जैसलमेर 53 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान
05 सर्वाेतम सेवा चिन्ह, 37 अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 11 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.10.2017 को पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित सम्मान समारोह में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस विभाग में बेदाग सराहनीय सेवा देने वाले 53 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें से 05 पुलिस कर्मियों को सर्वोतम सेवा चिन्ह सउनि श्यामसिंह, हैड कानि. सौभाग्यमल, निश्चल कुमार, नरेश कुमार व कानि. जुगताराम एवं 37 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. जालमसिंह, हिराराम, मदनसिंह, रेवंतसिंह, अनोपाराम, उगाराम, श्रवण कुमार, रूपाराम, तुलछाराम, भीखसिंह, मालाराम, आसुराम, जब्बरसिंह, गोरखाराम, गंगासिंह, उगमसिंह, व कानि. अशोक कुमार, अर्जूनराम, उगमाराम, कलदान, नरपतसिंह, जेठाराम, चिमनसिंह, सैयद इमरोज, प्रेमाराम, रूपाराम, वासुदेवसिंह, जयराम, फतेहसिंह, सुखदेव, प्रेमसिंह, प्रेमाराम, हनुमानराम, देवीसिंह, भैराराम, मगसिंह व महिला कानि. चुका तथा 11 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह हैड कानि. भगवानाराम, महिला हैड कानि. राजकुमारी, व कानि. अचलाराम, बाबुसिंह, नरपतसिंह, नेणूराम, मूलाराम, भवानीसिंह, अलसाराम, भंवरलाल एवं महिला कानि. विमला को प्रदान किये।
उक्त सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, गंगाराम आरआई पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें