शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी



बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी
(यात्रा के चोथे दिन भाटाला में हुआ वाणी समागम कार्यक्रम )



लोकायन संस्थान, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान व जिला व पुलिस प्रशासन के साझा प्रयास के तहत आयोजित की जा रही कबीर यात्रा अपने चोथे दिन के पड़ाव के तहत दिन को भाटाला गाँव पहुँची, जहाँ पर लोलावा, भटाला व आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने यात्रियों व वाणी कलाकारों की जोरदार आगवानी की तो कलाकारों ने भी वाणी गायन में कोई कसर नही छोड़ी और और माध्यमिक विद्यालय भाटाला में दानसिंह-बाड़मेर, मुरालाला – कच्छ, महेशराम – जैसलमेर, केहराराम – बाड़मेर, लक्ष्मण दास बाउल- पश्चिमी बंगाल आदि कलाकारों ने देशी वाणियों व सूफी कलाम गायन की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब लाभान्वित किया | यहाँ पर सारी व्यवस्थाओ स्थानीय ग्राम वासियों व रागेश्वरी पुलिस थाना द्वारा की गई |

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले में कबीर यात्रा अपने उद्देश्य को पाने में खूब सफल रही है | यात्रा जहाँ भी गई वहां पर नागरिको ने यात्रा की जोरदार आगवानी की है और प्रत्येक कार्यक्रम में श्रोताओं ने देर रात तक वाणियों का श्रवण कर लाभ उठाया है | यात्रा के तहत स्थानीय वाणी कलाकारों को ख्यातिनाम कलाकारों के साथ गायन का और सिखने का अवसर प्राप्त हुआ है |हमेशा समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाने में लगी रहने वाली पुलिस ने भी यात्रा में महती भूमिका निभा कर अपना नवीन रूप पेश किया है |

भाटाला में यात्रियों और कलाकारों द्वारा गिरी कंटेनर रिसोर्ट का विजिट किया | यात्रियों के भोजन की व्यवस्था भी गिरी कंटेनर रिसोर्ट द्वारा की गई | कार्यक्रम के दोरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी, जालम सिंह जी सरपंच – लोलावा, भंवर लाल सरपंच – सडा, रहमान खान – पूर्व सरपंच – लोलावा, मूलाराम नेहरा-पूर्व सरपंच छोटू, रमेश जी शर्मा – सरपंच छोटू, भीखे खां – भाटाला, लतीफ खां – तेरावा, खुशालाराम दर्जी, पूनमाराम चौधरी, हसन खां शमा – धोबली, वालाराम चौधरी – गोलिया, रुगनाथ राम जी खत्री, पुखराज सोनी, अमराराम बेनीवाल – धोलानाडा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें