सेक्स सीडी कांडः गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति, पत्रकार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज
नई दिल्ली: सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश वघेल पर भी केस दर्ज किया गया है. पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद आज छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची है.
पुलिस विनोद वर्मा से पूछताछ कर सीडी की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे विनोद वर्मा को दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.
विनोद वर्मा पर आरोप है कि इन्होंने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को फोन किया. एक सेक्स सीडी होने की बात कर पैसे की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर सीडी सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि विनोद वर्मा ने ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रकाश बजाज को फोन किया था.
राजेश मूढत ने क्या कहा?
राजेश मूणत ने कहा है कि यह सीडी फर्जी है और उनके चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफा मांगा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें