गुरुवार, 15 नवंबर 2018

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी

बाड़मेर व्यय पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी व्यय पर रखेंगे निगरानी



बाड़मेर, 15 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों एवं विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन पर प्रभावी एवं नियमित रूप मोनीटरिंग तथा अनुवीक्षण कार्य के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में शिव, सिवाना, गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा के लिए आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद तथा बाड़मेर, बायतु, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस विभोर बदोनी को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद से मोबाइल 8000929660 एवं आईआरएस विभोर बदोनी से 8000929656 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह शिव विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक आईएएस मदन चन्द्र डेका के मोबाइल नंबर 8000929653,  बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया के मोबाइल 8000929640, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो के मोबाइल 8000929661, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी से मोबाइल 8000929630, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा से मोबाइल 8000929650,  बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू के मोबाइल 8000929635, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल से मोबाइल 8000929641 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर 18 नवंबर से एक्टिवेट होंगे।
उन्होंने बताया कि इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान दूरभाष 8764233373 को नोडल अधिकारी लगाया गया है। बाड़मेर प्रवास के दौरान विधानसभा चुनाव के  संबंध में आमजन सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं। इसके अलावा संबंधित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेरमतदाता जागरूकता के लिए बनाई रंगोली
बाड़मेर,15 नवंबर। पंचायत समिति चौहटन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने समिति परिसर में रंगोली सजा कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, पर्यवेक्षक डूंगराराम सोनगरा ने महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। समिति परिसर में आकर्षक रंगोली सजाकर सात दिसंबर को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर किया जाए  और अंत में समस्त महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया ।
इस दौरान पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, महिला एंव बाल विकास विभाग के डूंगराराम सोनगरा, दिलीप गुप्ता, विमला एंव कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे ।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें