰05.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन मे दिलीप कुमार हैड कानि पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा विभिन्न ब्रांड के 63 कार्टुन अवैध रुप से रखा देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
*कार्यवाही पुलिस*
जिला पुलिस अधीक्षक डा0 किरण कंग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ कडी कार्यवाही के निर्देशो की पालना मे शराब के ठेकों के लोकेशन व अनुज्ञापत्राें की जांच के दौरान भीखोडाई गांव में फलसूण्ड रोड पर स्थित नाथूदान चारण की दुकान में शराब ठेका की आड में अवैध शराब के स्टॉक व बैचने की सूचना पर दिलीप कुमार मुख्य आरक्षक मय जाब्ता पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा भीखोडाई गांव में फलसूण्ड रोड पर स्थित दुकान की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखे हुए विभिन्न ब्रांड के देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर के 63 कार्टुन, एक डी फ्रीज, 8770 रुपये नगद बरामद कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बिना लाईसेंस व बिना शराब के ठेके की लोकेशन के अवैध रुप से शराब बैचने के संबंध में जांच शुरु की गई। भारी मात्रा में उक्त अवैध शराब के रखने व बैचने के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
Attachments area
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें