सोमवार, 6 मई 2019

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

अनूपगढ़ में वोटिंग से पहले कार से चुनाव सामग्री और संदिग्ध राशि जब्त

पररोड़ा गांव में कार्रवाई करने पहुंची पुलिस।
अनूपगढ़ (बीकानेर)। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सोमवार को मतदान से पहले अनूपगढ़ के एक गांव में कार से भाजपा की प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। सामग्री व राशि जब्त करने पर कार में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं को लुभाने एवं अन्य प्रकार के प्रलोभनों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत अनूपगढ़ से 12 किमी दूर पररोड़ा के बस स्टैंड पर एक कार की जांच में उसमें से भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए मिले। कार में मौजूद उपजिला प्रमुख तथा विधायक संतोष बावरी के पति प्रभुदयाल बावरी व अन्य नेताओं ने इसे अपनी फसल बेचान की राशि बताया।

हालांकि कार में चुनाव सामग्री भी थी सो निगरानी दल ने उसे जब्त कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर एक पार्टी के कुछ नेता भी वहां पहुंच गए तथा कार्यवाही का विरोध करने लगे। इस पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा विरोध करने वालों को समझाया कि अगर यह राशि चुनाव के लिए नहीं पाई गई तो वापिस कर दी जाएगी। इस पर मामला शांत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें