सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

जैसलमेर मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों की समुचित उपचार व्यवस्था हो-जिला कलक्टर

जैसलमेर मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों की समुचित उपचार व्यवस्था हो-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मलेरि

या, डेंगू, मौसमी बिमारियों के उपचार की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उचित व्यवस्था रहें ताकि मरीज का समय पर उपचार हो जावें। उन्होंनें राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के बकाया भुगतान में प्रगति लाकर शून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दिये। उन्होंनें माहेष्वरी चिकित्सालय को स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडवाने पर विषेष जोर दिया।
डायमिसिस से मषीन को चालू करें
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अनिल माथुर को निर्देष दिये कि वे जवाहिर चिकित्सालय में डायलिसिस मषीन को शीघ्र चालू करावें वहीं सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, स्टोर की सामग्री का डिस्पोजल करावें दें। आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि चिकित्सालय शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
षिक्षण संस्थाओं में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की हो पालना
जिला कलक्टर मीना ने बैठक में षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे स्कूल सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान की पालना जिले में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे उच्चतम न्यायालय/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी बाल वाहिनी के निर्देषों की पालना करें वहीं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उन बाल वाहिनियों की जांच करें। उन्होंनें जिला षिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों, खेल मैदान भूमि आवंटन विद्युत कनेक्षन की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
सिविल एयर पोर्ट मे पानी का कनेक्षन करावें
जिला कलक्टर को बैठक में सिविल एयर पोर्ट जैसलमेर के मैनेजर की मांग पर अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे एयरपोर्ट पर पानी का कनेक्षन जारी करावें। उन्होनंे मैनेजर को पानी कनेक्षन की डिमांड राषि जमा कराने को कहा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के डेडिकेटेड विद्युत फीडर के संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए डेडीकेटेड फीडर ही है। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि एयरपोर्ट आॅथिरिटी के सुरक्षा कर्मियों के नहर परियोजना के विद्यालय भवन में जहां आवास की व्यवस्था की गई वहां तत्काल ही चार प्रीकास्टेड शौचालय लगाने साथ ही वहां पर 10 पुरूष व 5 महिलाओं के शौचालय का निर्माण कराने, पानी का कनेक्षन कर पेयजल आपूर्ति करावें। इसके साथ ही सिविल एयरपोर्ट के बाहर रोड पर यूनिपोल लगाने, म्याजलार-एयरपोर्ट तिराहे पर सूचना पट्ट डिस्पले करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे यूनियन चैराहा पर साइनेज बोर्ड डिस्प्ले करने के निर्देष दिये।
शहर में उचित सफाई व्यवस्था
उन्होंनें आयुक्त को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बरावें ताकि पाॅलिथीन उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगावें। उन्होंनंे शहर में पेयजल की आपूर्ति भी सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिये।
बेरियों का सर्वे रिपोर्ट पेष करें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को कहा कि वे ग्रामवार बेरियों का सर्वे कर सूची शीघ्र ही उपलब्ध करावें।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, जलदाय जे.पी.जोरवार, पीडब्ल्यूडी सुनील काॅलोनी, आयुक्त झब्बरसिंह चैहार, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, डाॅ अनिल माथुर उपस्थित थे एवं विभागीय अतिविधियों की जानकारी दी।
-----000-----
जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस31 अक्टूबर को विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन, सभी तैयारियां पूर्ण
पूनम स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ व दौड होगी
जैसलमेर, 30 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। जिले मे 31 अक्टूब, मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगी।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला मुख्यालय पर प्रातः 8ः30 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ का कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही प्रातः 9 बजे पूनमसिंह स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता दौड (रन फाॅर यूनिटी) होगी जो गडीसर चैराहा तक जाएगी। इसके साथ ही दोपहर 1 बजे एस.बी.के.कोठारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर व्याख्यान माला रखी गई है वहीं सांय 5ः30 बजे विजय स्तम्भ से इण्डोर स्टेडियम तक मार्च पास्ट का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिले के जनप्रतिनिधि प्रबुद्व नागरिको, मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ही आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर इसमें शामिल होवें।
उन्होंनें जिला मुख्यालय पर स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता ष्शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष प्रदान किये वहीं इस दौड के बाद सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय एकता की शपथ लेगें।
-----000-----
तनोट माता मन्दिर एवं घटियाली माता मन्दिर मे अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों के रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रितजैसलमेर, 30 अक्टूबर। तनोट माता मन्दिर और घंटियाली माता मन्दिर के अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों (श्रमिक) के छह रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति (केवल पुरूष) का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। कर्मचारी (श्रमिक) का वेतन श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अकुषल कर्मचारियांे के लिए निर्धारित दैनिक मजदूरी की निम्न दर 400 रूपये प्रतिदिन के आधार पर दिया जायेगा। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 89 दिनांे के लिए की जायेगी तथा नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन प्रपत्र निषुल्क है।
कार्यवाहक कमाण्डेंट/सचिव तनोट माता मंदिर न्यास 135 वीं बटालियन सीसुबल मुकेष त्यागी ने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय उप महानिदेषक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर), सीमा सुरक्षा बल, कमांडेट 46 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल बहम्रसर जैसलमेर, कमांडेंट 119 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर, कमांडंेट 57 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, पोकरण एवं कमांडंेट 135/161 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ या प्रभारी, एडम बेस तनोट (तनोट माता मन्दिर) से प्राप्त किये जा सकते है। भरा हुआ आवेदन पत्र सम्पूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ 15 नवम्बर 2017 तक इन सभी कार्यालयों में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कमांडेंट 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ कार्यालय में दूरभाष संख्या 02991-270265 पर सम्पर्क कर सकते है।
-----000-----
अभिकर्ता एजेन्सी नवीनीकरण के लिए 15 दिसम्बर तक दस्तावेज कोषालय में पेष करेंजैसलमेर, 30 अक्टूबर। कोषाधिकारी (अल्प बचत) जसराज चैहान ने कोषालय जैसलमेर के अन्तर्गत कार्य करने वाली सभी महिला प्रधान अभिकर्ताओं को सूचित करने वाली सभी महिला प्रधान अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि जिनकी एजेन्सी की वैधता तिथि 31 दिसम्बर 2017 को समाप्त हो रही है, वो वैधता तिथि समाप्ति के 45 दिन पूर्व अपनी एजेन्सी के नवीनीकरण के लिए समस्त दस्तावेज के साथ कोषालय जैसलमेर में जमा करवा दें। इसके अल्पबचत क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवक/युवतियां नवीन एजेन्सी प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन पत्र 15 दिसम्बर 2017 तक कार्यालय (अल्पबचत) में जमा करवा सकते है।
कोषाधिकारी ने बताया कि नवीन एजेन्सी प्राप्त करने के लिए ईच्छुक आषार्थी जैसलमेर का निवासी होना चाहिए । महिला प्रधान अभिकर्ता के लिए शहरी क्षेत्र में 10 वीं पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में 8 वीं पास होना आवष्यक है। पुरूष अभिकर्ता के लिए 12 वीं पास होना आवष्यक है। आवेदन को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा सत्यापन, उनके आचरण व चरित्र अच्छा होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वह किसी राज्य/केन्द्रीय कर्मचारी का निकतम संबंधी नहीं होना चाहिए। अन्य शर्ते व फार्म कोषाधिकारी (अल्पबचत) जैसलमेर कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किये जा सकेगें।
-----000-----
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गतचयनित गांवों में आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित होगी
जैसलमेर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित होगी। जिला एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी उत्तरदायी अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन करावें।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेष के अनुसार 2 नवम्बर को चयनित ग्रामों में छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक होगें। इसी प्रकार 3 नवम्बर करे सामुदायिक रैली का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। इसी प्रकार 4 नवम्बर को युवाओं की रैली का आयोजन होगा। जिसके उत्तरदायी अधिकारी युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर होगें।
आदेष के अनुसार 6 नवंबर को चयनित ग्रामों में महिलाओं की रैली निकाली जाएगी। इसके उत्तरदायी उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी होगें। 6 से 8 नवंबर चयनित ग्रामों में पक्के व कच्चे मकानों पर माण्डवा व नारा लेखन होगा जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के अधिकारी होगें। 13 नवम्बर को विद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसके जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक होगें।
इसी प्रकार 20 नवम्बर को सामुदायिक रैली का आयोजन रखा गया है जिसके उत्तरदायी अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी होगें। 24 नवम्बर को चयनित गांवों में महिलाओं की रैली का आयोजन रखा गया है जिसके प्रभारी उप निदेषक महिला एवं बाल विकास व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य होगें। 27 नवम्बर को चयनित गांवों में युवा रैली का आयोजन रखा गया जिसके उत्तरदायी अधिकारी नेहरू केन्द्र होगें।
जिला कलक्टर ने समस्त उत्तरदायी अधिकारियों को आदेषित किया कि वे इन निर्धारित तिथियों में कार्यक्रमों का सफल आयोजन करायेगें एवं इसके फोटोग्राफस सहित एक पृष्ठ पर कार्यवाही विवरण गतिविधि समाप्ति के अगले कार्य दिवस को भिजवावेगें। इसमें किसी भी स्तर पर षिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा। विकास अधिकारी समन्वयक की भूमिका निभायेगें।
-----000-----

बाड़मेर रियासतो के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान -जोशी



बाड़मेर रियासतो के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान -जोशी
राष्ट्ीय एकता दिवस के पूर्व प्रचार के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित
बाडमेर 30 अक्टूबर देश की 562 रियासतो को एक करना बहुत ही चुनौती भरा कार्य था जिसे देश के पहले गृहमंत्री एंवम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझ-बूझ से बिना खून- खराबे के सफलता पूर्वक देश में एकीकरण कर देश ही नही पूरे विश्व में एक नयी मिशाल कायम की ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एंवम नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बाडमेर जिले के शिव ब्लाक के सीनीयर माध्यमिक विधालय नीबला में राष्ट्ीय एकता दिवस के पूर्व प्रचार अभियान के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि देश को अखण्ड बनाने में लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भागीदारी थी ं उन्होने आजादी से पूर्व ही रियासत विभाग अलग से बना कर हर रियासत के राजा से संपर्क कर उनकी समस्याऐं सुनी ओर उसका हल निकाला ।

इस अवसर पर स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा अन्याय के खिलाफ रहे । न्यायसंगत कार्य के लिये हमेशा उनका आगेबढकर योगदान रहा है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ शर्मा,एंवम नरेन्द्र सिंह ने राष्ट्ीय एकता दिवस के साथ रन फोर यूनिटी के महत्व की जानकारी युवाओ को प्रदान की ।

इस अवसर पर राजेश कल्याण एंवम पबू प्रकाशपूनड वरिष्ठ अध्यापको ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी की विस्तृत जानकारी युवाओ को प्रदान करते हुये कहा कि उनके विचारो को जीवन में अपनाने की आवश्यकता बतायी ।

राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम पेदल रेलीएंवम प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम पैदल रेली का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी एंवम शैतानसिंह ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना करते हुये आव्हान किया कि देश की एकता एंवम अखण्डता बनाये रखने में हमस ब की जिम्मेदारी है इस अवसर पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया तीन विजेता प्रतिभागियो को डीएफपी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

सीनीयर माध्यमिक विधालय नीबला में भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र एंवम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता ईमानदारी तथा शूचिता को बढावा देने के लिये सभी को प्रयास करना चाहिये ।

उन्होने बताया कि भष्टाचार को रोकने के लिये युवाओ को आगे आने की जरूरत है । भष्टाचार चाहे छोटा हो उसकी रोकथाम गांव स्तर पर करने के प्रयास करने चाहिये । इस अवसर पर युवाओ को भष्टाचार के विरूध्द कार्यकरने का संकल्प भी दिलवाया गया ।

इस अवसर पर अध्यापक घेवरचन्द,सीताराम एंवम सेवाराम सोनी शारीरिक शिक्षक का भी सराहनीय सहयोग रहा ।

जैसलमेर 53 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान



 
जैसलमेर  53 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान
05 सर्वाेतम सेवा चिन्ह, 37 अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 11 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.10.2017 को पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित सम्मान समारोह में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस विभाग में बेदाग सराहनीय सेवा देने वाले 53 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें से 05 पुलिस कर्मियों को सर्वोतम सेवा चिन्ह सउनि श्यामसिंह, हैड कानि. सौभाग्यमल, निश्चल कुमार, नरेश कुमार व कानि. जुगताराम एवं 37 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. जालमसिंह, हिराराम, मदनसिंह, रेवंतसिंह, अनोपाराम, उगाराम, श्रवण कुमार, रूपाराम, तुलछाराम, भीखसिंह, मालाराम, आसुराम, जब्बरसिंह, गोरखाराम, गंगासिंह, उगमसिंह, व कानि. अशोक कुमार, अर्जूनराम, उगमाराम, कलदान, नरपतसिंह, जेठाराम, चिमनसिंह, सैयद इमरोज, प्रेमाराम, रूपाराम, वासुदेवसिंह, जयराम, फतेहसिंह, सुखदेव, प्रेमसिंह, प्रेमाराम, हनुमानराम, देवीसिंह, भैराराम, मगसिंह व महिला कानि. चुका तथा 11 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. भगवानाराम, महिला हैड कानि. राजकुमारी, व कानि. अचलाराम, बाबुसिंह, नरपतसिंह, नेणूराम, मूलाराम, भवानीसिंह, अलसाराम, भंवरलाल एवं महिला कानि. विमला को प्रदान किये।

उक्त सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, गंगाराम आरआई पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे मानदेय आधारित अतिथि प्रवक्ता फिजिक्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि 3 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे तक पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमंे एमएससी फिजिक्स प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण पत्रांे के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थी को 250 रूपए प्रति घंटा की दर से मानदेय दिया जाएगा।

बाड़मेर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की



बाड़मेर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।

जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान बाबूलाल संखलेचा ने सोलंकी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सदैव हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते थे। जिला मुख्यालय पर सहायक लेखाधिकारी के रूप मंे उनकी ओर से सराहनीय सेवाएं दी गई।

बाड़मेर गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन



बाड़मेर गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। डिस्काम की ओर से जारी किए गलत विद्युत बिलांे को दुरूस्त करने के साथ इस दरम्यिान संबंधित उपभोक्ताआंे के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाए। नियमित रूप से रीडिंग लेने के साथ समय पर विद्युत बिल जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इन्द्रधनूष कार्यक्रम की प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं केलनोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को पोपर्टी कनेक्शन करवाने तथा शहर मंे सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय मंे सीवरेज कनेक्शन संबंधित सर्वे करके निविदा प्रक्रिया संपादित करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने आयुक्त को पिछले दिनांे शहर के चौराहांे को गोद देने के संबंध मंे हुई बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की अनुपालना मंे एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवां, बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर सुरक्षा एवं समन्वय संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज



जैसलमेर सुरक्षा एवं समन्वय संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रांे तथा सूचना एवं प्रसारण मंे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोंस मैकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन आज

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस दौरान मंगलवार को रन फोर यूनिटी समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़,राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं मार्च-पास्ट समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रमांे का सफल आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फोर यूनिटी का आयोजन इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक होगा। इसका नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, आमजन तथा विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसका प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पुलिस लाइन मैदान मंे 31 अक्टूबर को मार्च-पास्ट का आयोजन होगा। इसमंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं एनसीसी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इधर, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि रन फोर यूनिटी के बाद मंगलवार प्रातः 8 से 9 बजे तक महावीर उद्यान, आदर्श स्टेडियम स्थित मैरिज हाल, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य मार्ग स्टेशन रोड़ से गांधी चौक, कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर,सार्वजनिक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की ओर से नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसके अलावा शपथ के उपरांत राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

सेक्स सीडी कांडः गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति, पत्रकार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

सेक्स सीडी कांडः गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति, पत्रकार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

नई दिल्ली: सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश वघेल पर भी केस दर्ज किया गया है. पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद आज छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची है.

पुलिस विनोद वर्मा से पूछताछ कर सीडी की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे विनोद वर्मा को दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.

विनोद वर्मा पर आरोप है कि इन्होंने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को फोन किया. एक सेक्स सीडी होने की बात कर पैसे की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर सीडी सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि विनोद वर्मा ने ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रकाश बजाज को फोन किया था.

राजेश मूढत ने क्या कहा?

राजेश मूणत ने कहा है कि यह सीडी फर्जी है और उनके चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफा मांगा है.

अजमेर, श्री पुष्कर मेला -2016 ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ समारोह में हुआ नगाड़ा वादन



पंचशील क्षेत्रा में 7 करोड़ की लागत से 33 केवी के 2 नए जीएसएस का शुभारम्भ
अजमेर उत्तर में हुए 156 करोड़ के विद्युत संबंधी कार्य - श्री देवनानी
आसपास के 50 हजार लोगों को होगा फायदा, शहरी विद्युत तंत्रा को सुधारने के लिए हो रहा काम

अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्रा को सुधारने तथा उपभोक्ताओं तक बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रसार तंत्रा को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सिर्फ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही 156 करोड़ रूपए बिजली के क्षेत्रा में खर्च किए गए हैंै। पंचशील में बनने वाले इन 2 नए जीएसएस से क्षेत्रा के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज गणेश गुवाड़ी, पंचशील क्षेत्रा में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत 7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 2 नए जीएसएस के कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे चाहती हैं कि शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरी बिजली पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य व केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत तंत्रा सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर में विद्युत संबंधी विकास कार्यों में विशेष रूचि दिखाकर कार्य किए गए है। विभिन्न स्थानों पर सड़कों के ऊपर से बिजली के तारों का जाल हटाकर भूमिगत केबल डाली गई है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले पौने चार साल में 156 करोड़ के विद्युत संबंधी कार्य करवाए गए हैं। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है जो विद्युत सुधार से अछूता हो। इस कार्य पर और भी करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे।

श्री देवनानी ने कहा कि इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत 7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 2 नए जीएसएस से गणेश गुवाड़ी, माकड़वाली, पंचशील ए ब्लाॅक, ई ब्लाॅक, केरियों की ढाणी, भैरूबाड़ा, विशाल नगर, लोहागल, बीएसयूपी क्वार्टर, देवनगर, हनुमान नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। करीब 50 हजार विद्युत उपभोक्ता इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री प्रकाश मेहरा, श्री धर्मेन्द्र चैहान पस्थित थे।




43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें- श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया जयपुर रोड एवं ज्ञान विहार काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण
अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की पहचान वहां की सड़कों से होती है। पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्रा में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज किशनगढ़ कोठी जयपुर रोड एवं ज्ञान विहार काॅलोनी में विधायक कोष से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल होने जा रहा है। केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं यहां लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्रा सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फाॅयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चैरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है।

राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को भी चैड़ा करने का कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाकर सड़क चैड़ी की गई है। इन कार्यों पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे।

इस अवसर पर पार्षद श्री अनिश मोयल, श्री महेन्द्र जैन मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।




शिक्षा राज्यमंत्राी ने दी गोपाष्टमी की शुभकामना

पुष्कर रोड गौशाला पर किया गौ माता का पूजन


अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को गौपाष्टमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आज पुष्कर रोड स्थित गौशाला पर गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद श्री जे.के.शर्मा, श्री रमेश सोनी, श्री अनिश मोयल, श्री प्रशान्त यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।




माॅडल बनेगा लामाना तालाब, पशुओं क¨ मिलेगी राहत
अजमेर, 28 अक्टूबर। पशु मेले के लिए प्रसिð लामाना म­ माताजी की नाडी तालाब क¨ भी माॅडल रूप म­ विकसित किया जाएगा। इसके लिए तालाब पर खुर्रा निर्माण और सघन वृक्षार¨पण किया जा रहा है। गांव म­ लम्बे समय से तालाब क¨ विकसित किए जाने की मांग बनी हुई थी। अब महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत यह कार्य करवाया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि लामाना म­ माताजी की नाडी तालाब के किनारे प्रसिð काली माता का मन्दिर है। मन्दिर की बनी क्षेत्रा म­ हर साल प्रसिð लामाना पशु मेला लगता है जिसम­ हजार¨ं ग्रामीण और पशु भाग लेते है। साथ ही यह तालाब ग्रामीण¨ं के लिए भी पशुओं क¨ पानी पिलाने, ग्रामीण¨ं के नहाने एवं पानी से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी काम आता है। तालाब पर सुविधाएं नह° ह¨ने से ग्रामीण¨ं एवं पशुओं क¨ र¨जाना परेशानी झेलनी पड़ती थी।

उन्ह¨ंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत माॅडल तालाब म­ विकसित करने के लिए तालाब का चयन किया गया। यहां ग्रामीण¨ं के लिए घाट र्निमाण, पशुओं के पानी पीने के लिए खुर्रा निर्माण, पेड़¨ं के चार¨ं और चबूतरा एवं सघन वृक्षार¨पण किया जाएगा। खुर्रा निर्माण ह¨ने से पशुओं क¨ भी राहत मिलेगी।

सरपंच कैप्टन मांगू सिंह रावत ने बताया कि तालाब की सुन्दरता बढ़ाने के लिए पेड़¨ं के चार¨ं तरफ ग्राम पंचायत द्वारा चबूतरा निर्माण करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीण¨ं क¨ धूप से बचाव एवं रात्रि म­ विश्राम की सुविधा मिलेगी।




बघेरा का माॅडल तालाब बनेगा र्पयटक¨ं के लिए आर्कषण का केन्द्र

महात्मा गांधी नरेगा के तहत माॅडल तालाब के रूप म­ ह¨गा विकसित


अजमेर, 28 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा य¨जना से अभिनव पहल के तहत जिले के अन्तिम छ¨र पर स्थित धा£मक कस्बे बघेरा म­ वराह सर¨वर का र्काय आने वाले दिन¨ं म­ पर्यटक¨ं के लिए आर्कषण का केन्द्र बनेगा।

जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि माॅडल तालाब के किनारे स्थित भारत का एक मात्रा प्राचीनतम भगवान वराह का मन्दिर ह¨ने से प्रतिवर्ष हजार¨ की संख्या म­ यहां पर्यटक आते ह®। तालाब के किनारे पर स्थित भगवान वराह का मन्दिर अपनी प्राचीनता और भव्यता के लिए जाना जाता है। सर¨वर के किनारे फेसवाल निर्माण, प्रवेश द्वार एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य प्रारम्भ ह¨ चुका है। पर्यटक स्थल क¨ ध्यान म­ रखते हुए माॅडल तालाब की फेसवाल की गुलाबी रंग से पुताई भी करवा दी गयी है। तालाब के चार¨ ओर बडे - बडे पेड़ लगे हुए जिसके चार¨ ओर चबूतरे एवं फुटपाथ का कार्य शुरू ह¨ चुका है।

उन्ह¨ंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा भी कार्य म­ विशेष रूचि ली गई है। वर्ष भर पानी से भरा रहने वाले वराह सागर सर¨वर पर राज्य सरकार की मंशानुसार माॅडल तालाब के कार्य ह¨ने से पर्यटक स्थल क¨ एक नई उम्मीद¨ं के पंख लग­गे। महात्मा गांधी नरेगा य¨जना से माॅडल तालाब का निर्माण कार्य शुरू ह¨ने से ल¨ग¨ं म­ खासा उत्साह है।




श्री पुष्कर मेला -2016

ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ

समारोह में हुआ नगाड़ा वादन


अजमेर, 28 अक्टूबर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के द्वारा शनिवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।

मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सुरीला नगाड़ा वादन किया। साथ ही जर्मनी की निना ने पोई डांस, वैनेजुएला के एलन ने कांटेक्ट बाॅल डांस तथा रूस की सोनाटा ने परी नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी लगभग 200 बालिकाओं ने मंगल बेला के गाान पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रामुग्ध कर दिया। ऊष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक के दल ने मरूस्थली काफीले का प्रदर्शन किया।

मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।




होगा हारमोनी मैराथन का आयोजन
अजमेर, 28 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में हारमोनी मैराथन का आयोजन 3 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 28 अक्टूबर से प्रारंभ ह¨ने वाले पुष्कर मेले के द©रान दूसरी बार ऐतिहासिक हारम¨नी मैराथन का आय¨जन 3 नवंबर 2017 क¨ प्रातः 600 बजे किया जाएगा। ऐतिहासिक दरगाह ख्वाजा साहब एवं ब्रह्मा मंदिर के जुड़वा शहर अजमेर और पुष्कर क¨ ज¨ड़ने के लिए पिछले वर्ष यह नवाचार जिला प्रशासन द्वारा किया गया था जिसे संपूर्ण भारत म­ सराहा गया। इस बार भी यह मैराथन दरगाह ख्वाजा साहब की दरगाह से प्रारंभ ह¨कर ब्रह्मा मंदिर तक जाएगी जो मेला मैदान पुष्कर म­ संपन्न ह¨गी। इसका रन लगभग 21 किल¨मीटर का रहेगा।

उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव एवं धा£मक समरसता क¨ बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही इस हारम¨नी मैराथन का प्रारंभ दरगाह ख्वाजा साहब के निजाम गेट से ह¨कर यह महावीर स£कल, बजरंगगढ़, पुरानी च©पाटी, नई च©पाटी ,न©सर घाटी, पुष्कर घाटी, गुरुद्वारापुष्कर ,सावित्राी माता मंदिर एवं मेला मैदान तक पहुंचेगी । शहर के प्रत्येक र्वग के छात्रा¨ं से लेकर श©किया धावक¨ं तक इसम­ भाग ले सकेंगे। इसके लिए एक मिनी मैराथन क¨ भी इसी म­ समाहित किया गया है। मिनी मैराथन भी हाफ मैराथन के साथ ही दरगाह ख्वाजा साहब से प्रारंभ ह¨कर पुरानी च©पाटी पर 3 किल¨मीटर यात्रा संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए न¨डल अधिकारी नगर निगम उपायुक्त प्रशासन ज्य¨ति ककवानी को नियुक्त किया गया है। हारमनी मैराथन क¨ सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे ह®। इसके लिए अधिक से अधिक सामाजिक संगठन¨ं एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा सहय¨ग प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए यूनाइटेड अजमेर,लायंस क्लब अजमेर,र¨टरी क्लब इत्यादि ने अपनी सहमति दी है। हाफ मैराथन म­ जीसी 1, सीआरपीएफ जीसी 2, नसीराबाद आर्मी, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर पुलिस, रेलवे पुलिस फ¨र्स तथा विभिन्न हेल्थ क्लब भाग ले रहे ह®। प्रशासन द्वारा इसे सफल बनाने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन ,चिकित्सकीय तैयारियां एवं रास्ते के नाश्ते एवं वाटर स्टेशन के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है । रजिस्ट्रेशन ई फैक्टर की वेबसाइट के साथ ही नगर निगम उपायुक्त प्रशासन के कार्यालय म­ भी कराया जा सकता है ।

सभी प्रतिभागिय¨ं क¨ मेडल और स£टफिकेट प्रशासन द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
मैराथन का मुख्य आकर्षण इसम­ भाग ले रहे हाॅकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री अश¨क कुमार, बास्केटबाॅल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री ज¨रावर सिंह तथा टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुक्रम जैन एवं मानव ठक्कर रह­गे। वे इस 21 किल¨मीटर के हाफ मैराथन म­ भाग ल­गे। साथ ही इसम­ अजमेर पुष्कर के स्थानीय धावक¨ं के अलावा विदेशी मेहमान भी भाग ले रहे ह®। जिला कलक्टर ग©रव ग¨यल द्वारा समस्त शहरवासिय¨ं से यह आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या म­ भाग ल­ एवं अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर­।




किशनगढ़ में ध्यान की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 27 अक्टूबर। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में तीन दिवसीय ध्यान सत्रा का आयोजन किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना माथुर ने बताया कि स्वस्थ्य मन में ही स्वस्थ व शांत मस्तिष्क रहता है। एकाग्रता व ध्यान के माध्यम से ही विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर अपना अध्ययन कर पाते है। ध्यान की यह तीन दिवसीय कार्यशाला अद्भुत थी। इसमें बच्चों ने तनाव मुक्ति हेतु शिथिलीकरण (रिलेक्शेसन), ध्यान, सफाई व प्रार्थना की विधियां सीखायी गई। विद्यालय के विज्ञान वर्ग की कक्षा 12 की 160 छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने इसमें भाग लिया। इस कार्यशाला का संचालन हार्टफुलनेस संस्था के श्री शैलेन्द्र गौड़, श्री नित्येन्द्र उपाध्याय, श्री मनीष गहलोत, श्रीमती अमिन्दर कौर मैक एवं श्रीमती प्रेमलता गहलोत ने किया। कार्यशाला के पश्चात छात्राएं काफी उत्साहित नजर आयी तथा ध्यान की यह विधि अपने जीवन का हिस्सा बनाने की इच्छा व्यक्त की। अब प्रति सप्ताह एक कालांश ध्यान का कराया जाएगा।










नसीराबाद नगर पालिका के वार्डों को स्थानान्तरण के लिए प्रस्ताव पारित

अजमेर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के कंटोनेंट बोर्ड के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानानान्तरण करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। इसके लिए शनिवार को विशेष बैठक में वोटिंग के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया गया।

नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 का सम्पूर्ण क्षेत्रा तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानान्तरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कंस्लटेशन प्रोसेस प्रारम्भ होने के क्रम में कंटोनेंट बार्ड नसीराबाद द्वारा विशेष बैठक रखी गई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चर्चा उपरान्त वाटिंग के माध्यम से उक्त प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में बिगे्रडियर श्री गगनदीप चीमा कंटोनेंट बोर्ड के सीईओ श्री एच.एस.मीना, सिविल एरिया कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेश सोनी, नसीराबाद के विधायक श्री राम नारायण गुर्जर, कंटोंनेंट बोर्ड के सदस्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान सहित नगर पालिका के मनोनीत सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री एवं स्पाइसजेट की प्रेस काॅन्फ्रेंस जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली, जयपुर-वाराणसी उड़ानें रविवार से शुरू होगी




मुख्यमंत्री एवं स्पाइसजेट की प्रेस काॅन्फ्रेंस

जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली, जयपुर-वाराणसी उड़ानें रविवार से शुरू होगी


जयपुर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को स्पाइसजेट की जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली हवाई सेवा की शुरूआत की औपचारिक घोषणा की। इस हवाई सेवा की पहली उड़ान रविवार 29 अक्टूबर को होगी। स्पाइसजेट रविवार से ही जयपुर-वाराणसी हवाई सेवा भी शुरू कर रहा है।

श्रीमती राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और देश के दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों और आमजन को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जयपुर से जैसलमेर और वाराणसी का सीधा हवाई सम्पर्क हो जाने से धार्मिक पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्पाइसजेट कम्पनी राजस्थान के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू कर हवाई सेवाओं का विस्तार करेगी।

स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक श्री अजय सिंह ने कहा कि उनकी कम्पनी रविवार को राजस्थान से कुल पांच नई उड़़ान शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर-जैसलपुर-दिल्ली के साथ-साथ जैसलमेर-दिल्ली, जोधपुर-दिल्ली, उदयपुर-मुम्बई हवाई सेवाएं भी कल से ही शुरू हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की प्रेरणा और प्रयासों से ही स्पाइसजेट राजस्थान को इतनी अधिक एयर कनेक्टिविटी दे पाया रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन श्री पीके गोयल और स्पाइसजेट के चीफ एडमिनिस्टेªटिव आॅफिसर श्री जीपी गुप्ता उपस्थित थे।

---

बाड़मेर, स्वर्णकार विचार मंच के शिव सोनी बने जिला अध्यक्ष ।



बाड़मेर, स्वर्णकार विचार मंच के शिव सोनी बने जिला अध्यक्ष ।
समाज के प्रति समर्पित,सेवा भावी एव सामाजिक कार्यो में अग्रणी शिव प्रकाश सोनी को स्वर्णकार विचार मंच का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

स्वर्णकार विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल सोनी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश सचिव सुभाष सोनी ने शिव प्रकाश सोनी को बाड़मेर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । प्रदेश सचिव ने 25 अक्टूम्बर को नियुक्ति पत्र जारी कर जिला अध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश सोनी के जिला अध्यक्ष की घोषणा की ।

शिव प्रकाश सोनी के स्वर्णकार विचार मंच का जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद से उनके चित परिचितों, मित्रो, समाज बन्धुओ ने उन्हें उनके घर, प्रतिष्ठान पहुच बधाई व शुभ् कामनाए दी, जिले भर से बधाई व शुभ कामनाए मिलने का क्रम फोन व वाट्सप पर भी जारी रहा है । शिव प्रकाश सोनी पूर्व में भी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर के महामंत्री पद पर रह समाज मे अपनी सेवाएं दे चुके है ओर आज भी सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने के साथ साथ श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष,श्री अखिल भारतीय बाड़मेरा गौत्र स्वर्णकार समिति के सयुक्त सचिव,भी है और भी कई संगठनों से जुड़े है ।

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू    

बाड़मेर : अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वादा किया था परन्तु किसानों को छः घन्टे से ज्यादा बिजली कभी नहीं दी।और अब बिजली कटौती के नाम पर मात्र चार घंटे ही बिजली दी जा रही हैं जबकि अब किसानों के रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी हैं वैसे भी बाड़मेर जिले में इस बार खरीफ़ की फसल कहि पर अतिवर्ष्टि तो कहि पर वर्षा की कमी के कारण नस्ट हो गई थी। इस कारण रबी की फसल की बुवाई के लिए बाड़मेर जिले के किसानों को विशेष प्राथमिकता देते हुए आठ घंटे बिजली देने की मांग की हैं।भादू ने कहा कि यदि सात दिन में सरकार ने आठ घंटे बिजली देने के आदेश नही किये तो बाड़मेर के किसान सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने चेलक रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने चेलक रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
चेलक वासिंदों ने बेटियों को पढानंे का लिया संकल्प
सीतोडाई, डिग्डी, काठोडा में दो दिवस में विद्युत वोल्टेज में होगा सुधार
जैसलमेर, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्राम पंचायत चेलक में शुक्रवार को रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देष दिये। उन्होंनंे ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, षिक्षा, महानरेगा, राषन व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

बेटियांे को पढाने का लिया संकल्प

जिला कलक्टर ने षिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बच्चों की तुलना में बच्चियों का नामांकन कम है। इस संबंध में उन्होंनंे ग्रामीणों को सीख दी कि वे अपनी सभी बेटियों को पढाने के लिये विद्यालय भेजें एवं साथ ही उच्च षिक्षा अर्जित करावें ताकि वे बेटों से भी बढकर उन्नति कर आत्मनिर्भर बनें। इस सीख पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपनी बेटियों को अवष्य ही षिक्षा अर्जित करायेगें। जिला कलक्टर ने यह सुनकर ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जब इस गांव की सभी बालिकाएं स्कूल जायेगी तो वे ग्रामीणों की मांग पर विकास का एक कार्य स्वीकृत करेगें।

विद्युत वोल्टेज में हो सुधार

जिला कलक्टर को ज्ञान सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सीतोडाई, डिग्डी, काठोडा क्षेत्र में नलकूपों पर पिछलें 20 दिन से विद्युत वोल्टेज बहुत कम आ रहा है इसलिए वे खेती नहीं कर पा रहे है। इस संबंध में सहायक अभियंता से जानकारी ली तो बताया कि दो दिवस में विद्युत वोल्टेज में सुधार कर देगें। इसके साथ ही इन्द्रसिंह ने बताया कि उसके नलकूप का बिल ज्यादा आ रहा है इसको भी सही किया जाये इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता को निर्देष दिये कि वे इनके बिल की जांच कर सुधार करावें।

महानरेगा में पात्र लोगों के 5 दिवस में कार्य स्वीकृत करें

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से महानरेगा कार्यो के साथ ही बीपीएल, एससी-एसटी, के पात्र लोगों के व्यक्तिगत लाभकारी कार्यो की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बहुत कम कार्य स्वीकृत है। उन्होंनंे इसको गंभीरता से लिया एवं ग्रामसेवक को सख्त निर्देष दिये कि वे 24 घण्टे में यहां के बीपीएल परिवार जिनकी जमीन दुसरे गांव में उनके केटल शैड कार्य की स्वीकृत कर रिपोर्ट करें। उन्होंनें इसके साथ ही ऐसे पात्र परिवारों के यहां महानरेगा में केटेगरी बी के अन्तर्गत अपना खेत-अपना काम योजना, अन्य कार्य के प्रस्ताव लेकर 31 अक्टूबर स्वीकृत करावें ताकि ऐसे लोगों के यहां लगभग 4 से 5 लाख के कार्य हो सकें । उन्होंनें इस कार्य में किसी प्रकार की देरी होने पर गंभीर परिणाम भुगतने के निर्देष दिये।

दिव्यांगों को करें लाभान्वित

उन्होंनें ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि ग्राम पंचायत में जितने भी दिव्यंाग है उनको भी केटेगरी बी के कार्यो को स्वीकृत कर उन्हें भी लाभान्वित करें वहीं जो दिव्यांग स्कील डेवलपमेन्ट की स्कीम से लाभान्वित होना चाहता है उनको भी लाभ पहुंचावें। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी कि कोई भी पात्र पालनहार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए यह भी सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें ग्रामीणों द्वारा ग्रामसेवक के मुख्यालय पर नहीं रहने की बात कही तो जिला कलक्टर ने कडे निर्देष दिये कि वे मुख्यालय पर रह कर लोगों को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं से लाभान्वित करें।

सभी के बने आधार कार्ड

चैपाल के दौरान उप निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने आधार एवं भामाषाह कार्ड की कितनी उपादेयता है उसके बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि आजकल सभी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिये इनका होना अनिवार्य है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे शीघ्र ही चेलक में षिविर आयोजित कर सभी वंचित रहें लोगों एवं बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा दें। उन्होंनें ग्रामसेवक और पटवारी को निर्देष दिये कि वे पहले से ही ऐसे लोगों की सूची बना दें ताकि केम्प के दिवस सभी के आधार कार्ड बन जावें।

शौचालय निर्माण का लें प्रस्ताव

जिला कलक्टर ने कहा कि जिन परिवारों के यहां अभी भी शौचालय नहीं बनें है वे भी शौचालय बनावें। उन्होंनें इसके लिए विकास अधिकारी व ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे ऐसे शौचालयों के निर्माण के लिये महानरेगा में ंप्रस्ताव लेकर उनकी स्वीकृति करें। उन्होंनंे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों का निर्माण शीघ्र ही पूरा करानें के निर्देष दिये।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं कहा कि वे उनका भरपूर लाभ उठावें। चैपाल में समाजसेवी खींवराजसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं खुले मन से अपनी समस्याओं को रखा। इस प्रकार चेलक में रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिये राहतदायी रही।

-----000-----

30 अक्टूम्बर को म्याजलार व 31 अक्टूबर को खु हडी में विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर

दिव्यांगो को जारी होगे निःषक्तता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 28 अक्टूम्बर । पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविरों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार में में विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि इस षिविर में ग्राम पंचायत म्याजलार, पोछीणा, दव व सत्तों के पंजीकृत विषेष योग्य जन भाग ले सकेगें।

उन्होंनंे बताया कि 31 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी में दिव्यांग प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्रामपंचायत खुहडी, सिपला, अडबाला, छंतागढ, नरसिंगों की ढाणी व बैरसियाला के दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया जाकर उनके आॅनलाईन प्रमाण पत्र बनाये जायेगें। उन्होंनंे बताया कि षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 5 प्रकार की निःषक्तता अंधता, अल्पदृृष्टि ,श्रवण बाधित,चलन निःषक्तता व आटिज्म के प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें । इन पांच प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांग षिविर में उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से अपना चैक अप कराकर निःषक्तता का प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु षिविर में उपस्थित रहे ।

बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी



बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी
(यात्रा के चोथे दिन भाटाला में हुआ वाणी समागम कार्यक्रम )



लोकायन संस्थान, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान व जिला व पुलिस प्रशासन के साझा प्रयास के तहत आयोजित की जा रही कबीर यात्रा अपने चोथे दिन के पड़ाव के तहत दिन को भाटाला गाँव पहुँची, जहाँ पर लोलावा, भटाला व आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने यात्रियों व वाणी कलाकारों की जोरदार आगवानी की तो कलाकारों ने भी वाणी गायन में कोई कसर नही छोड़ी और और माध्यमिक विद्यालय भाटाला में दानसिंह-बाड़मेर, मुरालाला – कच्छ, महेशराम – जैसलमेर, केहराराम – बाड़मेर, लक्ष्मण दास बाउल- पश्चिमी बंगाल आदि कलाकारों ने देशी वाणियों व सूफी कलाम गायन की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब लाभान्वित किया | यहाँ पर सारी व्यवस्थाओ स्थानीय ग्राम वासियों व रागेश्वरी पुलिस थाना द्वारा की गई |

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले में कबीर यात्रा अपने उद्देश्य को पाने में खूब सफल रही है | यात्रा जहाँ भी गई वहां पर नागरिको ने यात्रा की जोरदार आगवानी की है और प्रत्येक कार्यक्रम में श्रोताओं ने देर रात तक वाणियों का श्रवण कर लाभ उठाया है | यात्रा के तहत स्थानीय वाणी कलाकारों को ख्यातिनाम कलाकारों के साथ गायन का और सिखने का अवसर प्राप्त हुआ है |हमेशा समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाने में लगी रहने वाली पुलिस ने भी यात्रा में महती भूमिका निभा कर अपना नवीन रूप पेश किया है |

भाटाला में यात्रियों और कलाकारों द्वारा गिरी कंटेनर रिसोर्ट का विजिट किया | यात्रियों के भोजन की व्यवस्था भी गिरी कंटेनर रिसोर्ट द्वारा की गई | कार्यक्रम के दोरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी, जालम सिंह जी सरपंच – लोलावा, भंवर लाल सरपंच – सडा, रहमान खान – पूर्व सरपंच – लोलावा, मूलाराम नेहरा-पूर्व सरपंच छोटू, रमेश जी शर्मा – सरपंच छोटू, भीखे खां – भाटाला, लतीफ खां – तेरावा, खुशालाराम दर्जी, पूनमाराम चौधरी, हसन खां शमा – धोबली, वालाराम चौधरी – गोलिया, रुगनाथ राम जी खत्री, पुखराज सोनी, अमराराम बेनीवाल – धोलानाडा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही |

बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के 1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी



बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के

1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। बाड़मेर, जोधपुर एवं पाली के 2098 गांवों एवं कस्बों के लिए 1454 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की पेयजल योजना की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।

जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2051 की पेयजल मंाग का आधार मानकर यह योजना बनाई गई है। उनके मुताबिक इसमें जोधपुर जिले के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सहित 1836 गांव, बाड़मेर जिले के समदड़ी सहित 176 एवं रोहिट के 79 गांव तथा जैतारण के 13 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब आगे ए डी बी से वित्त पोषित के प्रयास किए जा रहे है।