गुरुवार, 15 नवंबर 2018

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

चुनाव समिति की बैठक खत्म, कभी भी आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अब कभी भी जारी हो सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की ओर से इसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है. इस बैठक से पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था कि बैठक खत्म होते ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि इससे पहले राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि टिकटों को लेकर पार्टी में कोई गतिरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुसार प्रदेश में युवा, महिला, किसान और समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व का मौका इस लिस्ट में दिया जाएगा.

breaking news के लिए इमेज परिणाम

कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले पांच दिनों से विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की कवायद चल ही है. टिकटार्थियों की बेताबी के बीच बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो गई. इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम थे. पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर होने से पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खलबली मच गई. हालांकि कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने इस पूरी लिस्ट को खारिज कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें