गुरुवार, 15 नवंबर 2018

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज


बाड़मेर। गडरिया लोहारों की संघर्ष की दास्तां को अब राजस्थानी फिल्म के जरिए प्लेटफॉम मिला है। जिसमें गडरिया लुहार अपने बच्चे को अच्छी एजुकेशन दिलाकर एक अच्छी जिन्दगी दिलाता है। इस विषय पर बनी राजस्थानी फिल्म 'शंखनाद' मे सारेगामापा व राइजिंग स्टार फेम रोजे खान ने अपनी आवाज दी। राजस्थान की कला संस्कृति को विभिन्न क्षेत्र में पहुंचाने वाले म्यूजिक फिस्ट ग्रुप के निर्देशक रोजे खान संगीत कला अपने पिता श्री दरे खान से सीखे है।



अशोक खान म्याजलार ने बताया कि रोजे खान माटी के लाल फोक स्टार्स के उपविजेता रहे है। राजस्थान के बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके श्रवण सागर की मुख्य भूमिका में सजी इस फिल्म का निर्देशन संतोष क्रांति मिश्रा कर रहे है। श्रवण सागर ने बताया कि फिल्म राजस्थान की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है, जो गडरिया लोहारों के संघर्ष से जुड़ी है। फिल्म गडरिया लोहारो के प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगी , साथ ही राजथानी सिनेमा के लिए सहयोगी साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें