शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

बाड़मेर, स्वर्णकार विचार मंच के शिव सोनी बने जिला अध्यक्ष ।



बाड़मेर, स्वर्णकार विचार मंच के शिव सोनी बने जिला अध्यक्ष ।
समाज के प्रति समर्पित,सेवा भावी एव सामाजिक कार्यो में अग्रणी शिव प्रकाश सोनी को स्वर्णकार विचार मंच का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

स्वर्णकार विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल सोनी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश सचिव सुभाष सोनी ने शिव प्रकाश सोनी को बाड़मेर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । प्रदेश सचिव ने 25 अक्टूम्बर को नियुक्ति पत्र जारी कर जिला अध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश सोनी के जिला अध्यक्ष की घोषणा की ।

शिव प्रकाश सोनी के स्वर्णकार विचार मंच का जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद से उनके चित परिचितों, मित्रो, समाज बन्धुओ ने उन्हें उनके घर, प्रतिष्ठान पहुच बधाई व शुभ् कामनाए दी, जिले भर से बधाई व शुभ कामनाए मिलने का क्रम फोन व वाट्सप पर भी जारी रहा है । शिव प्रकाश सोनी पूर्व में भी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर के महामंत्री पद पर रह समाज मे अपनी सेवाएं दे चुके है ओर आज भी सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने के साथ साथ श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष,श्री अखिल भारतीय बाड़मेरा गौत्र स्वर्णकार समिति के सयुक्त सचिव,भी है और भी कई संगठनों से जुड़े है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें