बाड़मेर गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। डिस्काम की ओर से जारी किए गलत विद्युत बिलांे को दुरूस्त करने के साथ इस दरम्यिान संबंधित उपभोक्ताआंे के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाए। नियमित रूप से रीडिंग लेने के साथ समय पर विद्युत बिल जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इन्द्रधनूष कार्यक्रम की प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं केलनोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को पोपर्टी कनेक्शन करवाने तथा शहर मंे सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय मंे सीवरेज कनेक्शन संबंधित सर्वे करके निविदा प्रक्रिया संपादित करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने आयुक्त को पिछले दिनांे शहर के चौराहांे को गोद देने के संबंध मंे हुई बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की अनुपालना मंे एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवां, बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें