'गाजा' तूफान से भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट
चेन्नई: 'गाजा' चक्रवाती तूफान दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. खबरों की मानें तो यह तूफान आज शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा.
तूफान को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और आपात आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है.
माना जा रहा है कि, इस तूफान की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.
इस संबंध में नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. बता दें, तूफान गुरुवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है.
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.’
अधिकारियों ने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.
चेन्नई: 'गाजा' चक्रवाती तूफान दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. खबरों की मानें तो यह तूफान आज शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा.
तूफान को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और आपात आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है.
माना जा रहा है कि, इस तूफान की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.
इस संबंध में नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. बता दें, तूफान गुरुवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है.
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.’
अधिकारियों ने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें