गुरुवार, 15 नवंबर 2018

कांग्रेस भाजपा की पहल का फायदा उठाने के मूड में,कई चोंकाने वाले वाले नाम*पोकरण से चित्रा सिंह या सुनीता भाटी

कांग्रेस भाजपा की पहल का फायदा उठाने के मूड में,कई चोंकाने वाले वाले नाम*पोकरण से चित्रा सिंह या सुनीता भाटी 

*भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यासियो की सूची पहले जारी करने के बाद कांग्रेस भाजपा की सूची पर गहन मंथन कर टक्कर के उम्मीदवारों पर मंथन कर मजबूत उम्मीदवार उतारने का प्रयास कर रही इन प्रयासों में कई स्थापित नेता भी प्रभावित हो रहे। बाड़मेर जैसलमेर में भी कई चोंकाने वाले नाम आने की संभावना है।।सूची पर मंथन जारी है।पोकरण में हिन्दू कार्ड को ध्वस्त करने की रणनीति पे चर्चा हुई है।।उम्मीदवारों पर पुनः चर्चा होकर अंतिम रूप दिया जा रहा है सूची में देरी का यह कारण भी सामने आ रहा है।।भाजपा के उम्मीदवारों का तोड़ कांग्रेस निकाल सूची जारी करेगी।।अंतिम समय मे सूची जारी होने से बगावत की संभावना कम रहेगी।।

चूरू बस से अवैध शराब का परिवहन करते चार को पकड़ा, एस्काॅर्ट कर रही डस्टर गाडी भी जब्त

चूरू बस से अवैध शराब का परिवहन करते चार को पकड़ा, एस्काॅर्ट कर रही डस्टर गाडी भी जब्त


चूरू  थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ श्री राणीदान पु.नि, श्री हरफूलसिंह हैड कानि, श्री गोपालसिंह हैड कानि, श्री सुरेश कुमार कानि, श्री विजयसिंह कानि को दौराने गश्त वक्त 01.20 पीएम को जरीये मुखबीर ईतला मिली कि सरदारशहर की तरफ से एक बस मे हरियाणा निर्मित अवैध शराब आ रही है व बस के आगे एक बिना नम्बर डस्टर कार एस्कोर्ट कर रही है। इस ईतला पर पु.नि ने रेलवे पुलिया सडक मेगा हाईवे रतनगढ पर नाकाबन्दी शुरू कर डस्टर कार बिना नम्बरी को रोककर व बस नम्बर आर जे 18 पीए 9663 को रोककर चैक किया तो बस के अन्दर पिछे की तरफ एक कैबिन बनाया हुआ था जिसके अन्दर से कुल 122 अग्रेंजी शराब बोतलो के कार्टन हरियाणा निर्मित भरे हुए को जब्त किये तथा बस चालक जसवीरसिंह राजपूत निवासी दुलरासर व बस मे बैठे पीरूसिंह राजपूत निवासी आसपालसर, व शीशपाल मेघवाल निवासी सरदारशहर व डस्टर कार चालक राकेश कुमार जाट निवासी ढाणी रणवा व गजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी मितासर को गिरफतार किया व वाहन बस व कार डस्टर को जब्त कर थाना रतनगढ पर मुकदमा दर्ज किया गया।

बाड़मेर,चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया,बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रो में 2194 मतदान केंद्र स्थापित




ई पेपर के लिए राजनीतिक विज्ञापन अधिप्रमाणन करवाने होंगे
बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रो में 2194 मतदान केंद्र स्थापित


बाड़मेर, 15 नवंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान समाचार पत्रों के ई पेपर्स में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक प्रवृत्ति के विज्ञापनों को प्रसारित करवाने से पूर्व सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्र के किसी भी संस्करण के ई पेपर में यदि राजनीतिक प्रवृत्ति का कोई विज्ञापन प्रसारित किया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग के पेड न्यूज के संबंध में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार प्रसारण से पूर्व सक्षम समिति से विज्ञापन का   अधिप्रमाणन करवाना जाना आवश्यक है। उनके मुताबिक समस्त संपादकों से अनुरोध किया गया है कि यदि वे अपने प्रकाशन के किसी भी संस्करण के ई पेपर में राजनीतिक प्रवृति का कोई विज्ञापन प्रसारित करते है तो सम्बन्धित अभ्यर्थी या राजनीतिक दल से सक्षम स्तर पर गठित समिति की ओर से प्राप्त की गई अधिप्रमाणन की प्रति लेना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 2194 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके तहत शिव विधानसभा क्षेत्र में 402, बाड़मेर में 291, बायतु में 329, पचपदरा में 243, सिवाना में 277, गुड़ामालानी में 326, चौहटन में 326  मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई हैं। यह पांच सहायक मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेल्वे कुंआ नंबर 3 मध्य भाग बाड़मेर कमरा संख्या 5, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या 1 बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 सभा भवन जोगियों की दड़ी बाड़मेर दायां भाग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर बायां मध्य भाग बाड़मेर, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय इंदिरा नगर बाड़मेर मध्य भाग कमरा नंबर 7 शामिल है।
-0-
बाड़मेर,चौथे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बाड़मेर,15 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के चौथे दिन बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरुवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण राम चौधरी ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
-0-

बाड़मेर, महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया पहली बार महिला कार्मिक मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया को संपादित करवाएगी

बाड़मेर, महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से रुबरु कराया
पहली बार महिला कार्मिक मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया को संपादित करवाएगी


बाड़मेर, 15 नवंबर। महिला कार्मिकों को आदर्श मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। आप गहनता से प्रशिक्षण लेने के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य संपादित कर उदाहरण प्रस्तुत करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हाल में आदर्श मतदान केन्द्रों में नियुक्त की जाने वाली महिला कार्मिकों को चुनाव सम्बन्धित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन कार्मिकों को ईवीएम एवं वी वी पेट के बारे में तकनीकी और प्रायोगिक जानकारी दी गई। उल्लेखनिय है कि समस्त विधानसभा क्षेत्रो में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिसमे महिला कार्मिकों को तैनात किया जाएगा।

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी



बाड़मेर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों एवं विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन पर प्रभावी एवं नियमित रूप मोनीटरिंग तथा अनुवीक्षण कार्य के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में शिव, सिवाना, गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा के लिए आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद तथा बाड़मेर, बायतु, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस विभोर बदोनी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद से मोबाइल 8000929660 एवं आईआरएस विभोर बदोनी से 8000929656 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह शिव विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक आईएएस मदन चन्द्र डेका के मोबाइल नंबर 8000929653,  बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया के मोबाइल 8000929640, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो के मोबाइल 8000929661, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी से मोबाइल 8000929630, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा से मोबाइल 8000929650,  बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू के मोबाइल 8000929635, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल से मोबाइल 8000929641 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर 18 नवंबर से एक्टिवेट होंगे।
उन्होंने बताया कि इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान दूरभाष 8764233373 को नोडल अधिकारी लगाया गया है। बाड़मेर प्रवास के दौरान विधानसभा चुनाव के  संबंध में आमजन सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं। इसके अलावा संबंधित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेरमतदाता जागरूकता के लिए बनाई रंगोली
बाड़मेर,15 नवंबर। पंचायत समिति चौहटन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने समिति परिसर में रंगोली सजा कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, पर्यवेक्षक डूंगराराम सोनगरा ने महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। समिति परिसर में आकर्षक रंगोली सजाकर सात दिसंबर को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर किया जाए  और अंत में समस्त महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया ।
इस दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, महिला एंव बाल विकास विभाग के डूंगराराम सोनगरा, दिलीप गुप्ता, विमला एंव कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे ।
-0-

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अब कभी भी जारी हो सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की ओर से इसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है. इस बैठक से पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था कि बैठक खत्म होते ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि इससे पहले राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि टिकटों को लेकर पार्टी में कोई गतिरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुसार प्रदेश में युवा, महिला, किसान और समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व का मौका इस लिस्ट में दिया जाएगा.

breaking news के लिए इमेज परिणाम

कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले पांच दिनों से विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की कवायद चल ही है. टिकटार्थियों की बेताबी के बीच बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो गई. इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम थे. पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर होने से पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खलबली मच गई. हालांकि कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने इस पूरी लिस्ट को खारिज कर दिया.

आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया बालदिवस


आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया बालदिवस

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान

दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तमनगर स्थित लिटिल ऐंजल स्कूल में आदिशक्ति फाउंडेशन की टीम ने बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


Image may contain: 1 person, standing

साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति स्कूल से आने एवम जाने के दौरान धूल कण और वाहनों से निकलने वाले जहलीरी गैसों से बचाव के लिए बच्चों में मास्क वितरित किये गए। इसके बाद कई प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिनमें विजेता रहे बच्चो पुरस्कृत किया गया।

Image may contain: 12 people, people smiling, people standing

इस दौरान आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमासिंह पँवार,राष्ट्रीय महासचिव रागिनी पांडेय, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुषमा यादव ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी,सलाहकार और स्कूल की संचालिका श्रीमती मृदुला जी एवं श्री सतीश जी ,दिल्ली मीडिया प्रभारी करिश्मा सोनी , श्रीमती सुनीता शर्मा ने बच्चों को प्रदूषण और उसके निदान के उपाय को लेकर चर्चा की और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस दौरान फाउंडेशन से कई सदस्यों सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।

Image may contain: 5 people, people sitting

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने आईनाथ जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने आईनाथ जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।




जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह जी ने दिधु स्थित आईनाथ जी मंदिर, नाचना में लक्ष्मीनाथ जी मंदिर दर्शन कर जैसलमेर के लिए खुशहाली की कामना करते हुए विभिन्न गांवों का दौरा किया। जैसलमेर युवराज ने दिधु, ताड़ाना, आईंता, बिरमा काणोद, जसुराणा कुंजालड़ी, भोजासर, रिदवा में जनसम्पर्क करते हुए राजपरिवार के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में समर्थन की अपील की। युवराज जैसलमेर ने कालेडूंगर राय, गजरूप सागर स्थित स्वांगिया माता मंदिर के भी दर्शन किए

जैसलमेर।ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01 लपके को किया दस्तयाब

जैसलमेर। ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01 लपके को किया दस्तयाब




जैसलमेर। जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्यवाही करते हुए 01  लपके को दस्तखयाब किया।  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी  वृत जैसलमेर गोपाललाल तथा करणसिह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम के सुपरवाइजर में  सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन वेलकम के तहत लालादीन हैड कानि 83 प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा सम सेण्डऑयुज पर जैसलमेर से आने वाले पर्यटकों को रिसोर्ट, केमल व जीप सफारी के विजिटिंग कार्ड दिखाकर झूठे प्रलोभन देते हुए शेर खा पुत्र खमीशे खा निवासी सगरों की बस्ती सम को दस्तयाब कर पर्यटक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*बाड़मेर जैसलमेर चार लाख वोटरों को भाजपा ने अनदेखा किया,बनिया,आर आर ,ब्राह्मण खफा*

*बाड़मेर जैसलमेर चार लाख वोटरों को भाजपा ने अनदेखा किया,बनिया,आर आर ,ब्राह्मण खफा*

*राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मूल वोटरो को इस बार बाड़मेर जेसलमेर में भाजपा ने प्रतिनिधित्व न देकर दरकिनार कर दिया। भाजपा को यह अनदेखी भारी पड़ सकती है। कल रात अंतिम सूची के साथ बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।।भाजपा के मूल वोटर ब्राह्मण,बनिया और राणा राजपूत समाज को कही से प्रतिनिधित्व नही मिला।।बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा में एक लाख बनिया(जैन,अग्रवाल,माहेश्वरी)सवा से डेढ़ लाख ब्राह्मण ,सवा दो लाख रावण राजपूत मतदाता है।।इन तीन जातियों के करीब चार लाख से अधिक मतदाता है जो सीधे तौर से भाजपा से परंपरागत जुड़े है।।बाडमेर पचपदरा से इन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता था।।मगर बड़ी जातियों के फेर में उलझी भाजपा ने बड़ी संख्या के इन मतदाताओं को प्रतिनिधित्व के लायक नही समझा।।भाजपा की इस अनदेखी को लेकर इन समाजो में सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।।सूत्रों की माने तो भाजपा जाट राजपूतो के चक्कर मे अपने मूल वोटर पर पकड़ खोती जा रही है जिसका खामियाजा पार्टी चुनाव में भुगतेगी।। रावणा राजपूत समाज के धन सिंह मौसेरी ने शिव से सशक्त दावेदारी पेश की थी।।मगर पार्टी ने एंवक़्क़त पर धनाढ्य व्यक्ति को टिकट देकर अध्याय समाप्त कर लिया।।निकट भविष्य में इन तीन जातियों का गठजोड़ महासम्मेलन कराने जा रहा है।।

जैसलमेर।भाजपा प्रत्याषी सांगसिंह भाटी ने देवदर्षन यात्रा प्रारम्भ कर किया जनसम्पर्क



जैसलमेर।भाजपा प्रत्याषी सांगसिंह भाटी ने देवदर्षन यात्रा प्रारम्भ कर किया जनसम्पर्क 
विधायक छोटूसिंह भाटी ने बधाई दी एवं कहा कि पार्टी का प्रसार पचार कर प्रत्यासी सांगसिंह भाटी को भारी मतों से विजयी बनायेगंे

जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के जैसलमेंर विधान सभा प्रत्यासी सांगसिंह भाटीे प्रातः रामदेवरा भादरिया में पूजा अर्चना कर जैसलमेंर पहुचे जहां भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया एवं जैसलमेंर में कमल खिलाने का वादा किया। तत्पष्चात प्रत्यासी सांगसिंह भाटी नें स्वं. हरिकिषन व्यास के घर जाकर चित्र पर माल्यार्पण कर आर्षीवाद लिया तत्पष्चात विधायक छोटूसिंह भाटी के निवास पर पहुचकर उनसे मुलाकात कर बधाई व धन्यवाद देते हुए चुनावी कमान सम्भालने का कहा जिस पर विधायक भाटी ने पूर्ण सहयोग देने का कहते हुए भारी मतो से जिताने का कहा ।

इसके बाद सांगसिंह भाटी , छोटूसिंह भाटी, यूआईटी अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह, विक्रमसिंह नाचना, जिलाध्यक्ष एडवकेट जुगलकिषोर व्यास सहित संगठन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों नें सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्षन कर पुजारी से आर्षीवाद लिया , दुर्ग पर अपार जन समूह ने प्रत्यासी सांगसिंह भाटी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर समर्थन का आष्वासन दिया। प्रत्यासी सांगसिंह भाटी ने ख्याला मठ, तेमडेराय मंदिर पहुचकर धोंक देकर संतो से आर्षीवाद लिया उससे पूर्व पोकरण से जैसलमेंर आते हुए सोढाकौर, चांधन, हमीरा, रेंवन्तसिंह की ढाणी के ग्रामीणो में जोरदार स्वागत कर भारी मतों से विजयी बनाने उसी प्रकार सोनाराम बैलदार की ढाणी धउवा पिथला खूहडी सिपला म्याजलार आदि गांवों में प्रत्षषी सांगसिह का जोरदार स्वागत किया।

जैसलमेर।तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

जैसलमेर।तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत


जैसलमेर। जिले के उपखंड फतेहगढ  के लखा ग्राम पंचायत में स्थित भाडली गांव में तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हुई । पुलिस थाना झिझनीयाली के थानाधिकारी अरविन्द चारण ने बताया कि अर्जुन सिंह रावणा राजपूत की 3 पुत्रियां दुर्गा 21,वर्ष पुजा 20,वर्ष कचन 18,वर्ष जो पानी लेने के लिए तालाब में पानी लेने गई थी जहां पर एक युवती का पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई जिसको बचाने के लिए दो बहनों ने लगाई तालाब में छलांग बहिन को बचाने के लिए जिस पर गहरा पानी होने की वजह से तीनों ही सगी बहने पानी में डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस थाना झिझनीयाली को दी गई जिस पर थाना प्रभारी अरविंद चारण मैं जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे उच्च अधिकारियों को जानकारी दी इस पर सीईओ गोपाल लाल शर्मा एसडीएम सुमन सोनल घटनास्थल पर पहुंचे मृत युवतियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए दाह सस्कार किया गया।  तीन अर्थिया एक ही घर से निकलने से आम जन के आखो मे नम हो गई गाव पुरा गमगीन रहा। 

जैसलमेर भाडली में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत

जैसलमेर भाडली  में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत 

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड के भड़ली गांव में तीन बालिकाओ की तलब में डूबने से मौत हो गयी ,जानकारी के अनुसार तालाब पर एक दूसरे को बचने के चक्क्र में तीन बालिकाए दुब गयी ,ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकले गए ,

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज


बाड़मेर। गडरिया लोहारों की संघर्ष की दास्तां को अब राजस्थानी फिल्म के जरिए प्लेटफॉम मिला है। जिसमें गडरिया लुहार अपने बच्चे को अच्छी एजुकेशन दिलाकर एक अच्छी जिन्दगी दिलाता है। इस विषय पर बनी राजस्थानी फिल्म 'शंखनाद' मे सारेगामापा व राइजिंग स्टार फेम रोजे खान ने अपनी आवाज दी। राजस्थान की कला संस्कृति को विभिन्न क्षेत्र में पहुंचाने वाले म्यूजिक फिस्ट ग्रुप के निर्देशक रोजे खान संगीत कला अपने पिता श्री दरे खान से सीखे है।



अशोक खान म्याजलार ने बताया कि रोजे खान माटी के लाल फोक स्टार्स के उपविजेता रहे है। राजस्थान के बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके श्रवण सागर की मुख्य भूमिका में सजी इस फिल्म का निर्देशन संतोष क्रांति मिश्रा कर रहे है। श्रवण सागर ने बताया कि फिल्म राजस्थान की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है, जो गडरिया लोहारों के संघर्ष से जुड़ी है। फिल्म गडरिया लोहारो के प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगी , साथ ही राजथानी सिनेमा के लिए सहयोगी साबित होगी।

दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर

दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 53 साल की एक फैशन डिजाइनर और उसके नौकर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह पुलिस को घर से उन दोनों की लाश मिली. मृतकों की पहचान माला लखानी और 50 वर्षीय नौकर बहादुर के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, इस डबल मर्डर में शामिल तीन लोगों ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया. तीनों की पहचान राहुल अनवर, रहमत और बासित के रूप में हुई है.


पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने बीती रात 10 से 12 के बीच वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने हत्या करने के बाद जूलरी लूटी और महिला की ही गाड़ी लेकर भाग निकले. हालांकि फिर उन्हें फंसने का डर लगा और करीब ढाई बजे वंसत कुंज थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब वसंत कुंज स्थित उस घर में पहुंची तो वहां माला लखानी और बहादुर की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अनवर महिला के घर में बने कपड़ों की वर्कशॉप में टेलर था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवर का माला लखानी से पैसों को लेकर भी पहले झगड़ा हुआ था. इसी ने लखानी को कपड़े देखने वर्कशॉप में बुलाया था. इसी दौरान उसने लूट के मकसद से लखानी पर हमला कर दिया. इस बीच शोर सुनकर लखानी का नौकर बहादुर उन्हें बचाने आया, तो उसका भी क़त्ल कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि राहुल के साथ पकड़े गए दो अन्य लोग रहमत और बासित काम के सिलसिले में लखानी के घर आते-जाते थे. इन तीनों ने करीब दस पहले ही हत्या की प्लानिंग बनाई थी और इलाके के ही एक बाजार से चाकू खरीदा था.

पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने अपने निशान मिटाने के लिए वहां सफाई भी की. पुलिस को उनके पास एक बैंग जूलरी, मोबाइल फोन और दूसरी चीज़ें भी मिली है. पुलिस फिलहाल तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

'गाजा' तूफान से भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट

'गाजा' तूफान से भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट

चेन्नई: 'गाजा' चक्रवाती तूफान दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. खबरों की मानें तो यह तूफान आज शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा.

तूफान को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और आपात आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है.

माना जा रहा है कि, इस तूफान की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.

इस संबंध में नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. बता दें, तूफान गुरुवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है.

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.

भाजपा गुजरात की तर्ज पर ,एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं,पार्टी का हिंदूवादी चेहरा

भाजपा गुजरात की तर्ज पर ,एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं,पार्टी का हिंदूवादी चेहरा 

७ दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावो में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना चेहरा बदल जनता के सामने आ रही हे ,\गत वर्ष गुजरात चुनावो की तर्ज पर भाजपा इस बार अपना हिंदूवादी चेहरा उतर रही हे अब तक घोषित १६२ की दो सूचियों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर अपने इरादे साफ़ क्रर  दिए ,यहाँ तक की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद नंबर दो पर रहे पोवेवरफुल मंत्री यूनुस खान का टिकट भी अभी तक नहीं दिया ,संघ ने इस बार किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं देने का इरादा बना रखा हे ,यूनुस खान पर अपने सरकारी बंगलो से शिव मंदिर हटाने और डीडवाना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप भी थे ,वसुंधरा राजे के लाख चाहने पर यूनुस टिकट नहीं प् सके।

सियासतदारों के बीच चर्चा होने लगी है कि जब पार्टी ने हिंदूवादी छवि के नेता ज्ञानदेव आहूजा और बनवारी लाल सिंघल के टिकट को काट दिया तो यूनुस के टिकट पर मुहर लगना आसान नही है. इस चर्चा को इससे भी बल मिल रहा है कि इस बार भाजपा यूपी के तर्ज पर राजस्थान में भी हिंदुत्व कार्ड खेल खेल रही है. यही वजह है कि पार्टी ने पहली सूची में नागौर से दो बार विधायक रहे हबीबुर्रहमान का भी टिकट काट दिया था. आपको बता दें कि भाजपा की 131 प्रतियाशियों की पहली सूची में नाम नहीं आने से यूनुस खान और उनके समर्थकों को झटका लगा था. इसके बाद उनके विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के युवाओं ने सोशल मीडिया पर खान के समर्थन में अभियान शुरू किया. उनके कई समर्थकों ने जयपुर जाकर पार्टी आलाकमान से खान को टिकट देने के लिए दबाव बनाया. हालांकि, टिकट नहीं मिलने के सवाल पर खुद खान कह चुके हैं कि पार्टी का जो भी फैसला होगा. वह उन्हें मंजूर है.

खींवसर से भी नहीं उतारा कोई प्रत्याशी
इधर, नवनिर्मित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की परंपरागत सीट खींवसर से भी भाजपा अपना चेहरा इस सूची में भी तय नहीं कर पाई है. यहां से हनुमान बेनीवाल की भतीजी डॉ. अनिता बेनीवाल टिकट की मांग कर रही हैं. उनके अलावा भाजपा शहर इकाई जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता और भगीरथ मेहरिया भी मजबूत दावेदार हैं.

पार्टी फूंक-फूंक कर रख रही कदम
जानकारी के मुताबिक मार्बल नगरी मकराना कि सीट पर वर्तमान विधायक श्रीराम भींचर और पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया टिकट के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. उनके अलावा आधा दर्जन अन्य दावेदार भी हैं. जिनमें महिला भी शामिल है. ऐसे में यहां से किसी एक को टिकट देने से पहले पार्टी बाद में होने वाली बगावत पर अंकुश लगाने की रणनीति पर भी विचार कर रही है. पहली सूची में सात सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा को अधिकांश सीटों पर बगावत झेलनी पड़ी है. इसलिए बाकी बची तीन सीटों पर पार्टी फूंक फूंक कर कदम रखने की रणनीति अपना रही है. पहली सूची के बाद नागौर, जायल, लाडनूं, मेड़ता और नावां में पार्टी को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.




भाजपा ने उतारे सभी सीटों पर उम्मीदवार,मुकाबला दिलचस्प होंगे थार में

बाड़मेर भाजपा ने उतारे  सभी सीटों पर उम्मीदवार,मुकाबला दिलचस्प होंगे थार में  

बाड़मेर. बीजेपी ने बुधवार को 31 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. जिसमें बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से खुमान सिंह सोढ़ा और चौहटन विधानसभा सीट से आदुराम मेघवाल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है.


इन दोनों सीटों पर वर्तमान में भाजपा चौहटन विधानसभा से भाजपा के विधायक तरुण राय कागा का टिकट काटकर आदूराम मेघवाल को दिया गया है. तो वहीं शिव विधानसभा सीट में वर्तमान के पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जो कि वर्तमान में कांग्रेस में आ चुके हैं, उनकी जगह बीजेपी ने खुमान सिंह सोढा पर अपना भरोसा जताया है. बाड़मेर जिले के भाजपा के सातों उम्मीदवारों को देखते हुए इस बार साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वसुंधरा राजे की जमकर चली है. जो भी राजे के करीबी नेता थे उनको टिकट मिला है.

इस तरीके के कयास लगाए जा रहे थे कि शिव विधानसभा सीट से संघ के करीबी नेता को टिकट मिल सकता है, लेकिन भाजपा की दूसरी लिस्ट से साफ हो चुका है कि इस सीट पर भी वसुंधरा राजे की चली है. बाड़मेर जिले से सातों विधानसभा में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है. वहीं लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. वर्तमान में भाजपा के पास में बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटें में से 6 विधानसभा भाजपा के कब्जे में हैं.

पिछले विधानसभा की तुलना में बाड़मेर जिले के भाजपा ने तीन जगह से अपने प्रत्याशी बदले हैं. बाड़मेर विधानसभा से सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को प्रियंका चौधरी की जगह पर टिकट दिया गया. तो वहीं वर्तमान चौहटन विधायक तरूण राय कागा की जगह चौहटन विधानसभा से अधूरा मेघवाल को भाजपा ने टिकट दिया है. आदूराम मेघवाल इससे पहले एक बार सिवाना विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. संघ के करीबी है लम्बे समय से चोहटन विधानसभा में लोगों के संपर्क में नजर आते रहे हैं.

जैसलमेर-पोकरण में भाजपा ने नए चेहरों पर लगाया दांव, फिर खेला हिंदू कार्ड

जैसलमेर-पोकरण में भाजपा ने नए चेहरों पर लगाया दांव, फिर खेला हिंदू कार्ड

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में भाजपा ने जैसलमेर और पोकरण विधानसभा सीटों से नए चेहरों पर दांव लगाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जैसलमेर से सांगसिंह भाटी और पोकरण से महंत प्रतापपुरी को मैदान में उतारा है.

जैसलमेर विधानसभा से विधायक छोटूसिंह भाटी और पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ का टिकट काट दिया गया है. भाजपा की बुधवार को जारी हुई दूसरी सूची में दोनों विधायकों का पत्ता काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया. जैसलमेर विधानसभा से किसान नेता सांगसिंह भाटी पर दाव खेला गया है. किसान नेता सांगसिंह विधानसभा चुनाव 2003 में भारतीय जनता पार्टी को जैसलमेर विधानसभा से जीत दिलवा चुके हैं.
वहीं 2008 और 2013 में जैसलमेर विधानसभा से लगातार दो बार विधायक छोटूसिंह भाटी धोरों में कमल का फूल खिलाने में सफल रहे हैं. लगातार दो बार विधायक रहने के बावजूद टिकट कटने से जैसलमेर में चर्चाओं के बाजार गर्म है. वहीं आरएसएस और भाजपा की प्रतिष्ठित सीट मानी जाने वाली पोकरण विधानसभा पर बाड़मेर के तारातारा मठ के संत प्रतापपुरी को मैदान में उतारा है. पोकरण विधानसभा से कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार सालेह मोहम्मद के खिलाफ हिन्दू कार्ड खेलते हुए भाजपा ने महंत प्रतापपुरी को मौका दिया है.

पोकरण से विधायक शैतानसिंह का टिकट काटा गया है. गत चुनावों में शैतानसिंह ने कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को करीबन 35 हजार मतों से हराया था. करीबन 35 हजार मतों से जीतने के बावजूद शैतान सिंह राठौड़ का टिकट कटना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जैसलमेर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है.

गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव 7 दिसम्बर को हैं. भाजपा अपनी दो सूची जारी कर चुकी है. जिसमें पहली सूची में करीब 131 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. दूसरी सूची में कुल 31 नाम जारी किए गए हैं। 38 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी हैं. वहीं कांग्रेस ने फिलहाल अपनी कोई भी सूची जारी नहीं की है.

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

वसुंधरा के खास मंत्री यूनुस का छलका दर्द

वसुंधरा के खास मंत्री यूनुस का छलका दर्द
राजस्थान के मंत्री युनूस खान की कार पर हमला

जयपुर . चुनावी मैदान में छिड़े संग्राम के बीच भाजपा की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खासमखास मंत्री यूनुस खान का नाम नहीं होने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पहली सूची में युनूस का नाम गायब होने के चलते कई तरह की सियासी चर्चाओं के साथ ही कयास जन्म ले रहे हैं. वहीं, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए यूनुस खान ने भी अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कि वे कोर कमेटी में शामिल हैं, लेकिन, खुद की टिकट के लिए कैसे बोलें?

भाजपा की ओर से जारी की गई पहली सूची मंत्री युनूस समेत कई मंत्रियों के नाम नहीं है. लेकिन, सियासी चर्चा युनूस को लेकर तेज है. सियासी हल्कों में ये चर्चा लिस्ट जारी होने के बाद से ही बनी हुई है कि वसुंधरा अपने सबसे खासम खास मंत्री युनूस को टिकट नहीं दिला पाई. सूची में खुद का नाम गायब होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान युनुस ने अपनी पीड़ा जाहिर की. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात करने आए परिवहन मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी यदि उन्हें चुनाव में टिकट देगी तो वह लड़ेंगे, वरना भाजपा के लिए ही काम करेंगे. यूनुस खान प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति में सदस्य भी हैं. यही दोनों समितियां प्रत्याशी चयन और टिकट वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बावजूद इसके यूनुस खान का नाम भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में नहीं आ सका . मतलब साफ है कि यूनुस खान के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

यही कारण है कि जो यूनुस खान रायशुमारी के दौरान तक मीडिया में यह बयान देते नहीं थकते थे कि वह डीडवाना से ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब यूनुस खान कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह चुनाव लड़ेंगे वरना पार्टी का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी का जो फैसला होगा वह उसके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि यूनुस खान के मन में इस बात की पीड़ा जरूर है कि प्रदेश भाजपा की दो प्रमुख समितियों में शामिल होने के बावजूद उनका नाम पहली सूची में नहीं आ पाया.

हालांकि इस बारे में जब उनसे सवाल किया तो खान ने कहा कि वो इन दोनों ही प्रमुख समितियों में शामिल जरूर हैं, लेकिन समिति में रहकर खुद के टिकट के बारे में बोलूं तो यह शोभा नहीं देता. गौरतलब है कि भाजपा की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में 131 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. लेकिन इस सूची में एक भी मुस्लिम समाज से होने वाले प्रत्याशी का नाम नहीं था. पहली सूची में नागौर से मौजूदा मुस्लिम विधायक हबीबुर्रहमान का टिकट भी काट दिया गया. जबकि यूनुस खान के विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में प्रत्याशी के नाम का ऐलान होल्ड पर रखा हुआ है.