बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के 1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी



बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के

1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। बाड़मेर, जोधपुर एवं पाली के 2098 गांवों एवं कस्बों के लिए 1454 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की पेयजल योजना की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।

जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2051 की पेयजल मंाग का आधार मानकर यह योजना बनाई गई है। उनके मुताबिक इसमें जोधपुर जिले के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सहित 1836 गांव, बाड़मेर जिले के समदड़ी सहित 176 एवं रोहिट के 79 गांव तथा जैतारण के 13 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब आगे ए डी बी से वित्त पोषित के प्रयास किए जा रहे है।

टिप्पणियाँ